आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक विकेट लेने वाला गेंदबाज 2023 | IPL me sabse jyada hattrick wicket

नमस्कार दोस्तों, IPL लीग में हैट्रिक विकेट ले पाना बहुत ही मुश्किल होता हैं, लेकिन कुछ बेहतरीन गेंदबाजों ने हैट्रिक विकेट लिए हैं, तो चलिए जानते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक विकेट लेने वाला गेंदबाज (IPL me sabse jyada hattrick wicket) कौन हैं – 

आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक विकेट लेने वाला गेंदबाज | IPL me sabse jyada hattrick wicket

खिलाड़ी टीम हैट्रिक
अमित मिश्रा दिल्ली,हैदराबाद 3
युवराज सिंह पंजाब 2
अजीत चंदीला राजस्थान 1
सुनील नरेन् कोलकाता 1
मखाया एंटिनी चेन्नई 1
अक्षर पटेल दिल्ली 1
सैमुअल बद्री बेंगलुरु 1
युजवेंद्र चहल राजस्थान 1
शेन वाटसन चेन्नई 1
रोहित शर्मा हैदराबाद 1

1. अमित मिश्रा – 3 बार हैट्रिक विकेट

IPL के अब तक के बेहतरीन गेंदबाज अमित मिश्रा ने IPL में कुल 3 बार हैट्रिक विकेट लिए हैं, मिश्रा जी द्वारा IPL में लिए गए 3 हैट्रिक विकेट कुछ इस प्रकार हैं –

1) अमित मिश्रा का IPL में पहला हैट्रिक विकेट

आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक विकेट लेने वाला गेंदबाज | IPL me sabse jyada hattrick wicket
आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक विकेट लेने वाला गेंदबाज | IPL me sabse jyada hattrick wicket
  • तारीख        – 15 मई 2008
  • टीम            –  दिल्ली डेयरडेविल्स
  • विरोधी टीम –  डेक्कन चार्जर्स
  • आउट होने वाले बल्लेबाज रविन्द्र जडेजा, प्रज्ञान ओझा और RP सिंह

अमित मिश्रा ने IPL 2008 में सबसे पहला हैट्रिक विकेट लिया था, 15 मई 2008 को दिल्ली डेयरडेविल्स और डेक्कन चार्जर्स के बीच हुए मैच में अमित मिश्रा ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिए थे।

दिल्ली और डेक्कन के बीच हुए इस मैच में मिश्रा जी मैच के आखिरी ओवर में हैट्रिक विकेट लिए थे, इस मैच में आखिरी ओवर में मिश्रा जी डेक्कन चार्जर्स के 3 बल्लेबाज रविन्द्र जडेजा, प्रज्ञान ओझा और RP सिंह को आउट कर पेवेलियन का रास्ता दिखाया था।

इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करके 194 रन बनाए थे, लक्ष्य का पीछा करते हुए डेक्कन की टीम 19 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना चुकी थी और आखिरी ओवर में डेक्कन को 15 रन चाहिए थे और 4 विकेट हाथ में थे।  

तभी मिश्रा ने लगातार 3 बल्लेबाजों को आउट कर दिया और इस तरह से डेक्कन इस ओवर में सिर्फ 2 रन ही बना पाई और 20 ओवर में सिर्फ 182 रन ही बना पाई और दिल्ली ने यह मैच 12 रनों से जीत लिया था। 

2) अमित मिश्रा का IPL में दूसरा हैट्रिक विकेट

Amit mishra dvara IPL me dusra hattrick wicket 2

  • तारीख        – 21 मई 2011
  • टीम           – डेक्कन चार्जर्स
  • विरोधी टीम – किंग्स एलेवन पंजाब
  • आउट होने वाले बल्लेबाज – रेयान मैकलारेन, मंदीप सिंह और रेयान हैरिस

अमित मिश्रा ने IPL में दूसरा हैट्रिक विकेट IPL 2011 में लिया था, 21 मई 2011 को डेक्कन चार्जर्स और किंग्स एलेवन पंजाब के बीच हो रहें मैच में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेल रहें अमित मिश्रा ने दूसरे इनिंग में लगातार 3 बल्लेबाजों को आउट कर दिया था। 

मिश्रा जी ने 16वे ओवर में पंजाब टीम के 3 बल्लेबाज रेयान मैकलारेन, मंदीप सिंह और रेयान हैरिस को आउट किया था।

इस मैच में डेक्कन चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करके 198 रन बनाए, जवाब में किंग्स एलेवन पंजाब की टीम 19 ओवर में सिर्फ 116 रन बनाकर सिमट गई।

3) अमित मिश्रा का IPL में तीसरा हैट्रिक विकेट

Amit mishra dvara IPL me tisra hattrick wicket 2

  • तारीख        – 17 अप्रैल 2013
  • टीम            – सन राईजर्स हैदराबाद
  • विरोधी टीम – पुणे वारियर्स
  • आउट होने वाले बल्लेबाज – भुवनेश्वर कुमार, राहुल शर्मा और अशोक डिंडा

मिश्रा जी ने IPL 2013 में तीसरी बार हैट्रिक विकेट लिया था, 17 अप्रैल 2013 को सन राईजर्स हैदराबाद और पुणे वारियर्स के बीच हुए मैच में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए मिश्रा जी ने दूसरे इनिंग में 19वे ओवर में पुणे वारियर्स के 4 बल्लेबाजों को आउट कर दिया था।

इस मैच में सन राईजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 119 रन ही बना पाई, लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे वारियर्स की टीम 18 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना चुकी थी।

अब पुणे को 12 गेंदों में सिर्फ 14 रन चाहिए थे, 19वे ओवर में गेंदबाजी के लिए अमित मिश्रा आए और दूसरे ही गेंद पर उन्होने एंजेलों मैथ्यूज को आउट किया। 

फिर चौथे, पांचवें और छठवें गेंद पर भुवनेश्वर कुमार, राहुल शर्मा और अशोक डिंडा को आउट कर दिया और हैट्रिक समेत इस ओवर में 4 विकेट ले डाले।

इस तरह से पुणे की टीम 19 ओवर में सिर्फ 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इस मैच को हैदराबाद ने 11 रनों से जीत लिया था।

इसे भी पढ़े – IPL टीम के मालिकों की सूची

2. युवराज सिंह – 2 बार हैट्रिक विकेट

IPL में सबसे ज्यादा हैट्रिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज युवराज सिंह हैं, युवराज सिंह एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, युवराज सिंह द्वारा IPL में 2 बार लिए गए हैट्रिक विकेट इस प्रकार हैं –

1) युवराज सिंह का IPL में पहला हैट्रिक विकेट

Yuvraj singh dvara IPL me pahla hattrick wicket

  • तारीख    – 1 मई 2009
  • टीम        – किंग्स एलेवन पंजाब
  • विरोधी टीम – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • आउट होने वाले बल्लेबाज – रॉबिन उठप्पा, जैक्स कैलिस, मार्क बाउचर

युवराज सिंह ने IPL में पहली बार हैट्रिक विकेट साल 2009 में लिया था, 1 मई 2009 को किंग्स एलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बीच हुए मैच में किंग्स एलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए युवराज सिंह ने पहले इनिंग में RCB के 3 बल्लेबाजों को आउट किया था। 

युवराज ने 11.5 वे गेंद पर रॉबिन उठप्पा, 11.6 वे गेंद पर जैक्स कैलिस को आउट किया उसके बाद 13.1वे गेंद पर
मार्क बाउचर को आउट किया और लगातार 3 बल्लेबाजों को आउट कर रिकॉर्ड बना दिया।

हालांकि इस मैच को पंजाब हार गई, इस मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए थे, जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में सिर्फ 137 रन ही बना पाई थी।

युवराज ने इस मैच में 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 3 विकेट और 34 गेंद में 3 चौकें और 4 छक्के लगाकर 50 रन बनाए थे, युवराज के इस बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था। 

2) युवराज सिंह का IPL में दूसरा हैट्रिक विकेट

Yuvraj singh dvara IPL me dusra hattrick wicket

  • तारीख       – 17 मई 2009
  • टीम           – किंग्स एलेवन पंजाब
  • विरोधी टीम – डेक्कन चार्जर्स
  • आउट होने वाले बल्लेबाज – हर्शल गिब्स, एंड्रयू सायमंड, वेणुगोपाल राव

युवराज सिंह ने IPL 2009 में ही दूसरा हैट्रिक विकेट लिया था, 17 मई 2009 को किंग्स एलेवन पंजाब और डेक्कन चार्जर्स के बीच हुए मैच में पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए युवराज सिंह ने दूसरे इनिंग में गेंदबाजी करते हुए डेक्कन चार्जर्स के 3 बल्लेबाजों को लगातार आउट किया था।

इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करके 134 रन बनाए थे, जवाब में लक्ष्य का पीछा कर रहीं डेक्कन चार्जर्स के हौसले बुलंद थे, तभी 12वें ओवर की छठवी गेंद पर युवराज ने हर्शल गिब्स को आउट किया।

उसके बाद 14वें ओवर की पहली गेंद पर युवराज ने एंड्रयू सायमंड को और दूसरी गेंद पर वेणुगोपाल राव को चलता किया और IPL में अपना दूसरा हैट्रिक पूरा किया।

युवराज सिंह के इस बेहतरीन गेंदबाजी के कारण ही डेक्कन चार्जर्स की टीम 20 ओवर 8 विकेट पर सिर्फ 133 रन बना पाई और पंजाब ने यह मैच 1 रनों से जीत लिया था।

इसे भी पढ़े – IPL मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL के सभी संस्करण में हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाज | IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा विकेट

IPL के अभी तक कुल 12 संस्करण हुए हैं, जिनमें से कुल 16 गेंदबाजों ने हैट्रिक विकेट लिए हैं, उन सभी गेंदबाजों की सूची इस प्रकार हैं – 

  1. अमित मिश्रा        – 3 बार 
  2. युवराज सिंह       – 2 बार 
  3. सैम कुर्रन           – 1 
  4. मखाया नतिनी     – 1 
  5. अजित चांडीला    – 1 
  6. सैमुअल बद्री       – 1 
  7. रोहित शर्मा         – 1 
  8. श्रेयस गोपाल       – 1 
  9. एंड्रयू टाई           – 1 
  10. प्रवीण तांबे          – 1 
  11. जयदेव उनादकट – 1 
  12. लक्ष्मीपति बालाजी -1 
  13. अक्षर पटेल         – 1 
  14. शेन वाटसन        – 1 
  15. प्रवीण कुमार       – 1 
  16. सुनील नारायण   – 1
  17. हर्शल पटेल        – 1
  18. युजवेंद्र चहल     –  1

किस खिलाड़ी ने आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा हैट्रिक ली है?

अमित मिश्रा ने आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा हैट्रिक ली है, अमित मिश्रा ने IPL 2008 में सबसे पहला हैट्रिक विकेट, दूसरा हैट्रिक विकेट IPL 2011 में और IPL 2013 में तीसरी बार हैट्रिक विकेट लिया था.

तो दोस्तों ये थे IPL me sabse jyada hattrick wicket लेने वाले गेंदबाजों की सूची, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े – 

IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

duniya ka sabse amir cricketer 2020

T20 में सबसे तेजी से शतक लगाने वाले बल्लेबाज

Comments are closed.