आईपीएल मे सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज | IPL ki sabse badi partnership

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल कुछ बल्लेबाजों ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर इस छोटे फार्मेट मे भी बड़ी साझेदारी की है, तो चलिए जानते है, IPL मे सबसे बड़ी साझेदारी(IPL ki sabse badi partnership) निभाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे मे – 

आईपीएल मे सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ | IPL ki sabse badi partnership – 

साझेदारी जोड़ी टीम विरुद्ध साल
229 रन विराट कोहली, एबी डीविलियर्स  बेंगलुरु गुजरात  14 मई 2016
215* रन  विराट कोहली, एबी डीविलियर्स  बेंगलुरु मुंबई  10 मई 2015
210* रन  क्विंटन डिकोक, KL राहुल लखनऊ  कोलकाता  18 मई 2022
206 रन एडम गिलक्रिस्ट, शॉन मार्श  पंजाब बेंगलुरु 17 मई 2011
204* रन क्रिस गेल, विराट कोहली बेंगलुरु दिल्ली  17 मई 2012
189* रन डेविड वार्नर, नमन ओझा दिल्ली  हैदराबाद 10 मई 2012
185 रन जॉनी बेयरस्टो, डेविड वार्नर  हैदराबाद बेंगलुरु 31 मार्च 2019
184* रन गौतम गंभीर, क्रिस लींन कोलकाता  गुजरात  7 अप्रैल 2017
183 रन kl राहुल, मयंक अग्रवाल  पंजाब राजस्थान  27 सितम्बर 2020
182 रन ऋतुराज गायकवाड, डिवोन कोनवे चेन्नई  हैदराबाद 1 मई 2022
181* रन शेन वाटसन, फाफ डूफ्लेसिस चेन्नई  पंजाब 4 अक्टूबर 2020
181* रन विराट कोहली, देवदत पल्लिकल  बेंगलुरु राजस्थान  22 अप्रैल 2021
176* रन शिखर धवन, केन विलियम्सन  हैदराबाद दिल्ली  10 मई 2018

1. विराट कोहली और एबी डी विलियर्स – 

IPL मे सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों मे पहले स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तूफानी बल्लेबाज विराट कोहली और एबी डी विलियर्स की जोड़ी है.

IPL मे सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ | IPL ki sabse badi partnership
IPL मे सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ | IPL ki sabse badi partnership
  • तारीख    – 14 मई 2016
  • साझेदारी – 229 रन

दोनों के बीच आईपीएल 2016 मे 14 मई 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ हुए मैच मे 229 रनों की साझेदारी हुई थी. 

इस मैच में एबी डी विलियर्स ने सिर्फ 52 गेंदों में 10 चौके और 12 छक्के लगाकर 129 रन बनाए थे वहीँ कोहली ने 55 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्के लगाकर 109 रन बनाए थे. 

इस मैच में बैंगलोर टीम ने सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे, जवाब में गुजरात लायंस की टीम 104 रनों पर आलआउट हो गई थी और RCB ने उस मैच को 144 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था. 

2. विराट कोहली और एबी डी विलियर्स – 

IPL मे सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ | IPL ki sabse badi partnership
IPL मे सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ | IPL ki sabse badi partnership

दूसरे स्थान पर फिर से RCB के बल्लेबाज विराट कोहली और एबी डीविलियर्स है, दोनों ने आईपीएल 2015 मे 10 मई 2015 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच मे 215 रन जोड़े थे. 

  • तारीख   – 10 मई 2015
  • साझेदारी – 215 रन

इस मैच मे एबी डी विलियर्स ने अकेले सिर्फ 59 गेंदो मे 19 चौके और 4 छक्के लगाकर 133 रन बना दिए थे, वही इस मैच मे RCB ने सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए थे।

3. क्विंटन डिकोक और KL राहुल –

IPL ki sabse badi partnership

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर क्विंटन डिकोक और KL राहुल की जोड़ी हैं.

  • तारीख – 18 मई 2022
  • साझेदारी – 210* रन

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकोक और KL राहुल की जोड़ी ने IPL 2022 में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए 210 रनों की नाबाद पार्टनरशीप की थी.

इस दौरान क्विंटन डिकोक ने 70 गेंदों में 10 चौको और 10 छक्को की मदद से नाबाद 140 रन बनाये थे, वही KL राहुल ने 51 गेंदों पर 3 चौको और 4 छक्को की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली थी.

 4. एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श – 

IPL me sabse sabse badi sajhedari, Adam Gilchrist & Shaun Marsh 206 runs
IPL me sabse sabse badi sajhedari, Adam Gilchrist & Shaun Marsh 206 runs

चौथे स्थान पर एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श की जोड़ी है, किंग्स एलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए, दोनों के बीच आईपीएल 2011 मे 17 मई 2011 के बीच हुए मैच मे RCB के खिलाफ 206 रनों की साझेदारी हुई थी.

  • तारीख   – 17 मई 2011
  • साझेदारी – 206 रन

इस मैच मे एडम गिलक्रिस्ट ने सिर्फ 55 गेंदो मे 8 चौके और 9 छक्के लगाकर 106 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

वही किंग्स एलेवन पंजाब की टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 232 रन बनाए थे और इस मैच को 111 रनों से जीत लिया था।

5. क्रिस गेल और विराट कोहली – 

Virat kohli & Chris gayle 204 runs
Virat kohli & Chris gayle 204 runs

पांचवे स्थान पर RCB के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और विराट कोहली की जोड़ी है, दोनों के बीच आईपीएल 2012 मे 17 मई 2012 को हुए मैच मे दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 204 रनों की साझेदारी हुई थी. 

  • तारीख   – 17 मई 2012
  • साझेदारी – 204 रन

इस मैच मे क्रिस गेल ने सिर्फ 62 गेंदो मे 7 चौके और 13 छक्के लगाकर 128 रनों की लाजवाब पारी खेली थी।

6. डेविड वार्नर और नमन ओझा – 

Warner & Naman ojha 189 runs partnership
Warner & Naman ojha 189 runs partnership

डेविड वार्नर और नमन ओझा की जोड़ी छठवे स्थान पर है, दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए दोनों के बीच आईपीएल 2012 मे 10 मई 2012 को हुए मैच मे डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 189 रनों की साझेदारी हुई थी. 

  • तारीख   – 10 मई 2012
  • साझेदारी – 189 रन

इस मैच मे डेविड वार्नर ने सिर्फ 54 गेंदो मे 10 चौके और 7 छक्के लगाकर 109 रन बनाए थे।

7. जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर – 

 Johny bairstow vs dawid warner 185 runs Partnership in IPL
Johny bairstow vs dawid warner 185 runs Partnership in IPL

7वे स्थान पर सनराईजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर है, दोनों के बीच आईपीएल 2019 मे 31 मार्च 2019 को RCB के खिलाफ 185 रनों की साझेदारी हुई थी. 

  • तारीख   – 31 मार्च 2019
  • साझेदारी – 185 रन

इस मैच मे जॉनी बेयरस्टो ने 56 गेंदो मे 12 चौके और 7 छक्के लगाकर 114 रन बनाए थे और डेविड वार्नर ने सिर्फ 55 गेंदो मे 5 चौके और 5 छक्के लगाकर 100 रन बनाए थे. 

इस मैच मे हैदराबाद ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 231 रन बनाए थे।

8. गौतम गंभीर और क्रिस लिन – 

Gautam gambhir & Chris lyne 184 run partnership in IPL
Gautam gambhir & Chris lyne 184 run partnership in IPL

8वे स्थान पर गौतम गंभीर और क्रिस लिन है, दोनों कोलकाता नाईट राईडर्स की तरफ से खेलते हुए, आईपीएल 2017 मे 7 अप्रैल 2017 को गुजरात लायंस के खिलाफ 184 रनों की साझेदारी की थी. 

  • तारीख   – 7 अप्रैल 2017
  • साझेदारी – 184 रन

इस मैच मे गुजरात लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 4 विकेट खोकर 183 रन बनाए, जवाब मे कोलकाता की टीम ने बिना कोई विकेट खोए सिर्फ 14.5 ओवर मे 184 रन बना लिए थे।

9. KL राहुल और मयंक अग्रवाल – 

9वें स्थान पर किंग्स एलेवन पंजाब के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज KL राहुल और मयंक अग्रवाल हैं। 

IPL 2020 में 27 सितंबर 2020 को राजस्थान रॉयल्स के साथ हुए मैच में के एल राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच 183 रनों की लाजवाब साझेदारी हुई थी। 

  • तारीख   – 27 सितंबर 2020
  • साझेदारी – 183 रन
  • टीम     – पंजाब
  • विरोधी – राजस्थान

इस मैच में राहुल और मयंक ओपनर बल्लेबाज बन कर उतरे थे और इस मैच में पंजाब की टीम ने बगैर विकेट गवाए 183 रन बना दिए थे। 

इस मैच में मयंक अग्रवाल ने सिर्फ 50 गेंदों में 10 चौकें और 7 छक्के लगाकर 105 रन बनाए थे, साथ ही इस मैच में पंजाब टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 223 रन बना दिये थे। 

10. ऋतुराज गायकवाड और डिवोन कोनवे –

IPL ki sabse badi sajhedari

इस लिस्ट में 10वे स्थान पर ऋतुराज गायकवाड और डिवोन कोनवे की जोड़ी हैं.

  • साझेदारी – 182 रन
  • जोड़ी – ऋतुराज गायकवाड और डिवोन कोनवे
  • तारीख – 1 मई 2022

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और डिवोन कोनवे ने सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 1 मई 2022 को खेले गए मुकाबले में 182 रनों की साझेदारी की थी.

इस साझेदारी में ऋतुराज गायकवाड ने 57 गेंदों पर 99 रन बनाये थे, इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके लगाये थे, वही डिवोन कोनवे ने 55 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्को की मदद से 85 रनों की पारी खेली थी.

11. शेन वाटसन और फाफ डू प्लेसिस – 

Shane watson and faf du plesis 181 runs partnership ipl 2020

11वें स्थान पर बेहतरीन चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन और फाफ डू प्लेसिस की जोड़ी हैं।

  • तारीख   – 4 अक्टूबर 2020
  • साझेदारी – 181 रन
  • टीम     – चेन्नई 
  • विरोधी – पंजाब

दोनों के बीच IPL 2020 में 4 अक्टूबर 2020 को चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स एलेवन पंजाब के बीच हुए मैच में 181 रनों की लाजवाब साझेदारी हुई थी। 

इस मैच में पंजाब पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे, जवाब में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज वाटसन और प्लेसिस की ने 17.4 ओवर में 181 रन बना दिए। 

12. विराट कोहली और देवदत्त पडिकल – 

12वें स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तूफानी बल्लेबाज विराट कोहली और देवदत पडिकल की जोड़ी है. 

  • तारीख    – 22 अप्रैल 2021
  • साझेदारी – 181 रन

दोनों के बीच आईपीएल 2021 मे 22 अप्रैल 2021 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच मे 181 रनों की साझेदारी हुई थी. 

इस मैच में देवदत पडिकल ने सिर्फ 52 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्के लगाकर 101 रन बनाए थे वहीँ कोहली ने 47 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 72 रन बनाए थे. 

इस मैच में राजस्थान टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे, जवाब में बैंगलोर टीम ने 16.3 ओवर में बगैर कोई विकेट खोए 181 रन बनाकर मैच को 10 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया था. 

13. शिखर धवन और केन विलियमसन – 

Shikhar dhawan & ken williomson 176 runs Partnership in IPL
Shikhar dhawan & ken williomson 176 runs Partnership in IPL

13वें स्थान पर शिखर धवन और केन विलियमसन की जोड़ी है, दोनों ने आईपीएल 2018 मे सन राईजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 10 मई 2018 को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 176 रन जोड़े थे. 

  • तारीख   – 10 मई 2018
  • साझेदारी – 176 रन

इस मैच मे दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे, इसी मैच मे ऋषभ पंत ने 63 गेंदो मे 128 रन बनाए थे. 

जवाब मे हैदराबाद की तरफ से धवन और विलियमसन की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत सिर्फ 1 विकेट खोकर 191 रन बना लिए।

सारांश – IPL मे सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ | IPL ki sabse badi sajhedari – 

1. विराट कोहली और एबी डी विलियर्स – 229

2. विराट कोहली और एबी डी विलियर्स – 215

3. क्विंटन डिकोक और KL राहुल        – 210* 

4. एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श       – 206

5. क्रिस गेल और विराट कोहली          – 204

6. डेविड वार्नर और नमन ओझा         – 189

7. जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर      – 185

8. गौतम गंभीर और क्रिस लिन           – 184

9. के एल राहुल और मयंक अग्रवाल    – 183

10.ऋतुराज गायकवाड और डिवोन कोनवे-182 

11. शेन वाटसन और फाफ डू प्लेसिस   – 181

12. विराट कोहली और देवदत पडिकल – 181

13. शिखर धवन और केन विलियमसन – 176

Youtube विडियो – 

दोस्तों ये थी IPL मे सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की जोड़ी, अगर जानकारी अच्छी लगी इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज 

duniya ka sabse amir cricketer 2020