आईपीएल कौन से चैनल पर आएगा 2023 | IPL kaun se channel per aaega 2023

नमस्कार दोस्तों, 31 मार्च शुक्रवार को आईपीएल 2023 शुरू हो चूका हैं, जिसमें टीवी और मोबाइल में अलग-अलग चैनलों के माध्यम से दिखाया जाएगा, तो चलिए जानते हैं कि साल 2023 का आईपीएल कौन से चैनल पर आएगा (IPL kaun se channel per aaega) – 

आईपीएल कौन से चैनल पर आएगा 2023 (IPL kaun se channel per aaega)

आईपीएल कौन से चैनल पर आएगा

आईपीएल 2023 स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल पर आएगा.

चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
ऑनलाइन जिओ सिनेमा

वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा एप में आएगा.

अगर आपके पास का जिओ का सिमकार्ड हैं और तो आप जिओ सिनेमा में फ्री में आईपीएल देख सकते हैं.

आईपीएल 2023 में इस बार टीवी में प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को मिला हैं.

वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में प्रसारण का अधिकार वॉयकॉम 18 को मिला हैं, जो रिलाइंस की कंपनी हैं, इसके कारण जिओ कंपनी के ग्राहक जिओ सिनेमा एप पर फ्री में आईपीएल देख सकते हैं.

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल नंबर – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 460
एयरटेल  281
डिस टीवी 607
विडियोकॉन D2H 620
सन डायरेक्ट 500

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD चैनल नंबर – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 459
एयरटेल  282
डिस टीवी 606
विडियोकॉन D2H 606
सन डायरेक्ट 984

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD चैनल टाटा स्काई में 459 नंबर पर, एयरटेल में 282 नंबर पर, डिस टीवी में 606 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 606 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 984 नंबर पर आएगा.

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल को आप नार्मल क्वालिटी और HD में देख पाएंगे.

जियो सिनेमा रिचार्ज प्लान – 

कीमत  फ्री
आवश्यक जियो सिम, इंटरनेट पैक

जिओ सिनेमा एप में आप फ्री में आईपीएल 2023 लीग देख पाएंगे, अगर आप जिओ कंपनी के ग्राहक हैं तो आप फ्री में मैच देख सकते हैं.

वहीँ अगर आपके पास जिओ कंपनी का सिम नहीं हैं तो आप जल्दी से जिओ का एक सिमकार्ड लेकर उसमें इंटरनेट पैक डलवा लीजिए और आईपीएल 2023 का मजा लीजिए.

एयरटेल, Vi, BSNL पर जिओ सिनेमा कैसे चलाए – 

अपने परिवार के किसी दुसरे सदस्य का जिओ नंबर उपयोग करके

अगर आपके पास एयरटेल, Vi या BSNL का सिम हैं तो जिओ सिनेमा एप में लॉग इन करने के लिए अपने परिवार के किसी ऐसे सदस्य का नंबर उपयोग कर सकते हैं, जिसके पास जिओ का सिम हो.

बस आपकों अपने मोबाइल नंबर में जिओ सिनेमा डाउनलोड करना हैं, उसके बाद OTP के लिए अपने उस परिवार के सदस्य के जिओ का नंबर जिओ सिनेमा में टाइप करना हैं, उसके बाद आए हुए OTP को अपने जिओ सिनेमा एप पर डाल देना हैं.

इस प्रोसेस से आपका जिओ सिनेमा चलने लगेगा और आप अपने एयरटेल, Vi या BSNL के इंटरनेट पैक से ही आईपीएल का मजा उठा सकते हैं.

आपकों जिओ सिनेमा में लॉग इन करने के लिए जिओ का सिम चाहिए ही चाहिए, इसके लिए आपकों जुगाड़ का सहारा लेना पड़ेगा.

जिओ कंपनी के सभी रिचार्ज प्लान – 

जिओ क्रिकेट बूस्टर डाटा प्लान – 

रिचार्ज वैद्यता डाटा
222 वर्तमान प्लान 50 GB
444 60 दिन 100 GB
667 90 दिन 150 GB

जिओ ने क्रिकेट देखने के लिए 3 बूस्टर डाटा प्लान पेश किया हैं, जिसमें आपकों बहुत सारें डाटा मिलेगा, इसमें आपकों कालिंग नहीं मिलेगा.

पहला प्लान 222 रुपए का हैं, जिसमें आपकों 50GB डाटा मिलेगा, दूसरा प्लान 444 रुपए का हैं, जिसमें आपकों 100 GB डाटा मिलेगा, 60 दिनों की वैधता के साथ.

वहीँ तीसरा प्लान 667 रुपए का हैं, जिसमें आपकों 150GB डाटा मिलेगा, जिसकी वैधता 90 दिनों का हैं.

जिओ 1.5 GB रिचार्ज प्लान –

रिचार्ज वैद्यता डाटा
199 23 दिन 1.5 GB हर दिन
239 28 दिन 1.5 GB हर दिन
259 30 दिन 1.5 GB हर दिन
479 56 दिन 1.5 GB हर दिन
666 84 दिन 1.5 GB हर दिन
2545 336 दिन 1.5 GB हर दिन

जिओ के रोजाना 1.5 Gb डाटा वाले कुल 6 प्लान है, इन सभी प्लान में आपकों अनलिमिटेड वाईस कालिंग भी मिलेगी.

जिसमें सबसे छोटा प्लान 199 रुपए का हैं, जो 23 दिन के लिए हैं, वहीँ सबसे बड़ा प्लान 2545 रुपए का हैं, जो 336 दिन मतलब 11 महीने के लिए हैं.

जिओ 2 GB रिचार्ज प्लान –

रिचार्ज वैद्यता डाटा
249 23 दिन 2 GB हर दिन
299 28 दिन 2 GB हर दिन
533 56 दिन 2 GB हर दिन
719 84 दिन 2 GB हर दिन
2879 365 दिन 2 GB हर दिन

जिओ के रोजाना 2 Gb डाटा वाले कुल 5 प्लान है, इन सभी प्लान में भी आपकों अनलिमिटेड वाईस कालिंग भी मिलेगी.

जिसमें सबसे छोटा प्लान 249 रुपए का हैं, जो 23 दिन के लिए हैं, वहीँ सबसे बड़ा प्लान 2879 रुपए का हैं, जो 365 दिन मतलब 1 साल के लिए हैं.

जिओ 2.5 GB रिचार्ज प्लान –

रिचार्ज वैद्यता डाटा
349 30 दिन 2.5 GB हर दिन
899 90 दिन 2.5 GB हर दिन
2023 252 दिन 2.5 GB हर दिन

जिओ के रोजाना 2.5 Gb डाटा वाले कुल 3 प्लान है, इन सभी प्लान में भी आपकों अनलिमिटेड वाईस कालिंग भी मिलेगी.

जिसमें सबसे छोटा प्लान 349 रुपए का हैं, जो 30 दिन के लिए हैं, वहीँ दूसरा सबसे बड़ा प्लान 899 रुपए का हैं, जिसमें आपकों 90 दिन की वैधता मिलेगी.

वहीँ तीसरा प्लान 2023 रुपए का हैं, जिसमें आपकों 252 दिनों की वैधता मिलेगी.

जिओ 3 GB रिचार्ज प्लान –

रिचार्ज वैद्यता डाटा
219 14 दिन 3 GB हर दिन
399 28 दिन 3 GB हर दिन
999 84 दिन 3 GB हर दिन

जिओ के रोजाना 3Gb डाटा वाले भी कुल 3 प्लान है, इन सभी प्लान में भी आपकों अनलिमिटेड वाईस कालिंग मिलेगी.

जिसमें सबसे छोटा प्लान 129 रुपए का हैं, जो 14 दिन के लिए हैं, दूसरा प्लान 399 रुपए का हैं, जिसमें आपकों 28 दिन की वैधता मिलेगी.

वहीँ तीसरा बड़ा प्लान 999 रुपए का हैं, जिसमें आपकों 84 दिनों की वैधता मिलेगी.

जिओ डाटा बूस्टर प्लान – 

रिचार्ज डाटा
15 1 GB
25 2 GB
61 6 GB 
121 12 GB 
222 50 GB

जिओ के कुल 5 डाटा बूस्टर प्लान हैं, जिसमें आपकों डाटा मिलेगा वो भी आपके वर्तमान प्लान की वैधता के साथ.

जिसमें आपकों 15 रुपए में 1 GB, 25 रुपए में 2 GB, 61 रुपए में 6 GB, 121 रुपए में 12 GB और 222 रुपए में 50 GB प्लान मिलेगा.

सारांश – आईपीएल कौन से चैनल पर आएगा 2023

  • स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
  • जिओ सिनेमा

आईपीएल 2023 स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर आएगा, जो हिंदी भाषा में होगा, वहीँ अलग-अलग भाषा में देखने के लिए आपकों स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों में जाना पड़ेगा.

वहीँ मोबाइल में ऑनलाइन जिओ सिनेमा में आईपीएल 2023 के चलेंगे, जो जिओ ग्राहकों के लिए बिल्कुल फ्री हैं.

सवाल-जवाब FAQ – 

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी का चैनल नंबर क्या हैं?

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी का चैनल नंबर टाटा स्काई में 460 हैं, एयरटेल में 281 हैं, डिश टीवी में 607 नंबर, विडियोकॉन d2H में 607 नंबर और सन डायरेक्ट में 505 हैं, आईपीएल 2023 के प्रसारण अधिकार टीवी के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को और मोबाइल के लिए वॉयकॉम 18 कंपनी को मिला हैं, वहीँ मोबाइल के लिए वॉयकॉम 18 को मिला हैं.

क्या आईपीएल 2023 बिना जिओ सिम के देख सकते हैं?

आईपीएल 2023 जिओ सिनेमा एप से चलेगा, ऐसे में आपकों जिओ की जरुरत हैं, लेकिन अगर आपके परिवार में किसी के पास जिओ सिम हैं, तो आप उससे लॉग इन करके जिओ सिनेमा में मैच देख पाएंगे.

इसे भी पढ़े –

आज किसका मैच है

आज का मैच कितने बजे से हैं

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी 

दोस्तों आईपीएल मैचों की जानकारी के लिए बाए तरफ से बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.