आईपीएल 2023 कब शुरू होगा | IPL 2023 kab se shuru hoga

दोस्तों, आईपीएल का 16वा सीजन काफी करीब आ गया हैं और इस आईपीएल के 16वे सीजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया हैं, तो चलो जानते हैं कि आईपीएल 2023 कब शुरू होगा (IPL 2023 kab se shuru hoga) –

IPL 2023 kab se shuru hoga

आईपीएल 2023 कब शुरू होगा (IPL 2023 kab se shuru hoga)

आईपीएल 2023 31 मार्च को शुरू होगा , यह आईपीएल का 16वाँ सीजन हैं, जिसमें लीग स्टेज के मैच 31 मार्च से शुरू होकर 21 मई तक होंगे. 

तारीख समय मैच स्थान
31 मार्च 2023 7:30 बजे GT vs CSK अहमदाबाद
1 अप्रैल 2023 3:30 बजे PBKS vs KKR मोहाली
1 अप्रैल 2023 7:30 बजे LSG vs DC लखनऊ
2 अप्रैल 2023 7:30 बजे SRH vs RR हैदराबाद
2 अप्रैल 2023 7:30 बजे RCB vs MI बेंगलुरु
3 अप्रैल 2023 7:30 बजे CSK vs LSG चेन्नई
4 अप्रैल 2023 7:30 बजे DC vs GT दिल्ली
5 अप्रैल 2023 7:30 बजे RR vs PBKS गुवाहाटी
6 अप्रैल 2023 7:30 बजे KKR vs RCB कोलकाता
7 अप्रैल 2023 7:30 बजे LSG vs SRH लखनऊ
8 अप्रैल 2023 3:30 बजे RR vs DC गुवाहाटी
8 अप्रैल 2023 7:30 बजे MI vs CSK मुंबई
9 अप्रैल 2023 3:30 बजे GT vs KKR अहमदाबाद
9 अप्रैल 2023 7:30 बजे SRH vs PBKS हैदराबाद
10 अप्रैल 2023 7:30 बजे RCB vs LSG बेंगलुरु
11 अप्रैल 2023 7:30 बजे DC vs MI दिल्ली
12 अप्रैल 2023 7:30 बजे CSK vs RR चेन्नई
13 अप्रैल 2023 7:30 बजे PBKS vs GT मोहाली
14 अप्रैल 2023 7:30 बजे KKR vs SRH कोलकाता
15 अप्रैल 2023 7:30 बजे RCB vs DC बेंगलुरु
15 अप्रैल 2023 3:30 बजे LSG vs PBKS लखनऊ
16 अप्रैल 2023 7:30 बजे MI vs KKR मुंबई
16 अप्रैल 2023 3:30 बजे GT vs RR अहमदाबाद
17 अप्रैल 2023 7:30 बजे RCB vs CSK बेंगलुरु
18 अप्रैल 2023 7:30 बजे SRH vs MI हैदराबाद
19 अप्रैल 2023 7:30 बजे RR vs LSG जयपुर
20 अप्रैल 2023 3:30 बजे PBKS vs RCB मोहाली
20 अप्रैल 2023 7:30 बजे DC vs KKR दिल्ली
21 अप्रैल 2023 7:30 बजे CSK vs RSH चेन्नई
22 अप्रैल 2023 3:30 बजे LSG vs GT लखनऊ
22 अप्रैल 2023 7:30 बजे MI vs PBKS मुंबई
23 अप्रैल 2023 3:30 बजे RCB vs RR बेंगलुरु
23 अप्रैल 2023 7:30 बजे KKR vs CSK कोलकाता
24 अप्रैल 2023 7:30 बजे SRH vs DC हैदराबाद
25 अप्रैल 2023 7:30 बजे GT vs MI अहमदाबाद
26 अप्रैल 2023 7:30 बजे RCB vs KKR बेंगलुरु
27 अप्रैल 2023 7:30 बजे RR vs CSK जयपुर
28 अप्रैल 2023 7:30 बजे PBKS vs LSG मोहाली
29 अप्रैल 2023 3:30 बजे KKR vs GT कोलकाता
29 अप्रैल 2023 7:30 बजे DC SRH दिल्ली
30 अप्रैल 2023 3:30 बजे CSK vs PBKS चेन्नई
30 अप्रैल 2023 7:30 बजे MI vs RR मुंबई
01 मई 2023 7:30 बजे LSG vs RCB लखनऊ
02 मई 2023 7:30 बजे GT vs DC अहमदाबाद
03 मई 2023 7:30 बजे PBKS vs MI मोहाली
04 मई 2023 3:30 बजे LSG vs CSK लखनऊ
04 मई 2023 7:30 बजे SRH vs KKR हैदराबाद
05 मई 2023 7:30 बजे RR vs GT जयपुर
06 मई 2023 3:30 बजे CSK vs MI चेन्नई
06 मई 2023 7:30 बजे DC vs RCB दिल्ली
07 मई 2023 3:30 बजे GT vs LSG अहमदाबाद
07 मई 2023 7:30 बजे RR vs SRH जयपुर
08 मई 2023 7:30 बजे KKR vs PBKS कोलकाता
09 मई 2023 7:30 बजे MI vs RCB मुंबई
10 मई 2023 7:30 बजे CSK vs DC चेन्नई
11 मई 2023 7:30 बजे KKR vs RR कोलकाता
12 मई 2023 7:30 बजे MI vs GT मुंबई
13 मई 2023 3:30 बजे SRH vs LSG हैदराबाद
13 मई 2023 7:30 बजे DC vs PBKS दिल्ली
14 मई 2023 3:30 बजे RR vs RCB जयपुर
14 मई 2023 7:30 बजे CSK vs KKR चेन्नई
15 मई 2023 7:30 बजे GT vs SRH अहमदाबाद
16 मई 2023 7:30 बजे LSG vs MI लखनऊ
17 मई 2023 7:30 बजे PBKS vs DC धर्मशाला
18 मई 2023 7:30 बजे SRH vs RCB हैदराबाद
19 मई 2023 7:30 बजे PBKS vs RR धर्मशाला
20 मई 2023 3:30 बजे DC vs CSK दिल्ली
20 मई 2023 7:30 बजे KKR vs LSG कोलकाता
21 मई 2023 3:30 बजे MI vs RSH मुंबई
21 मई 2023 7:30 बजे RCB vs GT बेंगलुरु
23 मई 2023 7:30 बजे क्वालीफायर 1  —
24 मई 2023 7:30 बजे एलीमिनेटर  —
25 मई 2023 7:30 बजे क्वालीफायर 2  —
28 मई 2023 7:30 बजे फाइनल   —

इस बार लीग स्टेज में कुल 70 मैच खेले जायेंगे, जिसके लिए सभी 10 टीमो के बीच आपस में मुकाबले होंगे.

इस बार 18 डबल हेडर मुकाबले होंगे.

आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को शाम के 7:30 बजे अहमदाबाद में खेला जायेगा.

पहला मैच – GT vs CSK

आईपीएल 2023 का पहला मैच पिछले IPL में चैम्पियन रही गुजरात टाईटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना हैं.

यह मैच 31 मार्च 2023 को शाम के 7:30 बजे से अहमदाबाद के मैदान में खेला जायेगा.

दूसरा मैच – PBKS vs KKR

आईपीएल में दूसरा मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच 1 अप्रैल 2023 को खेला जायेगा.

इस दिन दो मैच खेले जायेंगे जिसमे से पहला मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के बीच दोपहर के 3:30 बजे मोहाली में खेला जायेगा.

तीसरा मैच – LSG vs DC

आईपीएल का तीसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम के बीच 1 अप्रैल 2023 को शाम के 7:30 बजे से लखनऊ में खेला जायेगा, यह इस दिन का दूसरा मैच होगा.

चौथा मैच – SRH vs RR

आईपीएल का चौथा मैच सनराईजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच 2 अप्रैल 2023 को हैदराबाद के मैदान में शाम के 3:30 बजे से खेला जायेगा.

पांचवा मैच – RCB vs MI

पांचवा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस टीम के बीच 2 अप्रैल को बेंगलुरु के मैदान में शाम के 7:30 बजे से होगा.

छठा मैच – CSK vs LSG

आईपीएल का छठा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के बीच चेन्नई के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

सातवाँ मैच – DC vs GT

आईपीएल का सातवाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाईटन्स टीम के बीच 4 अप्रैल को शाम के 7:30 बजे से दिल्ली में मैदान में खेला जायेगा.

आठवां मैच – RR vs PBKS

आईपीएल 2023 का आठवां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स टीम के बीच खेला जायेगा.

गुवाहाटी में खेले जाने वाले इस मैच को शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

नव्वा मैच – KKR vs RCB

आईपीएल का नव्वा मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच शाम के 7:30 बजे से कोलकाता में खेला जायेगा.

दशवाँ मैच – LSG vs SRH

दशवाँ मैच 7 अप्रैल को शाम के 7:30 बजे से लखनऊ के मैदान में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराईजर्स हैदराबाद टीम के बीच खेला जायेगा.

11वाँ मैच – RR vs DC

आईपीएल का 11वाँ मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम के बीच खेला जाना हैं , जो 8 अप्रैल को दोपहर के 3:30 बजे गुवाहाटी के मैदान में खेला जायेगा.

12वाँ मैच – MI vs CSK

सीजन का 12 वाँ मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बीच 8 अप्रैल के शाम के 7:30 बजे से होगा.

13वाँ मैच – GT vs KKR

सीजन का 13वाँ मैच गुजरात टाईटन्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच 9 अप्रैल दोपहर के 3:30 बजे से अहमदाबाद में खेला जायेगा.

14वाँ मैच – SRH vs PBKS

सीजन का 14वाँ मैच सनराईजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच 9 अप्रैल को हैदराबाद में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

15वाँ मैच – RCB vs LSG

सीजन का 15वाँ मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 10 अप्रैल को बेंगलुरु के मैदान में शाम के 7:30 बजे से होगा.

16वाँ मैच – DC vs MI

सीजन का 16वाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस टीम के बीच 11 अप्रैल को दिल्ली के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

17वाँ मैच – CSK vs RR

सीजन का 17वाँ मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच 12 अप्रैल को दिल्ली के मैदान में शाम के 7:30 बजे से होगा.

18वाँ मैच – PBKS vs GT

सीजन का 18वाँ मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाईटन्स टीम के बीच 13 अप्रैल को दिल्ली के मैदान में शाम के 7:30 बजे से होगा.

19वाँ मैच – KKR vs SRH

सीजन का 19वाँ मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराईजर्स हैदराबाद टीम के बीच 14 अप्रैल को कोलकाता के मैदान में शाम के 7:30 बजे से होगा.

20वाँ मैच – RCB vs DC

सीजन का 19वाँ मैच रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स टीम के बीच 15 अप्रैल को बेंगलुरु के मैदान में दोपहर के 3:30 बजे से होगा.

21वाँ मैच – LSG vs PBKS

सीजन का 21वाँ मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स टीम के बीच 15 अप्रैल को लखनऊ के मैदान में शाम के 7:30 बजे से होगा.

22वाँ मैच – MI vs KKR 

सीजन का 22वाँ मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के बीच 16 अप्रैल को मुंबई के मैदान में दोपहर के 3:30 बजे से होगा.

23वाँ मैच – GT vs RR

सीजन का 23वाँ मैच गुजरात टाईटन्स और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच 16 अप्रैल को अहमदाबाद के मैदान में शाम के 7:30 बजे से होगा.

24वाँ मैच – RCB vs CSK

सीजन का 24वाँ मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बीच 17 अप्रैल को बेंगलुरु के मैदान में शाम के 7:30 बजे से होगा.

25वाँ मैच – SRH vs MI

सीजन का 25वाँ मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस टीम के बीच 18 अप्रैल को हैदराबाद के मैदान में शाम के 7:30 बजे से होगा.

26वाँ मैच – RR vs LSG

सीजन का 26वाँ मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के बीच 19 अप्रैल को जयपुर के मैदान में शाम के 7:30 बजे से होगा.

27वाँ मैच – PBKS vs RCB

सीजन का 27वाँ मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच 20 अप्रैल को मोहाली के मैदान में दोपहर के 3:30 बजे से होगा.

28वाँ मैच – DC vs KKR

सीजन का 28वाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के बीच 20 अप्रैल को दिल्ली के मैदान में शाम के 7:30 बजे से होगा.

29वाँ मैच – CSK vs SRH

सीजन का 29वाँ मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराईजर्स हैदराबाद टीम के बीच 21 अप्रैल को चेन्नई के मैदान में शाम के 7:30 बजे से होगा.

30वाँ मैच – LSG vs GT

सीजन का 30वाँ मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाईटन्स टीम के बीच 22 अप्रैल को लखनऊ के मैदान में दोपहर के 3:30 बजे से खेला जायेगा.

31वाँ मैच – MI vs PBKS

सीजन का 31वाँ मैच मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स टीम के बीच 22 अप्रैल को मुंबई के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

32वाँ मैच – RCB vs RR

सीजन का 32वाँ मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच 23 अप्रैल को बेंगलुरु के मैदान में दोपहर के 3:30 बजे से खेला जायेगा.

33वाँ  मैच – KKR vs CSK

सीजन का 33वाँ मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बीच 23 अप्रैल को कोलकाता के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

34वाँ मैच – SRH vs DC

सीजन का 34वाँ मैच सनराईजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स टीम के बीच 24 अप्रैल को हैदराबाद के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

35वाँ मैच – GT vs MI

सीजन का 35वाँ मैच गुजरात टाईटन्स और मुंबई इंडियंस टीम के बीच 25 अप्रैल को अहमदाबाद के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

36वाँ मैच – RCB vs KKR

सीजन का 36वाँ मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के बीच 26 अप्रैल को बेंगलुरु के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

37वाँ मैच – RR vs CSK

सीजन का 37वाँ मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बीच 27 अप्रैल को जयपुर के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

38वाँ मैच – PBKS vs LSG

सीजन का 38वाँ मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के बीच 28 अप्रैल को मोहाली के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

39वाँ मैच – KKR vs GT

सीजन का 39वाँ मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात टाईटन्स टीम के बीच 29 अप्रैल को कोलकाता के मैदान में दोपहर के 3:30 बजे से खेला जायेगा.

40वाँ मैच – DC vs SRH

सीजन का 40वाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराईजर्स हैदराबाद टीम के बीच 29 अप्रैल को दिल्ली के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा

41 वाँ मैच – CSK vs PBKS

सीजन का 41वाँ मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स टीम के बीच 30 अप्रैल को चेन्नई के मैदान में दोपहर के 3:30 बजे से खेला जायेगा

42वाँ मैच – MI vs RR

सीजन का 42वाँ मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच 30 अप्रैल को मुंबई के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा

43वाँ मैच – LSG vs RCB

सीजन का 43वाँ मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स हैदराबाद टीम के बीच 1 मई को लखनऊ के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

44वाँ मैच – GT vs DC

सीजन का 44वाँ मैच गुजरात टाईटन्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम के बीच 2 मई को अहमदाबाद के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

45वाँ मैच – PBKS vs MI

सीजन का 45वाँ मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस टीम के बीच 3 मई को मोहाली के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

46वाँ मैच – LSG vs CSK

सीजन का 46वाँ मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बीच 4 मई को लखनऊ के मैदान में दोपहर के 3:30 बजे से खेला जायेगा.

47वाँ मैच – SRH vs KKR

सीजन का 47वाँ मैच सनराईजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के बीच 4 मई को हैदराबाद के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

48वाँ मैच – RR vs GT

सीजन का 48वाँ मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाईटन्स टीम के बीच 5 मई को जयपुर के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

49वाँ मैच – CSK vs MI

सीजन का 49वाँ मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टीम के बीच 6 मई को चेन्नई के मैदान में दोपहर के 3:30 बजे से खेला जायेगा.

50वाँ मैच – DC vs RCB 

सीजन का 50वाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच 6 मई को दिल्ली के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

51 वाँ मैच – GT vs LSG

सीजन का 51वाँ मैच गुजरात टाईटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के बीच 7 मई को अहमदाबाद के मैदान में दोपहर 3:30 बजे से खेला जायेगा.

52वाँ मैच – RR vs SRH

सीजन का 52वाँ मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराईजर्स हैदराबाद टीम के बीच 7 मई को जयपुर के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

53वाँ मैच – KKR vs PBKS

सीजन का 53वाँ मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब किंग्स टीम के बीच 8 मई को कोलकाता के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

54वाँ मैच – MI vs RCB

सीजन का 54वाँ मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच 9 मई को मुंबई के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

55वाँ मैच – CSK vs DC

सीजन का 55वाँ मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम के बीच 10 मई को चेन्नई के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

56वाँ मैच – KKR vs RR

सीजन का 56वाँ मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच 11 मई को कोलकाता के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

57वाँ मैच – MI vs GT

सीजन का 57वाँ मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाईटन्स टीम के बीच 12 मई को मुंबई के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

58वाँ मैच – SRH vs LSG

सीजन का 58वाँ मैच सनराईजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर किंग्स टीम के बीच 13 मई को हैदराबाद के मैदान में दोपहर के 3:30 बजे से खेला जायेगा.

59वाँ मैच – DC vs PBKS

सीजन का 59वाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स टीम के बीच 13 मई को दिल्ली के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

60वाँ मैच – RR vs RCB

सीजन का 60वाँ मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच 14 मई को जयपुर के मैदान में दोपहर के 3:30 बजे से खेला जायेगा.

61वाँ मैच – CSK vs KKR

सीजन का 61वाँ मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के बीच 14 मई को चेन्नई के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

62वाँ मैच – GT vs SRH

सीजन का 62वाँ मैच गुजरात टाईटन्स और सनराईजर्स हैदराबाद टीम के बीच 15 मई को अहमदाबाद के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

63वाँ मैच – LSG vs MI

सीजन का 63वाँ मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस टीम के बीच 16 मई को लखनऊ के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

64वाँ मैच – PBKS vs DC

सीजन का 64वाँ मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम के बीच 17 मई को धर्मशाला के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

65वाँ मैच – SRH vs RCB

सीजन का 65वाँ मैच सनराईजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच 18 मई को हैदराबाद के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

66वाँ मैच – PBKS vs RR

सीजन का 66वाँ मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीम के बीच 19 मई को धर्मशाला के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

67वाँ मैच – DC vs CSK

सीजन का 67वाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बीच 20 मई को दिल्ली के मैदान में दोपहर के 3:30 बजे से खेला जायेगा.

68वाँ मैच – KKR vs LSG

सीजन का 68वाँ मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के बीच 20 मई को कोलकाता के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

69वाँ मैच – MI vs SRH

सीजन का 69वाँ मैच मुंबई इंडियंस और सनराईजर्स हैदराबाद टीम के बीच 21 मई को मुंबई के मैदान में दोपहर के 3:30 बजे से खेला जायेगा.

70वाँ मैच – RCB vs GT

सीजन का 69वाँ मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाईटन्स टीम के बीच 21 मई को बेंगलुरु के मैदान में शाम के 7:30 बजे से खेला जायेगा.

सवाल-जवाब (FAQ) –

आईपीएल कब से चालू है?

आईपीएल के 16वे सीजन की शुरुवात 31 मार्च 2023 से हैं, इस बार लीग स्टेज के दौरान सभी टीमो के बीच कुल 70 मैच खेले जायेंगे और ये मुकाबले 21 मई तक चलेंगे, आईपीएल 2023 का पहला मैच पिछले साल की चैम्पियन टीम गुजरात टाईटन्स और 4 बार की चैम्पियन रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा, शाम के सभी मैचो का प्रसारण 7:30 बजे और दोपहर के मुकाबले 3:30 बजे से होंगे.

आईपीएल कब से स्टार्ट होगा?

आईपीएल 2023 की शुरुवात 31 मार्च से होने जा रहा हैं, इस बार लीग स्टेज में सभी 10 टीमो के बीच 21 मई तक कुल 70 मुकाबले खेले जायेंगे, जिसमे से पहला मैच पिछले साल की चैम्पियन टीम गुजरात टाईटन्स और आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा, दोपहर के सभी मैच 3:30 बजे और शाम के सभी मैच 7:30 बजे से खेला जायेगा.

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।