आईपीएल में सबसे खतरनाक ऑलराउंडर कौन है | IPL mein sabse khatarnak all raundar kaun hain

नमस्कार दोस्तों, IPL में कुछ खिलाडी ऐसे हैं जिन्होंने ने अपने आलराउंड प्रदर्शन से अपने टीम को कई यादगार मैच जिताए हैं इन्ही आलराउंडर के बारे में आज चर्चा करते हुए जानेंगे कि आईपीएल में सबसे खतरनाक ऑलराउंडर कौन है(IPL mein sabse khatarnak all raundar kaun hain) – 

आईपीएल में सबसे खतरनाक ऑलराउंडर कौन है(IPL mein sabse khatarnak all raundar kaun hain)

आलराउंडर मैच रन  विकेट
ड्वेन ब्रावो 161 1560 183
रविन्द्र जडेजा 226 2692 152
कीरोंन पोलार्ड 189 3412 69
आंद्रे रसेल 112 2262 96
हार्दिक पंड्या 123 2309 53
शेन वाटसन 145 3874 92
मार्कस स्‍टोइनिस 82 1478 39
शाकिब अल हसन 71 793 63
मोईन अली 59 1034 33
बेन स्टोक्स 45 935 28

1. ड्वेन ब्रावो –

most wicket in ipl

आईपीएल में सबसे खतरनाक ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को माना जाता हैं, ब्रावो ने अपनी स्लोवर गेंदबाजी से बहुत से बल्लेबाजो को अपना शिकार बनाया हैं वही बल्लेबाजी में भी निचले क्रम में आकर अपने टीम के लिए कई उपयोगी और मैच जिताऊ पारी खेली हैं.

गेंदबाजी – ड्वेन ब्रावो ने अपने अबतक के IPL कैरियर में कुल 161 मैच खेले हैं और 158 पारियों में 23.82 की औसत से कुल 183 विकेट लिए हैं, इस दौरान ब्रावो ने सिर्फ 8.38 की इकोनोमी रेट से रन दिए हैं, ब्रावो IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

बल्लेबाजी – ब्रावो ने IPL में 161 मैचो की 113 पारियों में 22.61 की औसत से रन बनाते हुए कुल 1560 रन बनाये हैं इस दौरान ब्रावो का स्ट्राइक रेट 129.57 का रहा हैं, ब्रावो ने IPL में 120 चौके और 66 छक्को की मदद से कुल 5 अर्धशतक बनाये हैं,

2. रविन्द्र जडेजा –

best indian all rounder in ipl

आईपीएल के दूसरे खतरनाक आलराउंडर रविन्द्र जडेजा को माना जाता हैं, जडेजा के द्वारा आईपीएल में किये गए प्रदर्शन उनको उनको ओर खतरनाक बनाता हैं.

जडेजा का अच्छा प्रदर्शन न केवल गेंद के साथ रहा हैं बल्कि गेंद के साथ साथ बल्ले और फील्डिंग से भी रहा हैं.

गेंदबाजी – जडेजा IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो में 9वे नंबर पर आते हैं, 216 IPL मैच खेलने वाले जडेजा ने IPL में 197 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 29.57 की औसत से कुल 152 विकेट चटकाए हैं.

इस दौरान जडेजा ने 7.60 की इकोनोमी रेट से रन खर्च किये हैं.

बल्लेबाजी – जडेजा ने IPL में 226 मैच खेलते हुए 173 पारियों में बल्लेबाजी करके 128.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 2692 रन बनाये हैं, जडेजा का IPL में औसत 26.39 का रहा हैं, जडेजा के नाम IPL में 2 अर्धशतक दर्ज हैं.

3. कीरोंन पोलार्ड –

आईपीएल में सबसे खतरनाक ऑलराउंडर कौन है

आईपीएल में तीसरे सबसे खतरनाक ऑलराउंडर कीरोंन पोलार्ड हैं , वेस्टइंडीज़ के खिलाडी पोलार्ड ने आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ साथ स्लोवर गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते रहे हैं.

गेंदबाजी – मुंबई इंडियंस की टीम से कई सालो तक खेलने वाले पोलार्ड ने अपने IPL कैरियर में कुल 189 मैच खेले हैं जिनमे से 107 पारियों में गेंदबाजी करते हुए पोलार्ड ने 31.59 की औसत से 69 विकेट लिए हैं इस दौरान पोलार्ड का इकोनोमी रेट 8.79 का रहा हैं.

पोलार्ड का पारी में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 44 रन देकर 4 विकेट हैं.

बल्लेबाजी – वही पोलार्ड ने अपनी बल्लेबाजी से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 189 मैचो की 171 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 28.67 की औसत से 3412 रन बनाये हैं, पोलार्ड का इस दौरान स्ट्राइक रेट 147.32 का रहा हैं, पोलार्ड के नाम IPL में 16 अर्धशतक दर्ज हैं.

4. आंद्रे रसेल –

highest strike rate in ipl

आईपीएल के सबसे खतरनाक आलराउंडर में से एक आंद्रे रसेल दाये हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ साथ एक मीडियम पेसर तेज गेंदबाज भी हैं, रसेल मूल रूप से वेस्टइंडीज़ के खिलाडी हैं.

गेंदबाजी – आंद्रे रसेल ने अपने अबतक के IPL कैरियर में 112 मैच खेले हैं और 98 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 24.48 की औसत से कुल 96 विकेट लिए हैं इस दौरान पारी में उनका बेस्ट गेंदबाजी 15 रन देकर 5 विकेट रहा हैं.

रसेल ने IPL में 9.27 की इकोनोमी रेट से रन दिए हैं.

बल्लेबाजी – रसेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, रसेल ने 112 मैचो की 96 पारियों में 174.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 2262 रन बनाये हैं, रसेल ने IPL में 29.00 की औसत से रन बनाते हुए कुल 10 अर्धशतक बनाये हैं.

5. हार्दिक पंड्या –

gujrat taaitans team captain

आईपीएल के सबसे खतरनाक आलराउंडर में से एक भारत के हार्दिक पंड्या हैं, पंड्या दाए हाथ के तेज गेंदबाज के साथ साथ मिडिल आर्डर के एक विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं.

गेंदबाजी – पंड्या ने IPL में 123 मैच खेलते हुए 81 मैचो में गेंदबाजी की हैं जिनमे पंड्या ने 33.26 की औसत से गेंदबाजी करके कुल 53 विकेट लिए हैं इस दौरान पंड्या ने 8.80 की इकोनोमी रेट से रन खर्च किये हैं.

पंड्या का पारी में बेस्ट गेंदबाजी 17 रन देकर 3 विकेट रहा हैं.

बल्लेबाजी – हार्दिक पंड्या ने IPL में अबतक 123 मैच खेले हैं और 115 पारियों में बल्लेबाजी करके 145.86 की स्ट्राइक रेट से कुल 2309 रन बनाये हैं, पंड्या ने इस दौरान 30.38 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाते हुए कुल 10 अर्धशतक जड़े हैं.

6. शेन वाटसन –

आईपीएल में सबसे खतरनाक ऑलराउंडर कौन है

आस्ट्रेलिया के आलराउंडर शेन वाटसन IPL के एक खतरनाक खिलाडी रहे हैं जो अपनी तेज बैटिंग के साथ साथ अपनी तेज गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं.

गेंदबाजी – वाटसन ने अपने पूरे IPL कैरियर में 145 मैच खेले हैं जिनमे से 105 पारियों में गेंदबाजी करते हुए वाटसन ने 29.15 की गेंदबाजी औसत से 92 विकेट लिए हैं इस दौरान वाटसन ने 7.93 की इकोनोमी रेट से रन खर्च किये हैं.

वाटसन का पारी में बेस्ट गेंदबाजी 29 रन देकर 4 विकेट हैं.

बल्लेबाजी – वाटसन ने IPL में 145 मैचो में से 141 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 137.91 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 3874 रन बनाये हैं, वही वाटसन ने इस दौरान 30.99 की बल्लेबाजी औसत रन बनाते हुए IPL में कुल 4 शतक और 21 अर्धशतक बनाये हैं.

7. मार्कस स्‍टोइनिस –

marcuss stoinis have 34 wickets and 1070 runs in ipl

इस लिस्ट में सातवे खिलाडी आस्ट्रेलिया के मार्कस स्‍टोइनिस हैं, स्‍टोइनिस एक दाये हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और तेज गेंदबाज आलराउंडर हैं.

गेंदबाजी – स्‍टोइनिस IPL में फ़िलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स के तरफ से खेलते हैं, स्‍टोइनिस ने अब तक अपने IPL कैरियर में 82 मैच खेले हैं जिनमे से स्‍टोइनिस ने 55 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 29.43 की औसत से 39 विकेट चटकाए हैं.

इस दौरान स्‍टोइनिस का पारी में बेस्ट गेंदबाजी 15 रन देकर 4 विकेट रहा हैं, स्‍टोइनिस ने IPL में 9.57 की इकोनोमी रेट गेंदबाजी की हैं.

बल्लेबाजी – मार्कस स्‍टोइनिस IPL में मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करते हैं, स्‍टोइनिस ने IPL में 82 मैचो की 74 पारियों में 140.62 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1478 रन बनाये हैं इस दौरान स्‍टोइनिस का पारी में बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन हैं.

स्‍टोइनिस के नाम IPL में 7 अर्धशतक दर्ज हैं.

8. शाकिब अल हसन –

shakib all hasan ne ipl me abtk 63 wicket aur 993 run banaye hain

इस लिस्ट में आठवे खिलाडी बांग्लादेश के कप्तान और आलराउंडर शाकिब अल हसन हैं, शाकिब बाये हाथ के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज हैं.

गेंदबाजी – शाकिब अल हसन ने IPL मे कुल 71 मैच खेले हैं जिनमे से 70 पारियों में गेंदबाजी करते हुए शाकिब ने 29.19 की औसत से कुल 63 विकेट चटकाए हैं इस दौरान शाकिब का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन देकर 3 विकेट रहा हैं.

शाकिब का IPL में  इकोनोमी रेट 7.44 का रहा हैं.

बल्लेबाजी – शाकिब ने IPL में 71 मैचो में से  52 पारियों में बल्लेबाजी की हैं और 124.49 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 793 रन बनाये हैं, शाकिब ने IPL में 19.82 की औसत से रन बनाते हुए कुल 2 अर्धशतक लगाये हैं.

9. मोईन अली –

ipl me moin ali chennai super kings ki team se khelte hain

इस लिस्ट में नव्वे खिलाडी इंग्लैण्ड के स्पिन आलराउंडर मोईन अली हैं, मोईन एक बाये हाथ के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज हैं.

गेंदबाजी – IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलने वाले इस स्पिन आलराउंडर में अबतक अपने छोटे से IPL कैरियर में कुल 59 मैच खेले हैं जिनमे से 48 पारियों में गेंदबाजी करते हुए मोईन ने 24.91 की औसत से 33 विकेट लिए हैं.

IPL में मोईन बेहद ही इकोनोमिक गेंदबाज रहे हैं और IPL में मोईन का इकोनोमी रेट 6.95 का रहा हैं, मोईन का IPL में पारी के दौरान बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 26 रन देकर 4 विकेट हैं.

बल्लेबाजी – मोईन अली बाये हाथ के एक लोअर मिडिल आर्डर के बल्लेबाज हैं, IPL में मोईन ने 59 मैचो की 52 पारियों में बल्लेबाजी की है और 143.02 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए मोईन ने कुल 1034 रन बनाये हैं.

मोईन के नाम IPL में 5 अर्धशतक दर्ज हैं और मोईन का IPL में सबसे बेस्ट स्कोर 93 रन हैं.

10. बेन स्टोक्स –

benn stokes ipl 2023 me chennai super kings team ka hissa hain

इस लिस्ट में दशवे खिलाडी इंग्लैण्ड के रहने वाले बैटिंग आलराउंडर बेन स्टोक्स हैं, स्टोक्स दाये हाथ के तेज गेंदबाज और बल्लेबाज हैं.

गेंदबाजी – बेन स्टोक्स ने अपने छोटे से IPL कैरियर में 45 मैच खेले हैं जिनमे से 39 पारियों में 34.79 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट लिए हैं, स्टोक्स ने इस दौरान 8.56 की इकोनोमी रेट से रन खर्च किये हैं.

बल्लेबाजी – IPL  2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जुड़ने वाले स्टोक्स ने 45 मैचो की 44 पारियों में 134.5 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 935 रन बनाये हैं, स्टोक्स अपने छोटे से IPL कैरियर में अबतक 2 शतक और 2 अर्धशतक लगा चूके है.

सारांश – आईपीएल में सबसे खतरनाक ऑलराउंडर कौन है(IPL mein sabse khatarnak all raundar kaun hain)

  • ड्वेन ब्रावो            – 183 विकेट
  • रविन्द्र जडेजा       – 152 विकेट
  • किरोंन पोलार्ड      – 69 विकेट
  • आंद्रे रसेल            – 96 विकेट
  • हार्दिक पंड्या       – 53 विकेट
  • शेन वाटसन         – 92 विकेट
  • मार्कस स्‍टोइनिस – 34 विकेट
  • शाकिब अल हसन – 63 विकेट
  • मोईन अली         – 39 विकेट
  • बेन स्टोक्स          – 28 विकेट

सवाल-जवाब (FAQ ) –

आईपीएल का सबसे खतरनाक आलराउंडर कौन हैं?

आईपीएल का सबसे खतरनाक आल राउंडर आंद्रे रसेल को माना जाता हैं, कैरिबियाई द्वीप का यह आल राउंडर अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच को कभी भी पलटने में सक्षम खिलाडी हैं, IPL में रसेल ने कुल 98 मैच खेले हैं जिनमे रसेल ने गेंदबाजी में 24.48 की औसत से कुल 89 विकेट लिए हैं, वही रसेल ने 177.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 2035 रन बनाये हैं.

आईपीएल में आंद्रे रसेल का स्ट्राइक रेट कितना हैं?

आईपीएल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाजो में से एक आंद्रे रसेल ने IPL में 98 मैच खेले हैं और 82 पारियों में 177.88 की बेहद ही शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए रन बनाये हैं, रसेल ने IPL में 30.37 की औसत से कुल 2035 रन बनाये हैं.

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।