आईपीएल में 99 और 98 रनों पर आउट होने वाला बल्लेबाज | IPL me nervous ninety ka shikar

नमस्कार दोस्तों, किसी भी बल्लेबाज के लिए 99 रनों के स्कोर पर आउट हो जाना बहुत ही दुर्भाग्य की बात होती हैं, तो चलिए आज बात करते हैं, आईपीएल में 99 और 98 रनों पर आउट होने वाला बल्लेबाज (IPL me nervous ninety ka shikar) – 

आईपीएल में 99 और 98 रनों पर आउट होने वाला बल्लेबाज | IPL me nervous ninety ka shikar

बल्लेबाज टीम विरुद्ध साल
सुरेश रैना चेन्नई हैदराबाद 2013
विराट कोहली बैंगलोर दिल्ली 2013
ईशान किशन मुंबई बैंगलोर 2020
मयंक अग्रवाल पंजाब दिल्ली 2021
शिखर धवन पंजाब हैदराबाद 2023
सुरेश रैना चेन्नई राजस्थान 2009
अजिंक्य रहाने राजस्थान पंजाब 2012
शेन वाटसन चेन्नई हैदराबाद 2013
रोहित शर्मा मुंबई कोलकाता 2015
यशस्वी जैसवाल राजस्थान कोलकाता 2023

1. सुरेश रैना – 99 रन

आईपीएल में 99 और 98 रनों पर आउट होने वाला बल्लेबाज | IPL me nervous ninety ka shikar 

आईपीएल में 99 रनों पे आउट होने वाले पहले बल्लेबाज सुरेश रैना हैं, IPL 2013 में 8 मई 2013 को चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए सुरेश रैना ने हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 99 रनों पर आउट हो गए थे।

  • IPL – 2013
  • टीम – चेन्नई
  • विरोधी टीम – हैदराबाद
  • रन   – 99

इस मैच में रैना ने सिर्फ 52 गेंदों में 11 चौकें और 3 छक्के लगाकर 99 रन बनाए थे, इस तरह से इस मैच में रैना 1 रनों से अपने शतक से चूक गए थे।

2. विराट कोहली – 99 रन

आईपीएल में 99 और 98 रनों पर आउट होने वाला बल्लेबाज | IPL me nervous ninety ka shikar
आईपीएल में 99 और 98 रनों पर आउट होने वाला बल्लेबाज | IPL me nervous ninety ka shikar

इस सूची में दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, IPL 2013 में ही 10 मई 2013 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान कोहली दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलते हुए 99 रनों पर आउट हो गए थे। 

  • IPL – 2013
  • टीम – बैंगलोर
  • विरोधी टीम – दिल्ली
  • रन   – 99

इस तरह से कोहली सिर्फ 1 रन से अपने शतक से चूक गए, इस मैच में कोहली ने सिर्फ 58 गेंदों में ही 10 चौकें और 4 छक्के लगाकर 99 रन बनाए थे।

3. ईशान किशन – 99 रन

आईपीएल में 99 और 98 रनों पर आउट होने वाला बल्लेबाज | IPL me nervous ninety ka shikar
आईपीएल में 99 और 98 रनों पर आउट होने वाला बल्लेबाज | IPL me nervous ninety ka shikar

तीसरे स्थान पर ईशान किशन हैं, अभी हाल ही में IPL 2020 में 28 सितंबर को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच में मुंबई की तरफ से खेलते हुए ईशान किशन 99 रन पर आउट हो गए। 

  • IPL – 2020
  • टीम – मुंबई
  • विरोधी टीम – बैंगलोर
  • रन   – 99 

इस मैच में ईशान किशन ने सिर्फ 58 गेंदों में ही 2 चौकें और 9 छक्के लगाकर 99 रन बना दिये थे, हालांकि मुंबई को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

4. मयंक अग्रवाल – 99 रन 

आईपीएल में 99 और 98 रनों पर आउट होने वाला बल्लेबाज

चौथे स्थान पर पंजाब किंग्स के बेहतरीन बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हैं, मयंक भी आईपीएल में 1 बार नर्वस नाईंटी का शिकार हो चुके हैं. 

  • IPL – 2021
  • टीम – पंजाब किंग्स
  • विरोधी टीम – दिल्ली
  • रन   – 99

मयंक अग्रवाल ने IPL 2021 में 2 मई 2021 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 58 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के लगाकर 99 रन बनाकर आउट हो गए थे. 

5. शिखर धवन – 99 रन

आईपीएल में 99 और 98 रनों पर आउट होने वाला बल्लेबाज

पांचवे स्थान पर शिखर धवन हैं, धवन ने आईपीएल 2023 पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 99 रन की पारी खेली थी.

  • IPL     – 2023
  • टीम     – पंजाब किंग्स
  • विरुद्ध – हैदराबाद
  • रन      – 99*

इस मैच में शिखर धवन पारी के 20वे ओवर तक बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन अपने शतक बनाने से चूक गए.

6. सुरेश रैना – 98 रन 

Suresh raina 98 run in IPL 2009

छठवे स्थान पर फिर से सुरेश रैना हैं, IPL 2009 में 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुये मैच में रैना 98 रन बनाकर आउट हो गए थे। 

  • IPL – 2009
  • टीम – चेन्नई
  • विरोधी टीम – राजस्थान
  • रन   – 98

इस मैच में रैना ने ने 55 गेंदों में 10 चौकें और 5 छक्के लगाकर 98 रन बनाए थे और सिर्फ 2 रनों से अपने शतक से चूक गए थे। 

7. अंजिक्य रहाणे – 98 रन 

Anajikya rahane 98 run in IPL 2012

सातवे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के बेहतरीन बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे हैं, IPL 2012 में 6 अप्रैल को राजस्थान और किंग्स एलेवन पंजाब के बीच हुए मैच में रहाणे 98 रन बनाकर आउट हो गए। 

  • IPL – 2012
  • टीम – राजस्थान
  • विरोधी टीम – पंजाब
  • रन   – 98

इस मैच में रहाणे ने सिर्फ 66 गेंदों में 16 चौकें और 1 छक्के लगाकर 98 रन बनाए थे। 

8. शेन वाटसन – 98 रन 

Shane watson 98 run in IPL 2013

आठवे स्थान पर बेहतरीन बल्लेबाज शेन वाटसन हैं, IPL 2013 में राजस्थान और हैदराबाद के बीच 27 अप्रैल 2013 को हुये मैच में राजस्थान टीम की तरफ से खेलते हुये शेन वाटसन 98 रन बनाकर आउट हो गए थे। 

  • IPL – 2013
  • टीम – राजस्थान
  • विरोधी टीम – हैदराबाद
  • रन   – 98

इस मैच में वाटसन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुये सिर्फ 53 गेंदों में 13 चौकें और 4 छक्के लगाकर 98 रन बनाए थे। 

9. रोहित शर्मा – 98 रन

Rohit shrma 98 run in IPL 2015

नव्वे स्थान पर मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा हैं, IPL 2015 में मुंबई और कोलकाता टीम के बीच 8 अप्रैल 2015 को हुये मैच में शर्मा जी 98 रनों पर आउट हो गए। 

  • IPL – 2015
  • टीम – मुंबई
  • विरोधी टीम – कोलकाता
  • रन   – 98

 शर्मा जी ने इस मैच में 65 गेंदो में 12 चौकें और 4 छक्के लगाकर 98 रन बनाए थे और सिर्फ 2 रनों से शतक से चुक गए थे। 

10. यशस्वी जैसवाल – 98 रन

आईपीएल में 99 और 98 रनों पर आउट होने वाला बल्लेबाज

दशवे स्थान पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल हैं, राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाईट राइडर्स के खेले गए मैच में नाबाद 98 रन बनाये थे.

  • IPL      – 2023
  • टीम     – राजस्थान
  • विरुद्ध – कोलकाता
  • रन      – 98*

इस मैच में जैसवाल ने राजस्थान के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनिंग बल्लेबाजी की थी, लेकिन अंत में रन चेस के दौरान पर्याप्त रन बचे नही होने के कारण वह अपने शतक से कुछ दूर रहे गए थे जिसके कारण जैसवाल नाबाद 98 रन पर ही रह गए थे.

तो दोस्तों ये थे वो 3 बल्लेबाज जो IPL में 99 रनों पर आउट हुए हैं, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े –

IPL टीम के मालिकों की सूची

IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम