आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में कौन-कौन पहुंचा | प्लेऑफ में कौन-कौन सी टीम पहुंची

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल के सभी लीग मैच हो चुके हैं, साथ ही 10 टीमों में से 4 टीम प्लेऑफ में पहुँच चुकी हैं, तो चलिए जानते आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में कौन-कौन पहुंचा हैं – 

आईपीएल 2022 में प्लेऑफ में कौन-कौन पहुंचा – 

टीम  अंक मैच जीत हार
गुजरात 20 14 10 4
चेन्नई 17 14 8 5
लखनऊ 17 14 8 5
मुंबई 16 14 7 7
राजस्थान 14 14 7 7
बैंगलौर 14 14 7 7
कोलकाता 12 14 6 8
पंजाब 12 14 6 8
दिल्ली 10 14 5 9
हैदराबाद 8 14 4 10

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई टीम पहुँच चुकी हैं, गुजरात टीम के 20 पॉइंट हैं, चेन्नई और लखनऊ के 17 – 17 पॉइंट हैं, वहीँ मुंबई टीम के 16 पॉइंट हैं. 

  • गुजरात
  • चेन्नई
  • लखनऊ
  • मुंबई

आईपीएल 2023 सबसे बेहतरीन प्रदर्शन गुजरात टीम ने किया हैं, गुजरात टीम ने 14 में से 10 मैचों में जीत हासिल की हैं.

वहीँ चेन्नई और लखनऊ टीम ने 8 – 8 मैचों में जीत हासिल की हैं, वहीँ मुंबई टीम भी 16 अंको के साथ प्लेऑफ में पहुंची हैं. 

IPL 2022 में प्लेऑफ के मैच कब होंगे – 

टीम  तारीख  मैच 
गुजरात vs चेन्नई 23 मई  फाइनल क्वालीफाई 
लखनऊ vs मुंबई 24 मई  एलिमिनेटर
???? vs ???? 26 मई  फाइनल क्वालीफाई 

आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में कुल 3 मैच होंगे, जिसमें पहला मैच 23 मई को गुजरात और चेन्नई टीम के बीच होगा, इस मैच को जों भी टीम जीतेगी वो टीम सीधे फाइनल में पहुँच जाएगी. 

दूसरा प्लेऑफ का मैच 24 मई को होगा, जिसमें लखनऊ और मुंबई टीम के बीच मैच होगा, इस मैच में जों भी टीम हारेंगी वो आईपीएल 2023 से बाहर हो जाएगी, वहीँ जितने वाली टीम को 1 मैच और खेलना पड़ेगा. 

तीसरा प्लेऑफ का मैच 26 मई को होगा, जिसमें पहला प्लेऑफ मैच हारने वाली टीम और दूसरा प्लेऑफ मैच जितने वाली टीम के बीच मैच होगा, जों भी टीम इस मैच को जीतेगी वो फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. 

वहीँ फाइनल मैच 28 मई रविवार के दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

IPL मैच किस रिचार्ज पर चलेगा

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

आज का मैच कितने बजे से है

आईपीएल में आज किसका मैच है

कल का आईपीएल मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और आईपीएल मैच से जुड़ी सभी रिकॉर्ड और अपडेट के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।