नमस्कार दोस्तों, आईपीएल का 16वा सीजन 31 मार्च 2023 से शुरू होने जा रहा हैं और इस सभी मैचों को आप आप टीवी के साथ-साथ मोबाइल पर भी देख सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि आईपीएल प्रसारण अधिकार 2023 (IPL broadcasting rights 2023 in hindi) किसे मिला हैं –
आईपीएल प्रसारण अधिकार 2023 (IPL broadcasting rights 2023 in hindi)
आईपीएल 2023 से 2027 तक के लिए मैचों का प्रसारण के लिए मिडिया राईट बेचे जा चूके हैं जिसमे टीवी में देखने के लिए अलग और मोबाइल के लिए अलग राईट बेचे गए हैं.
इस बार आईपीएल के मिडिया राईट को खरीदने के लिए 48390 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई हैं और यह बोली 5 सालो के लिए हैं.
टीवी के लिए आईपीएल 2023 का प्रसारण अधिकार
आईपीएल के सभी मैचों का प्रसारण टीवी पर दिखाने के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने बड़ी बोली लगाकर 23575 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं.
मोबाइल के लिए आईपीएल 2023 का प्रसारण अधिकार
वही वॉयकॉम 18 ने आईपीएल के सभी मैचों का प्रसारण अधिकार मोबाइल में दिखाने के लिए 20500 करोड़ रुपये अदा की हैं.
वॉयकॉम 18 आईपीएल एक्स्ट्रा मैच का प्रसारण अधिकार
आईपीएल 2025 से आईपीएल में 74 मैच के बजाय अधिक मैच खेले जायेंगे और इन एक्स्ट्रा मैचो के प्रसारण अधिकार को वॉयकॉम 18 ने 3258 करोड़ रुपये देकर ख़रीदा हैं.
विदेशो में आईपीएल के प्रसारण का अधिकार वॉयकॉम 18 और टाइम इन्टरनेट
विदेशो में आईपीएल के सभी मैचो को प्रसारित करने का अधिकार को वॉयकॉम 18 और टाइम इन्टरनेट ने मिलकर 1057 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ख़रीदा हैं.
आईपीएल में 1 मैच की कीमत कितना हैं –
स्टार स्पोर्ट्स और वॉयकॉम 18 और टाइम इन्टरनेट ने मिलकर 5 पांच साल के लिए आईपीएल के सभी मैचो का प्रसारण के अधिकार को 48390 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं.
इन पांच सालो (2023-27) तक आईपीएल में कुल 410 मैच खेले जायेंगे और इन सभी 410 मैचो के सभी डिजिटल मीडिया में प्रसारण के अधिकार को स्टार स्पोर्ट्स, वॉयकॉम 18 और टाइम इन्टरनेट ने मिलकर 48390 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ख़रीदा हैं.
इस हिसाब से आईपीएल के 1 मैच की कीमत 118 करोड़ रुपये हैं.
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा टीवी पर लाइव दिखाये जाने वाले 1 मैच कि कीमत –
स्टार स्पोर्ट्स ने 5 सालो के लिए टीवी पर सभी आईपीएल मैचो को प्रसारित करने के अधिकार को 23575 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ख़रीदा हैं.
इसप्रकार टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाये जाने वाले 74 मैचो में से प्रत्येक 1 आईपीएल मैच की कीमत 57.5 करोड़ रुपये हैं.
भारत में आईपीएल के मैचो का ऑनलाइन प्रसारण में 1 मैच की कीमत –
डिजिटल प्लेटफार्म में आईपीएल के सभी मैचो का लाइव प्रसारण वॉयकॉम 18 के माध्यम से किया जायेगा जिसके लिए वॉयकॉम 18 ने सभी आईपीएल मैचो के डिजिटल राईट को 20500 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं.
इस प्रकार डिजिटल प्लेटफार्म में ऑनलाइन दिखाये जाने वाले 74 मैचो में से प्रत्येक 1 आईपीएल मैच की कीमत 50 करोड़ रुपये हैं.
वॉयकॉम 18 द्वारा आईपीएल में 2025 से 2027 तक एक्स्ट्रा खेले जाने वाले आईपीएल मैचो का प्रसारण में 1 मैच की कीमत –
आईपीएल में साल 2025 से 2027 तक प्रत्येक साल मैचो की संख्या बढाकर 74 से अधिक किया जायेगा जिसके प्रसारण का अधिकार को वॉयकॉम 18 ने 3257 करोड़ रुपये की बोली के साथ ख़रीदा हैं.
इस हिसाब से मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन दिखाये जाने वाले आईपीएल के 1 मैच की कीमत 33.24 करोड़ रुपये हैं.
वॉयकॉम 18 और टाइम इन्टरनेट ने मिलकर विदेशो में आईपीएल के लाइव मैचो का प्रसारण करेंगे जिसमे 1 मैच की कीमत –
विदेशो में आईपीएल के सभी मैचो के लाइव प्रसारण के अधिकार को वॉयकॉम 18 और टाइम इन्टरनेट ने मिलकर 1058 करोड़ रुपये में ख़रीदा हैं.
साल 2023 से लेकर 2027 तक आईपीएल में कुल 410 मैच खेले जायेंगे इस हिसाब से विदेशो में देखे जाने वाले 1 आईपीएल मैच की कीमत 2.6 करोड़ रुपये हैं.
आईपीएल के इतिहास में 2008 से लेकर अबतक के सभी प्रसारण और मीडिया अधिकार
आईपीएल के इतिहास में अबतक सभी मैचो के प्रसारण और मीडिया अधिकार कितने में बिके –
सोनी पिक्चर नेटवर्क 2008-16 तक का प्रसारण अधिकार 8200 करोड़ रुपये
साल 2008-16 तक के आईपीएल के सभी मैचो का डिजिटल मीडिया अधिकार को सोनी पिक्चर नेटवर्क ने 8200 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ख़रीदा था.
डिजनी स्टार स्पोर्ट्स 2017-22 तक के प्रसारण अधिकार 16348 करोड़ रुपये
डिजनी स्टार स्पोर्ट्स ने साल 2017 से 2022 तक के सभी आईपीएल मैचो के डिजिटल मीडिया अधिकार को 16348 करोड़ रुपये की बोली लगाते हुए ख़रीदा था.
वॉयकॉम 18 और टाइम इन्टरनेट 2023-27 तक का डिजिटल राईट 48390 करोड़ रुपये
वॉयकॉम 18 और टाइम इन्टरनेट ने मिलकर 5 साल के लिए 2023 से 2027 तक के सभी आईपीएल मैचो के डिजिटल मीडिया अधिकार को 48390 करोड़ रुपये की बोली के साथ ख़रीदा हैं.
सवाल-जवाब (FAQ) –
आईपीएल 2023 की शुरुवात 31 मार्च से होने जा रहा हैं जिसका लाइव प्रसारण टीवी में स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जायेगा, इस साल आईपीएल में कुल 74 मैच खेले जायेंगे जिसमे से लीग स्टेज में 70 मैच होंगे वही 2 क्वालीफायर मैच 1 एलिमिनेटर मैच औ र्फिनल मैच सहित कुल 74 मैच होंगे, इन सभी मैचो का लाइव प्रसारण टीवी में स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर ही किया जायेगा.
आईपीएल 2023 के सभी मैचो को ऑनलाइन मोबाइल में वॉयकॉम18 में दिखाया जायेगा, इसे जिओ टीवी के चैनल स्पोर्ट्स 18 पर भी देखा जा सकता हैं, आईपीएल में इस बार कुल 74 मैच खेले जायेंगे जिसमे से 70 मैच लीग स्टेज के होंगे, और इन सभी मैच को वॉयकॉम18 में ऑनलाइन मोड़ में लाइव दिखाया जायेगा. आईपीएल 2023 टीवी में किस चैनल में आयेगा?
आईपीएल 2023 के मैच ऑनलाइन किसमें दिखाया जायेगा?
इसे भी पढ़े –
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।