IPL 2022 किसने जीता | IPL 2022 कौन जीता | 2022 आईपीएल फाइनल कौन जीता

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2022 बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न हुवा, 2 सालो बाद हमें एक बेहतरीन आईपीएल देखने को मिला, तो चलिए जानते हैं IPL 2022 किसने जीता हैं – 

IPL 2022 किसने जीता | IPL 2022 कौन जीता

IPL 2022 किसने जीता | IPL 2022 कौन जीता

आईपीएल 2022 गुजरात टाइटंस टीम ने जीता हैं, गुजरात टीम ने फाइनल मैच में राजस्थान टीम को पुरे 7 विकेट के बड़े अंतर से हराया हैं. 

  • विजेता – गुजरात, 7 विकेट से
  • राजस्थान – 130/9
  • गुजरात – 133/3

आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में राजस्थान टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 9 विकेट पर सिर्फ 130 रन बनाए, जवाब में इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट पर 133 रन बना लिए.  

मैंन ऑफ़ द मैच और मैंन ऑफ़ द सीरिज – 

  • मैंन ऑफ़ द मैच – हार्दिक पांड्या
  • मैंन ऑफ़ द सीरिज – जोस बटलर

आईपीएल 2022 में फाइनल मैच में गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला, वहीँ आईपीएल 2022 में राजस्थान टीम के तूफानी बल्लेबाज जोस बटलर को मैंन ऑफ़ द सीरिज का ख़िताब मिला. 

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए और 34 रन भी बनाए. 

वहीँ जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में 17 पारियों में सबसे ज्यादा 863 रन बनाए हैं, इस दौरान बटलर ने 4 शतक, 4 अर्धशतक, 45 छक्के और 83 चौके भी लगाए हैं. 

इसे भी पढ़े – 

आईपीएल के सभी विजेता टीमों की सूची

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।