आईपीएल 2023 कौन से चैनल पर आता है | IPL kaun se channel per aata hai 2023

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 की शुरुवात हो चुकी हैं, जो टीवी और मोबाइल में अलग-अलग चैनलों में आता हैं, तो चलिए बात करते हैं आईपीएल 2023 कौन से चैनल पर आता है (IPL kaun se channel per aata hai 2023) – 

आईपीएल कौन से चैनल पर आता है 2023 (IPL kaun se channel per aata hai)

IPL kaun se channel per aata hai

आईपीएल 2023 स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल पर आता हैं.

चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
ऑनलाइन जिओ सिनेमा

वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा एप में आता हैं.

जिओ सिनेमा एप में फ्री में आईपीएल दिखाया जाएगा, जिसे लिए आपकें पास जिओ का सिम होना चाहिए.

आईपीएल 2023 में इस बार टीवी में प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने ख़रीदा हैं.

वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में प्रसारण का अधिकार वॉयकॉम 18 ने ख़रीदा हैं, यह मुकेश अम्बानी की कंपनी हैं.

जिसके कारण जिओ कंपनी के ग्राहक जिओ सिनेमा एप पर फ्री में आईपीएल देख पाएंगे.

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी का चैनल नंबर – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 460
एयरटेल  281
डिस टीवी 607
विडियोकॉन D2H 607
सन डायरेक्ट 500

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 607 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD का चैनल नंबर – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 459
एयरटेल  282
डिस टीवी 606
विडियोकॉन D2H 606
सन डायरेक्ट 984

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD चैनल टाटा स्काई में 459 नंबर पर, एयरटेल में 282 नंबर पर, डिस टीवी में 606 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 606 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 984 नंबर पर आएगा.

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल को आप नार्मल क्वालिटी और HD में देख पाएंगे.

जियो सिनेमा में लॉगिन कैसे करें – 

कीमत  फ्री
आवश्यक जियो सिम, इंटरनेट पैक

जिओ सिनेमा एप में आप फ्री में आईपीएल 2023 दिखाया जाएगा, अगर आप जिओ कंपनी के ग्राहक हैं तो आप फ्री में मैच देखने को मिलेगा.

वहीँ अगर आपके पास जिओ कंपनी का सिम नहीं हैं तो आप जल्दी से जिओ सिम का जुगाड़ कीजिये और आईपीएल 2023 का मजा लीजिए.

एयरटेल, Vi, BSNL पर जिओ सिनेमा कैसे चलाए – 

अपने परिवार के सदस्य या दोस्तों के जिओ नंबर उपयोग करके

अगर आपके पास एयरटेल, Vi या BSNL का सिम हैं तो जिओ सिनेमा एप में लॉग इन करने के लिए अपने परिवार के किसी ऐसे सदस्य का नंबर उपयोग कर सकते हैं, जिसके पास जिओ का सिम हो.

बस आपकों अपने मोबाइल नंबर में जिओ सिनेमा डाउनलोड करना हैं, उसके बाद OTP के लिए अपने उस परिवार के सदस्य के जिओ का नंबर जिओ सिनेमा में टाइप करना हैं, उसके बाद आए हुए OTP को अपने जिओ सिनेमा एप पर डाल देना हैं.

इस प्रोसेस से आपका जिओ सिनेमा चलने लगेगा और आप अपने एयरटेल, Vi या BSNL के इंटरनेट पैक से ही आईपीएल का मजा उठा सकते हैं.

आपकों जिओ सिनेमा में लॉग इन करने के लिए जिओ का सिम चाहिए ही चाहिए, इसके लिए आपकों जुगाड़ का सहारा लेना पड़ेगा.

जिओ क्रिकेट बूस्टर डाटा प्लान – 

रिचार्ज वैद्यता डाटा
222 वर्तमान प्लान 50 GB
444 60 दिन 100 GB
667 90 दिन 150 GB

जिओ ने क्रिकेट देखने के लिए 3 बूस्टर डाटा प्लान पेश किया हैं, जिसमें आपकों बहुत सारें डाटा मिलेगा, इसमें आपकों कालिंग नहीं मिलेगा.

पहला प्लान 222 रुपए का हैं, जिसमें आपकों 50GB डाटा मिलेगा, दूसरा प्लान 444 रुपए का हैं, जिसमें आपकों 100 GB डाटा मिलेगा, 60 दिनों की वैधता के साथ.

वहीँ तीसरा प्लान 667 रुपए का हैं, जिसमें आपकों 150GB डाटा मिलेगा, जिसकी वैधता 90 दिनों का हैं.

जिओ डाटा बूस्टर प्लान – 

रिचार्ज डाटा
15 1 GB
25 2 GB
61 6 GB 
121 12 GB 
222 50 GB

जिओ के कुल 5 डाटा बूस्टर प्लान हैं, जिसमें आपकों डाटा मिलेगा वो भी आपके वर्तमान प्लान की वैधता के साथ.

जिसमें आपकों 15 रुपए में 1 GB, 25 रुपए में 2 GB, 61 रुपए में 6 GB, 121 रुपए में 12 GB और 222 रुपए में 50 GB प्लान मिलेगा.

सवाल-जवाब FAQ – 

आईपीएल 2023 के मैच कितने बजे चालू होगा?

आईपीएल 2023 के 52 मैच शाम 7:30 बजे चालू होगा, वहीँ 18 मैच दोपहर 3:30 बजे होगा, इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर देख पाएंगे, वहीँ ऑनलाइन जिओ सिनेमा एप पर देख पाएंगे.

क्या जिओ सिनेमा में बिना जिओ सिम के मैच देख सकते हैं?

आईपीएल 2023 जिओ सिनेमा एप से चलेगा, ऐसे में आपकों जिओ की जरुरत हैं, लेकिन अगर आपके परिवार या दोस्तों में किसी के पास जिओ सिम हैं, तो आप उससे लॉगिन करके जिओ सिनेमा एप में मैच देख पाएंगे.

इसे भी पढ़े –

आज का मैच कितने बजे से हैं

आज किसका मैच है

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

कल का मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी 

दोस्तों आईपीएल मैचों की जानकारी के लिए बाए तरफ से बेल आइकॉन को दबाकर subscribe जरुर करें और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे, धन्यवाद दोस्तों.