आईपीएल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज कौन है | IPL ka sabse khatarnak ballebaj

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल में अबतक कुल 15 सीजन खेले जा चूके हैं इस दौरान हमने कई ऐसे खिलाडियों को देखा हैं जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से सबको चकित किया हैं आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि आईपीएल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज कौन है (IPL ka sabse khatarnak ballebaj) –

आईपीएल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज कौन है(IPL ka sabse khatarnak ballebaj)

बल्लेबाज पारी रन स्ट्राइक रेट
क्रिस गेल 141 4965 148.96
आंद्रे रसल 082 2035 177.88
एबी डी विलियर्स 170 5162 151.68
कीरोंन पोलार्ड 171 3412 147.32
जोश बटलर 081 2831 149.70
वीरेन्द्र सहवाग 104 2728 155.44
डेविड वार्नर 162 5881 140.69
रोहित शर्मा 222 5879 129.89
विराट कोहली 215 6624 129.14
MS धोनी 206 4978 135.19

1. क्रिस गेल –

आईपीएल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज कौन है

आईपीएल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज वेस्टइंडीज़ के खिलाडी क्रिस गेल को माना जाता हैं, गेल ने आईपीएल में कुल 4 टीमो के साथ खेलते हुए आईपीएल में 13 सीजन का हिस्सा रहे हैं.

  • बल्लेबाज    – क्रिस गेल
  • रन             – 4965 
  • स्ट्राइक रेट – 148.96

गेल आईपीएल में लम्बे-लम्बे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं, बल्लेबाजी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट हमेशा ही शानदार रहा हैं, गेल की अगर आईपीएल कैरियर की बात की जाये तो उनका रिकार्ड काफी अच्छा रहा हैं.

गेल ने आईपीएल के दुसरे सीजन से लेकर 2021 तक कुल 142 मैच खेले हैं और इस दौरान 141 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 39.72 की औसत के साथ कुल 4965 रन बनाये हैं.

क्रिस गेल ने IPL में कुल 148.96 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए कुल 404 चौके और 357 गगनचुम्बी छक्के मारे हैं, गेल IPL में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में पहले नंबर के बल्लेबाज हैं.

गेल के नाम IPL में 6 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं और उनका पारी में सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 175 रन हैं.

2. आंद्रे रसल –

आईपीएल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज कौन है

इस लिस्ट में आईपीएल के दुसरे सबसे खतरनाक बल्लेबाज वेस्टइंडीज़ के ही खिलाडी आंद्रे रसल हैं, रसल भी IPL में तेजी से बल्लेबाजी करने और लम्बे-लम्बे छक्के मारने के लिए पहचाने जाते हैं.

  • बल्लेबाज    – आंद्रे रसल
  • रन             – 2035
  • स्ट्राइक रेट – 177.88

रसल IPL में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं IPL में उनका स्ट्राइक रेट 177.88 का हैं जो सबसे अधिक हैं, आंद्रे रसल IPL में बतौर आलराउंडर खेलते हैं वे मीडियम फ़ास्ट गेंदबाज हैं और IPL में अक्सर उनको डेथ ओवरों में गेंदबाजी कराई जाती हैं.

रसल ने अपने IPL कैरियर की शुरुवात साल 2012 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते हुए की हैं और अभी कोलकाता टीम के अहम् सदस्य बन चूके हैं.

रसल ने अबतक अपने IPL कैरियर में 98 मैच खेले हैं और इस दौरान 82 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 30.37 की औसत से 2035 रन बनाये हैं इस दौरान रसल का स्ट्राइक रेट सबसे अधिक 177.88 का रहा हैं.

रसल ने IPL में कुल 10 अर्धशतक बनाये हैं और उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 88 रन हैं.

आंद्रे रसल के नाम IPL में 137 चौके और 175 छक्के मारने का रिकार्ड हैं.

वही गेंदबाजी में भी कमल का प्रदर्शन करते हुए रसल ने 89 पारियों में 9.14 की इकोनोमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 89 विकेट चटकाए हैं इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 15 रन देकर 5 विकेट रहा हैं.

3. एबी डी विलियर्स –

cricket ka 360 degree player

इस लिस्ट में तीसरे बल्लेबाज 360 डिग्री के नाम से मशहूर रहे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स हैं, डीविलियर्स को IPL का सबसे खतरनाक बल्लेबाज में गिना जाता हैं.

  • बल्लेबाज    – एबी डी विलियर्स
  • रन             – 5162
  • स्ट्राइक रेट – 151.68

मैदान के चारो दिशाओ में शॉट खेलने में सक्षम होने की वजह से ही डीविलियर्स को क्रिकेट का 360 डिग्री बल्लेबाज कहा जाता हैं.

डीविलियर्स ने अपने IPL कैरियर का आगाज आईपीएल के पहले ही सीजन साल 2008 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की ओर से खेलते हुए किया था तब से लेकर IPL के 14वे सीजन 2021 तक खेलते हुए डीविलियर्स ने कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं.

डीविलियर्स ने IPL में कुल 2 टीमो के साथ खेला हैं पहले वे दिल्ली की टीम का हिस्सा रहे थे लेकिन बाद में में वे बेंगलुरु की टीम में आ गए.

डीविलियर्स ने IPL में कुल 184 मैच खेले हैं और इस दौरान 170 पारियों में 39.70 की बल्लेबाजी औसत के साथ रन बनाते हुए कुल 5162 रन बनाये हैं, डीविलियर्स IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे नंबर के बल्लेबाज हैं.

डीविलियर्स ने इस दौरान 151.68 की स्ट्राइक रेट के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कुल 413 चौके और 251 छक्के लगाये हैं और वे IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले क्रिस गेल के बाद दुसरे नंबर के बल्लेबाज हैं.

डीविलियर्स ने IPL में कुल 3 शतक और 40 अर्धशतक बनाये हैं और इस दौरान उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 133 रन हैं.

4. कीरोंन पोलार्ड –

ipl ka hard hitter batsman

आईपीएल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज में कैरेबियन बल्लेबाज कीरोंन पोलार्ड का नाम हैं, पोलार्ड IPL में अपने हार्ड हिटिंग बल्लेबाजी और फील्डिंग के दौरान अपने कैचिंग के लिए जाने जाते हैं, पोलार्ड IPL में बतौर आलराउंडर खिलाडी के रूप में खेलते हैं.

  • बल्लेबाज    – कीरोंन पोलार्ड
  • रन             – 3412
  • स्ट्राइक रेट – 147.32

आईपीएल के तीसरे सीजन 2010 से अपने IPL कैरियर की शुरुवात करने वाला यह खतरनाक खिलाडी IPL में अपने पूरे कैरियर के दौरान हमेशा ही मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे हैं, इस दौरान पोलार्ड मुंबई इंडियंस का अहम् हिस्सा बन गए थे.

पोलार्ड ने IPL में 2010 से लेकर 2022 तक कुल 189 मैच खेले हैं और 171 पारियों में 28.67 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाते हुए कुल 3412 रन बनाये हैं.

पोलार्ड हमेशा से ही अपने हार्ड हिटिंग के लिए पहचाने गए हैं, IPL में उनका स्ट्राइक रेट 147.32 का रहा हैं इस दौरान पोलार्ड ने कुल 218 चौके और 223 छक्के मारे हैं.

पोलार्ड के नाम IPL में कुल 16 अर्धशतक लगाने का रिकार्ड हैं और उनका IPL में सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 87 रन हैं.

पोलार्ड ने IPL में 107 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 8.79 की इकोनोमी रेट से रन देते हुए कुल 69 विकेट चटकाए हैं और गेंदबाजी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 44 रन देकर 4 विकेट रहा हैं.

5. जोश बटलर –

ek ipl me sabse jyada 4 shatak banane wale dusre ballebaj

इस लिस्ट में अगला खिलाडी इंग्लैण्ड के विकेट कीपर और विस्फोटक बल्लेबाज जोश बटलर हैं जिन्होंने पिछले IPL सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलकर अपनी दमदार बल्लेबाजी से यह दिखा दिया था कि वे IPL के कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं.

  • बल्लेबाज    – जोश बटलर
  • रन             – 2831 
  • स्ट्राइक रेट – 149.70

बटलर को आईपीएल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता हैं.

जोश बटलर ने साल 2016 के IPL सीजन में मुंबई इंडियंस टीम से खेलते हुए अपने IPL कैरियर की शुरुवात की थी तब से लेकर अबतक बटलर ने मुंबई के बाद अन्य टीम राजस्थान टीम से खेलते हुए IPL में अबतक कुल 82 मैच खेले हैं.

बटलर ने IPL में 82 मैचो की 81 पारियों में बल्लेबाजी की है और 39.87 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाते हुए कुल 2831 रन बनाये हैं इस दौरान बटलर के बल्ले से 5 शतक निकले हैं और सभी शतक उन्होंने पिछले साल 2022 में राजस्थान टीम की और से खेलते हुए बनाये हैं.

बटलर का IPL में स्ट्राइक रेट शानदार रहा हैं, बटलर ने IPL में 149.70 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 277 चौके और 135 छक्के लगाये हैं.

बटलर का IPL में बेस्ट स्कोर 124 रन हैं, बटलर ने अपने IPL कैरियर में 5 शतक के अलावा 15 अर्धशतक भी बनाये हैं.

6. वीरेन्द्र सहवाग –

ipl me sabse jyada strike rate wale bhartiya ballebaj

आईपीएल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग हैं, क्रिकेट के सभी प्रारूपो में तेज गति से रन बनाने वाले इस बल्लेबाज का रिकार्ड IPL में भी शानदार रहा हैं.

  • बल्लेबाज    – वीरेन्द्र सहवाग
  • रन             – 2728 
  • स्ट्राइक रेट – 155.44

आईपीएल के पहले ही सत्र से अपने IPL कैरियर की शुरुवात दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी से करने वाले यह खतरनाक ओपनर बल्लेबाज IPL में दो फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं जिनमे दूसरी टीम पंजाब किंग्स हैं.

सहवाग ने IPL में साल 2008 से 2015 तक कुल 104 मैच खेले हैं  जिनमे उन्होंने 27.55 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 2728 रन बनाये हैं इस दौरान सहवाग ने 2 शतक और 16 अर्धशतक भी जड़े हैं.

हमेशा अपनी टीम को विस्फोटक शुरुवात दिलाने वाले यह बल्लेबाज का IPL में स्ट्राइक रेट 155.44 का रहा हैं, और वे IPL में सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट रखने वाले सातवे नंबर के बल्लेबाज हैं.

सहवाग के नाम IPL में 334 चौके और 106 छक्के लगाने का रिकार्ड हैं, सहवाग का IPL में बेस्ट स्कोर 122 रन हैं.

7. डेविड वार्नर –

most fifty in ipl

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाडी और सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज डेविड वार्नर इस लिस्ट में आईपीएल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं.

  • बल्लेबाज    – डेविड वार्नर
  • रन             – 5881 
  • स्ट्राइक रेट – 140.69

आईपीएल के दुसरे सत्र साल 2009 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से अपने IPL कैरियर की शुरुवात करने वाले बल्लेबाज डेविड वार्नर IPL में कुल 2 टीमो की ओर से खेला हैं जिसमे दूसरी टीम सनराईजर्स हैदराबाद हैं.

साल 2016 में अपनी कप्तानी में सनराईजर्स हैदराबाद की टीम को उसकी एकमात्र आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले इस बल्लेबाज ने अबतक IPL में कुल 162 मैच खेले हैं और इस दौरान वार्नर ने स्ट्राइक रेट 140.69 से बल्लेबाजी करते हुए रन बनाये हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 25 बल्लेबाजो में दूसरा सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत डेविड वार्नर का हैं, वार्नर ने 42.00 की औसत से कुल 5881 रन बनाये हैं और वे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं.

वार्नर ने अपने 162 पारियों के दौरान बल्लेबाजी करते हुए कुल 4 शतक और 55 अर्धशतक बनाये हैं और वे आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं.

इसके अलावा वार्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं वार्नर ने आईपीएल में कुल 577 चौके और 216 छक्के लगाये हैं.

8. रोहित शर्मा –

most ipl title in our captancy

इस लिस्ट में आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाजो में आठवे बल्लेबाज भारत के और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं, मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 बार चैम्पियन बनाने वाला यह बल्लेबाज का रिकार्ड IPL में शानदार रहा हैं.

  • बल्लेबाज    – रोहित शर्मा
  • रन             – 5879
  • स्ट्राइक रेट – 129.89

रोहित ने साल 2008 में आईपीएल के पहले सत्र में डेक्कन चार्जर्स की टीम से खेलते हुए अपने IPL कैरियर की शुरुवात की थी और साल 2012 में मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया.

रोहित ने अबतक अपने IPL कैरियर में कुल 227 मैच खेले हैं और 222 पारियों में 30.30 की औसत से रन बनाते हुए कुल 5879 रन बनाये हैं और वे IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो में चौथे नंबर पर आते हैं.

रोहित शर्मा का IPL में भले ही स्ट्राइक रेट उतना अधिक नही हैं लेकिन वे किस तरह के खतरनाक बल्लेबाज हैं वे सब जानते हैं, रोहित ने IPL में 129.89 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1 शतक और 40 अर्धशतक बनाये हैं, इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 109 रन रहा हैं.

रोहित ने आईपीएल में कुल 519 चौके और 240 छक्के मारे हैं, रोहित IPL में सबसे ज्यादा चौके मारने वाले बल्लेबाजो में चौथे और सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं.

9. विराट कोहली –

most run in ipl

क्रिकेट की दुनिया में किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाजो के इस लिस्ट में नव्वे नंबर के बल्लेबाज हैं, कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.

  • बल्लेबाज    – विराट कोहली
  • रन             – 6624
  • स्ट्राइक रेट – 129.14

वर्त्तमान समय में क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़े नामो में से एक विराट कोहली ने अपने आईपीएल कैरियर की शुरुवात साल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से खेलते हुए किया था और अबतक वे बेंगलुरु टीम का हिस्सा हैं.

कोहली का नाम उन चुनिन्दा खिलाडियों में शुमार हैं जिन्होंने अपने पूरे आईपीएल कैरियर में एक टीम का हिस्सा रहे हो.

कोहली ने आईपीएल के पहले सत्र से लेकर अबतक कुल 223 मैच खेले हैं और 215 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 36.19 की शानदार औसत कुल 6624 रन बनाये हैं, कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं साथ ही आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले भी पहले बल्लेबाज हैं.

कोहली ने आईपीएल में 129.14 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए कुल 578 चौके और 218 छक्के लगाये हैं और वे आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दुसरे नंबर के बल्लेबाज हैं.

विराट कोहली ने IPL में अपनी 215 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 5 शतक और 44 अर्धशतक बनाये हैं और वे आईपीएल के एक ही सीजन में 4 शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं साथ ही कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजो में तीसरे नंबर के बल्लेबाज भी हैं.

10. MS धोनी –

best finisher in chricket

क्रिकेट की दुनिया में सबसे खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाजो में से एक MS धोनी का का IPL रिकार्ड भी शानदार रहा हैं, अपनी कप्तानी में चेन्नई की टीम को 4 बार आईपीएल चैम्पियन बनाने वाले धोनी इस लिस्ट में 10वे खतरनाक बल्लेबाज हैं.

  • बल्लेबाज    – MS धोनी
  • रन             – 4978
  • स्ट्राइक रेट – 135.19

भारतीय क्रिकेट में अक्सर फिनिशर की भूमिका निभाने वाले इस बल्लेबाज ने अपने आईपीएल की शुरुवात साल 2008 में चेन्नई टीम की कप्तानी करते हुए किया था.

धोनी आईपीएल में कुल 2 टीमो के लिए खेले हैं साल 2016-17 में चेन्नई की टीम पर बैन लगाने के बाद वे 2 साल राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम से खेले थे.

धोनी ने अबतक आईपीएल में कुल 234 मैच खेले  हैं और 206 पारियों में 39.19 की अच्छी बल्लेबाजी औसत से रन बनाते हुए कुल 4978 रन बनाये हैं, धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो के लिस्ट में फ़िलहाल सातवे नंबर पर हैं.

धोनी का आईपीएल में 135.19 की स्ट्राइक रेट रहा हैं, धोनी ने आईपीएल में कुल 346 चौके और 229 छक्के लगाये हैं और वे आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं.

धोनी ने आईपीएल में अबतक कुल 24 अर्धशतक बनाये हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन हैं.

सारांश – आईपीएल का सबसे खतरनाक बल्लेबाज कौन है (IPL ka sabse khatarnak ballebaj)

  • क्रिस गेल          – 4965 रन 
  • आंद्रे रसल        – 2035 रन
  • एबी डीविलियर्स – 5162 रन 
  • कीरोंन पोलार्ड   – 3412 रन
  • जोश बटलर     – 2831 रन
  • वीरेन्द्र सहवाग  – 2728 रन
  • डेविड वार्नर     – 5881 रन
  • रोहित शर्मा      – 5879 रन
  • विराट कोहली  – 6624 रन
  • MS धोनी        – 4978 रन

सवाल-जवाब (FAQ) –

सबसे खतरनाक बल्लेबाज कौन हैं?

आईपीएल में कई खतरनाक बल्लेबाज हुए हैं जिनमे पहला नाम क्रिस गेल हैं अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले गेल ने आईपीएल में कुल 142 मैच खेले हैं जिनमे से 141 पारियों में 148.96 की बेहद ही शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 4965 रन बनाये हैं, गेल के नाम आईपीएल में 404 चौके और 357 छक्के लगाने का भी रिकार्ड हैं गेल IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

आईपीएल में सबसे खतरनाक पॉवर हिटर कौन हैं?

आईपीएल का सबसे खतरनाक पॉवर हिटर कैरिबियाई बल्लेबाज आंद्रे रसल को माना जाता हैं, रसल का आईपीएल में स्ट्राइक रेट सबसे अधिक हैं रसल ने IPL में अबतक कुल 98 मैच खेले हैं जिनमे उन्होंने 82 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 177.88 की बेहद ही शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 2035 रन बनाये हैं, रसल ने IPL में कुल 10 अर्धशतक जड़े हैं.

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।

Leave a Comment