आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | IPL me ek season me sabse jyada run

नमस्कार दोस्तों, IPL में अबतक 16 सीजन खेले जा चूके हैं, इस दौरान IPL में खूब रिकार्ड बने हैं उन्ही में से एक रिकार्ड पर चर्चा करते हुए जानेंगे कि आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (IPL me ek season me sabse jyada run) कौन हैं –

आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (IPL me ek season me sabse jyada run)

बल्लेबाज टीम रन  साल
विराट कोहली बेंगलुरु 973 2016
शुभमन गिल गुजरात 890 2023
जोश बटलर राजस्थान 863 2022
डेविड वार्नर हैदराबाद 848 2016
केन विलियम्सन हैदराबाद 735 2018
क्रिस गेल बेंगलुरु 733 2012
माइकल हसी चेन्नई 733 2013
फाफ डू प्लेसिस बैंगलोर 730 2023
क्रिस गेल बेंगलुरु 708 2013
डेविड वार्नर हैदराबाद 692 2019
ए बी डीलिवियर्स बेंगलुरु 687 2016
रिषभ पंत दिल्ली 684 2018

1. विराट कोहली –

ipl me ek season me sabse jyada run

IPL में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज विराट कोहली हैं, कोहली ने IPL सीजन 2016 में 973 रन बनाते हुए IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.

  • बल्लेबाज – विराट कोहली
  • टीम – (RCB)
  • रन  – 973 रन

साल 2016 में IPL के 9वे संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के कप्तान रहे विराट कोहली ने IPL के इस सीजन में 16 मैचो में 83 चौको और 38 छक्को की मदद से सबसे अधिक 973 रन बनाये थे.

विराट ने IPL के इस सीजन में शानदार फार्म दिखाते हुए 152.03 की स्ट्राइक रेट और 81.08 कि बल्लेबाजी औसत से रन बनाते हुए सबसे अधिक 973 रन बनाये थे, विराट ने IPL के इस 9वे सीजन में कुल 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाये थे.

विराट के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर बेंगलुरु की टीम IPL के इस 9वे सीजन में फ़ाइनल तक का सफ़र तय की थी.

2. शुभमन गिल –

IPL me ek season me sabse jyada run

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुसरे नंबर के बल्लेबाज गुजरात के शुभमन गिल हैं, शुभमन गिल ने IPL 2023 में सबसे ज्यादा 890 रन बनाते हुए IPL के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुसरे बल्लेबाज बन गए है.

  • बल्लेबाज – शुभमन गिल
  • टीम – गुजरात
  • रन  – 890 रन

IPL के 16वे संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए शुभमन गिल ने 17 मैचो की 17 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 890 रन बनाये थे.

IPL के इस सीजन में गिल ने 3 शतक और 4 अर्धशतक बनाये हैं, साथ ही इस सीजन गिल ने 157.80 की स्ट्राइक रेट और 59.33 की औसत से बल्लेबाजी की हैं.

 

3. जोश बटलर –

ipl me ek season me sabse jyada run

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुसरे नंबर के बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोश बटलर हैं, बटलर ने IPL 2022 में सबसे ज्यादा 863 रन बनाते हुए IPL के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुसरे बल्लेबाज बन गए है.

  • बल्लेबाज – जोश बटलर
  • टीम – राजस्थान रॉयल्स
  • रन  – 863 रन

IPL के 15वे संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए जोश बटलर ने 17 मैचो की 17 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 149.05 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर 863 रन बनाये थे,इस दौरान बटलर का बल्लेबाजी औसत 57.53 का रहा हैं.

बटलर IPL 2022 में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे हैं, बटलर के नाम IPL के इस सीजन में 4 शतक और 4 अर्धशतक दर्ज हैं.

IPL के इस सीजन में बटलर ने 17 पारियों में 83 चौके और 45 छक्के लगाये थे.

4. डेविड वार्नर –

3rd most run in an ipl season

IPL के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं, वार्नर ने IPL 2016 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 848 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – डेविड वार्नर
  • टीम – सनराईजर्स हैदराबाद
  • रन  – 848 रन

साल 2016 में IPL के इस 9वे संस्करण में वार्नर ने अपनी टीम सनराईजर्स की कप्तानी करते हुए कुल 17 मैच खेले और इस दौरान 17 पारियों में 151.42 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 848 रन बनाये थे, IPL के इस सीजन में वार्नर का बल्लेबाजी औसत 60.57 का रहा था.

डेविड वार्नर IPL 2016 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुसरे बल्लेबाज रहे हैं, IPL के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए वाले बल्लेबाज विराट कोहली थे जिन्होंने सबसे अधिक 973 रन बनाये थे.

वार्नर ने IPL 2016 में कुल 9 अर्धशतक बनाये थे और इस तरह वार्नर IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं, साथ वार्नर ने इस सीजन 88 चौके और 31 छक्के मारे थे.

5. केन विलियम्सन –

ipl 2018 most run gatter kane viliyamsan

केन विलियम्सन IPL के 11वे संस्करण में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज रहे हैं, साल 2018 के IPL सीजन में केन विलियम्सन ने सबसे अधिक 735 रन बनाते हुए IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने थे.

  • बल्लेबाज – केन विलियम्सन
  • टीम – सनराईजर्स हैदराबाद
  • रन  – 735 रन

साल 2018 में IPL के 11वे संस्करण में सनराईजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हुए विलियम्सन ने कुल 17 मैच खेलते हुए 17 पारियों में बल्लेबाजी कर 142.44 की स्ट्राइक रेट से विलियम्सन ने कुल 735 रन बनाये थे, इस दौरान विलियम्सन का बल्लेबाजी औसत 52.50 का रहा हैं.

विलियम्सन ने IPL के इस सीजन में कुल 8 अर्धशतक बनाते हुए IPL के एक सीजन में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाले दुसरे बल्लेबाज बने थे,

विलियम्सन के नाम IPL 2018 64 चौके और 28 छक्के दर्ज हैं.

6. क्रिस गेल –

ipl ke ek season mein sabse jyada run banane wale panchave ballebaj

साल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB ) की टीम से खेलने वाले खिलाडी क्रिस गेल IPL के इस 5वे संस्करण में 733 रन बनाते हुए IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं.

  • बल्लेबाज – क्रिस गेल
  • टीम – (RCB)
  • रन  – 733 रन

क्रिस गेल ने IPL 2012 में कुल 15 मैच खेले और 14 पारियों में बल्लेबाजी कर 160.74 की स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाये थे इस दौरान गेल का बल्लेबाजी औसत 61.08 का रहा हैं.

गेल ने इस सीजन 14 पारियों में 46 चौके और 59 छक्के लगाते हुए 1 शतक और 7 अर्धशतक बनाये थे

7. माइकल हसी –

micheal haussy ipl 2013 mein sabse jyada run banane wale ballebaj rahe the

इस लिस्ट में छठे बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) टीम के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी हैं, हसी ने IPL के 6वे संस्करण में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 733 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – माइकल हसी
  • टीम – (CSK)
  • रन  – 733 रन

साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम को फ़ाइनल तक पहुचने में अहम् भूमिका निभाने वाले इस ओपनर बल्लेबाज ने IPL के इस सीजन में कुल 17 मैचो की 17 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 129.50 की स्ट्राइक रेट से सबसे अधिक 733 रन बनाये थे.

इस दौरान हसी का बल्लेबाजी औसत 52.35 का रहा था, हसी ने IPL के इस सीजन में 81 चौके और 17 छक्के लगाते हुए कुल 6 अर्धशतक बनाये थे.

हसी IPL के इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाते हुए पर्पल कप विजेता बने थे.

8. फाफ डू प्लेसिस –

IPL me ek season me sabse jyada run

आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आठवे बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस हैं, प्लेसिस ने आईपीएल सीजन 2023 में कुल 730 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – फाफ डू प्लेसिस
  • टीम  – बैंगलोर
  • रन   – 730 रन

आईपीएल 2023 में डू प्लेसिस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी कर 14 पारियों में 56.15 की औसत और 153.68 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 730 रन बनाये थे.

डू प्लेसिस आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज थे, और उन्होंने इस सीजन कुल 8 अर्धशतक बनाये थे साथ ही 60 चौके और 36 छक्के भी लगाये थे.

9. क्रिस गेल –

ipl ke ek season mein me sabse jyada run banane wale satve ballebaj

इस लिस्ट में नव्वे बल्लेबाज कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, गेल ने IPL 2013 में कुल 708 रन बनांते हुए IPL इतिहास के किसी एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले सातवे बल्लेबाज बने हैं.

  • बल्लेबाज – क्रिस गेल
  • टीम – (RCB)
  • रन  – 708 रन

IPL के इस 6वे संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से खेलने वाले क्रिस गेल ने IPL के इस छठवे सीजन में 16 मैचो की सभी 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 156.29 की स्ट्राइक रेट से 708 रन बनाये थे.

गेल ने इन 16 पारियों के दौरान 59.00 की बल्लेबाजी औसत से रन बनांते हुए 57 चौके और 51 छक्के लगाते हुए कुल 1 शतक और 4 अर्धशतक बनाये थे.

10. डेविड वार्नर –

ipl ke ek season mein sabse jyada run banane wale aathve ballebaj

इस लिस्ट में दशवे बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं, वार्नर ने IPL 2019 में सबसे अधिक रन बनाते हुए 692 रन बनांये थे जो कि IPL इतिहास में एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया आठवा सबसे अधिक रन हैं.

  • बल्लेबाज – डेविड वार्नर
  • टीम – सनराईजर्स हैदराबाद
  • रन  – 692 रन

IPL 2019 के 12वे संस्करण में सनराईजर्स हैदराबाद की टीम से खेलने वाले बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 12 मैच के 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 143.86 की स्ट्राइक रेट से सबसे अधिक 692 रन बनाये थे, इस दौरान वार्नर का बल्लेबाजी औसत 69.20 का रहा हैं.

वार्नर ने इन 12 पारियों में 1 शतक और 8 अर्धशतक बनाते हुए कुल 57 चौके और 21 छक्के लगाये थे.

11. ए बी डीलिवियर्स –

a b diliviyars ne ipl 2016 me 687 run banaye the

इस लिस्ट में नव्वे बल्लेबाज दक्षिण अफीका के खिलाडी ए बी डीलिवियर्स हैं, डीलिवियर्स ने IPL 2016 में IPL इतिहास का ग्यारहवे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनाते हुए कुल 687 रन बनाये थे.

  • बल्लेबाज – ए बी डीलिवियर्स
  • टीम – RCB
  • रन  – 687 रन

IPL के 9वे संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) की टीम से खेलने वाले इस बल्लेबाज ने 16 मैचो की सभी 16 पारियों में बल्लेबाजी कर 168.79 की स्ट्राइक रेट से 687 रन बनाये थे.

IPL 2016 के इस 9वे संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे डीलिवियर्स ने IPL के इस सीजन में 52.84 की औसत से रन बनाते हुए 57 चौके और 37 छक्के लगाते हुए कुल 1 शतक और 6 अर्धशतक बनाये थे.

12. रिषभ पंत –

rishabh pant ne kisi ek ipl mein apna sabse jyada run 687 run banaye hain

इस लिस्ट में बारहवे बल्लेबाज भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान रिषभ पंत हैं, पंत ने IPL के 11वे संस्करण में में कुल 684 रन बनाये थे और इस तरह पंत IPL के किसी एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले दशवे बल्लेबाज बने.

  • बल्लेबाज – रिषभ पंत
  • टीम – दिल्ली कैपिटल्स
  • रन  – 684 रन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाडी रिषभ पंत ने IPL 2018 में खेले 14 मैचो की 14 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 173.60 की स्ट्राइक रेट से 684 रन बनाये थे.

पंत ने IPL के इस सीजन में खेली 14 पारियों के दौरान 52.61 कि बल्लेबाजी औसत से रन बनाते हुए कुल 68 चौके और 37 छक्के लगाते हुए 1 शतक और 5 अर्धशतक बनाये थे.

पंत IPL 2018 में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुसरे नंबर के बल्लेबाज रहे थे.

सारांश – आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज (IPL me ek season me sabse jyada run)

  • विराट कोहली     – 973 रन 
  • शुभमन गिल       – 890 रन
  • जोश बटलर       – 863 रन
  • डेविड वार्नर       – 848 रन
  • केन विलियम्सन – 735 रन
  • क्रिस गेल          – 733 रन
  • माइकल हसी    – 733 रन
  • फाफ डू प्लेसिस- 730 रन
  • क्रिस गेल         – 708 रन
  • डेविड वार्नर     – 692 रन

सवाल-जवाब (FAQ) –

2022 में सबसे ज्यादा रन कौन मारा?

IPL 2022 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जोश बटलर रहे हैं, बटलर IPL के इस 15 संस्करण में कुल 17 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 57.53 की बल्लेबाजी औसत से 863 रन बनाये है, इस दौरान बटलर का स्ट्राइक रेट 149.05 का रहा हैं, बटलर ने इस IPL 2022 में सबसे अधिक रन बनाते हुए 4 शतक और 4 अर्धशतक बनाये हैं, साथ ही इस दौरान 83 चौके और 45 छक्के लगाये हैं.

हार्दिक ने IPL 2022 में कितने 50 रन बनाए हैं?

गुजरात टाईटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने IPL 2022 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 मैचो की 15 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 4 अर्धशतक बनाये हैं, हार्दिक ने IPL के इस 15वे संस्करण में कुल 15 पारियों में 131.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की हैं और 44.27 की बल्लेबाजी औसत से कुल 487 रन बनाये हैं.

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।