नमस्कार दोस्तों, वैसे तो क्रिकेट में हार-जीत तो लगी रहती हैं, लेकिन कुछ टीमों को बहुत ज्यादा बार हार का सामना करना पड़ता हैं, तो चलिए जानते हैं, आईपीएल में सबसे मैच हारने वाली टीम के बारे में –
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम | IPL mein sabse jyada match harne wali team
टीम | मैच | हार |
दिल्ली कैपिटल्स | 224 | 119 |
पंजाब किंग्स | 218 | 117 |
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | 227 | 114 |
कोलकाता नाईट राइडर्स | 223 | 109 |
मुंबई इंडियंस | 231 | 100 |
राजस्थान रॉयल्स | 192 | 94 |
चेन्नई सुपरकिंग्स | 209 | 87 |
सनराईजर्स हैदराबाद | 152 | 75 |
डेक्कन चार्जर्स | 75 | 46 |
पुणे वारियर्स | 46 | 33 |
1. दिल्ली कैपिटल्स –
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स हैं, दिल्ली कैपिटल्स टीम आईपीएल में 224 मैचों में से अभी तक कुल 119 मैच हार चुकी हैं.
- मैच – 224
- हार – 119
वहीँ दिल्ली टीम ने आईपीएल में 103 मैच जीते भी हैं, वहीँ 2 मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम IPL में अबतक ख़िताब नही जीत पाई हैं.
2. पंजाब किंग्स –
- मैच – 218
- हार – 117
दुसरे स्थान पर किंग्स इलेवन पंजाब जिसे अब पंजाब किंग्स कहते हैं की टीम हैं, पंजाब किंग्स टीम आईपीएल में 218 मैचों में से 117 मैच हार चुकी हैं, इस दौरान पंजाब टीम ने 101 मैच जीते भी हैं.
पंजाब किंग्स टीम ने अबतक खेले गए सभी IPL सीजन के हिस्सा रहे हैं लेकिन पंजाब की टीम ख़िताब जीतने में विफल रही हैं.
3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर –
- मैच – 227
- हार – 114
तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम हैं, बैंगलोर टीम आईपीएल में 227 मैचों में 114 मैच हार चुकी हैं, वहीँ 109 मैचों में बैंगलोर को जीत मिली हैं, वहीँ 4 मैच का कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया हैं.
रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने अबतक सभी IPL सीजन खेले हैं, और तीन बार फाइनल में पहुची हैं लेकिन ख़िताब हासिल कर नही सकी हैं.
4. कोलकाता नाईट राईडर्स –
- मैच – 223
- हार – 109
चौथे स्थान पर कोलकाता नाईट राईडर्स की टीम हैं, कोलकाता टीम आईपीएल में 223 मैचों में से 109 मैच हारी हैं, कोलकाता को 114 मैचों में जीत मिली हैं.
कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम तीन बार फाइनल में पहुची हैं और इनमे से दो बार जीतते हुए ख़िताब हासिल की हैं.
कोलकाता की टीम ने साल 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में ख़िताब जीता हैं.
5. मुंबई इंडियंस –
- मैच – 231
- हार – 100
पांचवें स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम हैं, मुंबई टीम आईपीएल में 231 मैचों में से 100 मैच हारी हैं, वहीँ मुंबई को 131 मैचों में जीती हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम ने IPL के सभी सीजन में खेलते हुए 6 बार फाइनल तक पहुची हैं जिनमे से 5 बार ख़िताब जीतने में सफल रही हैं.
मुंबई की टीम ने सभी 5 IPL ख़िताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते ही जीते हैं.
6. राजस्थान रॉयल्स –
- मैच – 192
- हार – 94
छठवें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम हैं, राजस्थान टीम आईपीएल में 192 मैच खेली हैं, जिसमें उन्हें 94 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं.
वहीँ 66 मैचों में टीम को जीत मिली हैं और 2 मैच बगैर किसी नतीजे के समाप्त हो गया.
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अबतक IPL के 15 में से 13 सीजन के हिस्सा रहे हैं और 2 बार फाइनल तक का सफ़र किया हैं इनमे से एक में IPL के ओपनिंग एडिसन में 2008 में शेन वार्न की कप्तानी में टीम ने जीत हासिल की हैं.
7. चेन्नई सुपर किंग्स –
- मैच – 209
- हार – 87
इस लिस्ट में सातवे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम हैं.
चेन्नई की टीम ने IPL के 15 में से 13 सीजन का हिस्सा रहते हुये 209 मैच खेले हैं जिनमे से टीम को 87 मैचो में हार का सामना करना पड़ा हैं वही 121 मैचो में जीत हासिल की हैं एक मैच बेनतीजा रहा हैं.
चेन्नई की टीम ने अबतक के सभी सीजन MS धोनी की कप्तानी में खेले हैं और 5 बार टीम ने फाइनल तक का सफ़र तय किया हैं और 4 में जीत दर्ज करते हुए ख़िताब हासिल की हैं.
चेन्नई की टीम IPL की सबसे सफल टीम में से दुसरे स्थान पर आती हैं.
8. सनराईजर्स हैदराबाद –
- मैच – 152
- हार – 75
इस लिस्ट में आठवे स्थान पर सनराईजर्स हैदराबाद की टीम हैं.
हैदराबाद की टीम ने IPL में अबतक कुल 152 मैच खेली हैं जिनमे से टीम को 75 मैचो में हार का सामना करना पड़ा हैं, वही 74 मैच टीम ने जीते हैं तीन मैच बेनतीजा रहा हैं.
हैदराबाद की टीम ने साल 2016 में डेविड वार्नर की कप्तानी में खेलते हुए IPL का अपना एकमात्र ख़िताब हासिल किया हैं.
9. डेक्कन चार्जर्स –
- मैच – 75
- हार – 46
इस लिस्ट में नव्वे स्थान पर डेक्कन चार्जर्स की टीम आती हैं.
डेक्कन चार्जर्स की टीम IPL की एक सफल टीमों में से एक रही हैं, डेक्कन चार्जर्स की टीम ने IPL में कुल 75 मैच खेले हैं और 46 मैचो में टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं वही टीम ने 29 मैचो में जीत हासिल की हैं.
IPL 2009 के सीजन में डेक्कन की टीम ने एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में खेलते हुए फाइनल तक पहुची थी और फाइनल मैच में बेंगलुरु की टीम को हराते हुए IPL का अपना पहला और एकमात्र ख़िताब हासिल किया था.
10. पुणे वारियर्स –
- मैच – 46
- हार – 33
पुणे वारियर्स की टीम इस लिस्ट में 10वे नंबर की टीम हैं.
पुणे की टीम ने IPL में 2011-13 के बीच 3 सीजन खेलते हुए कुल 46 मैच खेले हैं जिनमे से 33 मैचो में टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं वही टीम ने 12 मैचो में जीत हासिल की हैं, एक मैच बेनतीजा रहा हैं.
पुणे वारियर्स की टीम IPL की विफल टीमों में से मानी जाती हैं.
सारांश – आईपीएल में सबसे मैच हारने वाली टीम | IPL me sabse jyada harne wali team
- 1. दिल्ली – 119
- 2. पंजाब – 117
- 3. बैंगलोर – 114
- 4. कोलकाता – 109
- 5. मुंबई – 100
- 6. राजस्थान – 94
- 7. चेन्नई – 87
- 8. हैदराबाद – 75
- 9. डेक्कन चार्जर्स – 46
- 10. पुणे वारियर्स – 33
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट और IPL से जुड़ी जानकारियों के लिए crick hindi पर बने रहें, धन्यवाद दोस्तों.
इसे भी पढ़े –
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज