नमस्कार दोस्तों, 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस 2020 (World environment day 2020) मनाया गया, बहुत सारे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस 2020 मनाया और लोगों को जागरूक किया, तो चलिए जानते हैं, इसकें बारें में –
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने विश्व पर्यावरण दिवस 2020 पर लोगों को किया जागरूक | World environment day 2020
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस 2020 (World environment day 2020) में कई भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया में #WorldEnvironmentDay2020 का टैग लगाकर इस दिवस को मनाया और लोगों को संदेश दिया –
1. हार्दिक पांडया
हार्दिक पांडया ने कहाँ – ” हम पृथ्वी की देख रेख करेंगे और पृथ्वी हमारी देखे रेख करेगी”
"Take care of Earth, and Earth will take care of you." Happy #WorldEnvironmentDay2020🌱 pic.twitter.com/x6c74tzqN6
— hardik pandya (@hardikpandya7) June 5, 2020
2. सचिन तेंदुलकर
A small step by each one of us can go a long way in making our Earth 🌍 a better place to live in.
Every action to preserve our biodiversity for our future generations counts.#WorldEnvironmentDay pic.twitter.com/qNbYqYlFYD— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 5, 2020
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहाँ – ” हमारे द्वारा लिया गया एक छोटा सा कदम, लंबे समय तक धरती को रहने लायक एक बेहतरीन जगह बनाएगी, प्रत्येक कदम हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी जैव विविधता को संरक्षित करने के लिए मायने रखती है। ”
3. रवि शास्त्री
Seeing the wrath and devastation of nature 2 days ago – we must preserve our biodiversity on #WorldEnvironmentDay. It’s a call to action to stop the accelerating loss of species and degradation of nature. #ForNature – Start Today, Save tomorrow 🙏 pic.twitter.com/Z7FfG6Zgxy
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) June 5, 2020
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहाँ – ” 2 दिन पहले प्रकृति के प्रकोप और तबाही को देखते हुए – हमें विश्व पर्यावरण दिवस पर अपनी जैव विविधता को संरक्षण करना चाहिए,
यह प्रजातियों की तेजी से हानि और प्रकृति के क्षरण को रोकने के लिए कार्रवाई करने का आह्वान है, आज शुरू करे और आने वाले कल को बचाए। “
4. रोहित शर्मा
This #WorldEnvironmentDay embrace the outdoors from within. Join me in celebrating #biodiversity – clear blue skies. birds in balconies and wildlife roaming our streets. It’s #TimeForNature. Happy #WorldEnvironmentDay2020 @wwfindiahttps://t.co/pDP5BrbPPS pic.twitter.com/0MJpi1iDO0
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 5, 2020
रोहित शर्मा ने एक विडियो शेयर करते हुए कहाँ – ” इस विश्व पर्यावरण दिवस को बाहर आकर गले लगाओ। जैव विविधता का जश्न मनाने में मेरा साथ दें – बालकनियों और हमारी सड़कों पर में पक्षी और साफ नीले आसमान में वन्यजीव घूमते हुए। यह प्रकृति के लिए समय है, विश्व पर्यावरण दिवस 2020 मुबारक हों। “
5. अंजिक्य रहाणे
अंजिक्य रहाणे ने कहाँ – ” उन्हें (पेड़ और पौधे) को दिया गया हमारा छोटा सा समय हमारे धरती में कई साल जोड़ सकता हैं। ”
Our little time for them now can add years to our planet in future. 🌱#WorldEnvironmentDay pic.twitter.com/R7OkbKXGmV
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) June 5, 2020
6. चेतेश्वर पुजारा
आइए अब हम प्रकृति का ध्यान रखें और अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक सुंदर जीवन जीने के लिए स्वस्थ और खुशहाल वातावरण दें, विश्व पर्यावरण दिवस 2020 मुबारक हों।
Let us now take care of the nature and give our coming generations a healthier and happier environment to have a beautiful life. Happy #WorldEnvironmentDay 💚 pic.twitter.com/siccmDjG8c
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) June 5, 2020
7. सुरेश रैना
इस विश्व पर्यावरण दिवस में, आइए अपनी धरती माता के लिए और अधिक करने और अपनी गलतियों को न दोहराने का संकल्प लें, जिससे हमारी वायु, जल और भूमि में इतना प्रदूषण न हो। आइए हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर ग्रह बनाएं। विश्व पर्यावरण दिवस 2020 मुबारक हों।
This #WorldEnvironmentDay let's renew our pledge to do more for mother earth and not repeat mistakes that have lead to so much pollution in our air, water and land. Let's make a better planet for our future generations. pic.twitter.com/3rGVM7m06o
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) June 5, 2020
8. श्रेयस अय्यर
माँ प्रकृति की हमें अतीत, वर्तमान और भविष्य में हमें जरूरत हैं। उसकी हमें देखभाल करनी चाहिए, हम अपने पर्यावरण के बिना कुछ भी नहीं हैं।
Mother Nature needed us in the past, in the present, and in the future. Take care of her. We're nothing without our environment. #WorldEnvironmentDay 🌱🌎 pic.twitter.com/RinQORlcz7
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) June 5, 2020
9. शिखर धवन
हम सभी कई तरह से प्रकृति से जुड़े हुए हैं इसलिये ये हमारा फर्ज हैं कि हम इसकी देखभाल और सुरक्षा करें, इस विश्व पर्यावरण दिवस में हम सभी को अपनी प्रकृति को सुंदर और स्वच्छ रखने और इसकी रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए।
We are all connected to nature in many ways, hence it's our duty to preserve and take care of it. This #WorldEnvironmentDay, let us all take the pledge to keep our beautiful nature clean and protect it. 💚 pic.twitter.com/ESBQkaNvWg
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 5, 2020
10. मयंक अग्रवाल
हम एक पारिस्थितिकी तंत्र में रहते हैं जिसमें सुरम्य घास के मैदान, बर्फ से ढके पहाड़, जीवंत महासागर में विविध वन्यजीव हैं, इस पर्यावरण दिवस, आइए हम अपनी धरती माता को सभी विरोधियों से बचाने का संकल्प लें!
We live in an ecosystem consisting of picturesque grasslands, snow-capped mountains, and vibrant oceans dotted with diverse wildlife.
This Environment Day, let us take a pledge to protect our Mother Earth from all adversaries! 🌏#PlayForTheWorld #WorldEnvironmentDay pic.twitter.com/xXCU8LwhuP
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) June 5, 2020
11. सौरव गांगुली
BCCI के चेयरमैन सौरव गांगुली ने एक पेड़ लगाते हुये फोटो शेयर करते हुए कहाँ – ” विश्व पर्यावरण दिवस कि बधाई, यह जगह बहुत ही ऐतेहासिक हैं ”
Happy world environment day … This place is historic pic.twitter.com/rPn7IWZ2fJ
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 5, 2020
दोस्तों आप सभी को भी विश्व पर्यावरण 2020 कि बधाई, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज