नमस्कार दोस्तों, IPL में एक बड़े अंतर से जीत हासिल करना किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ी बात होती हैं, तो चलिए जानते हैं, IPL me sabse jyada bar 10 wicket se jitne wali team हासिल करने वाली टीमों के बारे में –
IPL में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली टीम | IPL me sabse jyada bar 10 wicket se jitne wali team
टीम | 10 विकेट से जीत |
बेंगलुरु | 4 |
मुंबई | 2 |
चेन्नई | 2 |
हैदराबाद | 2 |
कोलकाता | 1 |
डेक्कन चार्जर्स | 1 |
दिल्ली | 1 |
राजस्थान | 1 |
पंजाब | 1 |
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
रॉयल चैलेंजर्स ने IPL में सबसे ज्यादा 4 बार 10 विकेट से जीत हासिल करने में सफलता पाई हैं.
RCB द्वारा पहली बार 10 विकेट से जीत
RCB ने सबसे पहली बार IPL 2010 में राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ 18 मार्च 2010 को हुए मैच में पूरे 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
टीम – RCB
IPL – 2010
तारीख – 18 मार्च 2010
विरोधी टीम – राजस्थान
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स टीम को पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 92 रनों पर ढेर हो गई, जवाब में RCB ने 10.4 ओवर में बगैर कोई विकेट गवाए 93 रन बना लिए थे।
RCB द्वारा दूसरी बार 10 विकेट से जीत
IPL 2015 में 26 अप्रैल 2015 को दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच हुए इस मैच में RCB ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
टीम – RCB
IPL – 2015
तारीख – 26 अप्रैल 2015
विरोधी टीम – दिल्ली डेयरडेविल्स
इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 95 रनों पर ऑलआउट हो गई, जवाब में RCB ने सिर्फ 10.3 ओवर बगैर कोई विकेट खोए 99 रन बना दिए।
RCB द्वारा तीसरी बार 10 विकेट से जीत
IPL 2018 में 14 मई 2018 को किंग्स एलेवन पंजाब के साथ हुए मैच में RCB ने तीसरी बार 10 विकेट हासिल की थी।
टीम – RCB
IPL – 2018
तारीख – 14 मई 2018
विरोधी टीम – पंजाब
इस मैच में पंजाब टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 88 रनों पर ढेर हो गई, जवाब ने RCB ने सिर्फ 8.1 ओवर में बगैर कोई विकेट गवाए 92 रन बना लिए थे।
RCB द्वारा चौथी बार 10 विकेट से जीत
IPL 2021 में 22 अप्रैल 2021 को राजस्थान रॉयल्स(RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) के बीच खेले गए इस मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने राजस्थान को 10 विकेट से हराते हुए जीत हासिल की थी.
यह 10 विकेट की जीत RCB की चौथी 10 विकेट से जीत थी.
टीम – RCB
IPL – 2021
तारीख – 22 अप्रैल 2021
विरोधी टीम – राजस्थान
इस मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाये थे, RCB की टीम ने 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट के 47 गेंदों पर नाबाद 72 रन और देवदत पडिकल के 52 गेंदों पर नाबाद 101 रन की शतकीय पारी की मदद से यह मैच 10 विकेट से जीत लिया था.
2. मुंबई इंडियंस (MI)
4 बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस अभी तक 2 बार 10 विकेट से जीत हासिल कर चुकी हैं।
मुंबई द्वारा पहली बार 10 विकेट से जीत
मुंबई इंडियंस ने सबसे पहली बार IPL 2012 में 20 मई 2012 को राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
टीम – मुंबई इंडियंस
IPL – 2012
तारीख – 20 मई 2012
विरोधी टीम – राजस्थान रॉयल्स
इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए, जवाब में मुंबई की टीम ने 18 ओवर में बगैर कोई विकेट खोए 163 रन बना लिए थे।
मुंबई द्वारा दूसरी बार 10 विकेट से जीत
मुंबई टीम ने अभी हाल ही में IPL 2020 में 23 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में पूरे 10 विकेट से जीत हासिल की हैं।
टीम – मुंबई इंडियंस
IPL – 2020
तारीख – 23 अक्टूबर
विरोधी टीम – चेन्नई सुपर किंग्स
इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट पर सिर्फ 114 रन ही बना पाई, जवाब में मुंबई टीम ने सिर्फ 12.2 ओवर में बगैर कोई विकेट के नुकसान पर 116 रन बना दिए।
3. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
तीसरे स्थान पर आईपीएल की बेहतरीन टीम चेन्नई सुपर किंग्स हैं, चेन्नई टीम ने भी IPL में 2 बार 10 विकेट से जीत हासिल की हैं।
चेन्नई द्वारा पहली बार 10 विकेट से जीत
चेन्नई टीम ने IPL 2013 में 10 अप्रैल 2013 को किंग्स एलेवन पंजाब के साथ हुए मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
टीम – चेन्नई
IPL – 2013
तारीख – 10 अप्रैल 2013
विरोधी टीम – पंजाब
इस मैच में पंजाब टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 138 रन ही बना पाई, जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 17.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 139 रन बना लिए।
चेन्नई द्वारा दूसरी बार 10 विकेट से जीत
चेन्नई टीम ने IPL 2020 में 4 अक्टूबर को किंग्स एलेवन पंजाब टीम के ही खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
टीम – चेन्नई
IPL – 2020
तारीख – 4 अक्टूबर
विरोधी टीम – पंजाब
इस मैच में पंजाब टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट ने नुकसान पर 178 रनो का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, जवाब में चेन्नई टीम ने सिर्फ 17.4 ओवर में ही बगैर कोई विकेट खोए 181 रन बना दिए।
4. सन राईजर्स हैदराबाद (SRH)
IPL 2016 विजेता टीम सन राईजर्स हैदराबाद टीम ने दो बार IPL में 10 विकेट से जीत हासिल की हैं।
टीम – हैदराबाद
IPL – 2016
तारीख – 21 अप्रैल
विरोधी टीम – गुजरात लायंस
IPL 2016 में 21 अप्रैल को हैदराबाद और गुजरात लायंस टीम के बीच हुए मैच में गुजरात लायंस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे।
जवाब में हैदराबाद ने सिर्फ 14.5 ओवर में बिना विकेट खोए 137 रन बना लिए थे।
सनराईजर्स टीम की दूसरी बार 10 विकेट से जीत-
सनराईजर्स टीम की टीम की दूसरी बार 10 विकेट से जीत मुंबई इंडियंस टीम के खिलाफ 3 नवंबर 2020 को खेले गए मुकाबले में आई थी.
टीम – सनराईजर्स हैदराबाद
IPL – 2020
तारीख – 3 नवंबर 2020
विरोधी टीम – मुंबई इंडियंस
इस मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाते हुए हैदराबाद को 150 रन का लक्ष्य दिया था.
जिसके जवाब में हैदराबाद ने बिना कोई विकेट खोये डेविड वार्नर के 58 गेंदों पर नाबाद 85 रन और रिद्धिमान साहा के 45 गेंदों पर नाबाद 58 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से यह मैच 10 विकेट से जीता.
5. कोलकाता नाईट राईडर्स (KKR)
कोलकाता नाईट राईडर्स टीम ने IPL में 1 बार 10 विकेट से जीत हासिल की हैं, IPL 2017 में 7 अप्रैल 2017 को गुजरात लायंस के बीच हुए मैच में कोलकाता ने 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
टीम – KKR
IPL – 2017
तारीख – 7 अप्रैल 2017
विरोधी टीम – गुजरात लायंस
इस मैच में गुजरात लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 183 रन बनाए, जवाब में कोलकाता टीम ने बगैर कोई विकेट खोए सिर्फ 14.5 ओवर में 184 रन बना दिए थे।
6. डेक्कन चार्जर्स
IPL के दूसरे संस्करण के विजेता टीम डेक्कन चार्जर्स ने IPL में 1 बार 10 विकेट से जीत हासिल की हैं।
टीम – डेक्कन चार्जर्स
IPL – 2008
तारीख – 27 अप्रैल 2008
विरोधी टीम – मुंबई इंडियंस
IPL 2008 में 27 अप्रैल 2008 को मुंबई इंडियंस के साथ हुए मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे, जवाब में डेक्कन चार्जर्स ने बिना विकेट खोए 155 रन बना लिए थे।
7. दिल्ली डेयरडेविल्स
दिल्ली डेयरडेविल्स टीम भी IPL में एक बार 10 विकेट से जीत हासिल कर चुकी हैं।
टीम – दिल्ली डेयरडेविल्स
IPL – 2009
तारीख – 19 अप्रैल 2009
विरोधी टीम – पंजाब
IPL 2009 में 19 अप्रैल 2009 को किंग्स एलेवन पंजाब के साथ हुए मैच में बारिश के कारण मैच 12 ओवर का हो गया।
जिसमें पंजाब टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 104 रन बनाए, उसके बाद फिर बारिश के चलते दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 ओवर में 58 रनो का लक्ष्य मिला।
दिल्ली टीम ने सिर्फ 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 58 रन बना दिए थे।
8. राजस्थान रॉयल्स (RR)
पहले IPL संस्करण विजेता राजस्थान रॉयल्स टीम ने भी IPL में 1 बार 10 से जीत हासिल की हैं।
टीम – राजस्थान रॉयल्स
IPL – 2011
तारीख – 20 मई
विरोधी टीम – मुंबई इंडियंस
IPL 2011 में 20 मई को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए।
जवाब में राजस्थान टीम ने सिर्फ 13.1 ओवर में बिना विकेट खोए 134 रन बना लिए।
9. किंग्स एलेवन पंजाब (KXIP)
किंग्स एलेवन पंजाब टीम ने IPL 2017 में एक बार 10 विकेट से जीत हासिल की है।
टीम – पंजाब
IPL – 2017
तारीख – 30 अप्रैल 2017
विरोधी टीम – दिल्ली कैपिटल्स
IPL 2017 में 30 अप्रैल 2017 को पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स टीम के बीच हुए मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाकर ऑलआउट हो गए थे।
जवाब में पंजाब टीम ने सिर्फ 7.5 ओवर में बिना विकेट खोए 68 रन बना लिए थे।
सारांश – IPL में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली टीम | IPL me sabse jyada bar 10 wicket se jeet
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) – 4 बार
2. मुंबई इंडियंस (MI) – 2
3. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – 2
4. सन राईजर्स हैदराबाद (SRH) – 2
5. कोलकाता नाईट राईडर्स (KKR) – 1
6. डेक्कन चार्जर्स – 1
7. दिल्ली डेयरडेविल्स – 1
8. राजस्थान रॉयल्स (RR) – 1
9. किंग्स एलेवन पंजाब (KXIP) – 1
दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए crick hindi पर बने रहें, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
T-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज