नमस्कार दोस्तों, आईपीएल का 16वा सीजन इस साल होने खेला जाना हैं, IPL के पिछले 15 सीजन में हमने कई रिकार्ड बनते देखे हैं, उन्ही रिकार्ड में से आज हम जानेंगे कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (IPL ke ek season mein sabse jyada wicket) किसने लिए हैं –
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (IPL ke ek season mein sabse jyada wicket)
गेंदबाज | टीम | विकेट | साल |
ड्वेन ब्रावो | चेन्नई | 32 | 2013 |
कगिसो रबाड़ा | दिल्ली | 30 | 2020 |
लसिथ मलिंगा | मुंबई | 28 | 2011 |
जेम्स फौकनर | राजस्थान | 28 | 2013 |
जसप्रीत बुमराह | मुंबई | 27 | 2020 |
युजवेंद्र चहल | राजस्थान | 27 | 2022 |
ड्वेन ब्रावो | चेन्नई | 26 | 2015 |
भुवनेश्वर कुमार | हैदराबाद | 26 | 2017 |
इमरान ताहिर | चेन्नई | 26 | 2019 |
वानिंदु हसरंगा | बेंगलुरु | 26 | 2022 |
1. ड्वेन ब्रावो –
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो हैं, ब्रावो ने IPL 2013 में कुल 32 विकेट लेते हुए किसी एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं.
- गेंदबाज – ड्वेन ब्रावो
- टीम – चेन्नई
- विकेट – 32
चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने IPL के छठे संस्करण में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 18 मैच खेले हैं और 18 पारियों में 15.53 की औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 32 विकेट चटकाए थे, इस दौरान ब्रावो का इकोनोमी रेट 7.95 का रहा हैं.
ब्रावो ने IPL 2013 के इस छठे संस्करण में 18 पारियों में कुल 62 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 32 विकेट लिए थे जिसमे उनका सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट रहा था.
IPL 2013 में ड्वेन ब्रावो पर्पल कैप विजेता थे.
2. कगिसो रबाड़ा –
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुसरे गेंदबाज कगिसो रबाड़ा हैं, रबाड़ा ने IPL 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते हुए 30 विकेट लेकर IPL के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुसरे गेंदबाज बने.
- गेंदबाज – कगिसो रबाड़ा
- टीम – दिल्ली
- विकेट – 30
दिल्ली कैपिटल्स के इस तेज गेंदबाज ने IPL के 13वे संस्करण में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 17 मैच खेले हैं जिनमे से सभी 17 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 18.26 की गेंदबाजी औसत से 30 विकेट लिए थे इस दौरान रबाड़ा का इकोनोमी रेट 8.34 का रहा हैं.
रबाड़ा IPL 2020 में कुल 65 ओवर गेंदबाजी की थी जिसमे उन्होंने 30 विकेट चटकाए थे जहाँ पारी में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट रहा था.
3. लसिथ मलिंगा –
आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं, मलिंगा ने IPL 2011 में मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हुए 28 विकेट चटकाकर IPL के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेदबाज बने.
- गेंदबाज – लसिथ मलिंगा
- टीम – मुंबई
- विकेट – 28
IPL 2011 के इस चौथे संस्करण में मुंबई इंडियंस के इस तेज गेंदबाज ने कुल 16 मैच खेले थे और सभी 16 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 13.39 की गेंदबाजी औसत से 28 विकेट चटकाए थे इस दौरान मलिंगा का इकोनोमी रेट 5.95 का रहा था.
मलिंगा का IPL 2011 में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट रहा.
4. जेम्स फौकनर –
आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जेम्स फौकनर हैं, फौकनर ने IPL 2013 में कुल 28 विकेट लिए थे.
- गेंदबाज – जेम्स फौकनर
- टीम – राजस्थान
- विकेट – 28
IPL के 6वे संस्करण में राजस्थान टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले जेम्स फौकनर ने 16 मैचो की 16 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 15.25 की गेंदबाजी औसत से 28 विकेट लिए थे.
इसके साथ ही फौकनर IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाल चौथे गेंदबाज बने थे.
फौकनर ने IPL 2013 में के इस 6वे संस्करण में कुल 63 ओवर गेंदबाजी किये और 28 विकेट चटकाए थे इस दौरान फौकनर का पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन देकर 5 विकेट रहा हैं.
5. जसप्रीत बुमराह –
आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, मुंबई इंडियंस के इस तेज गेंदबाज ने IPL 2020 में शानदार गेंदबाजी कर कुल 27 विकेट चटकाए थे.
- गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह
- टीम – मुंबई
- विकेट – 27
IPL के इस 13वे संस्करण में शानदार गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने कुल 15 मैच खेलते हुए 14.96 की गेंदबाजी औसत से 28 विकेट चटकाए थे, इस दौरान बुमराह का इकोनोमिक रेट 6.73 का रहा था.
बुमराह का IPL 2020 में पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 14 रन देकर 4 विकेट रहा हैं.
6. युजवेंद्र चहल –
इस लिस्ट में छठे गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं, IPL 2022 के पर्पल कैप विजेता चहल ने IPL के इस संस्करण में शानदार गेंदबाजी करते हुए 27 विकेट चटकाए थे.
- गेंदबाज – युजवेंद्र चहल
- टीम – राजस्थान
- विकेट – 27
युजवेंद्र चहल ने IPL 2022 में 17 मैच खेले हैं और 17 पारियों में 19.51 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 27 विकेट लिए थे, चहल का इस दौरान इकोनोमिक रेट 7.75 का रहा था.
अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स को फ़ाइनल तक पहुचने वाले चहल ने IPL 2022 में कुल 68 ओवर गेंदबाजी की और 27 विकेट चटकाए थे इस दौरान चहल का पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट रहा हैं.
7. ड्वेन ब्रावो –
इस लिस्ट में सातवे गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो हैं, ब्रावो ने IPL 2015 में कुल 26 विकेट लेकर IPL इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सातवे गेंदबाज बने.
- गेंदबाज – ड्वेन ब्रावो
- टीम – चेन्नई
- विकेट – 26
IPL के इस 8वे संस्करण में CSK के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने IPL 2015 में कुल 17 मैच खेलते हुए 16 पारियों में 16.38 की औसत से गेंदबाजी कर 26 विकेट लिए और वे IPL 2015 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने थे.
ब्रावो ने IPL के इस सीजन कुल 52 ओवर गेंदबाजी की थी और 8.14 की इकोनोमी रेट से गेंदबाजी कर 26 विकेट लिए थे इस दौरान ब्रावो का पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट रहा.
8. भुवनेश्वर कुमार –
इस लिस्ट में आठवे गेंदबाज सनराईजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं, भुवनेश्वर ने IPL 2017 के इस 10वे संस्करण में 26 विकेट लेते हुए IPL में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले आठवे गेंदबाज बने.
- गेंदबाज – भुवनेश्वर कुमार
- टीम – हैदराबाद
- विकेट – 26
भुवनेश्वर कुमार ने IPL 2017 में कुल 14 मैच खेले और सभी 14 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 14.19 की औसत से 26 विकेट लिए इस दौरान भुवनेश्वर का इकोनोमिक रेट 7.05 का रहा.
भुवनेश्वर ने IPL के इस 10वे संस्करण में कुल 52 ओवर की गेंदबाजी की और 26 विकेट चटकाए इस दौरान इनका पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट रहा हैं.
9. इमरान ताहिर –
इस लिस्ट में नव्वे गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर हैं, ताहिर ने IPL 2019 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 26 विकेट लिए थे और वे इस सीजन में पर्पल कैप विजेता रहे थे.
- गेंदबाज – इमरान ताहिर
- टीम – चेन्नई
- विकेट – 26
IPL के इस 12वे संस्करण में ताहिर ने 17 मैच खेले और सभी 17 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 16.57 की औसत से ताहिर ने कुल 26 विकेट चटकाए थे, इस दौरान ताहिर का इकोनोमिक रेट 6.69 का रहा.
ताहिर का इस सीजन बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट रहा हैं.
10. वानिंदु हसरंगा –
इस लिस्ट में दशवे गेंदबाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा हैं, हसरंगा ने IPL 2022 में कुल 26 विकेट लेते हुए IPL के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10वे गेंदबाज बने.
- गेंदबाज – वानिंदु हसरंगा
- टीम – बेंगलुरु
- विकेट – 26
RCB के इस गेंदबाज ने IPL के इस 15वे संस्करण में कुल 16 मैचो की 16 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 16.53 की औसत से 26 विकेट चटकाए थे इस दौरान हसरंगा ने 7.54 की बेहद ही कम इकोनोमिक रेट से रन खर्च किये.
हसरंगा का IPL 2022 में पारी के दौरान सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट रहा हैं.
सारांश – आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (IPL ke ek season mein sabse jyada wicket)
- ड्वेन ब्रावो – 32 विकेट
- कगिसो रबाड़ा – 30 विकेट
- लसिथ मलिंगा – 28 विकेट
- जेम्स फौकनर – 28 विकेट
- जसप्रीत बुमराह – 28 विकेट
- युजवेंद्र चहल – 27 विकेट
- ड्वेन ब्रावो – 26 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार – 26 विकेट
- इमरान ताहिर – 26 विकेट
- वानिंदु हसरंगा – 26 विकेट
सवाल-जवाब (FAQ) –
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं, चहल ने आईपीएल 2022 के इस 15वे संस्करण में 17 मैच खेलते हुए 19.51 की गेंदबाजी औसत से कुल 27 विकेट लिए थे, चहल का इस दौरान इकोनोमी रेट 7.75 का रहा था वही पारी में चहल का सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट रहा.
आईपीएल के पूरे सीजन अर्थात (साल 2008 के IPL के पहले संस्करण से लेकर अबतक साल 2022 के 15वे संस्करण तक) में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज वेस्टइंडीज़ के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो रहे हैं, ब्रावो ने अबतक IPL के पूरे 15 सीजन खेलते हुए कुल 161 मैच खेले हैं और इस दौरान 158 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 23.82 की गेंदबाजी औसत से 183 विकेट लिए हैं, इस दौरान ब्रावो का इकोनोमी रेट 8.38 का रहा हैं. आई पी एल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट कौन लिया?
आईपीएल के पूरे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला कौन हैं?
इसे भी पढ़े –
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।