IPL में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज 2023 | IPL me ek pari me sabse jyada wicket

नमस्कार दोस्तों, IPL में कई गेंदबाजों ने एक इनिंग में ज्यादा विकेट लेकर मैच जितवाए हैं, तो चलिए जानते हैं IPL में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट(IPL me ek pari me sabse jyada wicket) लेने वाले गेंदबाज कौन हैं – 

IPL में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज | IPL me ek pari me sabse jyada wicket

खिलाड़ी टीम विकेट विरुद्ध साल
अल्जारी जोसेफ मुंबई 6 हैदराबाद 6 अप्रैल 2019
सोहेल तनवीर राजस्थान 6 चेन्नई 4 मई 2008
एडम जैम्पा पुणे 6 हैदराबाद 10 मई 2016
आकाश मधवाल मुंबई 5 लखनऊ 24 मई 2023
अनिल कुंबले बेंगलुरु 5 राजस्थान 18 अप्रैल 2009
जसप्रीत बुमराह मुंबई 5 कोलकाता 9 मई 2022
मोहित शर्मा गुजरात 5 मुंबई 26 मई 2023
इशांत शर्मा डेक्कन चार्जर्स 5 कोच्ची 27 अप्रैल 2011
लसिथ मलिंगा मुंबई 5 दिल्ली 10 अप्रैल 2011
अंकित राजपूत पंजाब 5 हैदराबाद 26 अप्रैल 2018

1. अल्जारी जोसेफ 

IPL में एक इनिंग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज | IPL me ek pari me sabse jyada wicket
IPL में एक इनिंग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज | IPL me ek pari me sabse jyada wicket

IPL में एक इनिंग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज अल्जारी जोसेफ हैं, अल्जारी जोसेफ एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।

अल्जारी जोसेफ ने IPL 2019 में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेलते हुए 6 अप्रैल 2019 को राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में सन राईजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3.4 ओवर गेंदबाजी करके सिर्फ 12 रन देकर पूरे 6 विकेट लिए थे। 

  • तारीख – 6 अप्रैल 2019
  • विकेट  – 6

इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए थे, जवाब में हैदराबाद की टीम 17.4 ओवर में सिर्फ 96 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी, इस मैच में अल्जारी जोसेफ को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था।

2. सोहेल तनवीर

IPL में एक इनिंग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज | IPL me ek pari me sabse jyada wicket
IPL में एक इनिंग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज | IPL me ek pari me sabse jyada wicket

दूसरे स्थान पर तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर हैं, तनवीर ने IPL 2008 में राजस्थान 4 मई 2008 को राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे। 

  • तारीख – 4 मई 2008
  • विकेट  – 6

इस मैच में CSK ने पहले बल्लेबाजी की और सोहेल तनवीर के घातक गेंदबाजी के सामने सिर्फ 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 

जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 14.2 ओवर सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और राजस्थान ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया था। 

3. एडम जंपा 

IPL में एक इनिंग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज | IPL me ek pari me sabse jyada wicket
IPL में एक इनिंग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज | IPL me ek pari me sabse jyada wicket

तीसरे स्थान पर बेहतरीन स्पिन गेंदबाज एडम जंपा हैं, जंपा ने IPL 2016 में राईजिंग पुणे सुपरजायंट की तरफ से खेलते हुए 10 मई 2016 को सन राईजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 6 विकेट ले लिए थे। 

  • तारीख – 10 मई 2016
  • विकेट  – 6

इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे, लेकिन पुणे की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 133 रन ही बना पाई और हैदराबाद ने यह मैच 4 रनों से जीत लिया। 

4. आकाश मधवाल – 

IPL में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज 2023

चौथे स्थान पर युवा गेंदबाज आकाश मधवाल हैं, आकाश मधवाल ने IPL 2023 में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेलते हुए 24 मई 2023 को हुए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 3.3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। 

  • तारीख – 24 मई 2023
  • विकेट  – 5

इस मैच में मुंबई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 182 रन बनाए, जवाब में आकाश मधवाल के सामने पूरी लखनऊ की टीम बिखर गई और सिर्फ 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मुंबई टीम ने यह मैच 81 रनों से जीत लिया था।

5. अनिल कुंबले 

IPL में एक इनिंग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज | IPL me ek pari me sabse jyada wicket
IPL में एक इनिंग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज | IPL me ek pari me sabse jyada wicket

पांचवे स्थान पर विश्व के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले हैं, कुंबले ने IPL 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 18 अप्रैल 2009 को हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3.1 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट ले लिए थे। 

  • तारीख – 18 अप्रैल 2009
  • विकेट  – 5

इस मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 133 रन बनाए, जवाब में अनिल कुंबले के सामने पूरी राजस्थान की टीम बिखर गई और सिर्फ 58 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और RCB ने यह मैच 75 रनों से जीत लिया था।

6. जसप्रीत बुमराह – 

IPL me ek pari me sabse jyada wicket

इस लिस्ट में छठे स्थान पर मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत आते हैं.

जसप्रीत बुमराह ने 9 मई 2022 को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 ओवरों में 10 रन देकर कोलकाता के 5 बल्लेबाजों का विकेट लिया था.

  • तारीख – 9 मई 2022
  • विकेट – 5

बुमराह के 5 विकेट की मदद से मुंबई की टीम ने KKR की टीम को 165 रन के स्कोर तक रोकने में सफल रही थी.

7. मोहित शर्मा –

IPL में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज 2023

गुजरात टाईटन्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा इस लिस्ट में सातवे गेंदबाज हैं, मोहित ने आईपीएल 2023 में खेले गए एक मैच में केवल 10 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे.

  • तारीख – 26 मई 2023
  • विकेट  – 5

26 मई 2023 को आईपीएल के इस 16वे संस्करण के दूसरे क्वालीफायर मैच जो की गुजरात और मुंबई टीम के बीच खेला गया था इस मैच में गुजरात के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 2.2 ओवर की अपने गेंदबाजी में केवल 10 रेन देकर 5 विकेट झटके थे.

मोहित शर्मा द्वारा इस मैच में किया गया गेंदबाजी प्रदर्शन आईपीएल इतिहास का सातवाँ सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन रहा था.

मोहित के इसी प्रदर्शन के दम पर गुजरात की टीम ने मुंबई को हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई रही थी.

8. ईशांत शर्मा

IPL में एक इनिंग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज | IPL me ek pari me sabse jyada wicket
IPL में एक इनिंग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज | IPL me ek pari me sabse jyada wicket

8वें स्थान पर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा हैं, शर्मा जी ने IPL 2011 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए 27 अप्रैल 2011 को हुए मैच में कोची तस्कर केरला टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। 

  • तारीख – 27 अप्रैल 2011
  • विकेट  – 5

इस मैच में डेक्कन चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 129 रन बनाए थे, जवाब में कोची तस्कर केरला की टीम 74 रन पर ऑलआउट हो गई थी. 

ईशांत शर्मा को उसके बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उसे मैन ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया था।

9. लसिथ मलिंगा

Lasith malinga 5 wicktes in IPL in single inning

9वें स्थान पर मुंबई इंडियंस के धाकड़ तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं, मलिंगा ने IPL 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 10 अप्रैल 2011 को हुए मैच में मलिंगा ने 3.4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया था। 

  • तारीख – 10 अप्रैल 2011
  • विकेट  – 5

इस मैच में मलिंगा के बेहतरीन गेंदबाजी के कारण ही दिल्ली की टीम सिर्फ 95 रन पर ऑलआउट हो गई थी और लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने 16.5 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य कॉ हासिल कर लिया था, इस मैच में मलिंगा को मैन ऑफ द मैच मिला था।

10. अंकित राजपूत

Ankit Rajput 5 wicktes in IPL in single inning

10वें स्थान पर अंकित राजपूत हैं, अंकित ने IPL 2018 में किंग्स एलेवन पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए सन राईजर्स हैदराबाद के खिलाफ 26 अप्रैल 2018 को 4 ओवर फेक कर सिर्फ 14 रन दिए थे और 5 विकेट लिए थे। 

  • तारीख – 26 अप्रैल 2018
  • विकेट  – 5

अंकित राजपूत के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भी इस मैच में किंग्स एलेवन पंजाब की टीम को हार का सामना करना पड़ा, हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 132 रन बनाए। 

जवाब में पंजाब की टीम सिर्फ 19.2 ओवर में 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

सारांश – IPL में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज

1. अल्जारी जोसेफ – 6

2. सोहेल तनवीर   – 6

3. एडम जंपा        – 6

4. अनिल कुंबले    – 6

5. जसप्रीत बुमराह – 5

6. ईशांत शर्मा      – 5

7. लसिथ मलिंगा  – 5

8. अंकित राजपूत – 5

9. रविन्द्र जडेजा   – 5

10. जेम्स फॉकनर  – 5

11. अमित मिश्रा   – 5

सवाल-जवाब (FAQ) –

आईपीएल में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए हैं?

आईपीएल में अबतक किसी एक गेंदबाज ने मैच में अधिकतम 6 विकेट लिए हैं, और एक मैच में 6 विकेट अबतक 3 ही गेंदबाजो ने लिए हैं जिनमे से पहला नाम राजस्थान टीम से खेलने वाले तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर हैं तनवीर ने IPL के पहले संस्करण साल 2008 में चेन्नई के खिलाफ 6 विकेट लिए थे वही दुसरे गेंदबाज एडम जैम्पा हैं जैम्पा ने साल 2016 में हैदराबाद के खिलाफ मैच में 6 विकेट लिए थे वाही मैच 6 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ हैं, जोसेफ ने साल 2019 में हैदराबाद के खिलाफ मैच में 12 रन देकर 6 विकेट हासिल किये थे

आईपीएल में एक पारी में 6 विकेट किसने लिए हैं ?

आईपीएल में एक पारी में 6 विकेट अबतक 3 गेंदबाजो ने लिए हैं जिनमे से सबसे पहले 6 विकेट लेने वाले गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स टीम से खेलने वाले तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर हैं तनवीर ने साल 2008 में चेन्नई के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे, पारी में 6 विकेट लेने वाले दुसरे गेंदबाज एडम जैम्पा हैं, जैम्पा ने पुणे की टीम से खेलते हुए साल 2016 ,में हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे, वही पारी में 6 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज मुंबई इंडियंस टीम से खेलने वाले तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ हैं, जोसेफ ने हैदराबाद के खिलाफ साल 2019 में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –

duniya ka sabse amir cricketer 2020

T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज