IPL me sabse jyada man of the match | IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच किसे मिला हैं

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का एक बार फिर से स्वागत हैं crick hindi में, दोस्तों बात करते हैं, IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच (IPL me sabse jyada man of the match) पाने वाले खिलाड़ियों के बारें में – 

IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच किसे मिला हैं | IPL me sabse jyada man of the match

खिलाड़ी मैच मैंन ऑफ़ द मैच
AB डीलिवियर्स 184 25
क्रिस गेल 142 22
रोहित शर्मा 221 18
डेविड वार्नर 161 18
MS धोनी 228 17
शेन वाटसन 145 16
युसुफ पठान 174 16
सुरेश रैना 205 14
कीरोंन पोलार्ड 186 14
विराट कोहली 220 14

1. एबी डी विलियर्स – 25 बार

IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच किसे मिला हैं, IPL me sabse jyada man of the match, Ab de villiers man off the match in IPL
IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच किसे मिला हैं | IPL me sabse jyada man of the match

पूरे विश्व में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डी विलियर्स मैदान के किसी भी छोर में शॉट लगा सकते हैं। 

एबी डी विलियर्स को IPL में अभी तक कुल 25 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब मिल चुका हैं, इस तरह से IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच एबी डी विलियर्स को मिला हैं,

डी विलियर्स आईपीएल में शुरू से ही बेहतरीन लय में नजर आए हैं, और कई बार अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर RCB की टीम को जीत दिलाई हैं।

2. क्रिस गेल – 22 बार

IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच किसे मिला हैं, IPL me sabse jyada man of the match, Chris gayle man off the match in IPL
IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच किसे मिला हैं | IPL me sabse jyada man of the match

किंग्स एलेवन पंजाब के सबसे धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल अकेले पूरे मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं, क्रिस गेल को IPL में अभी तक कुल 22 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब मिल चुका हैं। 

क्रिस गेल T20 फार्मेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं, गेल ने IPL में सबसे ज्यादा 6 शतक जड़े हैं, IPL में सबसे तेज शतक भी गेल ने ही लगाया हैं। 

साथ ही IPL में एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन और और एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम हैं। 

3. रोहित शर्मा – 18 बार 

Rohit sharma man off the match in IPL

पूरे विश्व में हिटमैन बल्लेबाज के नाम से मशहूर रोहित शर्मा, लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं, शर्मा ने IPL में कुल 18 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता हैं और इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। 

रोहित शर्मा एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ-साथ एक बेहतरीन कप्तान भी हैं, जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस IPL की सबसे मजबूत टीम हैं।

4. डेविड वार्नर – 18 बार

David warner man off the match in IPL

चौथे स्थान पर सनराईजर्स हैदराबाद के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं, जो अपने तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

वॉर्नर ने IPL में अभी तक कुल 18 बार मैन ऑफ द मैच जीत चुके हैं, डेविड वार्नर उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होने IPL में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं, जिसका फायदा सनराईजर्स हैदराबाद को हुवा हैं।

5. महेंद्र सिंह धोनी – 17 बार 

IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच किसे मिला हैं

कैप्टन कुल महेंद्र सिंह धोनी अपने बेहतरीन कप्तानी और बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। 

धोनी को IPL में अभी तक कुल 17 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिल चुका हैं। 

धोनी ने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया हैं और कई बार चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत में अहम योगदान दिया हैं।

6. युसुफ पठान – 16 बार 

IPL में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच किसे मिला हैं

छठवें स्थान पर हैं बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी युसुफ पठान , युसुफ पठान को अभी तक कुल 16 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला हैं। 

साथ ही युसुफ पठान ने IPL 2008 के फ़ाइनल मैच में सुपरओवर में राजस्थान रॉयल्स की टीम को मैच जिताकर राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहला IPL का खिताब दिलाया था।

7. शेन वाटसन – 16 बार 

Shane watson man off the match in IPL

टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के बेहतरीन बल्लेबाज शेन वाटसन अपने टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं, शेन वाटसन को IPL में अभी तक कुल 16 बार मैन ऑफ द मैच मिल चुका हैं। 

शेन वाटसन एक एक बल्लेबाज के साथ-साथ एक अच्छे गेंदबाज भी हैं और अपनी अच्छी गेंदबाजी की बदौलत उन्होने कई बार टीम की जीत में अहम योगदान दिया हैं। 

8. कीरोंन पोलार्ड – 

IPL me sabse jyada man of the match

इस लिस्ट में आठवे स्थान पर मुंबई इंडियंस के आलराउंडर खिलाड़ी कीरोंन पोलार्ड आते हैं.

  • मैच – 186
  • मैंन ऑफ़ द मैच – 14

अपने विस्फोटक बैटिंग अंदाज़ के लिए पहचाने जाने वाले पोलार्ड ने IPL में 14 बार मैंन ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीता हैं.

मुंबई इंडियंस टीम के यह प्रमुख खिलाड़ी अपने बैटिंग के अलावा अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं.

पोलार्ड ने IPL में अबतक 186 मैच खेले हैंऔर इनमे से 14 मैचो में मैंन ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने में सफल रहे हैं.

9. सुरेश रैना – 14 बार 

IPL me sabse jyada man of the match

9वें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन बल्लेबाज सुरेश रैना हैं, रैना आईपीएल में सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. 

मिस्टर IPL के नाम से मशहूर सुरेश रैना को अभी तक कुल 14 बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिल चुका हैं.

सुरेश रैना ने IPL कैरियर 205 मैच खेले हैं,  रैना आईपीएल में एक बेहतरीन फील्डर भी हैं. 

10. विराट कोहली – 14 बार 

IPL me sabse jyada man of the match

10वें स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली हैं, कोहली आईपीएल के तूफानी बल्लेबाजो में से एक हैं. 

कोहली को आईपीएल में अभी तक 14 बार मैन ऑफ द मैच मिल चुका हैं, कोहली आईपीएल के सबसे महंगे कप्तान भी हैं. 

11. गौतम गंभीर – 13 बार 

IPL me sabse jyada man of the match

11वें स्थान पर कोलकाता नाईट राईडर्स के पूर्व सबसे सफल बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान गौतम गंभीर हैं. 

गंभीर को आईपीएल में कुल 13 बार मैन ऑफ द मैच का ख़िताब मिल चूका हैं, गंभीर की कप्तानी में कोलकाता टीम 2 बात आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी हैं. 

12. अंजिक्य रहाणे – 12 बार 

IPL me sabse jyada man of the match

12वें स्थान पर एक और बेहतरीन बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे हैं, अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण रहाणे को भी कई बार मैन ऑफ द मैच मिल चुका हैं.

अंजिक्य रहाणे को आईपीएल में कुल 12 बार मैन ऑफ द मैच मिला हैं, जो इनके किफायती बल्लेबाजी को दर्शाता हैं. 

13. माईकल हँसी – 12 बार 

IPL me sabse jyada man of the match

13वे स्थान पर आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी माईकल हँसी हैं, माईकल हँसी को भी आईपीएल में कुल 12 बार मैन ऑफ द मैच का ख़िताब मिल चूका हैं. 

IPL me sabse jyada man of the match 

  1. एबी डी विलियर्स – 25
  2.  क्रिस गेल          –  22
  3. रोहित शर्मा        – 18
  4. डेविड वार्नर       – 18
  5. महेंद्र सिंह धोनी  – 17
  6. युसुफ पठान      – 16
  7. शेन वाटसन       – 16
  8. सुरेश रैना          – 14
  9. विराट कोहली    – 14 
  10. गौतम गंभीर      – 13
  11. अंजिक्य रहाणे    – 12 
  12. माईकल हँसी     – 12

तो दोस्तों ये थे IPL me sabse jyada man of the match पाने वाले खिलाड़ी, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारी और आंकड़ो के लिए crick hindi पर बने रहे, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी

IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

duniya ka sabse amir cricketer 2020