नमस्कार दोस्तों, आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके टीम में बने रहना एक खिलाड़ी के लिए बहुत ही संघर्षपूर्ण होता हैं, तो चलिए जानते हैं IPL me sabse jyada match khelne vala khiladi कौन – कौन हैं –
IPL me sabse jyada match khelne vala khiladi | किस क्रिकेटर ने सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेले हैं
खिलाड़ी | मैच |
MS धोनी | 234 |
दिनेश कार्तिक | 229 |
रोहित शर्मा | 227 |
विराट कोहली | 223 |
रविन्द्र जडेजा | 210 |
शिखर धवन | 206 |
सुरेश रैना | 205 |
रॉबिन उथप्पा | 205 |
कीरोंन पोलार्ड | 189 |
अम्बाती रायडू | 188 |
1. महेंद्र सिंह धोनी –
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाला खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी हैं, धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान, विकेटकीपर और बल्लेबाज हैं.
- कुल मैच – 234
धोनी आईपीएल में अभी तक कुल 234 मैच खेल चुके हैं, इस दौरान हैं धोनी ने 4978 रन, 24 अर्धशतक 346 चौकें और 229 छक्के लगाये हैं.
धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स टीम 4 बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी हैं, वहीँ धोनी आईपीएल में विकेटकीपिंग में सबसे ज्यादा 135 कैच और 39 स्टम्पिंग कर चुके हैं.
2. दिनेश कार्तिक –
दुसरे स्थान पर कोलकाता नाईट राईडर्स के बल्लेबाज और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक हैं, कार्तिक आईपीएल में अभी तक कुल 229 मैच खेल चुके हैं.
- कुल मैच – 229
दिनेश कार्तिक ने IPL में खेले 229 मैचो की 208 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 20 अर्धशतको की मदद से 4376 रन बनाये हैं, इस दौरान कार्तिक ने 426 चौके और 134 छक्के भी लगाये हैं.
दिनेश कार्तिक आईपीएल में धोनी के बाद दुसरे सबसे सफल विकेटकीपर हैं, कार्तिक ने आईपीएल में 133 कैच और 34 स्टम्पिंग किये हैं.
3. रोहित शर्मा –
तीसरे स्थान पर हिटमैन के नाम से मसहुर बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, शर्मा जी आईपीएल में अभी तक कुल 227 मैच खेल चुके हैं.
- कुल मैच – 227
रोहित शर्मा ने IPL में खेले 222 पारियों में 5879 रन बनाये हैं, इस दौरान रोहित ने 1 शतक और 40 अर्धशतक भी लगाये हैं.
रोहित ने IPL में 519 चौके और 240 छक्के लगाये हैं.
रोहित शर्मा आईपीएल में एक बेहतरीन बल्लेबाज और बेहतरीन कप्तान हैं, शर्मा जी की कप्तानी में मुंबई इंडियंस टीम 5 बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं.
4. विराट कोहली –
चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली हैं, कोहली ने आईपीएल में कुल 223 मैच खेले हैं.
- कुल मैच – 223
कोहली आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज हैं, कोहली ने आईपीएल में कुल 6624 रन, 5 शतक, 44 अर्धशतक, 578 चौकें और 218 छक्के लगाये हैं.
विराट कोहली आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
5. रविन्द्र जडेजा –
5वें स्थान पर विश्व के बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी सर रविन्द्र जडेजा हैं, जडेजा आईपीएल में कुल 210 मैच खेल चुके हैं.
- कुल मैच – 210
जडेजा आईपीएल में 210 मैचो की 161 पारियों में कुल 2502 रन बना चुके हैं, वहीँ गेंदबाजी में 119 विकेट भी ले चुके हैं, जडेजा अभी चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेल रहें हैं.
6. शिखर धवन –
6वें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के तूफानी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं, धवन आईपीएल में कुल 206 मैच खेल चुके हैं.
- कुल मैच – 206
धवन आईपीएल के दुसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं, धवन आईपीएल में अभी तक 205 पारियां खेलकर कुल 6244 रन बना चुके हैं.
7. सुरेश रैना –
7वे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के और तूफानी बल्लेबाज सुरेश रैना हैं, रैना आईपीएल में अभी तक कुल 205 मैच खेल चुके हैं.
- कुल मैच – 205
सुरेश रैना आईपीएल के दुसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं, रैना आईपीएल में अभी तक 5528 रन, 1 शतक, 39 अर्धशतक, 506 चौकें और 209 छक्के लगा चुके हैं.
8. रॉबिन उथप्पा –
8वें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा हैं, उथप्पा आईपीएल में कुल 205 मैच खेल चुके हैं.
- कुल मैच – 205
उथप्पा बल्लेबाज और विकेटकीपर दोनों हैं, उथप्पा आईपीएल में 197 पारियों में 4952 रन बना चुके हैं, वहीँ 92 कैच और 32 स्टापिंग भी कर चुके हैं.
9. कीरोंन पोलार्ड –
इस लिस्ट में 9वे स्थान पर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी कीरोंन पोलार्ड आते हैं.
- कुल मैच – 189
पोलार्ड ने अपने IPL कैरियर में अबतक 189 मैच खेले हैं.
मुंबई इंडियंस के इस आलराउंडर खिलाड़ी ने IPL में खेले 189 मैचो की 171 पारियों में 3412 रन बनाये हैं.
पोलार्ड के नाम IPL में 218 चौके और 223 छक्के दर्ज हैं.
10. अम्बाती रायडू –
इस लिस्ट में 10वे नंबर के खिलाड़ी अम्बायतु रायडू हैं.
- कुल मैच – 188
चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी ने अपने IPL कैरियर में अबतक 188 मैच खेले हैं.
अम्बाती रायडू ने IPL में 188 मैचो की 175 पारियों में 4190 रन बनाये हैं. इस दौरान रायडू ने 1 शतक और 22 अर्धशतक भी बनाये हैं.
11. ए बी डीविलियर्स –
क्रिकेट जगत में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहुर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बेहतरीन बल्लेबाज एबी डी विलियर्स आईपीएल में अभी तक कुल 184 मैच खेल चुके हैं.
- कुल मैच – 184
एबी डी विलियर्स आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजो में से एक हैं, डीविलियर्स ने आईपीएल में कुल 5162 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक, 40 अर्धशतक, 413 चौकें और 251 छक्के शामिल हैं.
12. रविचंद्रन अश्विन –
इस लिस्ट में 12वे स्थान पर राजस्थान के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आते हैं.
- कुल मैच – 184
अश्विन ने अपने पूरे IPL कैरियर में कुल 184 मैच खेले हैं.
13. युसूफ पठान –
13वें स्थान पर तूफानी बल्लेबाज युसूफ पठान हैं, युसूफ पठान ने आईपीएल में कुल 174 मैच खेले हैं.
- कुल मैच – 174
पठान ने आईपीएल में कुल 3204 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक, 13 अर्धशतक, 201 चौके और 203 छक्के शामिल हैं.
इसे भी पढ़े – आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा
सारांश – आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाला खिलाड़ी
- 1. महेंद्र सिंह धोनी – 211
- 2. रोहित शर्मा – 207
- 3. दिनेश कार्तिक – 203
- 4. सुरेश रैना – 200
- 5. विराट कोहली – 199
- 6. रविन्द्र जडेजा – 191
- 7. रॉबिन उथप्पा – 189
- 8. शिखर धवन – 184
- 9. एबी डी विलियर्स – 176
- 10. युसूफ पठान – 174
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट और आईपीएल से जुड़ी जानकारियों के लिए crick hindi पर बने रहें, धन्यवाद दोस्तों.
इसे भी पढ़े –
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज