IPL 2022 : आईपीएल 2022 में 42 मैचों के बाद पॉइंट टेबल की स्थिति, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में हुवा फेरबदल

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2022 में अभी तक कुल 43 मैच खेले जा चुके हैं, तो चलिए जानते हैं 43 मैचों के बाद कौन सी टीम पॉइंट में सबसे आगे हैं और जानेंगे ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का हालचाल – 

आईपीएल 2022 पॉइंट टेबल – 

आईपीएल 2022 पॉइंट टेबल

आईपीएल 2022 में 44 मैचों के बाद गुजरात टीम 16 पॉइंट के सबसे आगे हैं, वहीँ राजस्थान और लखनऊ टीम 12-12 अंकों के साथ दुसरे और तीसरे पायदान पर हैं. 

जबकि हैदराबाद और बैंगलोर टीम 10-10 अंकों के साथ चौथे और 5वें स्थान पर हैं, दिल्ली और पंजाब टीम 8-8 अंकों के साथ छठवें और सातवें स्थान पर हैं. 

आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप – 

आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप

आईपीएल 2022 के ऑरेंज कैप में राजस्थान के तूफानी सलामी बल्लेबाज जोस बटलर सबसे आगे हैं, बटलर ने 8 पारियों में कुल 499 रन बना लिए हैं. 

वहीँ लखनऊ टीम के बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान KL राहुल ने 9 पारियों में कुल 374 रन बना लिए हैं और दुसरे स्थान पर हैं. 

आईपीएल 2022 पर्पल कैप – 

आईपीएल 2022 पर्पल कैप

आईपीएल 2022 के पर्पल कैप में राजस्थान के बेहतरीन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 8 पारियों में कुल 18 विकेट लिए हैं और सबसे आगे हैं. 

वहीँ दिल्ली टीम के गेंदबाज कुलदीप यादव ने 8 पारियों में कुल 17 विकेट लिए हैं दुसरे स्थान पर हैं, वहीँ हैदराबाद के गेंदबाज उमरान मालिक और T नटराजन 15-15 विकेट के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर. 

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से हैं

आईपीएल में आज किसका मैच है

कल का आईपीएल मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

इस बारे में आपके क्या राय हैं, आप हमें कमेंट करके जरूर बताइये और ऐसे ही आईपीएल और क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.