नमस्कार दोस्तों, आईपीएल में बड़े लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल काम होता हैं, तो चलिए आज जानते हैं आईपीएल में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जितने वाली टीम (IPL ka sabse bada run chase) कौन-कौन सी हैं –
IPL में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जितने वाली टीम | IPL ka sabse bada run chase
टार्गेट | टीम | विरुद्ध | तारीख |
224 रन | राजस्थान | पंजाब | 27 सितम्बर 2020 |
219 रन | मुंबई | चेन्नई | 1 मई 2021 |
215 रन | राजस्थान | डेक्कन | 24 अप्रैल 2008 |
209 रन | दिल्ली | गुजरात | 4 मई 2017 |
211 रन | लखनऊ | चेन्नई | 31 मार्च 2022 |
206 रन | चेन्नई | बेंगलुरु | 12 अप्रैल 2012 |
206 रन | पंजाब | चेन्नई | 18 अप्रैल 2014 |
206 रन | पंजाब | हैदराबाद | 14 मई 2014 |
206 रन | चेन्नई | बेंगलुरु | 25 अप्रैल 2018 |
206 रन | कोलकाता | बेंगलुरु | 5 अप्रैल 2019 |
1. राजस्थान रॉयल्स – 224 रनों का लक्ष्य
आईपीएल में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जितने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स हैं, राजस्थान रॉयल्स टीम ने 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी.
IPL 2020 में 27 सितंबर 2020 को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में पंजाब टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए और राजस्थान को 224 रनों का लक्ष्य मिला.
- टीम – राजस्थान
- विरोधी – पंजाब
- तारीख – 27 सितंबर 2020
- लक्ष्य – 224 रन
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 19.3 ओवर में 226 रन बना दिए और राजस्थान ने यह मैच 4 विकेट से अपने नाम कर लिया और इतिहास रच दिया.
इस मैच में राजस्थान के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने सिर्फ 42 गेंदों में 7 छक्के लगाकर 85 रन बनाए थे, वहीँ राजस्थान के आलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने 31 गेंदों में 7 छक्के लगाकर 53 रन बनाए थे.
आलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने मैच के 18वें ओवर में पंजाब टीम के गेंदबाज शेल्डन काट्रेल के ओवर में लगातार 5 छक्के लगाये थे.
2. मुंबई इंडियंस – 219 रनों का लक्ष्य
आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा रन चेस 219 रनों का हैं, मुंबई इंडियंस टीम ने इस लक्ष्य को IPL 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स जैसे दिग्गज टीम के खिलाफ हासिल किया था.
IPL 2021 में 1 मई 2021 को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करके 4 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
- टीम – मुंबई
- विरोधी – चेन्नई
- तारीख – 1 मई 2021
- लक्ष्य – 219 रन
इस तरह से मुंबई को 219 रनों का लक्ष्य मिला, लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 219 रन बना दिए और 4 विकेट से मैच जीतकर इतिहास रच दिया.
मुंबई इंडियंस द्वारा आईपीएल में ये सबसे बड़ा रन चेस था, इस मैच में मुंबई के तूफानी आलराउंडर खिलाड़ी कायरान पोलार्ड ने सिर्फ 34 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्के लगाकर 87 रन बना दिए थे.
3. राजस्थान रॉयल्स – 215 रनों का लक्ष्य
तीसरा रिकॉर्ड एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स के ही नाम हैं, IPL 2008 में राजस्थान टीम ने डेक्कन चार्जर्स टीम के खिलाफ 215 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल किया था.
- टीम – राजस्थान
- विरोधी – डेक्कन चार्जर्स
- तारीख – 24 अप्रैल 2008
- लक्ष्य – 215 रन
24 अप्रैल 2008 को हुए इस मैच में डेक्कन चार्जर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर बनाया और राजस्थान को 215 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया.
जवाब में राजस्थान टीम ने 19.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना दिए और मैच को 3 विकेट से जीत लिया था.
इस मैच में राजस्थान के खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ ने 45 गेंदों में 71 रन, युसूफ पठान ने सिर्फ 28 गेंदों में 61 रन, मोहम्मद कैफ ने 16 गेंदों में 34 रन और शेन वार्न ने 9 गेंदों में 22 रन बनाए थे.
4. लखनऊ सुपर जायंट्स – 211 रनों का लक्ष्य
इस लिस्ट में चौथा सबसे बड़ा रन चेस 211 रनों का हैं.
- टीम – लखनऊ सुपर जायंट्स
- विरुद्ध – चेन्नई सुपर किंग्स
- तारीख – 31 मार्च 2022
- लक्ष्य – 211 रन
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 31 मार्च 2022 को खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 210 रन बनाते हुए लखनऊ को 211 रनों का लक्ष्य दिया था.
जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट खोकर 211 रन बनाते हुए मैच 6 विकेट से जीत लिया.
इस जीत में लखनऊ टीम की ओर से मैच में क्विंटन डिकोक और एविन लुईस ने अर्धशतकीय पारी खेली थी.
5. दिल्ली कैपिटल्स – 209 रनों का लक्ष्य
पांचवे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम हैं, जिसे अब दिल्ली कैपिटल्स कहते हैं, IPL 2017 में दिल्ली टीम ने गुजरात लायंस टीम के खिलाफ 209 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल किया था.
- टीम – दिल्ली
- विरोधी – गुजरात लायंस
- तारीख – 4 मई 2017
- लक्ष्य – 209 रन
4 मई 2017 को गुजरात लायंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करके 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए और दिल्ली को 209 रनों का का लक्ष्य दिया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 17.3 ओवर में 214 रन बना दिए और दिल्ली ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया था.
इस मैच में दिल्ली के बल्लेबाज संजु सैमसन ने सिर्फ 31 गेंदों में 61 रन और रिषभ पंत ने सिर्फ 43 गेंदों में 9 छक्के और 6 चौकें लगाकर 97 रन बना दिए थे.
6. चेन्नई सुपर किंग्स – 206 रनों का लक्ष्य
छठवें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम हैं, चेन्नई टीम ने IPL 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाफ 206 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था.
- टीम – चेन्नई
- विरोधी – बैंगलोर
- तारीख – 12 अप्रैल 2012
- लक्ष्य – 206
12 अप्रैल 2012 को हुए इस मैच में बैंगलोर टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे और चेन्नई को 206 रनों का लक्ष्य दिया.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना दिए और चेन्नई ने यह मैच 5 वीकेट से जीत लिया था.
7.पंजाब किंग्स – 206 रनों का लक्ष्य
सातवे स्थान पर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम हैं, IPL 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाफ 206 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था.
- टीम – पंजाब
- विरोधी – चेन्नई
- तारीख – 18 अप्रैल 2014
- लक्ष्य – 206
यह मैच 18 अप्रैल 2014 को खेला गया था, इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करके 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए, जवाब में पंजाब टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बना दिए और मैच को 6 विकेट से जीत लिया था.
इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल में 43 गेंदों में 95 रन और डेविड मिलर ने 37 गेंदों में 54 रन बनाए थे.
8. पंजाब किंग्स – 206 रनों का लक्ष्य
इस लिस्ट में आठवां सबसे बड़ा रन चेस 206 रनों का हैं.
- टीम – पंजाब पंजाब किंग्स
- विरोधी – सनराईजर्स हैदराबाद
- तारीख – 14 मई 2014
- लक्ष्य – 206
किंग्स इलेवन पंजाब और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच 14 मई 2014 को खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 206 रनों का लक्ष्य दिया था.
इस मैच में हैदराबाद की टीम ने 5 विकेट खोकर 205 रन बनाकर पंजाब को 206 रनों का टारगेट दिया था, जवाब में पंजाब किंग्स ने 4 विकेट खोकर 211 रन बनाकर मैच जीत लिया.
पंजाब किंग्स के लिए इस मैच में रिद्धिमान साहा ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 26 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली थी.
9. चेन्नई सुपर किंग्स – 206 रनों का लक्ष्य
इस लिस्ट में नव्वा सबसे बड़ा रन चेस 206 रन का हैं.
- टीम – चेन्नई सुपर किंग्स
- विरोधी – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
- तारीख – 25 अप्रैल 2018
- लक्ष्य – 206
25 अप्रैल 2018 को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए इस मैच में बेंगलुरु की टीम ने 8 विकेट खोकर 205 रन बनाकर चेन्नई को 206 रनों का लक्ष्य दिया था.
जिसके जवाब में चेन्नई की टीम ने अम्बाती रायडू और महेन्द्र सिंह धोनी की अर्धशतकीय पारी की मदद से टारगेट को अचीव करते हुए मैच 5 विकेट 208 रन बनाते हुए मैच 5 विकेट से जीत लिया.
इस मैच में चेन्नई की तरफ से रायडू ने 53 गेंदों पर 82 रन और धोनी ने 34 गेंदों पर 70 रन बनाये थे.
10. कोलकाता नाईट राइडर्स – 206 रन का टार्गेट
इस लिस्ट में दसवा सबसे बड़ा रन चेस 206 रन का हैं.
- टीम – कोलकाता नाईट राइडर्स
- विरोधी – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
- तारीख – 5 अप्रैल 2019
- लक्ष्य – 206
कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 5 अप्रैल 2019 को बेंगलुरु के मैदान में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट और डीलिवियर्स के अर्धशतक की मदद से कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने 206 रनों का टार्गेट खड़ा किया.
जवाब में कोलकाता की टीम ने आंद्रे रसेल की तूफानी बैटिंग की मदद से लक्ष्य को हासिल करते हुए मैच जीत लिया.
इस मैच में कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने 13 गेंदों पर 48 रन और क्रिस लींन ने 31 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली थी.
सारांश – IPL में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जितने वाली टीम | IPL ka sabse bada run chase
1. राजस्थान रॉयल्स – 224 रनों का
2. मुंबई इंडियंस – 219 रनों का
3. राजस्थान रॉयल्स – 215 रनों का
4. लखनऊ सुपर जायंट्स – 211 रनों का
5. दिल्ली डेयरडेविल्स – 209 रनों का
6. चेन्नई सुपर किंग्स – 206 रनों का
7. पंजाब किंग्स – 206 रनों का
8.पंजाब किंग्स – 206 रनों का
9. चेन्नई सुपर किंग्स – 206 रनों का
10.कोलकाता नाईट राइडर्स – 206 रनों का
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए crick hindi पर बने रहें, धन्यवाद दोस्तों.
इसे भी पढ़े –
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज