आईपीएल में 10 विकेट से जीतने वाली टीम टॉप 10 लिस्ट | IPL me 10 wicket se jitne wali team

नमस्कार दोस्तों, IPL हमें कई और रिकार्ड्स टूटते और बनते हुए देखने को मिलता हैं, आज इस आर्टिकल में ऐसे रिकार्ड्स के बारे में बात करेंगे कि आईपीएल में 10 विकेट से जीतने वाली टीम(IPL me 10 wicket se jitne wali team) कौन-कौन सी हैं –

आईपीएल में 10 विकेट से जीतने वाली टीम(IPL me 10 wicket se jitne wali team) – 

टीम 10 विकेट से जीत
बेंगलुरु 4 बार
मुंबई 2 बार
चेन्नई 2 बार
हैदराबाद 2 बार
डेक्कन 1 बार
दिल्ली 1 बार
राजस्थान 1 बार
कोलकाता 1 बार
पंजाब 1 बार

1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) –

आईपीएल में 10 विकेट से जीतने वाली टीम

सबसे ज्यादा आईपीएल में 10 विकेट से जीतने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर(RCB) टीम हैं, RCB ने IPL में सबसे ज्यादा कुल 4 बार 10 विकेट से जीत दर्ज की हैं.

  • टीम    – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर
  • 10 विकेट से जीत – 4 बार

RCB ने अपनी पहली बार 10 विकेट से जीत राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाफ 18 मार्च 2010 को बेंगलुरु में खेले गए मैच में हासिल की थी.

राजस्थान और बेंगलुरु  के बीच खेले गए इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की टीम को 93 रन का टार्गेट दिया था, जिसके जवाब में बेंगलुरु की टीम ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य को 10.4 ओवर में ही हासिल कर मैच 10 विकेट से जीत लिया था.

RCB ने अपनी दूसरी 10 विकेट से जीत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हासिल की हैं, 26 अप्रैल 2015 को दिल्ली के मैदान में खेले गए मैच में RCB ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 10 विकेट से हराया था.

इस मैच में दिल्ली की टीम ने बेंगलुरु को 95 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में बेंगलुरु ने लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए 10.3 ओवर में बनाकर मैच 10 विकेट से जीता था.

RCB ने अपनी तीसरी 10 विकेट से जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ हासिल की हैं, 14 मई 2018 को इंदौर के मैदान में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु की टीम ने पंजाब की टीम पर 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.

इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB को 89 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य को हासिल करते हुए मैच को 10 विकेटों से जीत लिया था.

RCB की टीम ने अपनी चौथी 10 विकेट से जीत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 22 अप्रैल 2021 को हासिल की हैं.

बेंगलुरु और राजस्थान के बीच खेले गए इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु को 178 रन का टार्गेट दिया था, जिसके जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम ने बिना विकेट खोए ही लक्ष्य को 16.3 ओवर में ही हासिल कर मैच 10 विकेट से जीत लिया था.

इस बड़े लक्ष्य को हासिल करते हुए बेंगलुरु टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज देवदत पडिकल ने शतक लगाते हुए नाबाद 101 रन और विराट कोहली ने नाबाद 72 रन बनाये थे.

2. मुंबई इंडियंस (MI ) –

आईपीएल में 10 विकेट से जीतने वाली टीम

सबसे ज्यादा आईपीएल में 10 विकेट से जीतने वाली टीम में दुसरे नंबर की टीम मुंबई इंडियंस (MI) हैं, मुंबई कि टीम ने IPL में कुल 2 बार 10 विकेट से जीतने में सफल रही हैं.

  • टीम    – मुंबई इंडियंस
  • 10 विकेट से जीत – 2 बार

5 बार IPL ट्रॉफी जीतने वाली एकलौती टीम मुंबई इंडियंस ने अपनी पहली 10 विकेट से जीत राजस्थाण रॉयल्स टीम के खिलाफ हासिल की हैं.

20 मई 2012 को जयपुर के मैदान में खेले गए इस मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 163 रन का लक्ष्य दिया था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य को 18 ओवर में हासिल कर लिया था, इस तरह से मुंबई ने IPL में अपनी पहली 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.

मुंबई इंडियंस टीम की IPL में दूसरी 10 विकेटों से जीत चेन्नई सुपर किंग टीम के खिलाफ आई थी.

23 अक्टूबर 2020 को शारजहाँ के मैदान में खेले गए मैच में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर मुंबई के सामने 115 रन का लक्ष्य रखा था, लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने 12.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करते हुए मैच को 10 विकेट से जीत लिया था.

3. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) –

chennai ne IPL me 2 bar 10 wicket se jeet hasil ki hain

आईपीएल में 10 विकेट से सबसे ज्यादा बार जीतने वाली तीसरी टीम चेन्नई हैं, चेन्नई आईपीएल में 2 बार 10 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही है.

  • टीम    – चेन्नई सुपर किंग्स
  • 10 विकेट से जीत – 2 बार

चेन्नई की टीम ने अपनी पहली 10 विकेट से जीत पंजाब किंग्स टीम के खिलाफ हासिल की हैं, 10 अप्रैल 2013 को मोहाली के मैदान में खेले गए इस मैच में पंजाब ने चेन्नई को 139 रन का लक्ष्य दिया था.

जिसके जवाब में चेन्नई ने लक्ष्य को बिना विकेट खोय 17.2 ओवर में ही हासिल करते हुए मैच 10 विकेट से जीत लिया था.

चेन्नई की टीम ने अपनी दूसरी 10 विकेट से जीत पंजाब किंग्स टीम के ही खिलाफ हासिल की हैं.

4 अक्टूबर 2020 को दुबई में खेले गए मैच में चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से हराया था, इस मैच में पंजाब ने चेन्नई को 179 रन का लक्ष्य दिया था.

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम ने 17.4 ओवर में ही बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया था.

4. सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) –

haidrabaad ki team ne IPL me 2 baar 10 wickets se jeet hasil ki hain

सनराईजर्स हैदराबाद कि टीम ने आईपीएल में 2 बार 10 विकेटों से जीत हासिल की हैं.

  • टीम – सनराईजर्स हैदराबाद
  • 10 विकेट से जीत – 2 बार

हैदराबाद टीम ने IPL में अपनी पहली 10 विकेट से जीत गुजरात लायंस टीम के खिलाफ हासिल कि हैं, राजकोट के मैदान में 21 अप्रैल 2016 को खेले गए इस मैच में गुजरात ने हैदराबाद को 139 रन का लक्ष्य दिया था.

लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने अपने ओपनर बल्लेबाजो डेविड वार्नर 74 रन और शिखर धवन 53 रन की नाबाद पारियों की मदद से बिना विकेट खोय लक्ष्य को हासिल कर मैच 10 विकेट से जीत लिया था.

हैदराबाद टीम की दूसरी 10 विकेट से जीत मुंबई इंडियंस टीम के खिलाफ आई थी, 3 नवम्बर 2020 को शारजहाँ के मैदान में खेले गए मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने अपने ओपनर बल्लेबाजो डेविड वार्नर 85 रन और रिद्धिमान साहा 58 रन के नाबाद पारियों की मदद से यह मैच 10 विकेट से जीत लिया था.

5. डेक्कन चार्जर्स –

IPL mein pahli baar 10 wickets se jeet hasil karne wali team deccan charjars hain

IPL की पुरानी टीम डेक्कन चार्जर्स ने IPL में एक बार 10 विकेट से जीत हासिल की हैं, डेक्कन चार्जर्स ने IPL के पहले एडिशन में मुंबई कि टीम को 10 विकेट से हराया था.

  • टीम    – डेक्कन चार्जर्स
  • 10 विकेट से जीत – 1 बार

27 अप्रैल 2008 को डी वाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई और डेक्कन कि टीम के बीच खेले गए इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन की टीम को 155 रन का लक्ष्य दिया था.

155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेक्कन की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 12 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था.

डेक्कन के इस पारी में उसके ओपनर बल्लेबाजो एडम गिलक्रिस्ट ने शतक जड़ते हुए 47 गेंदों में नाबाद 107 रन और वी वी एस लक्ष्मण ने 26 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाये थे.

6. दिल्ली कैपिटल्स (DC) –

IPL mein delhi capitlas ki team ne 1 baar 10 wickets se jeet hasil ki hain

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपनी एकमात्र 10 विकेट से जीत पंजाब किंग्स टीम के खिलाफ हासिल की हैं.

  • टीम    – दिल्ली कैपिटल्स
  • 10 विकेट से जीत – 1 बार

IPL के दुसरे एडिशन जो कि दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था के केपटाउन शहर में 19 अप्रैल 2009 को खेले गए मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के टीम के सामने 54 रन का लक्ष्य रखा था.

इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने लक्ष्य को 4.5 ओवर में ही बिना कोई विकेट गवाए हाशिल करते हुए मैच 10 विकेट से जीत लिया था.

7. राजस्थान रॉयल्स (RR) –

rajsthan ki team ne IPL me 1 baar 10 wickets se jeet hasil karne mein safal rahi hain

IPL के पहले एडिशन की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने अपनी एकमात्र 10 विकेट से जीत मुंबई इंडियंस टीम के खिलाफ हासिल किया हैं.

  • टीम    – राजस्थान रॉयल्स
  • 10 विकेट से जीत – 1 बार

20 मई 2011 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर राजस्थान को 134 रन का लक्ष्य दिया था.

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने अपने ओपनर बल्लेबाजो शेन वाटसन नाबाद 89 रन और राहुल द्रविड़ नाबाद 43 रन की मदद से यह मैच 10 विकेट से जीता था.

8. कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) –

kolkata night raidars ki team ne apni ekmatra 10 wickets se jeet gujrat ke khilaf hasil ki hian

कोलकाता की टीम ने IPL में अपनी एकमात्र 10 विकेट से जीत गुजरात लायंस टीम के खिलाफ हासिल की हैं.

  • टीम – कोलकाता नाईट राइडर्स
  • 10 विकेट से जीत – 1 बार

7 अप्रैल 2017 को राजकोट के मैदान में खेले गए मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी कर कोलकाता कि टीम को 184 रन का लक्ष्य दिया था.

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम ने अपने ओपनर बल्लेबाजो गौतम गंभीर 76 रन और क्रिस लींन के 93 रनों की नाबाद पारियों के दम पर मैच को 10 विकेट से जीता था.

9. पंजाब किंग्स –

punjab ki team IPL mein ek baar 10 wickets se match jiti hain

  • टीम    – पंजाब किंग्स
  • 10 विकेट से जीत – 1 बार

IPL में पंजाब किंग्स की टीम ने अपनी एकमात्र 10 विकेट से जीत दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाफ हासिल की हैं.

30 अप्रैल 2017 को मोहाली क्रिकेट मैदान में खेले गए मैच में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 68 रन का टार्गेट दिया था.

68 रन के छोटे टार्गेट का पीछा करते हुए पंजाब टीम ने बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर मैच 10 विकेट से जीता था.

सारांश – आईपीएल में 10 विकेट से जीतने वाली टीम(IPL me 10 wicket se jitne wali team)

  • बेंगलुरु    – 4 बार
  • मुंबई       – 2 बार
  • चेन्नई       – 2 बार
  • हैदराबाद – 2 बार
  • डेक्कन    – 1 बार
  • दिल्ली      – 1 बार
  • राजस्थान – 1 बार
  • कोलकाता- 1 बार
  • पंजाब      – 1 बार

सवाल-जवाब (FAQ) –

आईपीएल में कोई टीम कितनी बार 10 विकेट से जीती हैं ?

आईपीएल में अबतक 15 एडिसन हो चुके हैं जिनमे से 15 बार टीमो ने 10 विकेट से जीत हासिल की हैं और इस दौरान सबसे अधिक 4 बार 10 विकेट से जीत हासिल RCB की टीम ने की हैं, उसके बाद मुंबई ने 2 बार, चेन्नई व हैदराबाद ने 2-2 बार, डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली, राजस्थान, कोलकाता और पंजाब कि टीमो ने 1-1 10 विकेट से जीत हासिल की हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट से जीत कौन सी टीम ने हासिल कि है?

IPL में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम हैं, बेंगलुरु ने 4 बार IPL में 10 विकेट से जीत हासिल की हैं सबसे अधिक राजस्थान के खिलाफ 2 बार 10 विकेट से जीत हासिल की हैं, वही दिल्ली और पंजाब किंग्स टीम के खिलाफ 1-1 बार 10 विकेट से जीती हैं.

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।