नमस्कार दोस्तों, आईपीएल कुछ बल्लेबाज बहुत ही तेज गति से बल्लेबाजी करके एक ओवर में ही बहुत ज्यादा रन बना देते हैं, तो चलिए जानते हैं, IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन- कौन हैं –
IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | IPL me 1 over me sabse jyada run
खिलाड़ी | रन | तारीख |
रविन्द्र जडेजा | 36 | 25 अप्रैल 2021 |
क्रिस गेल | 36 | 8 मई 2011 |
पैट कमिंस | 35 | 6 अप्रैल 2022 |
सुरेश रैना | 32 | 30 मई 2014 |
विराट कोहली | 30 | 14 मई 2016 |
पैट कमिंस | 30 | 21 अप्रैल 2021 |
क्रिस गेल | 30 | 17 अप्रैल 2012 |
वीरेंद्र सहवाग | 30 | 22 अप्रैल 2008 |
राहुल तेवतिया | 30 | 27 सितंबर 2020 |
शॉन मार्श | 30 | 17 मई 2011 |
डेवाल्ड ब्रेविस | 29 | 13 अप्रैल 2022 |
हार्दिक पांड्या | 28 | 6 अप्रैल 2017 |
निकोलस पूरण | 28 | 8 अक्टूबर 2020 |
1. रविन्द्र जडेजा – 36
आईपीएल में आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सर रविन्द्र जडेजा हैं, जडेजा ने IPL 2021 में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए बैंगलोर के गेंदबाज हर्शल पटेल के ओवर में 36 रन बनाए थे.
- रन – 36
- आईपीएल – 2021
- तारीख – 25 अप्रैल 2021
जडेजा ने ऐसा करके इतिहास रच दिया हैं, 25 अप्रैल 2021 को चेन्नई और बैंगलोर के बीच हो रहें इस मैच के आखिरी ओवर में जडेजा ने 5 छक्के, 2 रन और 1 चौका लगाकर 36 रन बनाए थे.
जिसमें से 1 गेंद नों गेंद भी था, जिसके कारण इस ओवर में कुल 37 रन बने थे.
2. क्रिस गेल – 36
आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला दूसरा बल्लेबाज क्रिस गेल हैं,
गेल ने आईपीएल 2011 में 8 मई 2011 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की तरफ से खेलते हुए,
कोच्चि तस्कर केरला टीम के खिलाफ गेंदबाज प्रशांत परमेस्वरन के तीसरे ओवर में 3 चौकें और 4 छक्के लगाकर 36 रन बना दिए थे।
- रन – 36
- आईपीएल – 2011
- तारीख – 8 मई 2011
इस ओवर में एक गेंद नो बॉल था, जिसके कारण इस ओवर में 7 गेंद फेके गए, क्रिस गेल ने उस नो बॉल में छक्का लगा दिया था, जिसके कारण उस गेंद पर 7 रन मिला।
इस तरह से इस ओवर में कुल 37 रन बने, लेकिन क्रिस गेल के बल्ले से 36 रन बने और यह ओवर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर बन गया।
3. पेट कमिंस – 35
- रन – 35
- आईपीएल – 2022
- तारीख – 6 अप्रैल 2022
तीसरे स्थान पर पेट कमिंस हैं, कमिंस ने आईपीएल 2022 में 6 अप्रैल 2022 को MCA स्टेडियम, पुणे में कोलकाता टीम की तरफ से खेलते हुए,
मुंबई टीम के खिलाफ गेंदबाज डेनियल सैम्स के गेंदबाजी के दौरान 2 चौकें और 4 छक्के लगाकर 35 रन बना दिए थे।
4. सुरेश रैना – 32
चौथे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना हैं, रैना भाई ने आईपीएल 2014 एक मैच के दौरा एक ओवर में 32 रन बनाए थे।
रैना ने 30 मई 2014 को वानखेडे स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेलते हुए किंग्स एलेवन पंजाब टीम के खिलाफ एक ओवर में 32 रन बना दिए थे।
- रन – 32
- आईपीएल – 2014
- तारीख – 30 मई 2014
उस समय पंजाब के गेंदबाज़ परविंदर अवाना 6वा ओवर डाल रहें थे, इस ओवर के शुरू के 2 गेंदों को रैना ने छक्का मारा और उसके बाद तीसरी और चौथी गेंद को रैना ने चौका मारा।
वहीं पाँचवी गेंद चौका गई लेकिन नो गेंद रहीं और इस गेंद पर कुल 5 रन मिले, उसके बाद बचें 2 गेंदों पर रैना ने 2 चौके लगाए।
इस तरह से इस ओवर में कुल 33 रन बनाए लेकिन रैना के बल्ले से कुल 32 रन बने।
इस मैच में पंजाब टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 226 रन बनाए, जवाब में चेन्नई टीम 7 विकेट पर 202 रन ही बना पाई थी और पंजाब ने यह मैच 24 रनों से जीत लिया था।
5. विराट कोहली – 30
पांचवें स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली हैं, कोहली ने आईपीएल 2016 में एक ओवर में 30 रन बनाए थे।
14 मई 2016 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैंगलोर और गुजरात लायंस टीम के बीच हुए मैच में कोहली ने ये रन बनाए थे।
- रन – 30
- आईपीएल – 2016
- तारीख – 14 मई 2016
उस मैच में गुजरात लायंस टीम के गेंदबाज शिविल कौशिक 19वा ओवर डाल रहें थे, जिसमें कोहली ने 4 छक्के, 1 चौका और 2 रन लिए, साथ ही इस मैच को बैंगलोर ने 144 रनों के बड़े अंतर से जीता था।
6. पैट कमिंस – 30
छठवें स्थान पर एक बार फिर से कोलकाता नाईट राईडर्स के दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी पैट कमिंस हैं, कमिंस ने आईपीएल 2021 में चेन्नई टीम के खिलाफ एक ओवर में 30 रन बनाए थे.
- रन – 30
- आईपीएल – 2021
- तारीख – 21 अप्रैल 2021
21 अप्रैल 2021 को हुए इस मैच में पैट कमिंस ने चेन्नई के आलराउंडर खिलाड़ी सैम कुर्रन के ओवर में 4 छक्के और 1 चौकें लगाकर 30 रन बना दिए थे.
7. क्रिस गेल – 30
सातवें स्थान पर एक बार फिर से सिक्सर किंग क्रिस गेल हैं, गेल ने आईपीएल 2012 में एक ओवर में 30 रन बनाए थे।
गेल ने 17 अप्रैल 2012 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैंगलोर टीम की तरफ से खेलते हुए पुणे वारियर्स टीम के खिलाफ ये रन बनाए थे।
- रन – 30
- आईपीएल – 2012
- तारीख – 17 अप्रैल 2012
उस मैच में गेल बैंगलोर टीम की तरफ से खेल रहें थे, वहीं पुणे टीम के गेंदबाज राहुल शर्मा 13वा ओवर फेक रहें थे, इस ओवर में गेल ने लगातार 5 छक्के लगाए।
इस तरह से इस ओवर में गेल ने 30 रन बनाए, इस मैच को RCB ने 6 विकेट से जीत लिया था।
8. वीरेंद्र सहवाग – 30
आठवें स्थान पर पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं, सहवाग ने भी आईपीएल 2008 में एक ओवर में 30 रन बनाए हैं।
22 अप्रैल 2008 को दिल्ली डेयरडेविल्स और डेक्कन चार्जर्स टीम के बीच हुए मैच में सहवाग दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की तरफ से खेल रहें थे।
- रन – 30
- आईपीएल – 2008
- तारीख – 22 अप्रैल 2008
इस मैच के 13वे ओवर को एंड्रयू सायमंड कर रहें थे, इसी ओवर में 3 छक्के और 3 चौकें लगाकर सहवाग ने 30 रन बनाये और 30 रन बना दिए थे, इस मैच को दिल्ली ने पूरे 9 विकेट से जीता था।
इसे भी पढ़े – IPL मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
9. राहुल तेवतिया – 30
नौवें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स टीम के धाकड़ ऑलराउंडर राहुल तेवतिया हैं, तेवतिया ने आईपीएल 2020 में किंग्स एलेवन पंजाब टीम के खिलाफ एक ओवर में 30 रन बनाए थे।
- रन – 30
- आईपीएल – 2020
- तारीख – 27 सितंबर 2020
27 सितंबर 2020 के दिन राजस्थान और पंजाब टीम के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुक़ाबले में राहुल तेवतिया ने यह कमाल किया था।
उस मैच के 18वे ओवर को पंजाब के गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल कर रहें थे, इस ओवर में तेवतिया ने 5 छ्क्के लगाए और 30 रन बना दिए, साथ ही इस मैच को राजस्थान ने 4 विकेट से जीत लिया था।
10. शॉन मार्श – 30
दसवें पायदान पर शॉन मार्श हैं, शॉन मार्श ने आईपीएल 2011 में एक ओवर में 30 रन बनाए थे।
किंग्स एलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के बीच 17 मई 2011 को धरमशाला के मैदान में शॉन मार्श ने 15वें ओवर में यह कारनामा किया था, 15वें ओवर को जोहान वेथ कर रहें थे।
- रन – 30
- आईपीएल – 2011
- तारीख – 17 मई 2011
15 वें ओवर में मार्श ने 3 चौकें और 3 छक्के लगाकर 30 रन बनाए थे, इस मैच को पंजाब ने 111 रनों के बड़े मार्जिन से जीत लिया था।
11. डेवाल्ड ब्रेविस – 29
ग्यारहवें स्थान पर मुंबई इंडियंस टीम के घातक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस हैं, ब्रेविस ने आईपीएल 2022 में पंजाब टीम के खिलाफ एक ओवर में 29 रन बनाए थे.
- रन – 29
- आईपीएल – 2022
- तारीख – 13 अप्रैल 2022
13 अप्रैल 2022 को हुए इस मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने पंजाब टीम के गेंदबाज राहुल चाहर के ओवर में 4 छक्के और 1 चौकें लगाकर 29 रन बना दिए थे.
12. निकोलस पूरण – 28
बारहवें स्थान पर बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी निकोलस पूरण हैं, पूरण ने आईपीएल 2020 में एक ओवर में 28 रन बनाए थे।
8 अक्टूबर 2020 के आईपीएल मैच में पूरण ने पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद टीम के खिलाफ मैच के 9वें ओवर में 4 छक्के और 1 चौका लगाकर 28 रन बनाये थे, 9वें ओवर को अब्दुल समद कर रहें थे।
- रन – 28
- आईपीएल – 2020
- तारीख – 8 अक्टूबर 2020
हालांकि इस मैच को पंजाब टीम जीत नहीं पाई थी, इस मैच में हैदराबाद टीम ने 6 विकेट पर 201 रन बनाए थे, वहीं पंजाब टीम 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
13. हार्दिक पाण्ड्या – 28
तेरहवें पायदान पर मुंबई इंडियंस के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पाण्ड्या हैं, पाण्ड्या ने आईपीएल 2017 में एक ओवर में 28 रन बनाए थे।
6 अप्रैल 2017 को मुंबई इंडियंस और पुणे सुपरजायंट के बीच हुए मैच के 20वे ओवर में पाण्ड्या ने 4 छक्के और 1 चौका लगाकर 28 रन बना दिए थे, इस ओवर को अशोक डिंडा कर रहें थे।
- रन – 28
- आईपीएल – 2017
- तारीख – 6 अप्रैल 2017
पाण्ड्या के इस बेहतरीन पारी के बाद भी मुंबई को इस मैच में हार मिली थी, मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करके 184 रन बनाए, जवाब में पुणे की टीम ने 19.5 ओवर में 187 रन बना लिए थे।
14. एल्बी मोर्केल – 28
चौदहहवें स्थान पर चेन्नई सुपर के बेहतरीन खिलाड़ी एल्बी मोर्केल हैं, मोर्केल ने आईपीएल 2012 में बैंगलोर टीम के खिलाफ एक ओवर में 28 रन बनाये थे।
12 अप्रैल 2012 को हुए इस मैच के 19वे ओवर को विराट कोहली फेक रहें थे, कोहली के इस ओवर में मोर्केल ने 6 छक्के, 2 चौकें और 2 रन बनाकर 28 रन बना दिए थे।
- रन – 28
- आईपीएल – 2012
- तारीख – 12 अप्रैल 2012
कोहली उस समय गेंदबाजी भी करते थे, उसके बाद कोहली ने गेंदबाजी करना छोड़ दिया, इस मैच को चेन्नई ने 5 विकेट से जीत लिया था।
सारांश – IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | IPL me 1 over me sabse jyada run
- 1. रविन्द्र जडेजा – 37 रन
- 2. क्रिस गेल – 36 रन
- 3. पेट कमिंस – 35 रन
- 3. सुरेश रैना – 32 रन
- 4. विराट कोहली – 30 रन
- 5. पैट कमिंस – 30 रन
- 6. क्रिस गेल – 30 रन
- 7. वीरेंद्र सहवाग – 30 रन
- 8. राहुल तेवतिया – 30 रन
- 9. शॉन मार्श – 30 रन
- 10. डेवाल्ड ब्रेविस – 29 रन
- 11. निकोलस पूरण – 28 रन
- 12. हार्दिक पाण्ड्या – 28 रन
- 13. एल्बी मोर्केल – 28 रन
तो दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम