नमस्कार दोस्तों, आईपीएल में पूरे सीजन में जो खिलाडी सबसे ज्यादा रन बनाता हैं उसे औरेंज कैप दिया जाता हैं, प्रत्येक साल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो को औरेंज कैप दिया जाता हैं, आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट 2008 से 2023 (IPL orange cap list 2008 to 2023 hindi) –
आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट 2008 से 2023 (IPL orange cap list 2008 से 2023 hindi)
बल्लेबाज | टीम | रन | औरेंज कैप |
शॉन मार्श | पंजाब किंग्स | 616 | 2008 |
मैथ्यू हेडन | चेन्नई | 572 | 2009 |
सचिन तेंदुलकर | मुंबई | 618 | 2010 |
क्रिस गेल | बैंगलौर | 608 | 2011 |
क्रिस गेल | बैंगलौर | 733 | 2012 |
माइकल हसी | चेन्नई | 733 | 2013 |
रॉबिन उथप्पा | कोलकाता | 660 | 2014 |
डेविड वार्नर | हैदराबाद | 562 | 2015 |
विराट कोहली | बैंगलौर | 973 | 2016 |
डेविड वार्नर | हैदराबाद | 641 | 2017 |
केन विलियम्सन | हैदराबाद | 735 | 2018 |
डेविड वार्नर | हैदराबाद | 692 | 2019 |
KL राहुल | पंजाब | 670 | 2020 |
ऋतुराज गायकवाड | चेन्नई | 635 | 2021 |
जोश बटलर | राजस्थान | 863 | 2022 |
1. शॉन मार्श –
साल 2008 के आईपीएल के पहले संस्करण में औरेंज कैप पाने वाले पहले बल्लेबाज शॉन मार्श थे, पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए मार्श ने आईपीएल के इस पहले संस्करण में कुल 616 रन बनाये थे.
- बल्लेबाज – शॉन मार्श
- रन – 616
- औरेंज कैप – 2008
मार्श ने IPL 2008 में कुल 11 मैचो की 11 पारियों में बल्लेबाजी कर 68.44 की औसत से रन बनाते हुए कुल 616 रन बनाये थे, इस दौरान मार्श के बल्ले से 1 शतक भी निकले थे.
आस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज शॉन मार्श ने आईपीएल के इस पहले सीजन में 139.68 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए रन बनाये थे.
2. मैथ्यू हेडन –
आईपीएल में औरेंज कैप पाने वाले दुसरे बल्लेबाज मैथ्यू हेडन हैं, हेडन ने आईपीएल के दुसरे संस्करण साल 2009 में कुल 572 रन बनाते हुए औरेंज कैप हासिल किया था.
- बल्लेबाज – मैथ्यू हेडन
- रन – 572
- औरेंज कैप – 2009
आईपीएल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम से खेलते हुए हेडन ने 16 मैचो की 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 52 की औसत से कुल 572 रन बनाये थे, इस दौरान हेडन का स्ट्राइक रेट 144.81 का रहा था.
3. सचिन तेंदुलकर –
क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट के तीसरे बल्लेबाज हैं, सचिन ने आईपीएल के तीसरे संस्करण साल 2010 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 618 रन बनाये थे.
- बल्लेबाज – सचिन तेंदुलकर
- रन – 618
- औरेंज कैप – 2010
मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2010 में 15 मैचो की सभी 15 पारियों में 47.53 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 618 रन बनाते हुए औरेंज कैप हासिल किया था.
सचिन ने साल 2010 के पूरे आईपीएल सीजन में 132.61 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.
4. क्रिस गेल –
कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट के चौथे बल्लेबाज हैं, गेल ने आईपीएल 2011 में सबसे अधिक 608 रन बनाते हुए आईपीएल के चौथे संस्करण में औरेंज कैप हासिल किया था.
- बल्लेबाज – क्रिस गेल
- रन – 608
- औरेंज कैप – 2011
गेल ने आईपीएल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम की तरफ से खेलते हुए 12 मैचो की 12 पारियों में 67.55 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए कुल 608 रन बनाये थे.
आईपीएल के इस चौथे संस्करण में गेल ने 183.13 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए रन बनाये थे, गेल का इस दौरान सबसे उच्चतम स्कोर 107 रन था.
5. क्रिस गेल –
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल 2012 में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरे सीजन में सबसे अधिक 733 रन बनाते हुए आईपीएल में अपनी दूसरी औरेंज कैप हासिल की थी.
- बल्लेबाज – क्रिस गेल
- रन – 733
- औरेंज कैप – 2012
गेल ने साल 2012 के पूरे आईपीएल सीजन कुल 15 मैच खेले थे जिनमे से 14 पारियों में 61.08 की औसत से रन बनाते हुए सबसे अधिक 733 रन बनाये थे, गेल का इस दौरान स्ट्राइक रेट 160.74 का रहा था.
आईपीएल के इस पांचवे सीजन में गेल का उच्चतम स्कोर 128 रन था.
6. माइकल हसी –
इस लिस्ट में आईपीएल में औरेंज कैप हासिल करने वाले छठे बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाडी माइकल हसी हैं हसी ने साल 2013 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम से खेलते हुए सबसे अधिक 733 रन बना कर औरेंज कैप हासिल किया था.
- बल्लेबाज – माइकल हसी
- रन – 733
- औरेंज कैप – 2013
माइकल हसी ने आईपीएल के इस छठे संस्करण में 17 मैचो की सभी 17 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 52.35 की औसत से कुल 733 रन बनाये थे, इस दौरान हसी का स्ट्राइक रेट 129.50 का था.
7. रॉबिन उथप्पा –
आईपीएल के सातवे संस्करण में औरेंज कैप हासिल करने वाले बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा हैं, उथप्पा ने आईपीएल 2014 में सबसे अधिक 660 रन बनाकर औरेंज कैप हासिल किया था.
- बल्लेबाज – रॉबिन उथप्पा
- रन – 660
- औरेंज कैप – 2014
रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल 2014 में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की तरफ से खेलते हुए 16 मैचो की 16 पारियों में 44 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 660 रन बनाये थे इस दौरान उथप्पा का स्ट्राइक रेट 137.78 का था.
8. डेविड वार्नर –
साल 2015 में आईपीएल के आठवे संस्करण में औरेंज कैप हासिल करने वाले बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं, वार्नर ने आईपीएल के इस 8वे सीजन में सबसे अधिक 562 रन बनाये थे.
- बल्लेबाज – डेविड वार्नर
- रन – 562
- औरेंज कैप – 2015
सनराईजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए वार्नर ने आईपीएल के इस सीजन में 14 मैचो की 14 पारियों में 42.23 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 562 रन बनाये थे, वार्नर का इस दौरान स्ट्राइक रेट 156.54 का रहा.
9. विराट कोहली –
आईपीएल के 9वे संस्करण साल 2016 में औरेंज कैप हासिल करने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं, कोहली ने 2016 में सबसे अधिक 973 रन बनाते हुए औरेंज कैप अपने नाम की थी.
- बल्लेबाज – विराट कोहली
- रन – 973
- औरेंज कैप – 2016
आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम का कप्तानी करते हुए कोहली ने 16 मैचो की 16 पारियों में 81.08 की औसत से रन बनाते हुए कुल 973 रन बनाये थे जो कि आईपीएल के एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे अधिक रन भी हैं.
कोहली ने आईपीएल के इस सीजन में 152.03 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये थे, आईपीएल के इस सीजन में विराट ने कुल 4 शतक जड़े थे और उनका इस दौरान उच्चतम स्कोर 113 रन रहा था.
10. डेविड वार्नर –
आस्ट्रेलिया के बाये हाथ के बल्लेबाज और सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर आईपीएल 2017 में औरेंज कैप हासिल करने वाले बल्लेबाज हैं, वार्नर ने आईपीएल के इस 10वे संस्करण में सबसे अधिक 641 रन बनाये थे.
- बल्लेबाज – डेविड वार्नर
- रन – 641
- औरेंज कैप – 2017
हैदराबाद के इस कप्तान ने आईपीएल 2017 में 14 मैचो की सभी 14 पारियों में 58.27 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 641 रन बनाकर औरेंज कैप हासिल किया था.
आईपीएल के इस सीजन में वार्नर का स्ट्राइक रेट 141.81 का रहा, वार्नर का इस दौरान उच्चतम स्कोर 141.81 का रहा था.
11. केन विलियम्सन –
आईपीएल के 11वे संस्करण साल 2018 में औरेंज कैप हासिल करने वाले खिलाडी केन विलियम्सन हैं, विलियम्सन ने हैदराबाद टीम से खेलते हुए आईपीएल के इस सीजन में सबसे अधिक 735 रन बनाते हुए औरेंज कैप हासिल किया था.
- बल्लेबाज – केन विलियम्सन
- रन – 735
- औरेंज कैप – 2018
आईपीएल 2018 में केन विलियम्सन ने सनराईजर्स हैदराबाद टीम से खेलते हुए 17 मैचो की 17 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 52.50 की औसत से 735 रन बनाये थे, इस दौरान विलियम्सन का स्ट्राइक रेट 142.44 का रहा था.
विलियम्सन ने आईपीएल के इस सीजन में कुल 8 अर्धशतक जड़े थे.
12. डेविड वार्नर –
आईपीएल के 12वे संस्करण साल 2019 के औरेंज कैप विजेता डेविड वार्नर का आईपीएल में यह तीसरा औरेंज कैप हैं, इससे पहले वार्नर ने आईपीएल 2015 और 2017 में भी औरेंज कैप हासिल किया था.
- बल्लेबाज – डेविड वार्नर
- रन – 692
- औरेंज कैप – 2019
सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज वार्नर ने आईपीएल 2019 के सीजन में मात्र 12 मैचो की 12 पारियों में बल्लेबाजी कर 69.20 की औसत से सबसे अधिक 692 रन बनाते हुए 2019 का औरेंज कैप अपने नाम किया था.
वार्नर ने आईपीएल के इस सीजन में 143.87 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 692 रन बनाये थे.
13. KL राहुल –
पंजाब किंग्स के कप्तान KL राहुल आईपीएल के 13वे संस्करण साल 2020 में सबसे अधिक 670 रन बनाते हुए औरेंज कैप का ख़िताब अपने नाम किया था.
- बल्लेबाज – KL राहुल
- रन – 670
- औरेंज कैप – 2020
KL राहुल ने आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी करते हुए 14 मैचो की सभी 14 पारियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 670 रन बनाये थे इस दौरान राहुल का बल्लेबाजी औसत 55.83 का था, वही उनका स्ट्राइक रेट 129.34 का रहा.
KL राहुल ने आईपीएल के इस सीजन में 14 पारियों में बल्लेबाजी करके कुल 1 शतक और 5 अर्धशतक बनाये थे.
14. ऋतुराज गायकवाड –
इस लिस्ट में आईपीएल 2021 में औरेंज कैप हासिल करने वाले बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स टीम के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड हैं, गायकवाड ने आईपीएल 2021 में सबसे अधिक 635 रन बनाते हुए औरेंज कैप का ख़िताब अपने नाम किया था.
- बल्लेबाज – ऋतुराज गायकवाड
- रन – 635
- औरेंज कैप – 2021
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने अपने दुसरे ही आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 मैचो की सभी 16 पारियों में बल्लेबाजी कर 45.36 की औसत से कुल 635 रन बनाये थे.
गायकवाड इस दौरान स्ट्राइक रेट 136.27 का रहा था और उनका आईपीएल के सीजन में उच्चतम स्कोर 101 रन रहा.
15. जोस बटलर –
राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल के 15वे संस्करण साल 2022 में सबसे अधिक 863 रन बनाते हुए औरेंज कैप हासिल किया था.
- बल्लेबाज – जोश बटलर
- रन – 863
- औरेंज कैप – 2022
बटलर ने आईपीएल 2022 के इस सीजन में 17 मैचो की 17 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 863 रन बनाये थे इस दौरान बटलर का बल्लेबाजी औसत 57.53 और स्ट्राइक रेट 140.05 का रहा.
बटलर ने आईपीएल 2022 में कुल 4 शतक बनाये थे, वही उनका उच्चतम स्कोर 116 रन था.
सारांश – आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट 2008 से 2023 (IPL orange cap list 2008 to 2023 hindi) –
- शॉन मार्श – 2008
- मैथ्यू हेडन – 2009
- सचिन तेंदुलकर – 2010
- क्रिस गेल – 2011
- क्रिस गेल – 2012
- माइकल हसी – 2013
- रॉबिन उथप्पा – 2014
- डेविड वार्नर – 2015
- विराट कोहली – 2016
- डेविड वार्नर – 2017
- केन विलियम्सन – 2018
- डेविड वार्नर – 2019
- KL राहुल – 2020
- ऋतुराज गायकवाड – 2021
- जोश बटलर – 2022
सवाल-जवाब (FAQ) –
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को औरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता हैं, आईपीएल के प्रत्येक सीजन में औरेंज कैप और पर्पल कैप दिया जाता रहा हैं अबतक आईपीएल के पिछले 15 सीजन में 15 खिलाडियों को औरेंज कैप और पर्पल कैप दिया जा चूका हैं, आईपीएल में सबसे ज्यादा औरेंज कैप पाने वाले बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं जिन्होंने अबतक कुल 3 औरेंज हासिल किया हैं.
आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो को प्रत्येक साल औरेंज कैप दिया जाता हैं, आईपीएल में सबसे अधिक औरेंज कैप हासिल करने वाले बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान डेविड वार्नर हैं जिन्होंने कुल 03 औरेंज कैप हासिल किया हैं, वार्नर को साल 2015, 2017 और 2019 के आईपीएल सीजन में औरेंज कैप हासिल किया था. औरेंज कैप और पर्पल कैप क्या हैं?
आईपीएल में अबतक किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा औरेंज कैप हासिल किया हैं?
इसे भी पढ़े –
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।