नमस्कार दोस्तों, एक अच्छे कप्तान के दिशानिर्देश में ही एक टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं, तो चलिए जानते IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान (IPL me sabse jyada match jitne wala captain) कौन हैं –
IPL me sabse jyada match jitne wala captain | IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान
कप्तान | मैच | जीत | जीत प्रतिशत |
MS धोनी | 210 | 123 | 58.85 |
रोहित शर्मा | 143 | 79 | 56.64 |
गौतम गंभीर | 129 | 71 | 55.42 |
विराट कोहली | 140 | 64 | 48.16 |
डेविड वार्नर | 69 | 35 | 52.17 |
एडम गिलक्रिस्ट | 74 | 35 | 47.29 |
शेन वार्न | 55 | 30 | 55.45 |
सचिन तेंदुलकर | 51 | 30 | 58.82 |
वीरेन्द्र सहवाग | 53 | 28 | 53.77 |
श्रेयस अय्यर | 55 | 27 | 50.90 |
1. महेंद्र सिंह धोनी
IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, धोनी आईपीएल में मैच जीताने के मामले में सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं.
धोनी ने IPL में चेन्नई और पुणे टीम के लिए 210 मैचों में कप्तानी की हैं जिसमें 123 मैचों को में जीत हासिल हैं और 86 मैचों में हार मिली हैं.
- मैच – 210
- जीत – 123
वहीँ 1 मैच का कोई निष्कर्ष नहीं निकाल पाया था, इस तरह से धोनी की कप्तानी में CSK के जीत का प्रतिशत 58.85% हैं।
2. रोहित शर्मा
दूसरे स्थान पर आईपीएल ट्रॉफी जीताने के मामले में के सबसे सफल कप्तान और मैच जिताने के मामले में तीसरे सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा हैं.
- मैच – 143
- जीत – 79
शर्मा जी मुंबई इंडियंस टीम के लिए कुल 143 मैचों में कप्तानी की हैं, जिसमें से टीम को 79 मैचों में जीत, 60 में हार और 4 मैच टाई रहा था, इस तरह से शर्मा जी की कप्तानी के दौरान टीम की जीत का प्रतिशत 56.64% रहा हैं।
3. गौतम गंभीर
बतौर कप्तान गौतम गंभीर आईपीएल में मैच जीताने के मामले में तीसरे सबसे सफल साबित हुए हैं.
- मैच – 129
- जीत – 71
गौतम गंभीर ने IPL में दिल्ली और कोलकाता टीम के लिए 129 मैचों में कप्तानी की हैं, जिसमें से 71 मैचों में जीत और 57 मैचों में हार हुई हैं, वहीं 1 मैच टाई रहा, इस तरह से जीत का प्रतिशत 55.42 हैं।
4. विराट कोहली
चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स टीम के कप्तान विराट कोहली हैं, कोहली क्रिकेट जगत में बेहतरीन कप्तान माने जाते हैं.
- मैच – 140
- जीत – 64
कोहली की कप्तानी में बैंगलोर टीम ने 140 मैचों में 64 मैच में जीत हासिल की हैं, वहीँ 69 मैचों में हार मिली हैं, इसमें से 3 मैच टाई और 4 मैच का कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया, इस तरह से जीत का प्रतिशत 48.16 रहा.
5. डेविड वॉर्नर
पांचवें स्थान पर दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान डेविड वार्नर हैं, वार्नर अभी सन रायजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं.
- मैच – 69
- जीत – 35
वॉर्नर ने IPL में कुल 69 मैचों में कप्तानी की हैं, जिसमें 35 में जीत और 32 मैचों में हार मिली हैं, वहीँ 2 मैच टाई रहां, इस तरह से जीत का प्रतिशत 52.17 रहा हैं।
6. एडम गिलक्रिस्ट
आईपीएल के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज, विकेटकीपर और कप्तान एडम गिलक्रिस्ट डेक्कन चार्जर्स और किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं.
- मैच – 74
- जीत – 35
गिलक्रिस्ट ने आईपीएल में कुल 74 मैचों में कप्तानी की हैं, जिसमें से 35 में जीत और 39 मैचों में हार मिली हैं, इस तरह से जीत का प्रतिशत 47.29 रहा हैं।
7. शेन वार्न
राजस्थान रॉयल्स टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान और विश्व के दुसरे सबसे सफल गेंदबाज शेन वार्न इस सूची में सातवें स्थान पर हैं.
- मैच – 55
- जीत – 30
शेन वार्न ने IPL में कुल 55 मैचों में कप्तानी की हैं, जिसमें से 30 मैचों में जीत 24 में हार और 1 मैच टाई रहा, इस तरह से वार्न की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 55.45 रहा हैं।
8. सचिन तेंदुलकर
आठवें स्थान पर विश्व के सबसे सफल बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, आईपीएल में बतौर कप्तान सचिन एक सफल कप्तान साबित हुए थे.
- मैच – 51
- जीत – 30
सचिन ने मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी करते हुए IPL में कुल 51 मैचों में कप्तानी की हैं, जिसमें 30 मैचों में जीत और 21 मैचों में हार मिली हैं, इस तरह से जीत का प्रतिशत 58.82 हैं.
9. वीरेंद्र सहवाग
नौवें स्थान पर दिग्गज और तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं, सहवाग ने आईपीएल में दिल्ली और पंजाब किंग्स टीम के लिए कप्तानी की हैं.
- मैच – 53
- जीत – 28
सहवाग ने आईपीएल में कुल 53 मैचों में कप्तानी की हैं, जिसमें से 28 मैचों में जीत और 24 मैचों में हार मिली हैं और 1 मैच टाई रहा, इस तरह से जीत का प्रतिशत 53.77 रहां.
10. श्रेयस अय्यर –
इस लिस्ट में 10वे स्थान पर कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आते हैं.
- मैच – 55
- जीत – 27
श्रेयस अय्यर ने IPL में अबतक 55 मैचो में कप्तानी किया हैं, जिनमे से 27 मैच जीते हैं और 26 मैच हारे हैं, 2 मैच टाई रहा हैं.
इस तरह से श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 50.90 का रहा हैं.
11. स्टीवन स्मिथ
11वें स्थान पर बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान स्टीवन स्मिथ हैं, स्मिथ आईपीएल में पुणे वारियर्स और राजस्थान टीम के लिए खेल चुके हैं.
- मैच – 43
- जीत – 25
स्मिथ ने आईपीएल में 43 मैचों में कप्तानी की हैं, जिसमें से 25 मैचों में जीत और 17 मैचों में हार मिली हैं, वहीँ 1 मैच बगैर किसी नतीजे के रहा.
IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान | IPL me sabse jyada match jitne wala captain
- 1. महेंद्र सिंह धोनी – 121
- 2. रोहित शर्मा – 75
- 3. गौतम गंभीर – 71
- 4. विराट कोहली – 64
- 6. डेविड वॉर्नर – 35
- 5. एडम गिलक्रिस्ट – 35
- 7. शेन वार्न – 30
- 8. सचिन तेंदुलकर – 30
- 9. वीरेंद्र सहवाग – 28
- 10. श्रेयस अय्यर – 27
- 11. स्टीवन स्मिथ – 25
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और ऐसे ही आईपीएल और क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए crick hindi पर बने रहें, धन्यवाद दोस्तों.
इसे भी पढ़े –
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज