नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2022 में 2 नई टीमों को जगह मिली, इस तरह से अब आईपीएल में कुल 10 टीमें हो गई हैं, तो चलिए जानते हैं आईपीएल की दो नई टीमें कौन सी है –
आईपीएल की दो नई टीमें कौन सी है | आईपीएल की नई टीम कौन सी है
आईपीएल टीम | मालिक |
लखनऊ सुपरजायंट्स | RPSG वेंचर लिमिटेड |
गुजरात टाइटंस | CVC कैपिटल पार्टनर्स |
आईपीएल की 2 नई टीमें लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस की हैं, अभी साल 2022 में 25 अक्टूबर को दोनों टीमों को जगह मिली हैं और ये दोनों टीम आईपीएल 2022 में खेलेंगे, तो चलिए इनके बारें में विस्तार से जानते हैं –
1. लखनऊ सुपरजायंट्स टीम –
तो पहली नयी टीम लखनऊ की टीम हैं, इस टीम के मालिक RPSG वेंचर लिमिटेड कंपनी हैं, जिसके मालिक संजीव गोयनका हैं.
- टीम – लखनऊ
इस टीम की कुल कीमत 7090 करोड़ रूपये हैं, यानि BCCI को इस टीम से 7090 करोड़ रूपये मिले, इस तरह से उत्तरप्रदेश को अपना एक आईपीएल टीम मिल गया.
2. गुजरात टाइटंस टीम –
दूसरी नयी टीम अहमदाबाद की टीम हैं, जिसका नाम गुजरात टाइटंस हैं, इस टीम के मालिक CVC कैपिटल पार्टनर्स कंपनी हैं, इस टीम की कुल कीमत 5625 करोड़ रूपये हैं.
- टीम – गुजरात टाइटंस
इस तरह से गुजरात टीम को अपना एक आईपीएल टीम मिल गया.
इन दोनों टीमों से BCCI को कुल 12710 करोड़ रूपये की कमाई हुई, तो दोस्तों ये थी आईपीएल की दो नई टीमें, इस तरह से आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेगी.
इस बार आईपीएल ज्यादा लम्बा चलेगा, क्योकि 2 नयी टीमों के कारण ज्यादा मैच खेले जाएंगे.
इसे भी पढ़े –
आईपीएल टीमों के मालिकों की सूची 2022
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।