नमस्कार दोस्तों, आईपीएल में आए दिन बड़े-बड़े स्कोर बनते रहते हैं, तो चलिए जानते हैं, एक पारी में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम कौन – कौन सी हैं –
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम | ipl ka sabse bada score
स्कोर | टीम | तारीख |
263/5 | बैंगलोर (RCB) | 23 अप्रैल 2013 |
248/3 | बैंगलोर (RCB) | 14 मई 2016 |
246/5 | चेन्नई (CSK) | 3 अप्रैल 2010 |
245/6 | कोलकाता (KKR) | 12 मई 2018 |
240/5 | चेन्नई (CSK) | 19 अप्रैल 2018 |
235/1 | बैंगलोर (RCB) | 10 मई 2015 |
235/9 | मुंबई इंडियंस | 8 अक्टूबर 2021 |
232/2 | पंजाब किंग्स | 17 मई 2011 |
232/2 | कोलकाता (KKR) | 28 अप्रैल 2019 |
231/4 | दिल्ली कैपिटल्स | 23 अप्रैल 2011 |
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 263/5
आईपीएल का एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) हैं, RCB ने आईपीएल में एक पारी में सर्वाधिक 263/5 रन बनाए हैं।
इस स्कोर को RCB ने IPL 2013 में 23 अप्रैल 2013 को पुणे वारियर्स के खिलाफ बैंगलोर के मैदान में बनाया था।
- रन – 263/5
- तारीख – 23 अप्रैल 2013
इस मैच में RCB टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे, जवाब में पुणे टीम 9 विकेट पर सिर्फ 133 रन ही बना पाई और RCB ने यह मैच 130 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था।
इसी मैच में क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 17 छक्के और 13 चौकें लगाकर 175 रन बनाए थे, जो आईपीएल इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर था।
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 248/3
दूसरे स्थान पर फिर से RCB टीम हैं, RCB ने IPL 2016 में 14 मई 2016 को गुजरात लायंस टीम के खिलाफ एक पारी में सिर्फ 3 विकेट पर 248 बना दिए थे।
- रन – 248/3
- तारीख – 14 मई 2016
इस मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 248 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया,
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात लायंस की टीम 18.4 ओवर 104 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और RCB ने यह मैच 144 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था।
इस मैच में RCB के कप्तान विराट कोहली ने सिर्फ 55 गेंदों पर 5 चौकें और 8 छक्के लगाकर 109 रन बनाए थे, वहीं RCB के धाकड़ बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने सिर्फ 52 गेंदों में 10 चौकें और 12 छक्के लगाकर 129 रन बनाए थे।
3. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – 246/5
तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स टीम हैं, CSK ने IPL 2010 में 3 अप्रैल 2010 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 विकेट खोकर 246 रन बनाए थे।
- रन – 246/5
- तारीख – 3 अप्रैल 2010
इस मैच में CSK टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 246 रन बनाए, जवाब में राजस्थान टीम 5 विकेट पर 223 रन ही बना पाई और CSK ने यह मैच 23 रनों से जीत लिया था।
इस मैच में CSK के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने सिर्फ 56 गेंदों में 8 चौकें और 11 छक्के की मदद से 127 रन ठोके थे।
4. कोलकाता नाईट राईडर्स (KKR) – 245/6
चौथे स्थान पर कोलकाता नाईट राईडर्स (KKR) टीम हैं, कोलकाता नाईट राईडर्स टीम ने IPL 2018 में 12 मई 2018 को किंग्स एलेवन पंजाब टीम के साथ हुए मैच में 245 रन बनाए थे।
- रन – 245/6
- तारीख – 12 मई 2018
इस मैच में कोलकाता टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 245 रन बनाए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स एलेवन पंजाब की टीम 8 विकेट पर 214 रन ही बना पाई और KKR ने यह मैच 31 रनों से जीत लिया था।
इस मैच में KKR के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण ने सिर्फ 36 गेंदों में 75 रन और KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 50 रन बनाए थे।
5. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – 240/5
पांचवें पायदान पर फिर से CSK टीम हैं, CSK ने IPL 2008 में 19 अप्रैल 2018 को किंग्स एलेवन पंजाब टीम के साथ खेले गए मैच में 240 रन बनाए थे।
- रन – 240/5
- तारीख – 19 अप्रैल 2018
इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 240 रन बनाए थे, जवाब में पंजाब टीम 4 विकेट पर सिर्फ 207 रन ही बना पाई थी और चेन्नई ने यह मैच 33 रनों से जीत लिया था।
इस मैच में चेन्नई के बल्लेबाज माइकल हसी ने 54 गेंदों पर 8 चौके और 9 छक्के लगाकर 116 रन बनाए थे।
इसे भी पढ़े – IPL टीम के मालिकों की सूची
6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 235/1
छठवें स्थान पर एक बार फिर से RCB की टीम हैं, RCB टीम ने IPL 2015 में 10 मई 2015 को मुंबई इंडियंस टीम के साथ हुए मैच में बैंगलोर टीम ने 235 रन बनाये थे।
- रन – 235/1
- तारीख – 10 मई 2015
इस मैच में RCB टीम ने पहली बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 235 रन बना दिए थे।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 7 विकेट पर सिर्फ 196 रन ही बना पाई और RCB ने यह मैच 39 रनों से जीत लिया था।
इस मैच में RCB के बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने सिर्फ 59 गेंदों में 19 चौकें और 4 छक्के लगाकर 133 रन बनाए थे, वहीं विराट कोहली ने 50 गेंदों में 6 चौकें और 4 छक्के लगाकर 82 रन बनाए थे।
7. मुंबई इंडियंस – 235/9
आईपीएल का 7वा सबसे बड़ा स्कोर 235 रनों का हैं, जिसे मुंबई टीम IPL 2021 में हैदराबाद टीम के खिलाफ बनाया हैं, यह मैच 8 अक्टूबर 2021 को खेला गया था.
- रन – 235/9
- तारीख – 8 अक्टूबर 2021
इस मैच में मुंबई टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 235 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में हैदराबाद टीम 8 विकेट पर 193 रन ही बना पाई और इस मैच को मुंबई टीम ने 42 रनों से जीत लिया था.
8. किंग्स एलेवन पंजाब – 232/2
आठवें पायदान पर किंग्स एलेवन पंजाब की टीम हैं, पंजाब टीम ने IPL 2011 में 17 मई 2011 के दिन RCB के साथ हुए मैच में पंजाब टीम ने 232 रन बना दिए थे।
- रन – 232/2
- तारीख – 17 मई 2011
पंजाब टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए थे।
जवाब में बैंगलोर की टीम 17 ओवर में सिर्फ 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और पंजाब टीम ने इस मैच को 111 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था।
इस मैच में पंजाब के बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 55 गेंदों में 8 चौकें और 9 छक्के लगाकर 106 रन और शॉन मार्श ने 49 गेंदों में 79 रन बनाए थे।
9. कोलकाता नाईट राईडर्स – 232/2
नौवें स्थान पर आईपीएल के तीसरी सबसे सफल टीम कोलकाता नाईट राईडर्स की टीम हैं, KKR ने IPL 2019 में 28 अप्रैल 2019 को मुंबई इंडियंस टीम के खिलाफ 232 रन बना दिए थे।
- रन – 232/2
- तारीख – 28 अप्रैल 2019
KKR ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करके 2 विकेट पर 232 रन बनाये थे, जवाब में मुंबई इंडियन 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना पाए और KKR ने यह मैच 34 रनों से जीत लिया था।
इस मैच में आंद्रे रसेल ने 40 गेंदों में 80 रन और शुभमन गिल ने 45 गेंदों में 76 रन बनाए थे।
10. दिल्ली डेयरडेविल्स – 231/4
दसवें स्थान पर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम हैं, अभी वर्तमान में इस टीम का नाम दिल्ली कैपिटल्स हैं, इस मैच में दिल्ली ने किंग्स एलेवन पंजाब के खिलाफ 231 रन बनाए थे।
- रन – 231/4
- तारीख – 23 अप्रैल 2011
IPL 2011 में 23 अप्रैल 2011 को हुए इस मैच में दिल्ली टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 4 विकेट पर 231 रन बनाये थे।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 6 विकेट पर 202 रन ही बना पाए और दिल्ली ने यह मैच 29 रनों से जीत लिया था।
11. किंग्स एलेवन पंजाब – 231/4
ग्यारहवें स्थान पर किंग्स एलेवन पंजाब टीम हैं, पंजाब टीम ने IPL 2014 में 7 मई 2014 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 231 रन बनाए थे।
- रन – 231/4
- तारीख – 7 मई 2014
इस मैच में पंजाब टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 4 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए थे, जवाब में चेन्नई टीम 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन ही बना पाये और पंजाब ने यह मैच 44 रनों से जीत लिया था।
वहीं इस मैच में पंजाब के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 38 गेंदों में 6 चौकें और 8 छक्के लगाकर 90 रन बनाए थे, वहीं जॉर्ज बैली ने सिर्फ 13 गेंदों में 40 रन बनाए थे।
सवाल-जवाब FAQ –
आईपीएल हाईएस्ट स्कोर टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) हैं, बैंगलोर टीम का आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर 263/5 रनों का हैं, इस स्कोर को बैंगलोर टीम ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वारियर्स के खिलाफ बैंगलोर के मैदान में बनाया था। आईपीएल हाईएस्ट स्कोर टीम कौन सी है?
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम | IPL ka sabse bada score
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 263/5
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 248/3
3. चेन्नई सुपर किंग्स – 246/5
4. कोलकाता नाईट राईडर्स – 245/6
5. चेन्नई सुपर किंग्स – 240/5
6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 235/1
7. मुंबई इंडियंस – 235/9
8. किंग्स एलेवन पंजाब – 232/2
9. कोलकाता नाईट राईडर्स – 232/2
10. दिल्ली डेयरडेविल्स – 231/4
11. किंग्स एलेवन पंजाब – 231/4
तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
IPL मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम
Comments are closed.