नमस्कार दोस्तों, अभी तक कुल 15 बार आईपीएल खेले जा चुके हैं, वहीँ 16वा आईपीएल अभी चल रहा हैं, ये सभी आईपीएल सफलतापूर्वक खेले गए, जिससे खिलाड़ी, ICC और BCCI ने जमकर पैसा कमाया, तो चलिए बात करते हैं, आईपीएल का इतिहास क्या हैं –
आई पी एल का इतिहास (IPL history in hindi)
आईपीएल का के बारें में सुझाव BCCI के पूर्व उप-अध्यक्ष ललित मोदी ने दिया था, हालाँकि BCCI ने पहले तो ललित मोदी की बात को टाल दिया,
- संस्थापक – ललित मोदी
लेकिन बाद में इसके बारें में विचार करने के बाद BCCI ने ललित मोदी के इस सुझाव को हरी झंडी दे दी, इस तरह से ललित मोदी को आईपीएल का पहला अध्यक्ष बनाया गया.
ललित मोदी का यह आईडिया विश्व के सभी क्रिकेट खिलाड़ी, ICC और BCCI को मालामाल करने वाली थी, साथ ही BCCI को एक नया पहचान देने वाली थी, साथ ही कई नए खिलाड़ियों के हुनर को दुनिया के सामने लाने वाली थी.
आईपीएल कब से स्टार्ट हुआ था (IPL kab start hua tha)
आईपीएल साल 2008 से स्टार्ट हुवा था, साल 2008 में आईपीएल का पहला सीजन खेला गया जो बहुत ही सुपर हिट रहा, IPL 2008 में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था.
- साल – 2008
- कुल टीम – 8
- विजेता – राजस्थान
- उपविजेता – चेन्नई
आईपीएल 2008 को राजस्थान टीम ने जीता था, वहीँ चेन्नई टीम उपविजेता टीम रहीं थी.
पहला आईपीएल कब खेला गया (pahla IPL kab khela gaya) –
जैसा की हम पहले ही बात कर चुके हैं कि आईपीएल की शुरुवात साल 2008 से हुई थी, आईपीएल का पहला मैच 18 अप्रैल 2008 को खेला गया था.
- पहला IPL – 2008
- तारीख – 18 अप्रैल 2008
- टीम – KKR vs RCB
इस मैच में कोलकाता नाईट राईडर्स टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम आमने सामने भिड़े थे, इस मैच में कोलकाता टीम ने 3 विकेट पर 222 रन बनाए थे.
जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम 82 रनों पर आलआउट हो गई थी और कोलकाता ने इस मैच को 140 रनों से जीत लिया था.
आईपीएल में नीलामी कैसे होती हैं –
आईपीएल में नीलामी होने का तरीका आसान होता हैं, इसमें सभी टीम के मालिक नीलामी में हिस्सा लेते हैं और नए और पुराने खिलाड़ियों की बेस प्राइस तय की जाती हैं, उसके बाद नीलामी में जो टीम ज्यादा पैसा देता हैं, वो खिलाड़ी उस टीम का हो जाता हैं.
- IPL – 2008
- खिलाड़ी – MS धोनी
- कीमत – 6 करोड़
जैसे आईपीएल 2008 में धोनी की बेस प्राइस 50 लाख था, जिसे चेन्नई टीम ने 6 करोड़ में ख़रीदा था.
सवाल-जवाब FAQ –
आईपीएल का पहला मैच 18 अप्रैल 2008 को हुवा था, जिसमें बैंगलोर और कोलकाता टीम के बीच M चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में मैच हुवा था, यह मैच रात 8 बजे शुरू हुवा था, जिसमें KKR टीम ने 140 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी.
आईपीएल साल 2008 में चालू हुवा था, जिसमें 18 अप्रैल को पहला मैच हुवा, जिसमें पहले मैच में बैंगलोर और कोलकाता की टीम आमने सामने थी, साल 2008 में आईपीएल का पहला सीजन शुरू हुआ था और अभी साल 2023 में आईपीएल का 16वा सीजन हैं. आईपीएल का पहला मैच कब हुवा था?
आईपीएल कब चालू हुवा था?
इसे भी पढ़े –
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और आईपीएल से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।