नमस्कार दोस्तों, IPL में कुछ खिलाडी ऐसे हैं जिन्होंने ने अपने आलराउंड प्रदर्शन से अपने टीम को कई यादगार मैच जिताए हैं इन्ही आलराउंडर के बारे में आज चर्चा करते हुए जानेंगे कि आईपीएल में सबसे खतरनाक ऑलराउंडर कौन है(IPL mein sabse khatarnak all raundar kaun hain)
आईपीएल में सबसे खतरनाक ऑलराउंडर कौन है(IPL mein sabse khatarnak all raundar kaun hain)
आलराउंडर | मैच | रन | विकेट |
ड्वेन ब्रावो | 161 | 1560 | 183 |
किरोंन पोलार्ड | 189 | 3412 | 69 |
आंद्रे रसेल | 98 | 2035 | 89 |
हार्दिक पंड्या | 107 | 1963 | 50 |
शेन वाटसन | 145 | 3874 | 92 |
रविन्द्र जडेजा | 210 | 2502 | 132 |
मार्कस स्टोइनिस | 67 | 1070 | 34 |
शाकिब अल हसन | 71 | 793 | 63 |
मोईन अली | 44 | 910 | 24 |
बेन स्टोक्स | 43 | 920 | 28 |
1. ड्वेन ब्रावो –
आईपीएल में सबसे खतरनाक ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को माना जाता हैं, ब्रावो ने अपनी स्लोवर गेंदबाजी से बहुत से बल्लेबाजो को अपना शिकार बनाया हैं वही बल्लेबाजी में भी निचले क्रम में आकर अपने टीम के लिए कई उपयोगी और मैच जिताऊ पारी खेली हैं.
गेंदबाजी – ड्वेन ब्रावो ने अपने अबतक के IPL कैरियर में कुल 161 मैच खेले हैं और 158 पारियों में 23.82 की औसत से कुल 183 विकेट लिए हैं, इस दौरान ब्रावो ने सिर्फ 8.38 की इकोनोमी रेट से रन दिए हैं, ब्रावो IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
बल्लेबाजी – ब्रावो ने IPL में 161 मैचो की 113 पारियों में 22.61 की औसत से रन बनाते हुए कुल 1560 रन बनाये हैं इस दौरान ब्रावो का स्ट्राइक रेट 129.57 का रहा हैं, ब्रावो ने IPL में 120 चौके और 66 छक्को की मदद से कुल 5 अर्धशतक बनाये हैं,
2. किरोंन पोलार्ड –
आईपीएल में सबसे खतरनाक ऑलराउंडर किरोंन पोलार्ड हैं , वेस्टइंडीज़ के खिलाडी पोलार्ड ने आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ साथ स्लोवर गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं.
गेंदबाजी – मुंबई इंडियंस की टीम से कई सालो तक खेलने वाले पोलार्ड ने अपने IPL कैरियर में कुल 189 मैच खेले हैं जिनमे से 107 पारियों में गेंदबाजी करते हुए पोलार्ड ने 31.59 की औसत से 69 विकेट लिए हैं इस दौरान पोलार्ड का इकोनोमी रेट 8.79 का रहा हैं.
पोलार्ड का पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 44 रन देकर 4 विकेट हैं.
बल्लेबाजी – वही पोलार्ड ने अपनी बल्लेबाजी से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 189 मैचो की 171 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 28.67 की औसत से 3412 रन बनाये हैं, पोलार्ड का इस दौरान स्ट्राइक रेट 147.32 का रहा हैं, पोलार्ड के नाम IPL में 16 अर्धशतक दर्ज हैं.
3. आंद्रे रसेल –
आईपीएल के सबसे खतरनाक आलराउंडर में से एक आंद्रे रसेल ने दाये हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ साथ एक मीडियम पेसर तेज गेंदबाज हैं, रसेल मूल रूप से वेस्टइंडीज़ के खिलाडी हैं.
गेंदबाजी – आंद्रे रसेल ने अपने अबतक के IPL कैरियर में 98 मैच खेले हैं और 89 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 24.48 की औसत से कुल 89 विकेट लिए हैं इस दौरान पारी में उनका बेस्ट गेंदबाजी 15 रन देकर 5 विकेट रहा हैं.
रसेल ने IPL में 9.14 की इकोनोमी रेट से रन दिए हैं.
बल्लेबाजी – रसेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, रसेल ने 98 मैचो की 82 पारियों में 177.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 2035 रन बनाये हैं, रसेल ने IPL में 30.37 की औसत से रन बनाते हुए कुल 10 अर्धशतक बनाये हैं.
4. हार्दिक पंड्या –
आईपीएल के सबसे खतरनाक आलराउंडर में से एक भारत के हार्दिक पंड्या हैं, पंड्या दाए हाथ के तेज गेंदबाज के साथ साथ मिडिल आर्डर के एक विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं.
गेंदबाजी – पंड्या ने IPL में 107 मैच खेलते हुए 70 मैचो में गेंदबाजी की हैं जिनमे पंड्या ने 30.70 की औसत से गेंदबाजी करके कुल 50 विकेट लिए हैं इस दौरान पंड्या ने 8.75 की इकोनोमी रेट से रन खर्च किये हैं.
पंड्या का पारी में बेस्ट गेंदबाजी 17 रन देकर 3 विकेट रहा हैं.
बल्लेबाजी – हार्दिक पंड्या ने IPL में अबतक 107 मैच खेले हैं और 100 पारियों में बल्लेबाजी करके 147.59 की स्ट्राइक रेट से कुल 1963 रन बनाये हैं, पंड्या ने इस दौरान 30.20 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाते हुए कुल 8 अर्धशतक जड़े हैं.
5. शेन वाटसन –
आस्ट्रेलिया के आलराउंडर शेन वाटसन IPL के एक खतरनाक खिलाडी रहे हैं जो अपनी तेज बैटिंग के साथ साथ अपनी तेज गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं.
गेंदबाजी – वाटसन ने अपने पूरे IPL कैरियर में 145 मैच खेले हैं जिनमे से 105 पारियों में गेंदबाजी करते हुए वाटसन ने 29.15 की गेंदबाजी औसत से 92 विकेट लिए हैं इस दौरान वाटसन ने 7.93 की इकोनोमी रेट से रन खर्च किये हैं.
वाटसन का पारी में बेस्ट गेंदबाजी 29 रन देकर 4 विकेट हैं.
बल्लेबाजी – वाटसन ने IPL में 145 मैचो में से 141 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 137.91 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 3874 रन बनाये हैं, वही वाटसन ने इस दौरान 30.99 की बल्लेबाजी औसत रन बनाते हुए IPL में कुल 4 शतक और 21 अर्धशतक बनाये हैं.
6. रविन्द्र जडेजा –
इस लिस्ट में एक और नाम भारत के खिलाडी रविन्द्र जडेजा का हैं, जडेजा भारत के बाये हाथ के स्पिन गेंदबाज के साथ साथ बाये हाथ के एक तेज बल्लेबाज भी हैं, जडेजा IPL में लोअर मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करते नज़र आते हैं.
गेंदबाजी – जडेजा IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो में 12वे नंबर पर आते हैं, 210 IPL मैच खेलने वाले जडेजा ने IPL में 181 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 30.79 की औसत से कुल 132 विकेट चटकाए हैं.
इस दौरान जडेजा ने 7.61 की इकोनोमी रेट से रन खर्च किये हैं.
बल्लेबाजी – जडेजा ने IPL में 210 मैच खेलते हुए 161 पारियों में बल्लेबाजी करके 127.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 2502 रन बनाये हैं, जडेजा का IPL में औसत 26.62 का रहा हैं, जडेजा के नाम IPL में 2 अर्धशतक दर्ज हैं.
7. मार्कस स्टोइनिस –
इस लिस्ट में सातवे खिलाडी आस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस हैं, स्टोइनिस एक दाये हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और तेज गेंदबाज आलराउंडर हैं.
गेंदबाजी – स्टोइनिस IPL में फ़िलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स के तरफ से खेलते हैं, स्टोइनिस ने अब तक अपने IPL कैरियर में 67 मैच खेले हैं जिनमे से स्टोइनिस ने 50 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 30.82 की औसत से 34 विकेट चटकाए हैं.
इस दौरान स्टोइनिस का पारी में बेस्ट गेंदबाजी 15 रन देकर 5 विकेट रहा हैं, स्टोइनिस ने IPL में 9.61 की इकोनोमी रेट गेंदबाजी की हैं.
बल्लेबाजी – मार्कस स्टोइनिस IPL में मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करते हैं, स्टोइनिस ने IPL 67 मैचो की 59 पारियों में 137.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1070 रन बनाये हैं इस दौरान स्टोइनिस का पारी में बेस्ट स्कोर 65 रन हैं.
स्टोइनिस के नाम IPL में 4 अर्धशतक दर्ज हैं.
8. शाकिब अल हसन –
इस लिस्ट में आठवे खिलाडी बांग्लादेश के कप्तान और आलराउंडर शाकिब अल हसन हैं, शाकिब बाये हाथ के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज हैं.
गेंदबाजी – शाकिब अल हसन ने IPL मे कुल 71 मैच खेले हैं जिनमे से 70 पारियों में गेंदबाजी करते हुए शाकिब ने 29.19 की औसत से कुल 63 विकेट चटकाए हैं इस दौरान शाकिब का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन देकर 3 विकेट रहा हैं.
शाकिब का IPL में इकोनोमी रेट 7.44 का रहा हैं.
बल्लेबाजी – शाकिब ने IPL में 71 मैचो में से 52 पारियों में बल्लेबाजी की हैं और 124.49 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 793 रन बनाये हैं, शाकिब ने IPL में 19.82 की औसत से रन बनाते हुए कुल 2 अर्धशतक लगाये हैं.
9. मोईन अली –
इस लिस्ट में नव्वे खिलाडी इंग्लैण्ड के स्पिन आलराउंडर मोईन अली हैं, मोईन एक बाये हाथ के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज हैं.
गेंदबाजी – IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलने वाले इस स्पिन आलराउंडर में अबतक अपने छोटे से IPL कैरियर में कुल 44 मैच खेले हैं जिनमे से 37 पारियों में गेंदबाजी करते हुए मोईन ने 26.12 की औसत से 24 विकेट लिए हैं.
IPL में मोईन बेहद ही इकोनोमिक गेंदबाज रहे हैं और IPL में मोईन का इकोनोमी रेट 6.79 का रहा हैं, मोईन का IPL में पारी के दौरान बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट हैं.
बल्लेबाजी – मोईन अली बाये हाथ के एक लोअर मिडिल आर्डर के बल्लेबाज हैं, IPL में मोईन ने 44 मैचो की 42 पारियों में बल्लेबाजी की है और 143.99 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए मोईन ने कुल 910 रन बनाये हैं.
मोईन के नाम IPL में 5 अर्धशतक दर्ज हैं और मोईन का IPL में सबसे बेस्ट स्कोर 93 रन हैं.
10. बेन स्टोक्स –
इस लिस्ट में दशवे खिलाडी इंग्लैण्ड के रहने वाले बैटिंग आलराउंडर बेन स्टोक्स हैं, स्टोक्स दाये हाथ के तेज गेंदबाज और बल्लेबाज हैं.
गेंदबाजी – बेन स्टोक्स ने अपने छोटे से IPL कैरियर में 43 मैच खेले हैं जिनमे से 37 पारियों में 34.79 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट लिए हैं, स्टोक्स ने इस दौरान 8.56 की इकोनोमी रेट से रन खर्च किये हैं.
बल्लेबाजी – IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जुड़ने वाले स्टोक्स ने 43 मैचो की 42 पारियों में 134.5 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 920 रन बनाये हैं, स्टोक्स अपने छोटे से IPL कैरियर में अबतक 2 शतक और 2 अर्धशतक लगा चूके है.
सारांश – आईपीएल में सबसे खतरनाक ऑलराउंडर कौन है(IPL mein sabse khatarnak all raundar kaun hain)
- ड्वेन ब्रावो – 183 विकेट
- किरोंन पोलार्ड – 69 विकेट
- आंद्रे रसेल – 89 विकेट
- हार्दिक पंड्या – 50 विकेट
- शेन वाटसन – 92 विकेट
- रविन्द्र जडेजा – 132 विकेट
- मार्कस स्टोइनिस – 34 विकेट
- शाकिब अल हसन – 63 विकेट
- मोईन अली – 24 विकेट
- बेन स्टोक्स – 28 विकेट
सवाल-जवाब (FAQ ) –
आईपीएल का सबसे खतरनाक आल राउंडर आंद्रे रसेल को माना जाता हैं, कैरिबियाई द्वीप का यह आल राउंडर अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच को कभी भी पलटने में सक्षम खिलाडी हैं, IPL में रसेल ने कुल 98 मैच खेले हैं जिनमे रसेल ने गेंदबाजी में 24.48 की औसत से कुल 89 विकेट लिए हैं, वही रसेल ने 177.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 2035 रन बनाये हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाजो में से एक आंद्रे रसेल ने IPL में 98 मैच खेले हैं और 82 पारियों में 177.88 की बेहद ही शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए रन बनाये हैं, रसेल ने IPL में 30.37 की औसत से कुल 2035 रन बनाये हैं. आईपीएल का सबसे खतरनाक आलराउंडर कौन हैं?
आईपीएल में आंद्रे रसेल का स्ट्राइक रेट कितना हैं?
इसे भी पढ़े –
T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।