भारतीय टीम ICC इवेंट्स में साल 2014 से 2022 के बीच कितने बार सेमीफाइनल और फाइनल से बाहर हुई

नमस्कार दोस्तों, T20 वर्ल्डकप 2022 से भारतीय टीम बाहर हो चुकी हैं, सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड के हाथो हार का सामना करना पड़ा, तो चलो दोस्तों हम जानते हैं कि भारतीय टीम ICC इवेंट्स में 2014 से 2022 के बीच कितने बार सेमीफाइनल और फाइनल से बाहर हुई

भारतीय टीम ICC इवेंट्स में 2014 से 2022 के बीच कितने बार सेमीफाइनल और फाइनल से बाहर हुई

Indian team ICC events lose from 2014 to 2022

1. T20 वर्ल्डकप 2014 फाइनल मैच –

साल 2014 T20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम फाइनल में पहुची, जहां फाइनल में उसका मुकाबला श्रीलंका की टीम से हुआ,

श्रीलंका ने इस फाइनल मैच में भारतीय टीम को हरा कर T20 वर्ल्डकप 2014 अपने नाम किया था.

2. वनडे वर्ल्डकप 2015 फाइनल मैच –

साल 2015 के वनडे वर्ल्डकप में भारतीय टीम सेमी फाइनल में पहुची, सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम का मुकाबला आस्ट्रेलिया से हुआ जहा भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के हाथो 95 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

3. T20 वर्ल्डकप 2016 सेमीफाइनल मैच –

साल 2016 T20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुची, जहां सेमीफाइनल में उसका मुकाबला वेस्टइंडीज़ की टीम से हुआ, इस हाई वोल्टेज मैच में वेस्टइंडीज़ की टीम के हाथो भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी.

4. ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल मैच –

साल 2017 में हुए चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने फाइनल तक सफ़र किया, फाइनल मैच में भारतीय टीम का मुकाबला चिर-प्रतिदौंधी पाकिस्तान की टीम से हुआ, फाइनल मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथो एकतरफा 180 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

5. वनडे वर्ल्डकप 2019 सेमीफाइनल मैच –

साल 2019 में हुए वनडे वर्ल्डकप में एक बार फिर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुची थी, जहां उसका मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से हुआ, इस सेमीफाइनल मैच में न्यजीलैंड की टीम ने भारत को 18 रनों से हराकर वर्ल्डकप से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

6. T20 वर्ल्डकप 2022 सेमीफाइनल मैच –

साल 2022 के T20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम एक बार फिर सेमी फाइनल में पहुची, जहाँ उसे फिर शिकस्त का सामना करना पड़ा हैं, इस सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथो करारी हार का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से हैं

आज किसका मैच है

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

इस बारे में आपके क्या राय हैं, आप हमें कमेंट करके जरूर बताइये और ऐसे ही आईपीएल और क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.