नमस्कार दोस्तों, आईपीएल में अधिकतर बार हमें टीमों द्वारा बड़े स्कोर देखने को मिलते है, लेकिन कई बार कोई टीम छोटे स्कोर पर भी आलआउट हो जाती है, तो चलिए जानते है, आईपीएल में सबसे कम रन बनाने वाली टीम (IPL ka sabse kam score) के बारे में –
आईपीएल में सबसे कम रन बनाने वाली टीम | IPL ka sabse kam score
टीम | स्कोर | तारीख |
बैंगलोर | 49 | 23 अप्रैल 2017 |
राजस्थान | 58 | 18 अप्रैल 2009 |
दिल्ली | 66 | 6 मई 2017 |
दिल्ली | 67 | 30 अप्रैल 2017 |
कोलकाता | 67 | 16 मई 2008 |
बैंगलोर | 68 | 23 अप्रैल 2022 |
बैंगलोर | 70 | 23 मार्च 2019 |
बैंगलोर | 70 | 26 अप्रैल 2014 |
पंजाब | 73 | 14 मई 2017 |
केरला | 74 | 27 अप्रैल 2011 |
चेन्नई | 79 | 5 अप्रैल 2013 |
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 49
- आईपीएल – 2017
- तारीख – 23 अप्रैल 2017
- मैदान – कोलकाता
- विरोधी टीम – कोलकाता
- स्कोर – 49 रन
आईपीएल में सबसे कम रन बनाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम हैं, बैंगलोर टीम आईपीएल 2017 में हुए एक मैच में सिर्फ 49 रन ही बना पाई थी.
आईपीएल 2017 में 23 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच हुए मैच में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 131 रन बनाए और RCB को 132 रनों का लक्ष्य दिया.
जवाब में RCB की टीम 9.4 ओवर में 49 रन बनाकर आलआउट हो गई और इस तरह से RCB का ये स्कोर आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर बन गया.
2. राजस्थान रॉयल्स – 58
- आईपीएल – 2009
- तारीख – 18 अप्रैल 2009
- मैदान – केप टाउन
- विरोधी टीम – RCB
- स्कोर – 58 रन
आईपीएल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए.
जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम, 15.1 ओवर में सिर्फ 58 रन बनाकर आलआउट हो गई थी, इस मैच में राहुल द्रविड़ को मैन ऑफ द मैच का ख़िताब मिला था.
3. दिल्ली डेयरडेविल्स – 66
- आईपीएल – 2017
- तारीख – 6 मई 2017
- मैदान – दिल्ली
- विरोधी टीम – मुंबई इंडियंस
- स्कोर – 66 रन
IPL 2017 में 6 मई को मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच हुए मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकशान पर 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम सिर्फ 13.4 ओवरों में 66 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और दिल्ली का ये स्कोर आईपीएल की तीसरी सबसे छोटा स्कोर बन गया.
4. दिल्ली डेयरडेविल्स – 67
- आईपीएल – 2017
- तारीख – 30 अप्रैल 2017
- मैदान – मोहाली
- विरोधी टीम – पंजाब किंग्स
- स्कोर – 67 रन
आईपीएल 2017 में ही 30 अप्रैल 2017 को किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच हुए मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 67 रनो पर आलआउट हो गई.
जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 7.5 ओवर में ही बगैर कोई विकेट खोए 68 रन बना लिए थे.
5. कोलकाता नाईट राइडर्स – 67
- आईपीएल – 2008
- तारीख – 16 मई 2008
- मैदान – मुंबई
- विरोधी टीम – मुंबई इंडियंस
- स्कोर – 67 रन
आईपीएल 2008 में 16 मई 2008 को कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में सिर्फ 67 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
जवाब में मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 5.3 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया था और ये आईपीएल इतिहास की पांचवी सबसे छोटी स्कोर है.
6. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 68
- आईपीएल – 2022
- तारीख – 23 अप्रैल 2022
- मैदान – ब्रेबोर्न
- विरोधी टीम -हैदराबाद
- स्कोर – 68 रन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 23 अप्रैल 2022 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 68 रन बनाकर आल आउट हो गई थी.
जवाब में हैदराबाद की 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर मैच जीत गया.
7. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 70
- आईपीएल – 2019
- तारीख – 23 मार्च 2019
- मैदान – चेन्नई
- विरोधी टीम – चेन्नई सुपरकिंग्स
- स्कोर – 70 रन
आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हुए मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन 17.1 ओवर में सिर्फ 70 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
जवाब में CSK की टीम ने 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 71 रन बना लिए थे.
8. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 70
- आईपीएल – 2014
- तारीख – 26 अप्रैल 2014
- मैदान – अबु धाबी
- विरोधी टीम – राजस्थान रॉयल्स
- स्कोर – 70 रन
8वें स्थान पर फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम हैं, IPL 2014 में 26 अप्रैल 2014 की तारीख को RCB और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबु धाबी के मैदान में हुए मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 70 रनों पर ढेर हो गई थी।
जवाब में राजस्थान टीम ने 13 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था, RCB में वैसे तो बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं, लेकिन इस बार टीम 70 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
9. किंग्स एलेवन पंजाब – 73
- आईपीएल – 2017
- तारीख – 14 मई 2017
- मैदान – पुणे
- विरोधी टीम – पुणे सुपरजायंट
- स्कोर – 73 रन
9वें स्थान पर किंग्स एलेवन पंजाब की टीम हैं, IPL 2017 में पुणे के मैदान में 14 मई 2017 को किंग्स एलेवन पंजाब और पुणे सुपरजायंट के बीच हुए मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन सिर्फ 73 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
इस छोटे लक्ष्य को पुणे की टीम ने सिर्फ 12 ओवर में हासिल कर लिया था, इस तरह से पंजाब के 73 रनों का छोटा स्कोर IPL का आठवाँ सबसे छोटा स्कोर बन गया।
10. कोची तस्कर केरला – 74
- आईपीएल – 2011
- तारीख – 27 अप्रैल 2011
- मैदान – कोची
- विरोधी टीम – डेक्कन चार्जर्स
- स्कोर – 74 रन
IPL का नौवा सबसे छोटा स्कोर कोची तस्कर केरला टीम के नाम हैं, IPL 2011 में 27 अप्रैल 2011 को कोची तस्कर केरला और डेक्कन चार्जर्स के बीच हुए मैच में डेक्कन चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 127 रन बनाए, जवाब में कोची तस्कर केरला की टीम सिर्फ 74 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
इस मैच में डेक्कन चार्जर्स के गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कोची तस्कर केरला के बल्लेबाजों को धराशायी कर दिया था, ईशांत ने इस मैच में 3 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
11. चेन्नई सुपर किंग्स – 79
- आईपीएल – 2013
- तारीख – 5 मई 2013
- मैदान – मुंबई
- विरोधी टीम – मुंबई इंडियंस
- स्कोर – 79 रन
IPL में सबसे छोटा स्कोर बनाने में चेन्नई सुपर किंग्स का भी नाम हैं, CSK इस सूची में दसवें स्थान पर हैं, IPL 2013 में 5 मई 2013 को CSK और मुंबई के बीच मुंबई के मैदान में हुए मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 139 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK टीम सिर्फ 79 रनों पर ढेर हो गई थी, इस मैच में मिचेल जॉनसन और प्रज्ञान ओझा ने 3 – 3 विकेट और लसिथ मलिंगा ने 2 विकेट लिए थे और मुंबई की जीत में अहम योगदान दिये थे।
सारांश – IPL इतिहास के टॉप 10 सबसे छोटे स्कोर | IPL ka sabse low score
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 49
- राजस्थान रॉयल्स – 58
- दिल्ली डेयरडेविल्स – 66
- दिल्ली डेयरडेविल्स – 67
- कोलकाता नाईट राइडर्स – 67
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 68
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 70
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 70
- किंग्स एलेवन पंजाब – 73
- कोची तस्कर केरला – 74
- चेन्नई सुपर किंग्स – 79
Youtube विडियो –
आईपीएल में सबसे कम रन बनाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम हैं, बैंगलोर टीम आईपीएल 23 अप्रैल 2017 में कोलकाता टीम के साथ हुए एक मैच में सिर्फ 49 रन ही बनाकर आलआउट हो गई थी. आईपीएल का सबसे कम स्कोर किस टीम का है?
इसे भी पढ़े –
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों ये थी आईपीएल के इतिहास के टॉप 10 सबसे छोटे स्कोर (IPL ka sabse low score), अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।