भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने कोरोना से लड़ने के लिए दान की बहुत बड़ी राशि

नमस्कार दोस्तों, कोरोना महामारी पूरे विश्व के फैल गयी है, भारत मे 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है, जिसके चलते प्रधानमंत्री ने राहत कोष मे बहुत सारे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों, क्रिकेट बोर्ड और कुछ और भारतीय खिलाड़ियों ने कोरोना से लड़ने के लिए करोड़ों रुपए दान किया है, तो चलिए जानते है, इसके बारे मे – 

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने कोरोना से लड़ने के लिए दान की बहुत बड़ी राशि – 

1) भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी –

बहुत सारे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष मे बहुत सारे रुपए दान दिए जिनमे रोहित शर्मा ने 80 लाख रुपए दान किए, सुरेश रैना ने 52 लाख रुपए की राशि दान की, सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपए.

rohit sharma donation for corona fighting, भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने कोरोना से लड़ने के लिए दान की बहुत बड़ी राशि, indian cricket players and cricket board donated for corona's fighting

गौतम गंभीर ने 50 लाख रुपए और गरीबों और रोजाना मजदूरी करने वाले मजदूरो को खाना भी खिलाया है, बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 50 लाख रुपए गरीबों के चावल के लिए दान किए है, अंजिक्य रहाणे ने 10 लाख रुपए दान किए.

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और कोमेंटेटर अतुल वासन ने 5 लाख रुपए, सौरभ तिवारी ने 1.5 लाख रुपए, ईशान किशन ने 2.5 लाख रुपए दान मे दिये, पठान बंधुवों, इरफान पठान और युसुफ पठान ने 4000 फेस मास्क लोगो मे बाटे और कप्तान विराट कोहली ने एक अघोषित राशि दान की है।

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने कोरोना से लड़ने के लिए दान की बहुत बड़ी राशि, indian cricket players and cricket board donated for corona's fighting

2) भारतीय क्रिकेट संस्थानों द्वारा दान –

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने 51 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम दान मे दी, वही महाराष्ट्र के चर्चित क्रिकेट बोर्ड सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएसन ने 42 लाख रुपए कोरोना पीड़ितों के लिए दान दिए, क्रिकेट एसोसिएसन ऑफ बंगाल ने 25 लाख रुपए दान दिए।

bcci donation for corona's fighting

3) इन भारतीय खिलाड़ियों ने भी दिए दान –

कुछ दूसरे क्षेत्र के भारतीय खिलाड़ियों ने भी दान दिए, भारत के प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने 10 लाख रुपए दान किए, पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने 6 महीने की तंख्वाह दान मे दिया और धावक हिमा दास ने 1 महीने की तंख्वाह दान मे दी है।

4) बॉलीवुड हस्तियों द्वारा दान – 

बॉलीवुड हस्तियों ने भी करोड़ों रुपए दान मे दिए, बॉलीवुड सितारों मे अक्षय कुमार ने सबसे बड़ी राशि दान मे दी, अक्षय कुमार ने पूरे 25 करोड़ रुपए दान मे दी.

bollywood celebs donation for corona fighting
भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी T-सीरीज ने पूरे 11 करोड़ रुपए दान मे दिए है, अभिनेता वरुण धवन ने सबसे ज्यादा 55 लाख रुपए दान किए.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 50 लाख रुपए दान मे दिए है, वही कबीर सिंह फिल्म के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने 25 लाख रुपए दान किए, ऋतिक रोशन, गुरु रंधावा और मनीष पॉल ने 20 – 20 लाख रुपए दान मे दिए।

5) साउथ के फिल्मी सितारों द्वारा दान –

साउथ के फिल्मी सितारों ने भी करोड़ों रुपए दान किए, बाहुबली फिल्म के अभिनेता प्रभास ने सबसे ज्यादा 4 करोड़ रुपए दान दिए है, साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने भी पूरे 2 करोड़ रुपए दान किए.

south celebs donation for corona fighting

महेश बाबू ने 1 करोड़ रुपए, रामचरण तेजा ने 70 लाख रुपए और साउथ के सबसे पॉपुलर अभिनेता रजनीकांत ने 50 लाख रुपए दान मे दिए है।

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे, दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज