INDvsSA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से के.एल.राहुल बाहर,शुभमन गिल और रोहित शर्मा को किया गया शामिल

INDvsSA: बीसीसीआई ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज  लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है| भारतीय टीम में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है|वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में जो भारतीय खिलाड़ी टीम में शामिल थे, लगभग वही खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल हैं|इस टीम में एक नया नाम जोड़ा गया है वो है शुभमन गिल|

ind vs sa

शुभमन गिल 15 सितम्बर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेलेंगे|शुभमन गिल का बैटिंग रिकॉर्ड काफी  अच्छा रहा है|

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 72.15 की औसत से 1443 रन बनाए हैं,वहीँ 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में वे सबसे ज्यादा रन बनाने  बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर थे|गिल ने 2018 अंडर-19 वर्ल्डकप में 124 की औसत  से 372 रन बनाए थे|

रोहित शर्मा को टीम में किया गया शामिल(INDvsSA)

के.एल.राहुल की टेस्ट में ख़राब प्रदर्शन के चलते रोहित शर्मा को फिर से टीम में शामिल किया गया है|रोहित ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 26 दिसम्बर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जहाँ उन्होंने दोनों परियों में कुल मिलाकर 68 रन बनाए थे|रोहित शर्मा ने अब तक टेस्ट में ज्यादातर मैचों में 5वें या 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी की  है पर इस बार मयंक अग्रवाल के साथ रोहित शर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है|रोहित ने अब तक रोहित ने 27 टेस्ट मैचों में 1585 रन बनाए हैं|

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत जी 15 सदस्यीय टीम – 

विराट कोहली (कप्तान),मयंक अग्रवाल,रोहित शर्मा,चेतेश्वर पुजारा,अजिंक्या रहाने,हनुमा विहारी,शुभमन गिल,ऋषभ पंत,रिधिमान साहा,रविचंद्रन अश्विन,रविन्द्र जडेजा,कुलदीप यादव,मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,इशांत शर्मा|

इसे भी पढ़े – आईपीएल के खिताब को सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम