नमस्कार दोस्तों, आज 7 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज टीम के बीच 5वा T20 मैच चल रहां है, तो चलिए जानते हैं इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच किस चैनल पर आएगा (match Kis Channel per aaega) –
इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज मैच किस चैनल पर आएगा | match kis Channel per aaega
भारत और वेस्टइंडीज टीम के बीच t20 श्रृंखला के सभी 5 मैचो को आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर आएगा, साथ ही आप इस मैच को मोबाइल में फैनकोड एप्प पर मोबाइल से ऑनलाइन देख पाएंगे.
- चैनल – डीडी स्पोर्ट्स
- ऑनलाइन – फैनकोड
ये सभी T20 मैच भारत के समयानुसार रात 8 बजे होंगे.
डीडी स्पोर्ट्स चैनल नंबर –
प्रसारण | चैनल नंबर |
टाटा स्काई | 453 |
एयरटेल डिजिटल टीवी | 298 |
डिश टीवी | 435 |
विडियोकॉन D2H | 435 |
डीडी स्पोर्ट्स चैनल टाटा स्काई में 453 नंबर पर, एयरटेल डिजिटल टीवी में 298 नंबर पर, डिश टीवी और विडियोकॉन D2H में भी 435 नंबर पर आएगा.
फैनकोड एप्प सब्सक्रिप्शन की कीमत कितनी है?
डिवाइस | कीमत | वैलिडिटी |
मोबाइल (विज्ञापन के साथ) | 99 रु. | 3 वनडे, 5 टी-20 |
मोबाइल (बगैर विज्ञापन के) | 169 रु. | 3 वनडे, 5 टी-20 |
फैनकोड एप्प सब्सक्रिप्शन की कीमत 99 रुपए हैं जिसमें आपकों भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले 3 वनडे और 5 टी-20 मैच देखने को मिलेंगे, इसमें आपकों ओवर खत्म होने के दौरान विज्ञापन देखना पड़ेगा.
वहीँ दूसरा प्लान आपकों 169 रुपए में मिलेगा, जिसमें आपकों बगैर विज्ञापन के 3 वनडे और 5 टी-20 मैच देखने को मिलेंगे.
इसे भी पढ़े –
तो अगर ये जानकारी आपकों अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करे और और ऐसे ही आईपीएल और क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe करें, धन्यवाद दोस्तों.
अगर आप अंग्रेजी भाषा में कॉमेंट्री के साथ आईपीएल देखना पसंद करते हैं तो आपकों स्टार स्पोर्ट 1 चैनल पर जाना पड़ेगा.
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल नंबर –
DTH | चैनल नंबर |
टाटा स्काई | 460 |
एयरटेल डिजिटल टीवी | 281 |
डिश टीवी | 607 |
सन डायरेक्ट | 500 |
वीडियोकॉन d2h | 407 |
स्टार स्पोर्ट 1 हिंदी चैनल अलग-अलग DTH में अलग-अलग नंबर पर आता हैं, टाटा स्काई में यह 460 नंबर पर, एयरटेल डिजिटल टीवी पर 281 नंबर पर आता हैं.
वहीँ डिश टीवी में यह 607 नंबर पर, सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर और विडियोकॉन d2h पर यह 407 नंबर पर आता हैं.
हॉटस्टार के लिए रिचार्ज पैक –
हॉटस्टार में आप फ्री में देखने के लिए Jio, एयरटेल और Vi में रिचार्ज कराने होंगे, हॉटस्टार के 1 साल का प्लान 899 रुपए हैं, जो बहुत ही महँगा हैं.
लेकिन Jio, एयरटेल और Vi कंपनी ने 499 से अपने कुछ प्लान शुरू किए हैं, जिसमें आप रिचार्ज कराएँगे तो आपकों 1 साल की हॉटस्टार का सब्सक्रिप्सन मिलेगा और रोजाना 2 से 3 Gb डाटा मिलेगा.