नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2022 के फाइनल मैच खेला जा चुका हैं, तो चलिए जानते हैं आईपीएल फाइनल मैच कौन जीता है (IPL final match kab hai) –
आईपीएल फाइनल मैच | IPL final match kab hai 2022
विजेता | गुजरात, 7 विकेट से |
राजस्थान | 130/9 |
गुजरात | 133/3 |
आईपीएल 2022 का फाइनल मैच गुजरात टीम ने 7 विकेट से जीता हैं, इस तरह से गुजरात टीम ने आईपीएल 2022 को जीत लिया हैं.
आईपीएल 2022 का फाइनल मैच 29 मई को हुवा, जिसमें गुजरात और राजस्थान टीम के बीच मैच हुवा, यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद गुजरात के मैदान में हुवा.
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
इस बारे में आपके क्या राय हैं, आप हमें कमेंट करके जरूर बताइये और ऐसे ही आईपीएल और क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.
गुजरात और राजस्थान टीम के बीच कुल मैच –
कुल मैच | 3 |
गुजरात की जीत | 3 |
राजस्थान की जीत | 0 |
गुजरात और राजस्थान टीम के बीच आईपीएल में अभी तक 2 मैच हुवा हैं, जिसमें दोनों मैच में गुजरात टीम को जीत हासिल हुई हैं.
ऐसे में गुजरात टीम का आत्मविश्वास बहुत ज्यादा होगा, लेकिन राजस्थान टीम भी बेहतरीन फॉर्म में हैं, ऐसे में फाइनल मैच का रोमांच और ज्यादा बढ़ जाएगा.
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस टीम एक बहुत ही मजबूत टीम बनकर उभरी हैं, जिसने अपने पहले ही आईपीएल में फाइनल तक का सफ़र तय किया हैं, वहीँ आईपीएल 2022 में गुजरात टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं.
वहीँ राजस्थान टीम पुरे 13 साल आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर पाई हैं, राजस्थान टीम ने आईपीएल के पहले संस्करण आईपीएल 2008 को जीतकर इतिहास रच दिया था.