नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट में बल्लेबाज कई बार ना चाहते हुए भी कई बार शून्य रन पर आउट हो जाते हैं, तो चलिए आज जानते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी कौन-कौन हैं –
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी | IPL me sabse jyada 0 pe out hone wala player
खिलाड़ी | पारी | शून्य पर आउट |
मनदीप सिंह | 95 | 14 |
रोहित शर्मा | 222 | 14 |
पियुष चावला | 82 | 13 |
हरभजन सिंह | 90 | 13 |
पार्थिव पटेल | 137 | 13 |
अंजिक्य रहाणे | 148 | 13 |
अम्बाती रायडू | 175 | 13 |
दिनेश कार्तिक | 208 | 13 |
गौतम गंभीर | 152 | 12 |
मनीष पांडे | 160 | 12 |
1. मनदीप सिंह – 14 बार
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी मनदीप सिंह हैं, मनदीप सिंह ने आईपीएल में कुल 108 मैचों में से 95 पारियों में बल्लेबाजी की हैं, जिसमें वे 14 बार शून्य पर आउट हुए हैं.
- पारी – 95
- शून्य पर आउट – 14
मनदीप सिंह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाईट राईडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए खेल चुके हैं.
2. रोहित शर्मा – 14 बार
दुसरे स्थान पर आईपीएल के सबसे सफल कप्तान और बल्लेबाज हिटमैंन रोहित शर्मा हैं, शर्मा जी क्रिकेट जगत में सिक्सर किंग के नाम से जाने जाते हैं.
- पारी – 222
- शून्य पर आउट – 14
रोहित शर्मा ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 227 मैच खेलकर 222 पारियों में बल्लेबाजी की हैं, जिसमें वे कुल 14 बार शून्य पर आउट हुए हैं, रोहित शर्मा ने आईपीएल में बहुत ज्यादा मैच खेले हैं.
8. पियुष चावला – 13 बार
आठवें स्थान पर धीमें गति के गेंदबाज पियुष चावला हैं, पियुष चावला ने आईपीएल में अभी तक कुल 165 मैचों में से 82 पारियों में बल्लेबाजी की हैं, जिसमें वे 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं.
- पारी – 82
- शून्य पर आउट – 13
चावला आईपीएल में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाईट राईडर्स टीम के लिए खेल चुके हैं.
3. हरभजन सिंह – 13 बार
तीसरे स्थान पर हरभजन सिंह हैं, हरभजन सिंह एक स्पिन गेंदबाज हैं, लेकिन आईपीएल में बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते थे.
- पारी – 90
- शून्य पर आउट – 13
हरभजन सिंह आईपीएल में 163 मैचों में से कुल 90 पारियों में बल्लेबाजी की हैं, जिसमें वे 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं, हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस टीम के लिए लम्बे समय तक खेले थे.
4. पार्थिव पटेल – 13 बार
दुसरे स्थान पर विकेटकीपर और बल्लेबाज पार्थिव पटेल हैं, पार्थिव पटेल भी इस अनचाहे रिकॉर्ड का शिकार हो गए हैं.
- पारी – 137
- शून्य पर आउट – 13
पार्थिव पटेल ने आईपीएल में अभी तक कुल 139 मैचों में से 137 पारियों में बल्लेबाजी की हैं और इस दौरान वे कुल 13 बार शून्य रनों पर आउट हुए हैं.
5. अंजिक्य रहाणे – 13 बार
राजस्थान रॉयल्स टीम के पूर्व अनुभवी और दिग्गज बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे का नाम भी इस रिकॉर्ड में शामिल हैं.
- पारी – 148
- शून्य पर आउट – 13
अंजिक्य रहाणे ने आईपीएल में कुल 158 मैचों में कुल 148 पारियों में बल्लेबाजी की हैं, जिसमें से कुल 13 बार वे शून्य रन पर आउट हुए हैं.
6. अम्बाती रायडू – 13 बार
छठवें स्थान पर दिग्गज बल्लेबाज अम्बाती रायडू हैं, रायडू ने आईपीएल में कुल 188 मैचों में से 175 पारियों में बल्लेबाजी की हैं, जिसमें वे कुल 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं.
- पारी – 175
- शून्य पर आउट – 13
अम्बाती रायडू आईपीएल में अभी तक कुल 2 टीमों के लिए खेल चुके हैं, वे चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेल चुके हैं.
7. दिनेश कार्तिक – 13 बार
सातवें स्थान पर तूफानी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं, कार्तिक भी इस ख़राब रिकॉर्ड का शिकार हो गए हैं.
- पारी – 208
- शून्य पर आउट – 13
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में कुल 229 मैचों में 208 पारियों में बल्लेबाजी की हैं, जिमसें कार्तिक कुल 13 बार शून्य रनों पर आउट हो चुके हैं.
इसे भी पढ़े – आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी
9. मनीष पांडे – 12 बार
सातवें स्थान पर युवा बल्लेबाज मनीष पांडे हैं, पांडे जी ने आईपीएल में 160 मैचों में कुल 149 पारियों में बल्लेबाजी की हैं, जिसमें वे कुल 12 बार शून्य पर आउट गए थे.
- पारी – 160
- शून्य पर आउट – 12
पांडे जी अभी तक कोलकाता नाईट राईडर्स, मुंबई इंडियंस, पुणे वारियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सन राइजर्स हैदराबाद टीम के लिए खेल चुके हैं.
10. गौतम गंभीर – 12 बार
नौवें स्थान पर आईपीएल के तीसरे सबसे सफल कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज गौतम गंभीर हैं, गंभीर ने IPL में कुल 154 मैचों में से 152 पारियों में बल्लेबाजी की हैं, जिसमे वे कुल 12 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.
- पारी – 152
- शून्य पर आउट – 12
गंभीर ने आईपीएल में कोलकाता नाईट राईडर्स टीम के लिए लम्बे समय तक कप्तानी की हैं और गंभीर की कप्तानी में ही कोलकाता टीम ने IPL 2012 और IPL 2014 का ख़िताब अपने नाम किया था.
सारांश – आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी | IPL me sabse jyada 0 par out
- मनदीप सिंह – 14
- रोहित शर्मा – 14
- हरभजन सिंह – 13
- पार्थिव पटेल – 13
- अंजिक्य रहाणे – 13
- दिनेश कार्तिक – 13
- पियुष चावला – 13
- अम्बाती रायडू – 13
- मनीष पांडे – 12
- गौतम गंभीर – 12
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए crick hindi पर बने रहें, धन्यवाद दोस्तों.
इसे भी पढ़े –
IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
आईपीएल विजेता टीम 2008 से 2021
1 thought on “आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी | IPL me sabse jyada 0 pe out hone wala player”
Comments are closed.