इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज T20 मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे 2023

नमस्कार दोस्तों, महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में 15 फरवरी को बुधवार के दिन भारत और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच T20 मैच हैं, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज T20 मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे – 

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज T20 मैच कौन कौन खिलाड़ी खेलेंगे महिला – 

India West Indies T20 match kon kon khiladi khelega

भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी – 

  • शेफाली वर्मा
  • स्मृति मंधाना   
  • जेमिमाह रोड्रिक्स
  • हर्मनप्रीत कौर(कप्तान) 
  • ऋचा घोष (विकेटकीपर)
  • दीप्ती शर्मा
  • पूजा वस्त्राकर 
  • देविका वैद्य 
  • राधा यादव
  • राजेश्वरी गायकवाड़
  • रेणुका ठाकुर सिंह

वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाड़ी – 

  • हेली मैथ्यूस (कप्तान)
  • स्टेफनी टेलर 
  • शेमेन कैम्पबेले 
  • शबिका गजनबी 
  • चिनेले हेनली 
  • चेडीयन नेशन
  • रशादा विलियम्स (विकेटकीपर)
  • एफ़ी फ्लेचर 
  • शमिलिया कॉनेल
  • करिश्मा रामहेरेक  
  • शकीरा सलमान 

आज का मैच, समय, मैदान – 

इंडिया वेस्टइंडीज का T20 मैच शाम 6:30 बजे से चालू होगा हैं. 

तारीख 15 फरवरी, बुधवार
समय शाम 6:30 बजे
मैदान न्यूलैंड्स, केपटाउन

इंडिया वेस्टइंडीज का मैच न्यूलैंड्स, केपटाउन साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा.

इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर देख सकेंगे.

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी साउथ अफ्रीका कर रहीं हैं.

यह महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में यह भारत का दूसरा मैच हैं, पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को हराया था. 

भारत vs वेस्टइंडीज महिला टीम कुल T20 मैच –

कुल T20 मैच 20
भारत की जीत  12
वेस्टइंडीज की जीत 8

भारत और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच T20 में अभी तक कुल 20 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 12 मैचों में और वेस्टइंडीज टीम को 8 मैचों में जीत मिली हैं.

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 भारत का मैच – 

तारीख  टीम मैदान
12 फरवरी भारत vs पाकिस्तान न्यूलैंड्स, केप टाउन
15 फरवरी भारत vs वेस्टइंडीज न्यूलैंड्स, केप टाउन
18 फरवरी भारत vs इंग्लैंड सैंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ
20 फरवरी भारत vs आयरलैंड सैंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पहला T20 मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान के साथ न्यूलैंड्स, केप टाउन के मैदान में होगा.

दूसरा T20 मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज महिला टीम के साथ न्यूलैंड्स, केप टाउन के मैदान में होगा.

तीसरा T20 मैच 18 फरवरी को इंग्लैंड महिला टीम के साथ सेंटजॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में होगा.

वहीँ चौथा T20 मैच 20 फरवरी को आयरलैंड महिला टीम के साथ सेंटजॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में खेला जाएगा.

भारत vs वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच T20 मैच कहाँ हो रहा है?

भारतीय और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच T20 मैच न्यूलैंड्स केपटाउन स्टेडियम साउथ अफ्रीका में हो रहा हैं, भारत और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच T20 में कुल 20 मैच हुए हैं, जिसमें 12 मैचो में भारत ने और 8 मैचों में वेस्टइंडीज टीम ने जीत हासिल की हैं, यह मैच आज शाम 6:30 बजे से हैं, यह मैच 15 फरवरी को बुधवार के दिन हैं, यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और हॉटस्टार एप पर आएगा, यह मैच न्यूलैंड्स केपटाउन में होगा.

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला टीम का T20 मैच कब-कब है?

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला टीम के कुल 4 लीग मैच हैं, जिसमें पहला मैच 12 फरवरी को, दूसरा मैच 15 फरवरी को, तीसरा मैच 18 फरवरी और चौथा मैच 20 फरवरी को होगा.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज किसका मैच है

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।