नमस्कार दोस्तों, किसी भी बल्लेबाज के लिए 99 रनों के स्कोर पर आउट हो जाना बहुत ही दुर्भाग्य की बात होती हैं, तो चलिए आज बात करते हैं, आईपीएल में 99 और 98 रनों पर आउट होने वाला बल्लेबाज (IPL me nervous ninety ka shikar) –
आईपीएल में 99 और 98 रनों पर आउट होने वाला बल्लेबाज | IPL me nervous ninety ka shikar
1. सुरेश रैना – 99 रन
आईपीएल में 99 रनों पे आउट होने वाले पहले बल्लेबाज सुरेश रैना हैं, IPL 2013 में 8 मई 2013 को चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए सुरेश रैना ने हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 99 रनों पर आउट हो गए थे।
- IPL – 2013
- टीम – चेन्नई
- विरोधी टीम – हैदराबाद
- रन – 99
इस मैच में रैना ने सिर्फ 52 गेंदों में 11 चौकें और 3 छक्के लगाकर 99 रन बनाए थे, इस तरह से इस मैच में रैना 1 रनों से अपने शतक से चूक गए थे।
2. विराट कोहली – 99 रन
इस सूची में दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, IPL 2013 में ही 10 मई 2013 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान कोहली दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलते हुए 99 रनों पर आउट हो गए थे।
- IPL – 2013
- टीम – बैंगलोर
- विरोधी टीम – दिल्ली
- रन – 99
इस तरह से कोहली सिर्फ 1 रन से अपने शतक से चूक गए, इस मैच में कोहली ने सिर्फ 58 गेंदों में ही 10 चौकें और 4 छक्के लगाकर 99 रन बनाए थे।
3. ईशान किशन – 99 रन
तीसरे स्थान पर ईशान किशन हैं, अभी हाल ही में IPL 2020 में 28 सितंबर को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच में मुंबई की तरफ से खेलते हुए ईशान किशन 99 रन पर आउट हो गए।
- IPL – 2020
- टीम – मुंबई
- विरोधी टीम – बैंगलोर
- रन – 99
इस मैच में ईशान किशन ने सिर्फ 58 गेंदों में ही 2 चौकें और 9 छक्के लगाकर 99 रन बना दिये थे, हालांकि मुंबई को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।
4. मयंक अग्रवाल – 99 रन
चौथे स्थान पर पंजाब किंग्स के बेहतरीन बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हैं, मयंक भी आईपीएल में 1 बार नर्वस नाईंटी का शिकार हो चुके हैं.
- IPL – 2021
- टीम – पंजाब किंग्स
- विरोधी टीम – दिल्ली
- रन – 99
मयंक अग्रवाल ने IPL 2021 में 2 मई 2021 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 58 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के लगाकर 99 रन बनाकर आउट हो गए थे.
5. सुरेश रैना – 98 रन
पांचवें स्थान पर फिर से सुरेश रैना हैं, IPL 2009 में 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुये मैच में रैना 98 रन बनाकर आउट हो गए थे।
- IPL – 2009
- टीम – चेन्नई
- विरोधी टीम – राजस्थान
- रन – 98
इस मैच में रैना ने ने 55 गेंदों में 10 चौकें और 5 छक्के लगाकर 98 रन बनाए थे और सिर्फ 2 रनों से अपने शतक से चूक गए थे।
6. अंजिक्य रहाणे – 98 रन
छठवें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के बेहतरीन बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे हैं, IPL 2012 में 6 अप्रैल को राजस्थान और किंग्स एलेवन पंजाब के बीच हुए मैच में रहाणे 98 रन बनाकर आउट हो गए।
- IPL – 2012
- टीम – राजस्थान
- विरोधी टीम – पंजाब
- रन – 98
इस मैच में रहाणे ने सिर्फ 66 गेंदों में 16 चौकें और 1 छक्के लगाकर 98 रन बनाए थे।
7. शेन वाटसन – 98 रन
सातवें स्थान पर बेहतरीन बल्लेबाज शेन वाटसन हैं, IPL 2013 में राजस्थान और हैदराबाद के बीच 27 अप्रैल 2013 को हुये मैच में राजस्थान टीम की तरफ से खेलते हुये शेन वाटसन 98 रन बनाकर आउट हो गए थे।
- IPL – 2013
- टीम – राजस्थान
- विरोधी टीम – हैदराबाद
- रन – 98
इस मैच में वाटसन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुये सिर्फ 53 गेंदों में 13 चौकें और 4 छक्के लगाकर 98 रन बनाए थे।
8. रोहित शर्मा – 98 रन
आठवें स्थान पर मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा हैं, IPL 2015 में मुंबई और कोलकाता टीम के बीच 8 अप्रैल 2015 को हुये मैच में शर्मा जी 98 रनों पर आउट हो गए।
- IPL – 2015
- टीम – मुंबई
- विरोधी टीम – कोलकाता
- रन – 98
शर्मा जी ने इस मैच में 65 गेंदो में 12 चौकें और 4 छक्के लगाकर 98 रन बनाए थे और सिर्फ 2 रनों से शतक से चुक गए थे।
9. ऋषभ पंत – 97 रन
नौवें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के तूफानी बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं, IPL 2017 में दिल्ली और गुजरात लायन्स के बीच 4 मई 2017 को हुये मैच में ऋषभ पंत 97 रन बनाकर आउट हो गए।
- IPL – 2017
- टीम – दिल्ली
- विरोधी टीम – गुजरात
- रन – 97
इस मैच में पंत ने तूफानी बल्लेबाजी करके सिर्फ 43 गेंदों में 6 चौकें और 9 छक्के लगाकर 97 रन बनाए थे।
10. क्रिस गेल – 96 रन
दसवें स्थान पर आईपीएल से सबसे धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, IPL 2015 में गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की तरफ से खेलते हुए 11 अप्रैल 2015 को कोलकाता नाईट राईडर्स के बीच हुए मैच में गेल 96 रन बनाकर आउट हो गए।
- IPL – 2015
- टीम – बैंगलोर
- विरोधी टीम – कोलकाता
- रन – 96
इस मैच में गेल ने सिर्फ 56 गेंदों में 7 चौकें और 7 छक्के लगाकर 96 रन बना दिये थे और सिर्फ 4 रनों से चूक गए थे।
11. हाशिम अमला – 96 रन
ग्यारहवें स्थान पर बेहतरीन गेंदबाज हाशिम अमला हैं, IPL 2016 में किंग्स एलेवन पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए 15 मई 2016 को सन राईजर्स हैदराबाद के खिलाफ 96 रन बनाकर आउट हो गए थे।
- IPL – 2016
- टीम – पंजाब
- विरोधी टीम – हैदराबाद
- रन – 96
इस मैच अमला ने सिर्फ 56 गेंदों में 14 चौकें और 2 छक्के लगाकर 96 रन बना लिए थे।
तो दोस्तों ये थे वो 3 बल्लेबाज जो IPL में 99 रनों पर आउट हुए हैं, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम