नमस्कार दोस्तों, आईपीएल में हर साल सभी टीमों द्वारा कई मैच खेले जाते हैं, उस दौरान मैचों की झड़िया लग जाती हैं, तो चलिए जानते हैं आईपीएल में टोटल कितने मैच होते हैं (IPL me total kitne Match hote hai) –
आईपीएल में टोटल कितने मैच होते हैं | IPL me total kitne Match hote hai | IPL me kitne over hote hai
दोस्तों आईपीएल में कितने मैच होंगे ये टीमों पर निर्भर करती हैं, अगर आईपीएल में 8 टीमें खेल रहीं हैं तो आईपीएल में टोटल 59 से 60 मैच होते हैं.
वहीँ अगर 10 टीम खेल रहीं हैं तो मैचों की संख्या बढ़ जाती हैं और लगभग 74 मैच होते हैं, IPL 2022 में 10 टीम खेल रही हैं, जिसमें कुल 74 मैच होंगे.
- IPL 2022 – 74 मैच
- टीम – 10
लगभग जितने बार आईपीएल में 8 टीमों ने हिस्सा लिया हैं, उतनी बार उस आईपीएल में लगभग 60 मैच होते हैं, जिसमें 56 मैच सभी टीमें मिलकर खेलती हैं, वहीं बचें 4 मैचों में 3 सेमीफाइनल मैच और 1 फाइनल मैच होती हैं.
आई पी एल 2022 में एक टीम कितने मैच खेलेगी | ipl 2022 me ek team kitne match khelegi
आईपीएल 2022 में एक टीम 14 मैच खेलेगी, आईपीएल 2022 में कुल 74 मैच होंगे, जिसमें 70 मैच लीग मैच हैं, 3 मैच सेमीफाइनल मैच हैं और 1 मैच फाइनल मैच हैं.
- IPL 2022
- प्रत्येक टीम – 14 मैच
तो इस तरह से आईपीएल 2022 में एक टीम को कुल 14 मैच खेलने होंगे, मतलब IPL 2022 में प्रत्येक टीम को पहले 14 – 14 मैच खेलने होंगे.
- कुल मैच – 74
- लीग मैच – 70
- सेमीफाइनल – 3
- फाइनल – 1
उसके बाद पॉइंट टेबल के टॉप 4 टीम सेमीफाइनल में पहुचेगी, जिनके बीच कुल 3 मैच खेले जायेंगे और आखिरी में 2 टीम फाइनल में पहुचेंगी.
आईपीएल में 1 टीम के कितने मैच होते हैं | IPL me ek team kitne match khelegi
तो यहाँ हम जान चुके हैं कि आईपीएल 2022 में एक टीम 14 मैच खेलेगी और आईपीएल 2022 में कुल 74 मैच होंगे,
अब अगर IPL 2022, IPL 2011, IPL 2012 और IPL 2013 को छोड़ दे तो लगभग सभी आईपीएल में 59 से 60 मैच हुए हैं ऐसे में एक टीम 14 मैच खेलती हैं, जिसके हिसाब से कुल 56 मैच 8 टीमों के बीच खेले जाते हैं.
- प्रत्येक टीम – 14 मैच
वहीँ बचे 4 मैचों में से 3 सेमीफाइनल होते हैं और 1 फाइनल मैच होते हैं, ऐसे में जो टीम पहला सेमीफाइनल मैच जीतती हैं वो सीधे फाइनल में पहुँच जाती हैं.
- सेमीफाइनल – 3 मैच
- फाइनल – 1 मैच
वहीँ जो टीम पहला सेमीफाइनल मैच हारती हैं, उस टीम को एक और मौका मिलता हैं, दुसरे सेमीफाइनल मैच में 2 और टीम का मुकाबला होता हैं,
अब दुसरे सेमीफाइनल मैच जितने वाली टीम का मुकाबला पहले सेमीफाइनल मैच हारने वाली टीम से होता हैं और इस तीसरे सेमीफाइनल मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करती हैं.
IPL 2008 से IPL 2021 तक प्रत्येक आईपीएल में कितने मैच –
IPL 2008 और IPL 2009 में कुल 8 – 8 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसके कारण इस साल के आईपीएल में कुल 59 – 59 मैच खेले गए थे, इन दोनों आईपीएल में सिर्फ 2 – 2 सेमीफाइनल मैच थे.
- IPL 2008 – 59 मैच
- IPL 2009 – 59 मैच
वहीँ IPL 2010 में 8 टीमों के साथ कुल 60 मैच खेले गए थे, इस आईपीएल में 3 सेमीफाइनल मैच खेले गए थे, जिसमें पहला सेमीफाइनल मैच हारने वाली टीम को तीसरे सेमीफाइनल मैच में एक और मौका दिया जाता था.
- IPL 2010 – 60 मैच
वहीँ IPL 2011 में कुल 74 मैच खेले गए थे, क्योकि इस आईपीएल में कुल 10 टीमों को आईपीएल में जगह मिली थी.
- IPL 2011 – 74 मैच
IPL 2012 और IPL 2013 में 76 – 76 मैच खेले गए थे, IPL 2012 और IPL 2013 में 9 – 9 टीमों ने आईपीएल में हिस्सा लिया था.
- IPL 2012 – 76 मैच
- IPL 2013 – 76 मैच
उसके बाद IPL 2014 से IPL 2021 तक प्रत्येक आईपीएल में 60 – 60 मैच हुए हैं, वहीँ इस दौरान कुल 8 – 8 टीमों ने आईपीएल में हिस्सा लिया हैं.
- IPL 2014 – 2021 – 60-60 मैच
आईपीएल कितने ओवर का होता है | IPL me kitne over hote hai
आईपीएल 20 ओवर का होता हैं, आईपीएल को T-20 मैचों की तर्ज पर बनाया गया हैं, इसीलिए आईपीएल में भी हर पारी में 20 ओवर होते हैं, हर टीम को अपने पारी के दौरान बल्लेबाजी के लिए 20 – 20 ओवर मिलते हैं.
- प्रत्येक पारी – 20 – 20 ओवर
इन 20 ओवरों में 6 ओवर पॉवरप्ले ओवर होता हैं, जिसमें सर्कल या 30 गज के घेरे के बाहर सिर्फ 2 खिलाड़ी ही रख सकते हैं.
आईपीएल में कितने मैच जितने होते हैं | IPL me kitne match jitne hote hai
आईपीएल में एक टीम को सेमीफाइनल में पहुचने के लिए कितने मैच जितने होते हैं ये उस साल के आईपीएल में होने वाले कुल मैचों पर निर्भर करता हैं.
अगर उस साल के आईपीएल में कुल 60 मैच होंगे तो इस हिसाब से हर टीम को 14 मैच खेलने होंगे, जिसमें हर मैच के 2 पॉइंट होते हैं, ऐसे में अगर कोई टीम 14 में से 7 मैच जीत जाती हैं तो उसका सेमीफाइनल में जगह लगभग तय हो जाती हैं.
- दौड़ – सेमीफाइनल
- कुल मैच – 60
- प्रत्येक टीम का मैच – 14
- सेमीफाइनल में पहुचने के लिए जीत – 7
अगर IPL 2021 की बात करें तो मुंबई इंडियंस 9 मैच जीतकर 18 अंक प्राप्त किये थे, वहीँ दिल्ली कैपिटल्स के 8 मैचों में जीत के साथ 16 अंक थे, वहीँ हैदराबाद, बैंगलोर और कोलकाता के 7 – 7 मैच जीत के साथ 14 – 14 अंक थे.
सारांश – आईपीएल में टोटल कितने मैच होते हैं | IPL me total kitne Match hote hai
- IPL 2008 – 59 मैच
- IPL 2009 – 59 मैच
- IPL 2010 – 60 मैच
- IPL 2011 – 74 मैच
- IPL 2012 – 76 मैच
- IPL 2013 – 76 मैच
- IPL 2014 – 60 मैच
- IPL 2015 – 60 मैच
- IPL 2016 – 60 मैच
- IPL 2017 – 60 मैच
- IPL 2018 – 60 मैच
- IPL 2019 – 60 मैच
- IPL 2020 – 60 मैच
- IPL 2021 – 60 मैच
- IPL 2022 – 74 मैच
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए crick hindi पर बने रहें, धन्यवाद दोस्तों.
इसे भी पढ़े –
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी