इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज T20 मैच कौन जीता महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 | India West Indies T20 match kon jeeta

नमस्कार दोस्तों, महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में 15 फरवरी को भारत और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच T20 मैच हुवा, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज T20 मैच कौन जीता (India West Indies T20 match kon jeeta) – 

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज T20 मैच कौन जीता (India West Indies T20 match kon jeeta)

India West Indies T20 match kon jeeta

इंडिया वेस्टइंडीज T20 मैच भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता हैं, यह महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत का दूसरा मैच था.

विजेता  भारत, 6 विकेट से
वेस्टइंडीज का स्कोर  118/6
भारत का स्कोर  119/4

कल के मैच में वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 118 रन बनाए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 18.1 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर 119 रन बना लिए और मैच को 6 विकेट से जीत लिया.

मैन ऑफ द मैच – 

  • दीप्ती शर्मा 
  • विकेट – 3

कल मैच में मैन ऑफ द मैच दीप्ति शर्मा को मिला, दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए.

भारत का अगला मैच – 

इंडिया का अगला T20 मैच 18 फरवरी शनिवार को शाम 6:30 बजे से हैं. 

तारीख 18 फरवरी, शनिवार
समय शाम 6:30 बजे
मैदान सैंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ

यह मैच सैंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा.

इस मैच को आप टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर और मोबाइल में हॉटस्टार एप्प पर देख सकेंगे.

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी साउथ अफ्रीका कर रहीं हैं.

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत पहले ही 2 मैच जीत चुकी हैं.

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 भारतीय टीम का मैच – 

तारीख  टीम मैदान
12 फरवरी भारत vs पाकिस्तान न्यूलैंड्स, केप टाउन
15 फरवरी भारत vs वेस्टइंडीज न्यूलैंड्स, केप टाउन
18 फरवरी भारत vs इंग्लैंड सैंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ
20 फरवरी भारत vs आयरलैंड सैंट जॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पहला T20 मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान के साथ न्यूलैंड्स, केप टाउन के मैदान में होगा.

दूसरा T20 मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज महिला टीम के साथ न्यूलैंड्स, केप टाउन के मैदान में होगा.

तीसरा T20 मैच 18 फरवरी को इंग्लैंड महिला टीम के साथ सेंटजॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में होगा.

वहीँ चौथा T20 मैच 20 फरवरी को आयरलैंड महिला टीम के साथ सेंटजॉर्ज पार्क, पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में खेला जाएगा.

सवाल-जवाब FAQ – 

भारतीय और वेस्टइंडीज महिला टीम का T20 मैच कब है?

भारतीय और वेस्टइंडीज महिला टीम का T20 मैच 15 फरवरी को बुधवार के दिन हैं, यह मैच शाम 6:30 बजे शुरू होगा, इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और हॉटस्टार एप पर होगा, यह मैच न्यूलैंड्स केपटाउन में खेला जाएगा.

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला टीम का T20 मैच कब-कब है?

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला टीम के कुल 4 लीग मैच हैं, जिसमें पहला मैच 12 फरवरी को, दूसरा मैच 15 फरवरी को, तीसरा मैच 18 फरवरी और चौथा मैच 20 फरवरी को होगा.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज किसका मैच है

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।

भारत vs वेस्टइंडीज महिला टीम कुल T20 मैच –

कुल T20 मैच 20
भारत की जीत  12
वेस्टइंडीज की जीत 8

भारत और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच T20 में अभी तक कुल 20 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 12 मैचों में और वेस्टइंडीज टीम को 8 मैचों में जीत मिली हैं.