T20 वर्ल्डकप 2022 : इंडिया वर्सेस जिंबाब्वे का मैच कितने बजे शुरू होगा | India Zimbabwe ka match kitne baje shuru hoga

नमस्कार दोस्तों, T20 वर्ल्डकप 2022 में आज 6 नवंबर को भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच मैच हैं, तो चलिए जानते हैं इंडिया जिंबाब्वे का मैच कितने बजे शुरू होगा (India Zimbabwe ka match kitne baje shuru hoga) – 

इंडिया जिंबाब्वे का मैच कितने बजे शुरू होगा (India Zimbabwe ka match kitne baje shuru hoga)

India Zimbabwe ka match kitne baje shuru hoga

इंडिया और जिम्बाब्वे का मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा., यह सुपर-12 में यह भारतीय टीम का आखिरी मैच है.

समय  दोपहर 1:30 बजे
तारीख  6 नवंबर, रविवार
मैदान मेलबोर्न

यह मैच मेलबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल और मोबाइल में ऑनलाइन हॉटस्टार एप्प पर दिखाया जाएगा.

सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए भारतीय टीम को यह मैच जीतना ही पड़ेगा.

 भारत-जिम्बाब्वे के बीच कुल T20 मैच – 

कुल T20 मैच 7
भारत की जीत 5
जिम्बाब्वे की जीत 2

भारत और जिम्बाब्वे टीम के बीच T20 में कुल 7 मैच हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 5 मैचों में और जिम्बाब्वे को 2 मैचों में जीत मिली हैं.

T20 वर्ल्ड कप 2022 पॉइंट टेबल ग्रुप 2 – 

टीम  पॉइंट मैच जीत  हार
भारत  6 4 3 1
साउथ अफ्रीका  5 4 2 0
पाकिस्तान  4 4 2 2
बांग्लादेश  4 4 2 2
जिम्बाब्बे  3 4 1 1
नीदरलैंड  2 4 1 3

T20 वर्ल्ड कप 2022 ग्रुप 2 के पॉइंट टेबल में भारतीय टीम 6 अंकों के साथ सबसे आगे हैं.

साउथ अफ्रीका टीम दुसरे स्थान पर हैं, उनके 5 अंक हैं.

पाकिस्तान टीम के 4 अंक हैं वे तीसरे स्थान पर हैं.

T20 वर्ल्ड कप 2022 पॉइंट टेबल ग्रुप 1 – 

टीम  पॉइंट मैच जीत  हार
न्यूजीलैंड 7 5 3 0
ऑस्ट्रेलिया  7 5 3 1
इंग्लैंड  5 4 2 1
श्रीलंका 4 4 2 2
आयरलैंड 3 5 1 3
अफगानिस्तान  2 4 0 1

T20 वर्ल्ड कप 2022 ग्रुप 1 के पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड टीम 7 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुँच चुकी हैं.

ऑस्ट्रेलिया टीम 7 अंकों के साथ दुसरे स्थान पर हैं, इंग्लैंड टीम 5 तीसरे स्थान पर हैं.

T20 वर्ल्डकप 2022 के बचें हुए मैच – 

तारीख  टीम  मैदान  समय 
6 नवंबर पाकिस्तान vs बांग्लादेश  ओवल, एडिलेड  सुबह 9:30 बजे 
6 नवंबर भारत vs जिम्बाब्बे मेलबोर्न  दोपहर 1:30 बजे 
9 नवंबर ???? vs ???? सिडनी दोपहर 1:30 बजे 
10 नवंबर ???? vs ???? ओवल, एडिलेड  दोपहर 1:30 बजे 
13 नवंबर ???? vs ???? मेलबोर्न  दोपहर 1:30 बजे 

T20 वर्ल्डकप 2022 16 अक्टूबर को शुरू हुवा था, जों 13 नवंबर तक चलेगा.

T20 वर्ल्डकप 2022 में भारतीय टीम का आखिरी मैच 6 नवंबर को होगा, जों जिम्बाब्बे के साथ हैं.

भारतीय टीम ग्रुप 2 के पॉइंट टेबल में 6 अंकों के साथ सबसे आगे हैं और सेमीफाइनल में जाना लगभग तय हैं.

वहीँ ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं.

वहीँ 9 नवंबर और 10 नवंबर को सेमीफाइनल मैच और 13 नवंबर को फाइनल मैच होगा.

सवाल-जवाब (FAQ) – 

भारत और जिंबाब्वे का मैच कितने बजे शुरू हैं?

भारत और जिंबाब्वे का मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जों 6 नवंबर को रविवार के दिन हैं, T20 वर्ल्डकप 2022 के इस मैच को भारतीय टीम को जीतना ही पड़ेगा

इंडिया-जिंबाब्वे का मैच कब है?

इंडिया vs जिंबाब्वे का मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू हो जाएगा, यह मैच मेलबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में होगा, भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए इस मैच को जीतना होगा.

इसे भी पढ़े – 

आज किसका मैच है

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

कल का मैच कौन जीता

इस बारे में आपके क्या राय हैं, आप हमें कमेंट करके जरूर बताइये और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.