आईपीएल में सबसे पहले 100 मैच जीतने वाली टॉप 5 टीम | IPL mein sabse pahle 100 match jitne wali team

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल में अबतक कुल 15 संस्करण खेले जा चूके हैं जिनमे कुछ टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई रिकार्ड्स बनाये हैं उन्ही रिकार्ड्स में से एक के बारे में चर्चा करते हुए आज जानेंगे कि IPL में सबसे पहले 100 मैच जीतने वाली टीम कौन सी हैं (IPL mein sabse pahle 100 match jitne wali team)

IPL में सबसे पहले 100 मैच जीतने वाली टॉप 5 टीम (IPL mein sabse pahle 100 match jitne wali team)

टीम 100वी जीत (साल)
मुंबई इंडियंस 2019
चेन्नई सुपर किंग्स 2019
कोलकाता नाईट राइडर्स 2021
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2021
दिल्ली कैपिटल्स 2022

1. मुंबई इंडियंस –

IPL mein sabse pahle 100 match jitne wali team

IPL में सबसे पहले 100 मैच जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस की टीम हैं, मुंबई ने साल 2019 के IPL सीजन में चेन्नई के खिलाफ अपना 175वा मैच खेलते हुए IPL में में अपनी 100 वी जीत दर्ज की थी.

मुंबई इंडियंस ने IPL के पहले संस्करण साल 2008 से लेकर 15वे संस्करण साल 2022 तक कुल 231 मैच खेले हैं जिनमे से मुंबई ने 131 मैच जीते हैं और 100 मैच हारे हैं.

मुबई इंडियंस IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम हैं, मुंबई इंडियंस ने IPL में सबसे अधिक 5 ट्रॉफी जीते हैं, मुंबई की टीम IPL 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 की विजेता टीम रही हैं.

2. चेन्नई सुपर किंग्स –

IPL mein sabse pahle 100 match jitne wali team

आईपीएल में सबसे पहले 100 मैच जीतने वाली दूसरी टीम चेन्नई सुपर किंग्स हैं, चेन्नई की टीम ने साल 2019 के IPL सीजन में दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच को जीतते ही IPL में अपनी 100वी जीत दर्ज की.

4 बार की IPL चैम्पियन टीम चेन्नई ने अबतक IPL में कुल 209 मैच खेले हैं जिनमे चेन्नई ने 121 मैचो में जीत हासिल की हैं और 87 मैच हारे हैं वही 1 मैच बेनतीजा रहा हैं.

चेन्नई की टीम IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दुसरे नंबर की टीम हैं, चेन्नई की टीम IPL इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम हैं, चेन्नई ने IPL सीजन 2010, 2011, 2018 व 2021 की विजेता टीम हैं.

3. कोलकाता नाईट राइडर्स –

two times win ipl trophy team

दो बार की IPL चैम्पियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स IPL में सबसे पहले 100 मैच जीतने वाली तीसरी टीम हैं.

साल 2021 में IPL के 14वे संस्करण में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में जीत हासिल करते हुए IPL में अपनी 100 वी जीत दर्ज की थी.

कोलकाता नाईट राइडर्स ने IPL के पहले संस्करण से लेकर अबतक कुल 223 मैच खेले हैं जिनमे से कोलकाता ने 114 मैच जीते हैं और 109 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं.

कोलकाता IPL इतिहास की तीसरी सबसे सफल टीम हैं, कोलकाता ने गौतम गंभी की कप्तानी में साल 2012 और 2014 के IPL सीजन में IPL चैम्पियन टीम बनी थी.

4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु –

IPL mein 100 match jitne wali chauthi team

IPL में सबसे पहले 100 मैच जीतने वाली चौथी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हैं, बेंगलुरु ने IPL सीजन 2021 के दौरान खेले गए मैच में जीत हासिल करते हुए IPL में अपनी 100 वी जीत दर्ज की थी.

IPL के 14वे संस्करण साल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में बेंगलुरु ने जीत दर्ज करते हुए IPL में 100 मैच जीतने वाली चौथी टीम बनी थी.

बेंगलुरु ने IPL मके पहले संस्करण 2008 से लेकर 2022 तक कुल 227 मैच खेले हैं जिनमे बेंगलुरु ने 109 मैचो में जीत हासिल की हैं वही 114 मैचो में टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं इस दौरान 4 मैच बेनतीजा भी रहे हैं.

IPL में हमेशा सबसे मजबूत दिखने वाली बेंगलुरु की टीम को IPL की सबसे फिसड्डी टीमो में गिना जाता हैं, टीम ने अबतक एक भी IPL ट्रॉफी नही जीत पाई हैं, बेंगलुरु ने अबतक 3 बार IPL के फाइनल तक पहुचने में सफल रही है लेकिन ट्रॉफी जीत नही सकी.

5. दिल्ली कैपिटल्स –

IPL mein 100 match jitne wali panchavi team

आईपीएल में 100 मैच जीतने वाली टीमो में पांचवी टीम दिल्ली कैपिटल्स हैं, दिल्ली ने साल 2022 में IPL के 15वे संस्करण में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए IPL में अपनी 100वी जीत दर्ज की हैं.

अबतक एक भी IPL ट्रॉफी न जीत पाने वाली दिल्ली की टीम साल 2019 के IPL सीजन से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते नज़र आ रही हैं और लगातार उसने प्लेऑफ़ में जगह बनाई हैं.

दिल्ली कैपिटल्स ने IPL के पहले संस्करण से लेकर अबतक कुल 224 मैच खेले हैं जिनमे से दिल्ली ने 103 मैच जीते हैं और 119 मैच हारे हैं वही 2 मैच बेनातिजे रहे हैं.

सारांश – IPL में सबसे पहले 100 मैच जीतने वाली टॉप 5 टीम (IPL mein sabse pahle 100 match jitne wali team)

  • मुंबई इंडियंस
  • चेन्नई सुपर किंग्स
  • कोलकाता नाईट राइडर्स
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • दिल्ली कैपिटल्स

सवाल-जवाब (FAQ) –

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम कौन सी हैं ?

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचो में जीत दर्ज करने वाली टीम मुंबई इंडियंस हैं, मुंबई की टीम ने आईपीएल में सबसे अधिक 131 मैच जीते हैं, मुंबई ने IPL में अबतक कुल 231 मैच खेले हैं जिनमे टीम ने 131 मैचो में जीत हासिल की हैं वही 100 मैच टीम ने हारे हैं, मुंबई IPL की सबसे सफल टीम हैं जिसने सबसे अधिक 5 IPL ट्रॉफी जीते हैं

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाडी कौन हैं?

आईपीएल इतिहास के सबसे महेंगे खिलाडी सैम करन हैं, इंग्लैण्ड के इस बोलिंग आलराउंडर खिलाडी को IPL 2023 के लिए पंजाब किंग्स की टीम ने बड़ी बोली लगाते हुए सैम करन को 18.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया हैं, करन IPL इतिहास में अबतक के सबसे महंगे खिलाडी हैं.

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।

1 thought on “आईपीएल में सबसे पहले 100 मैच जीतने वाली टॉप 5 टीम | IPL mein sabse pahle 100 match jitne wali team”

Comments are closed.