आईपीएल का बाप कौन है | IPL Ka Baap Kaun Hai

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल की शुरुवात साल 2008 में की गई थी तब से लेकर 2024 तक इन 16 सालो में आईपीएल के 16 सीजन खेले जा चूके हैं इस बीच कुछ टीमो ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह दिखा दिया हैं कि आईपीएल का बाप कौन है (IPL Ka Baap Kaun Hai) –

आईपीएल का बाप कौन है (IPL Ka Baap Kaun Hai)

IPL Ka Baap Kaun Hai

आईपीएल का बाप BCCI और आईपीएल के पहले अध्यक्ष ललित मोदी को कहा जा सकता हैं क्योकि इन्ही के प्रयास से ही साल 2008 में आईपीएल का सफल आगाज किया जा सका था.

  • आईपीएल के संस्थापक  – ललित मोदी
  • आईपीएल की शुरुवात  – 2008
  • आईपीएल का मेजबानी – BCCI

आईपीएल की शुरुवात कैसे हुई थी – साल 2008 से पहले उस समय BCCI के उप-अध्यक्ष रहे ललित मोदी जी ने सबसे पहले आईपीएल की सोच सबके सामने रखी थी जिस पर BCCI के बोर्ड सदस्यों ने आपस में विचार-विमर्श करने के बाद आईपीएल की मंजूरी दे दी थी.

आईपीएल की सोच और सबके सामने इस बड़े टूर्नामेंट को रखने के कारण ललित मोदी को उस समय आईपीएल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, इस प्रकार साल 2008 में ललित मोदी की अध्यक्षता में आईपीएल की शुरुवात की गई थी.

आईपीएल से BCCI की प्रसारण से कमाई –

भारत में टीवी मीडिया अधिकार 23575 करोड़
ऑनलाइन या OTT प्लेटफार्म टेलीकास्ट अधिकार 20500 करोड़
स्पेशल कैटेगरी या एक्स्ट्रा मैच दिखाने का अधिकार 3258 करोड़
विदेशी ब्रॉडकॉस्ट यस विदेशो में प्रसारण अधिकार  1057 करोड़
प्रसारण अधिकार से कुल कमाई 48390 करोड़ रुपये

BCCI ने आईपीएल में साल 2023 से 2027 तक के लिए सभी कैटेगरी की नीलामी प्रक्रिया पूरी कर ली हैं, BCCI ने इस बीच मीडिया अधिकार को चार ग्रुपों में बेचने का फैसला लिया हैं जिसमे से पहला ग्रुप भारत में टीवी मीडिया का अधिकार हैं जिसके लिए 23575 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई हैं.

वही दूसरा ग्रुप ऑनलाइन अर्थात OTT प्लेटफार्म में टेलीकास्ट करने का अधिकार था जिसके लिए 20500 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाई गई थी.

तीसरे ग्रुप में स्पेशल कैटेगरी के मैच को दिखाने के अधिकार था जिसके लिए भी 3258 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी.

वही चौथे कैटेगरी विदेशी ब्रॉडकॉस्ट राइट्स अर्थात विदेशो में आईपीएल के प्रसारण का अधिकार हैं जिसके लिए 1057 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी.

इस तरह से BCCI ने केवल प्रसारण अधिकार को बेचकर 48390 करोड़ रुपये  की मोटी कमाई की हैं.

इसमें से टीवी पर प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स ने व ऑनलाइन या डिजिटल रूप और स्पेशल कैटेगरी अर्थात एक्स्ट्रा मैच के प्रसारण का अधिकार वॉयकॉम18 ने खरीदी हैं, वही विदेशी मीडिया राइट्स को वॉयकॉम18 और टाइम्स इंटरनेट ने मिलकर खरीदी हैं.

आईपीएल से BCCI की स्पोंसरशीप से कमाई –

BCCI आईपीएल से प्रसारण अधिकार के साथ-साथ स्पोंसरशीप से भी मोटी कमाई करती हैं जिसमे से

  • टाइटल स्पोंसर से 440 करोड़ (2022 से 2023 तक)
  • ऑफिसियल स्पोंसर से 210 करोड़ रुपये (2023)
  • अम्पायर स्पोंसर (28 करोड़)
  • स्ट्रेटेजिक टाइम आउट ऑफिसियल स्पोंसर 30 करोड़ रुपये हैं.

टाइटल स्पोंसर से 440 करोड़ रुपये की कमाई जो की दो सालो 2022 और 2023 के लिए टाटा कंपनी ने स्पोंसर की हैं, वही ऑफिसियल स्पोंसर से BCCI ने 210 करोड़ रुपये की कमाई की हैं अम्पायर स्पोंसर से 28 करोड़ रुपये और स्ट्रेटेजिक टाइम आउट ऑफिसियल स्पोंसर से BCCI ने 30 करोड़ रुपये की कमाई की हैं.

आईपीएल के ओपनिंग से लेकर अबतक आईपीएल की टीम –

साल 2008 आईपीएल के शुरुवात से लेकर 2022 तक आईपीएल में कुल 15 टीमो ने हिस्सा लिया हैं जिसमे से 7 टीम ऐसे हैं जिसने आईपीएल के पहले सत्र से लेकर 2022 तक आईपीएल का हिस्सा रहे हैं.

आईपीएल में पिछले 15 सीजन में हमें कई चैम्पियन टीम देखने को मिले हैं जिसमे से कुछ टीमो ने एक से अधिक बार चैम्पियन बन कर दिखाया हैं.

इन टीमो में से सबसे ज्यादा बार चैम्पियन बनने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम हैं, दोनों टीमों ने IPL में 5-5 बार ट्रॉफी जीती हैं.

वही कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम दो बार ट्रॉफी जीता हैं.

अन्य टीम जैसे राजस्थान रॉयल्स(2008), डेक्कन चार्जर्स(2009), सनराईजर्स हैदराबाद(2016) व गुजरात टाईटन्स(2022) टीम ने एक-एक बार ट्रॉफी जीतने में सफलता प्राप्त की हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम –

टीम ट्रॉफी
चेन्नई सुपर किंग्स 5
मुंबई इंडियंस 5
कोलकाता नाईट राइडर्स 2

आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टीम ने जीते हैं, उसके बाद कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने जीते हैं.

मुंबई इंडियंस –

आईपीएल की सबसे सफल और  सबसे अधिक ट्रॉफी जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में कुल 5 ट्रॉफी जीतीं हैं और वह ऐसा करने वाली पहली टीम हैं, मुंबई ने साल 2013, 2015, 2017, 2019, व 2020 के आईपीएल को जीतते हुए ये 5 ट्रॉफी जीते हैं.

कुल मैच 231
जीत 131
हार 100

मुंबई इंडियंस का आईपीएल रिकार्ड – मुंबई इंडियंस ने साल 2008 से लेकर अबतक कुल 231 मैच खेले हैं जिसमे से मुंबई ने 131 मैच जीते हैं और 100 मैच हारे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स –

दक्षिण भारत की सबसे लोक प्रिय टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम हैं, चेन्नई की टीम ने आईपीएल में कुल 4 ट्रॉफी जीते हैं जिसे उसने साल 2009, 2010, 2018 और 2021 में जीते थे.

कुल मैच 209
जीत 121
हार 87

चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल रिकार्ड – 4 बार की चैम्पियन चेन्नई ने आईपीएल में कुल 209 मैच खेले हैं और 121 मैच जीते हैं व 87 मैच हारे हैं वही इस बीच 1 मैच बेनतीजा रहा हैं.

कोलकाता नाईट राइडर्स –

आईपीएल की तीसरी सबसे सफल और 2 बार की आईपीएल चैम्पियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स ने साल 2012 और 2014 में अपने दोनों आईपीएल ट्रॉफी जीते हैं.

कुल मैच 223
जीत 114
हार 109

कोलकाता नाईट राइडर्स का आईपीएल रिकार्ड – कोलकाता की टीम ने साल 2008 से लेकर 2022 तक कुल 223 मैच खेले है जिसमे से उसने 114 मैच जीते हैं और 109 मैच हारे हैं.

सवाल-जवाब (FAQ) –

आईपीएल का बाप कौन हैं?

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का बाप कोई और नहीं बल्कि BCCI और आईपीएल के सबसे पहले अध्यक्ष रहे ललित मोदी को कहा जा सकता हैं, क्योकि इन्ही की लीडरशिप से साल 2008 में आईपीएल का सफल आयोजन किया जा सका था, आज 2022 तक आईपीएल के कुल 15 सीजन खेले जा चूके हैं जिसमे हमने कई टीमो को चैम्पियन बनते हुए देखा हैं.

BCCI आईपीएल से कितना कमाई करती हैं?

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल, जिसका आयोजन BCCI ही करवाता हैं से BCCI की कमाई की बात कि जाये तो यह बहुत बड़ी रकम हैं हाल ही में BCCI ने IPL के प्रसारण अधिकार बेचे हैं जिसमे उन्होंने प्रसारण को चार अलग-अलग कैरेगरी में बोली लगाते हुए 48390 करोड़ रुपये कमाए हैं इसके अलावा स्पोंसरशीप से अलग कमाई करते हुए BCCI ने 708 करोड़ रुपये की कमाई की हैं.

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।