IPL 2023 देखने के लिए कितने का रिचार्ज करना पड़ेगा | IPL ka match kis recharge par chalega 2023

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 फिर से शुरू हो गई हैं सभी को बहुत उत्सुकता हैं कि IPL 2023 किस रिचार्ज पर देखने को मिलेगा, तो चलिए जानते हैं IPL 2023 का मैच किस रिचार्ज पर चलेगा (IPL ka match kis recharge par chalega 2022) – 

IPL ka match kis recharge par chalega 2023 (IPL 2023 देखने के लिए कितने का रिचार्ज करना पड़ेगा)

IPL ka match kis recharge par chalega 2023

आईपीएल 2023 Jio सिनेमा में फ्री में चलेगा, ये सभी भारतीय लोगों के लिए बहुत ही खुशखबरी की बात हैं.

कीमत  फ्री
आवश्यक जियो सिम, इंटरनेट पैक

अगर आप Jio कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपकों इसका इंटरनेट पैक डलवाना पड़ेगा और आपको Jio सिनेमा एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा, जिसमें आप फ्री में आईपीएल देख सकते हैं.

बस आपके पास जिओ का सिमकार्ड होना चाहिए और उसमें एक इंटरनेट रिचार्ज पैक होना चाहिए.

जिओ इंटरनेट प्लान – 

जिओ 1.5 GB रिचार्ज प्लान –

रिचार्ज वैद्यता डाटा
199 23 दिन 1.5 GB हर दिन
239 28 दिन 1.5 GB हर दिन
259 1 महिना 1.5 GB हर दिन
479 56 दिन 1.5 GB हर दिन
666 84 दिन 1.5 GB हर दिन
2545 336 दिन 1.5 GB हर दिन

जिओ के रोजाना 1.5 Gb डाटा वाले कुल 6 प्लान है, इन सभी प्लान में आपकों अनलिमिटेड वाईस कालिंग भी मिलेगी.

जिसमें सबसे छोटा प्लान 199 रुपए का हैं, जो 23 दिन के लिए हैं, वहीँ सबसे बड़ा प्लान 2545 रुपए का हैं, जो 336 दिन मतलब 11 महीने के लिए हैं.

जिओ 2 GB रिचार्ज प्लान –

रिचार्ज वैद्यता डाटा
249 23 दिन 2 GB हर दिन
299 28 दिन 2 GB हर दिन
533 56 दिन 2 GB हर दिन
719 84 दिन 2 GB हर दिन
2879 365 दिन 2 GB हर दिन

जिओ के रोजाना 2 Gb डाटा वाले कुल 5 प्लान है, इन सभी प्लान में भी आपकों अनलिमिटेड वाईस कालिंग भी मिलेगी.

जिसमें सबसे छोटा प्लान 249 रुपए का हैं, जो 23 दिन के लिए हैं, वहीँ सबसे बड़ा प्लान 2879 रुपए का हैं, जो 365 दिन मतलब 1 साल के लिए हैं.

आईपीएल 2023 टीवी चैनल – 

आईपीएल 2023 टीवी में स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर हिंदी भाषा में आएगा, वहीँ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों में अलग-अलग भाषावों में आईपीएल का प्रसारण होगा.

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल क्रमांक – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 460
एयरटेल  281
डिस टीवी 607
विडियोकॉन D2H 607
सन डायरेक्ट 500

स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 607 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD चैनल क्रमांक – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 459
एयरटेल  282
डिस टीवी 606
विडियोकॉन D2H 606
सन डायरेक्ट 984

स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी HD चैनल टाटा स्काई में 459 नंबर पर, एयरटेल में 282 नंबर पर, डिस टीवी में 606 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 606 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 984 नंबर पर आएगा.

सवाल-जवाब FAQ – 

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी का चैनल नंबर क्या हैं?

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी का चैनल नंबर टाटा स्काई में 460 हैं, एयरटेल में 281 हैं, डिश टीवी में 607 हैं, विडियोकॉन d2H में 607 हैं और सन डायरेक्ट में 500 हैं, आईपीएल 2023 के टीवी में प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स कंपनी के पास हैं.

आईपीएल 2023 मोबाइल में कैसे देख सकते हैं?

आईपीएल 2023 को आप जिओ सिमेना के एप से मोबाइल में देख सकते हैं, बस आपके पास जिओ सिम और जिओ सिम का इंटरनेट रिचार्ज प्लान होना चाहिए.

इसे भी पढ़े –

आज का IPL मैच कौन से चैनल पर आएगा

आज का IPL मैच कहाँ हो रहा हैं

IPL का सबसे सस्ता खिलाड़ी कौन है

तो अगर ये जानकारी आपकों अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और और ऐसे ही आईपीएल और क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe करें, धन्यवाद दोस्तों.

पुराने प्लान – 

2. Airtel ग्राहकों के लिए IPL प्लान – 

रिचार्ज वैलिडिटी डाटा
499  28 दिन 2 GB हर दिन 
599 28 दिन 3 GB हर दिन 
838 56 दिन 2 GB हर दिन 
2999 365 दिन 2 GB हर दिन 
3359 365 दिन 2 GB हर दिन 

Airtel ग्राहकों के लिए कुल 5 प्लान उपलब्ध हैं, जिसमें सभी में डिजनी+हॉटस्टार का 1 साल की सदस्यता मिलेगी, साथ ही हर मोबाइल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कालिंग मिलेगी.  

3. Vi (Idea + Vodafone) ग्राहकों के लिए IPL प्लान – 

रिचार्ज वैलिडिटी डाटा
501 28 दिन 3 GB हर दिन 
901 70 दिन 3 GB हर दिन 
3099 365 दिन 1.5 GB हर दिन 

Vi (Idea + Vodafone) ग्राहकों के लिए 3 IPL प्लान उपलब्ध हैं, जिसमें डिजनी+हॉटस्टार का 1 साल की सदस्यता और अनलिमिटेड कालिंग मिलेगी.

तो चलिए अब इन सभी IPL प्लान को विस्तार से जानते हैं, सबसे पहले Jio के सभी रिचार्ज प्लान से शुरू करते हैं, Jio ने IPL 2022 के लिए अपने 6 रिचार्ज प्लान निकाल रखे हैं – 

2. Airtel का IPL 2022 रिचार्ज प्लान – 

Airtel ने भी अपने ग्राहकों के लिए आईपीएल रिचार्ज प्लान लाये हैं, airtel के भी रिचार्ज प्लान में बढ़ोत्तरी की गई हैं, Airtel ने कुल 5 रिचार्ज प्लान ग्राहकों के सामने पेश किये हैं, तो चलिए एक – एक कर के जानते हैं – 

1. Airtel 499 रूपये का IPL प्लान – 

Airtel ने 499 रूपये का रिचार्ज प्लान निकाल रखा हैं, जिसमें आपको 1 साल का डिजनी हॉटस्टार प्लान और 28 दिनों तक रोजाना 2 Gb डाटा मिलेगा. 

वैधता 28 दिन 
डाटा 2 GB हर दिन (56GB)
मेंबरशिप डिजनी हॉटस्टार ( 1 साल )
कालिंग अनलिमिटेड

यानि आपको 28 दिन में कुल 56 Gb डाटा मिलेगा, यानि हर दिन 28 दिनों तक 2 – 2 Gb डाटा मिलेगा, साथ ही 28 दिनों तक अनलिमिटेड कालिंग भी मिलेगी. 

2. Airtel 599 रूपये का IPL प्लान – 

वैधता 28 दिन 
डाटा 3 GB हर दिन (56GB)
मेंबरशिप डिजनी हॉटस्टार ( 1 साल )
कालिंग अनलिमिटेड

Airtel का दूसरा प्लान 599 रूपये का हैं, जिसमें आपको 1 साल का डिजनी हॉटस्टार प्लान और 28 दिनों तक रोजाना 3 Gb डाटा मिलेगा. 

मतलब आपकों 28 दिन में कुल 84 Gb डाटा मिलेगा, यानि हर दिन 28 दिनों तक 3 – 3 Gb डाटा मिलेगा, साथ ही 28 दिनों तक अनलिमिटेड कालिंग भी मिलेगी. 

3. Airtel 838 रूपये का IPL प्लान – 

वैधता 56 दिन 
डाटा 2 GB हर दिन (112 GB)
मेंबरशिप डिजनी हॉटस्टार (1 साल)
कालिंग अनलिमिटेड

Airtel का तीसरा प्लान सबसे अच्छा हैं, इसमें 838 रूपये में आपको 56 दिनों तक रोजाना 2 GB डाटा और 1 साल का डिजनी हॉटस्टार प्लान मिलेगा. 

साथ ही आपकों किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वाईस कालिंग भी मिलेगी. इस तरह से आपको कुल 112 gb डाटा, जो बहुत ही बेहतरीन प्लान हैं. 

4. Airtel 2999 रूपये का IPL प्लान – 

वैधता 365 दिन 
डाटा 2 GB हर दिन (730GB)
मेंबरशिप डिजनी हॉटस्टार ( 1 साल )
कालिंग अनलिमिटेड

Airtel का चौथा आईपीएल प्लान 2999 रूपये का हैं, इसमें आपको 1 साल के लिए डिजनी हॉटस्टार का मेंबरशिप और 2 GB डाटा रोजाना 365 दिनों तक मिलेगा.

इस तरह से आपको कुल 730 gb डाटा इस प्लान से मिलेंगे, जिसमें आप आईपीएल का लुफ्त उठा सकते हैं, साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कालिंग भी मिलेगी. 

5. Airtel 3359 रूपये का IPL प्लान – 

वैधता 365 दिन 
डाटा 2 GB हर दिन (730GB)
मेंबरशिप डिजनी हॉटस्टार ( 1 साल )
कालिंग अनलिमिटेड

Airtel का 5वा आईपीएल प्लान 3359 रूपये का हैं, इसमें भी आपको 1 साल के लिए डिजनी हॉटस्टार का मेंबरशिप और 2 GB डाटा रोजाना 365 दिनों तक मिलेगा.

3. Idea+Vodafone(Vi) का IPL 2021 रिचार्ज प्लान – 

अब बात करते हैं Idea+Vodafone (Vi) के रिचार्ज प्लान की, Vi ने भी अपने ग्राहकों के लिए 3 अच्छे रिचार्ज प्लान पेश किये हैं, आईडिया ने भी अपने सभी प्लान के रेट बड़ा दिए हैं – 

1. Vi 601 रूपये का IPL प्लान –  

वैधता 28 दिन 
डाटा 3 GB हर दिन (84GB), 16 GB एक्स्ट्रा
मेंबरशिप डिजनी हॉटस्टार ( 1 साल )
कालिंग अनलिमिटेड

Vi का आईपीएल के लिए सबसे पहला प्लान 601 रूपये का हैं, इस प्लान में आपकों 1 साल के लिए डिजनी हॉटस्टार का मेंबरशिप और 28 दिन तक हर दिन 3gb डाटा मिलेगा, साथ ही 16Gb डाटा अलग से मिलेगा. 

मतलब 28 दिनों में कुल 100 GB डाटा मिलेगा, साथ ही इसमें आपकों सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कालिंग भी मिलेगी. 

2. Vi 901 रूपये का IPL प्लान – 

वैधता 70 दिन 
डाटा 3 GB हर दिन (120GB), 48 GB एक्स्ट्रा
मेंबरशिप डिजनी हॉटस्टार (1 साल)
कालिंग अनलिमिटेड

Vi का दूसरा आईपीएल प्लान 901 रूपये का हैं, इसमें आपको 1 साल के लिए डिजनी हॉटस्टार का मेंबरशिप और 3 Gb डाटा हर दिन, 70 दिनों के लिए मिलेगा, साथ ही 48 GB डाटा अलग से मिलेगा. 

इस तरह से इस प्लान में आपकों कुल 168 Gb डाटा मिलेगा, साथ ही इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वाईस कालिंग भी मिलेगी. 

3. Vi 3099 रूपये का IPL प्लान – 

वैधता 365 दिन 
डाटा 1.5 GB हर दिन (548GB)
मेंबरशिप डिजनी हॉटस्टार ( 1 साल )
कालिंग अनलिमिटेड

Vi का तीसरा IPL प्लान 3099 रूपये का हैं, इसमें 3099 रूपये में आपको 365 दिनों तक रोजाना 1.5 gb डाटा और 1 साल का डिजनी हॉटस्टार प्लान मिलेगा. 

इस तरह से आपको कुल 548 gb डाटा, 1 साल का डिजनी हॉटस्टार मेंबरशिप और अनलिमिटेड कालिंग मिलेगी, जो बहुत ही बेहतरीन प्लान हैं.