नमस्कार दोस्तों, IPL जैसे लीग में कई बार गेंदबाज बहुत महंगे साबित होते हैं, तो चलिए जानते हैं, एक इनिंग में IPL me sabse jyada run dene wala bowler कौन हैं –
IPL में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज | IPL me sabse jyada run dene wala bowler
गेंदबाज | ओवर | रन खर्च |
बेसिल थम्पी | 4 | 70 |
इशांत शर्मा | 4 | 66 |
मुजीब उर रहमान | 4 | 66 |
उमेश यादव | 4 | 65 |
संदीप शर्मा | 4 | 65 |
सिद्धार्थ कॉल | 4 | 64 |
जोश हेज़लवुड | 4 | 64 |
वरुण आरोन | 4 | 63 |
अशोक डिंडा | 4 | 63 |
मार्को जैन्सन | 4 | 63 |
1. बेसिल थंपी (Basil Thampi) – 70 रन 4 ओवर में
एक इनिंग में IPL में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड बेसिल थंपी के नाम हैं.
- ओवर – 4
- रन – 70
IPL 2018 में सनराईजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मैच में सनराईजर्स की तरफ से खेल रहें युवा गेंदबाज बेसिल थंपी ने सिर्फ 4 ओवर में 70 रन दे डाले थे।
इस मैच में RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना दिए थे, वहीं इस मैच में सनराईजर्स हैदराबाद 204 रन ही बना पाई और RCB ने यह मैच 14 रनों से जीत लिया था।
2. ईशांत शर्मा – 66 रन 4 ओवर में
IPL 2013 में सनराईजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुए मैच में उस समय सनराईजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेल रहें गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 4 ओवर में 66 रन दे डाले थे।
- ओवर – 4
- रन – 66
इस मैच में CSK ने सिर्फ 3 विकेट पर 223 रन बना लिए थे, वहीं हैदराबाद सिर्फ 146 रन ही बना पाई और CSK ने यह मैच 77 रनों से जीत लिया था।
3. मुजीब-उर-रहमान – 66 रन 4 ओवर में
IPL 2019 में किंग्स एलेवन पंजाब और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए गेंदबाज मुजीब-उर-रहमान ने 4 ओवर में 66 रन पिटवा दिए थे।
- ओवर – 4
- रन – 66
हैदराबाद की टीम ने इस मैच में 212 रन बनाए थे, वहीं पंजाब की टीम सिर्फ 167 रन बना पाई और हैदराबाद यह मैच 45 रनों से जीत गई।
4. उमेश यादव – 65 रन 4 ओवर में
IPL 2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स और RCB के बीच 10 मई 2013 को हुए मुक़ाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल रहें गेंदबाज उमेश यादव ने RCB के खिलाफ सिर्फ 4 ओवर में ही 65 रन लूटा दिए थे।
- ओवर – 4
- रन – 65
इस मैच में RCB ने 4 विकेट पर 183 रन बनाए थे, वहीं दिल्ली की टीम 179 रन ही बना पाई और RCB ने यह मैच
4 रनों से जीत लिया था।
5. संदीप शर्मा – 65 रन 4 ओवर में
पांचवें स्थान पर गेंदबाज संदीप शर्मा हैं, IPL 2014 में किंग्स एलेवन पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए शर्मा जी ने सनराईजर्स हैदराबाद टीम के खिलाफ 4 ओवर में 65 रन दे दिए थे।
- ओवर – 4
- रन – 65
सनराईजर्स हैदराबाद ने इस मैच में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे, जवाब में किंग्स एलेवन पंजाब की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 18.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 6 विकेट से यह मैच जीत लिया था।
6. सिद्धार्थ कौल – 64 रन 4 ओवर में
छठवें स्थान पर सन राईजर्स हैदराबाद के गेंदबाज सिद्धार्थ कौल हैं, IPL 2020 में 4 अक्टूबर को हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में सिद्धार्थ ने 4 ओवर में 64 रन दे दिए।
- ओवर – 4
- रन – 64
इस मैच में मुंबई इंडियंस टीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 208 रन बना दिए थे।
7. जोश हेज़लवुड – 64 रन 4 ओवर में
इस लिस्ट में सातवे नंबर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड आते हैं.
- ओवर – 4
- रन – 64
जोश हेज़लवुड ने 13 मई 2022 को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने 4 ओवरों के कोटे मे 64 रन दिए थे
8. वरुण आरोन (Varun Aaron) – 63 रन 4 ओवर में
8वें स्थान पर गेंदबाज वरुण आरोन हैं, IPL 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए वरुण आरोन ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 63 रन लुटा दिए थे।
- ओवर – 4
- रन – 63
इस मैच में CSK ने 5 विकेट पर 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था, वहीं दिल्ली की टीम सिर्फ 136 रन ही बना पाई थी।
9. अशोक डिंडा – 63 रन 4 ओवर में
IPL 2013 में 13 अप्रैल 2013 को पुणे वारियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए हुए मैच में पुणे की तरफ से खेलते हुए गेंदबाज अशोक डिंडा ने 4 ओवर में 63 रन दिए थे.
- ओवर – 4
- रन – 63
मुंबई ने इस मैच में 3 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे, वहीं पुणे की टीम सिर्फ 142 रन ही बना पाई और मुंबई ने यह मैच 41 रनों से जीत लिया था।
10. मार्को जैन्सन – 4 ओवरों में 63 रन
इस लिस्ट में 10वे नंबर के गेंदबाज सनराईजर्स हैदराबाद टीम के तेज गेंदबाज आते हैं.
- ओवर – 4
- रन – 63
27 अप्रैल 2022 को गुजरात टाईटन्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मार्को जैन्सन ने गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के कोटे में 63 रन दिए थे.
इस मैच में सनराईजर्स हैदराबाद की टीम 195 रन का स्कोर बना कर भी गुजरात टाईटन्स के हाथो हार झेलनी पड़ी थी.
11. माइकल नेसेर (Michael Neser) – 62 रन 4 ओवर में
11वें स्थान पर माइकल नेसेर हैं, IPL 2013 में किंग्स एलेवन पंजाब और RCB के बीच 6 मई 2013 को हुए मुक़ाबले में पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए गेंदबाज माइकल नेसेर ने 4 ओवर में 62 रन दिए थे.
- ओवर – 4
- रन – 62
इस मैच में RCB ने 3 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे, जवाब में पंजाब ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर 194 रन बना लिए और पंजाब ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया था।
12. लुंगी नगिडी – 62 रन 4 ओवर में
12वें स्थान पर लुंगी नगिडी हैं, IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 1 मई 2021 को हुए मुक़ाबले में चेन्नई टीम की तरफ से खेलते हुए गेंदबाज लुंगी नगिडी ने 4 ओवर में 62 रन लुटा दिए थे.
- ओवर – 4
- रन – 62
इस मैच में चेन्नई ने 4 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे, जवाब में मुंबई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बना लिए और मुंबई ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया था।
13. शेन वाटसन – 61 रन 4 ओवर में
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी इस सूची में13वें स्थान पर हैं, IPL 2016 में RCB और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में RCB की तरफ से खेलते हुए शेन वाटसन ने 4 ओवर में 61 रन लुटाए थे.
- ओवर – 4
- रन – 61
इस मैच में हैदराबाद ने 7 विकेट पर 207 रन बनाए थे, वहीं RCB की टीम सिर्फ 200 रन ही बना पाई थी और हैदराबाद ने यह मैच 8 रनों से जीता था।
14. टिम साउथी – 61 रन 4 ओवर में
न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज टिम साउथी अपने बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन IPL 2019 में RCB और KKR के बीच 5 अप्रैल 2019 को हुए मैच में वे बहुत ही महंगे साबित हुए थे.
- ओवर – 4
- रन – 61
इस मैच में RCB की तरफ से खेलते हुए टिम साउथी ने 4 ओवर में 61 रन दिए थे, इस मैच में RCB ने 205 रन बनाए थे, वहीं इस मैच में आंद्रे रसेल के बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते KKR ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया था।
सारांश – IPL में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज | IPL me sabse jyada run dene wala bowler
1. बेसिल थंपी – 70 रन 4 ओवर में
2. ईशांत शर्मा – 66 रन 4 ओवर में
3. मुजीब-उर-रहमान – 66 रन 4 ओवर में
4. उमेश यादव – 65 रन 4 ओवर में
5. संदीप शर्मा – 65 रन 4 ओवर में
6. सिद्धार्थ कौल – 64 रन 4 ओवर में
7. जोश हेज़लवुड – 64 रन 4 ओवर में
8. वरुण आरोन – 63 रन 4 ओवर में
9. अशोक डिंडा – 63 रन 4 ओवर में
10. मार्को जैन्सन – 63 रन 4 ओवर में
11. माइकल नेसेर – 62 रन 4 ओवर में
12. लुंगी नगिडी – 62 रन 4 ओवर में
13. शेन वाटसन – 61 रन 4 ओवर में
14. टीम साउथी – 61 रन 4 ओवर में
तो दोस्तों आज हमनें जाना कि IPL me sabse jyada run dene wala bowler कौन हैं, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे, धन्यवाद दोस्तों।
इसे भी पढ़े –
IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी
IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
duniya ka sabse amir cricketer