नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2022 में कुल 57 मैच खेले जा चुके हैं, तो चलिए जानते हैं 57 मैचो के बाद कौन सी टीम पॉइंट टेबल में सबसे आगे हैं और कौन-कौन से खिलाड़ी ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में सबसे आगे हैं –
आईपीएल 2022 में पॉइंट टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की स्थिति –
आईपीएल 2022 में पॉइंट टेबल में गुजरात टीम 18 अंकों के साथ सबसे आगे हैं, अब गुजरात टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं, गुजरात आईपीएल 2022 की नई टीम हैं और अपने पहले आईपीएल में प्लेऑफ़ में पहुँच चुकी हैं.
वहीँ दुसरे स्थान पर 16 अंकों के साथ लखनऊ टीम हैं, तीसरे और चौथे स्थान पर 14 – 14 अंकों के साथ राजस्थान और बैंगलोर टीम हैं.
ऑरेंज कैप –
आईपीएल 2022 के ऑरेंज कैप में जोस बटलर 618 रनों के साथ सबसे आगे हैं, वहीँ लखनऊ टीम के कप्तान KL राहुल 459 रनों के साथ दुसरे स्थान पर हैं.
बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस 389 रनों के साथ तीसरे और गुजरात टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 384 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं, शिखर धवन 369 रनों के साथ 5वे स्थान पर हैं.
पर्पल कैप –
आईपीएल के पर्पल कैप में युजवेंद्र चहल और वनिंदु हसरंगा 22 और 21 विकेट के साथ पहले और दुसरे स्थान पर हैं, वहीँ कगिसो रबाडा और कुलदीप यादव 18-18 विकेट लेकर तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.
5वे स्थान पर हैदराबाद के बेहतरीन गेंदबाज T नटराजन हैं, T नटराजन ने कुल 17 विकेट लिए हैं.
इसे भी पढ़े –
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और आईपीएल मैच से जुड़ी सभी रिकॉर्ड और अपडेट के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।