नमस्कार दोस्तों, वेस्टइंडीज टीम अभी भारत के दौरे पर हैं, तो चलिए जानते हैं कि इंडिया वेस्टइंडीज का मैच कब है –
इंडिया वेस्टइंडीज का वनडे मैच कब है | इंडिया वेस्टइंडीज का मैच कब है
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 1 वनडे श्रृंखला और 1 T20 श्रृंखला हो रहा हैं, दोनों श्रृंखला में 3 – 3 मैच होंगे, तो चलिए जानते हैं ये मैच कब-कब होंगे –
भारत vs वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला –
तारीख | टीम | समय |
6 फरवरी | पहला वनडे | दोपहर1:30 बजे |
9 फरवरी | दूसरा वनडे | दोपहर 1:30 बजे |
12 फरवरी | तीसरा वनडे | दोपहर 1:30 बजे |
इस 3 वनडे मैचों की श्रृंखला में पहला मैच 6 फरवरी, दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी और तीसरा मैच 12 फरवरी को होगा, ये तीनों वनडे मैचों की वनडे श्रृंखला दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे, जो स्टार स्पोर्ट हिंदी और डिजनी हॉटस्टार में आएगा.
भारत vs वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की T20 श्रृंखला –
तारीख | टीम | समय |
15 फरवरी | पहला T20 | शाम 7:30 बजे |
18 फरवरी | दूसरा T20 | शाम 7:30 बजे |
20 फरवरी | तीसरा T20 | शाम 7:30 बजे |
इस 3 T20 मैचों की श्रृंखला में पहला मैच 15 फरवरी, दूसरा वनडे मैच 18 फरवरी और तीसरा मैच 20 फरवरी को होगा, ये तीनों T20 मैचों की श्रृंखला शाम 7:30 बजे शुरू होंगे, जो स्टार स्पोर्ट हिंदी और डिजनी हॉटस्टार में प्रसारित होगा.
इसे भी पढ़े –
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।