आईपीएल से बाहर होने वाली टीम | IPL se bahar hone wali team

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल की शुरुवात साल 2008 में हुई थी तब से लेकर अबतक कुल 15 टीमो ने आईपीएल खेला हैं, वर्तमान में 10 टीम आईपीएल खेल रही हैं अर्थात 5 टीम आईपीएल से बाहर हुई हैं, आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि आईपीएल से बाहर होने वाली टीम (IPL se bahar hone wali team) कौन-कौन सी हैं – 

आईपीएल से बाहर होने वाली टीम (IPL se bahar hone wali team)

IPL से बाहर होने वाली टीम सीजन उपलब्धि
कोच्ची तस्कर्स केरला 2011 लीग स्टेज
डेक्कन चार्जर्स 2008-12 2009 चैम्पियन
पुणे वारियर्स इंडिया 2011-13 लीग  स्टेज
गुजरात लायंस 2016-17 2016 फाइनल
राइजिंग पुणे सुपर जायंट 2016-17 2017 फाइनल

1. कोच्ची तस्कर्स केरला –

IPL se bahar hone wali team

विश्व की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल से बाहर होने वाली पहली टीम कोच्ची तस्कर्स केरला हैं, मुख्य रूप से केरल राज्य को रीप्रजेंट करने वाली आईपीएल की यह टीम साल 2011 में आईपीएल से बाहर होने वाली पहली टीम हैं.

  • टीम          – कोच्ची तस्कर्स केरला
  • कप्तान     – महेला जयवर्धने
  • मालिक     – कोच्ची क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड
  • आईपीएल – 2011

आईपीएल के चौथे सत्र साल 2011 में आईपीएल में 10वी टीम के रूप में रूप में शामिल हुई नई टीम कोच्ची तस्कर्स केरला की टीम अनेक विवादों और वार्षिक बैंक गारंटी का भुगतान नही कर पाने की वजह के चलते आईपीएल में केवल 1 सत्र ही खेल पाई थी.

आईपीएल की यह 10वी टीम कोच्ची तस्कर्स केरला का साल 2011 में कप्तान महेला जयवर्धने थे.

IPL का केवल एक सत्र खेल कर बाहर होने वाली कोच्ची तस्कर्स केरला की टीम अबतक आईपीएल में सबसे कम मैच खेलने वाली टीम बन गई.

कोच्ची तस्कर्स केरला ने आईपीएल में कुल 14 मैच खेले हैं जिसमे से उन्होंने 6 मैच जीते और 8 मैच हारे हैं.

2. डेक्कन चार्जर्स –

आईपीएल से बाहर होने वाली कौन सी टीम ने आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं

आईपीएल 2009 की चैम्पियन टीम डेक्कन चार्जर्स आईपीएल से बाहर होने वाली दूसरी टीम हैं.

  • टीम          – डेक्कन चार्जर्स
  • कप्तान     – एडम गिलक्रिस्ट/ कुमार संगाकारा
  • मालिक     – डेक्कन क्रोनिकल
  • आईपीएल – 2008-2012

साल 2008 में जब 8 टीमो के साथ आईपीएल की शुरुवात की गई तो यह टीम इसमें शामिल थी, पहले सीजन में ख़राब प्रदर्शन करने के बाद डेक्कन चार्जर्स की टीम ने अगले सीजन 2009 में कमाल का वापसी करते हुए ट्रॉफी अपने नाम किया था.

डेक्कन चार्जर्स की टीम ने साल 2008 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में अपने आईपीएल का आगाज किया था और टीम ने आईपीएल के दुसरे ही सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी भी जीता था.

डेक्कन चार्जर्स की टीम साल 2008 से लेकर 2012 तक आईपीएल का हिस्सा रही और इस दौरान टीम ने कुल 75 मैच खेले हैं जिनमे से उसने 29 मैच जीते हैं और 46 मैच हारे हैं.

साल 2012 में  डेक्कन चार्जर्स को प्रतिबन्ध का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से यह टीम आईपीएल से बाहर हो गई थी.

3. पुणे वारियर्स इण्डिया –

आईपीएल से बाहर होने वाली टीम

साल 2010 के आईपीएल में नव्वी टीम के रूप में शामिल होने वाली आईपीएल की नई टीम  पुणे वारियर्स इण्डिया आईपीएल से बाहर होने वाली तीसरी टीम हैं, साल 2013 में IPL के 3 सीजन खेलने के बाद पुणे वारियर्स इण्डिया की टीम को आईपीएल से  बाहर कर दिया गया था.

  • टीम          – पुणे वारियर्स इण्डिया
  • कप्तान     – युवराज सिंह
  • मालिक     – साहारा ग्रुप
  • आईपीएल – 2011-2013

आईपीएल के चौथे सीजन में साहारा ग्रुप के मालिक सुब्रतो रॉय ने पुणे वारियर्स टीम को 1702 करोड़ रुपये की बोली के साथ ख़रीदा था तब यह नई टीम आईपीएल में नव्वी टीम के रूप में शामिल हुई थी.

साल 2011 से लेकर साल 2013 तक आईपीएल खेलने वाली पुणे वारियर्स की टीम ने युवराज सिंह की कप्तानी में अपने आईपीएल का आगाज करते हुए इन 3 सीजन में कुल 46 मैच खेले थे.

जिनमे टीम ने 12 मैचो में जीत हासिल की थी तो वही 33 मैचो में टीम को हार का सामना करना पड़ा था वही इस दौरान 1 मैच बेनतीजा भी रहा.

साल 2013 में कुछ विवादों के चलते आईपीएल के इस टीम को बाहर कर दिया गया.

4. गुजरात लायंस –

IPL se bahar hone wali team

इस लिस्ट में चौथी टीम गुजरात राज्य की एक नई फ्रेंचाइज गुजरात लायंस हैं, साल 2016 में आईपीएल की दो टीमो पर 2 साल का प्रतिबन्ध लगने के कारण आईपीएल में दो नई टीम को 2 साल के लिए जोड़ा गया था जिसमे से एक टीम गुजरात लायंस हैं.

  • टीम          – गुजरात लायंस
  • कप्तान     – सुरेश रैना
  • मालिक     – केशव बंसल
  • आईपीएल – 2016-2017

साल 2016 में इंटेक्स टेक्नोलॉजी के मालिक केशव बंसल ने गुजरात लायंस टीम को ख़रीदा था और आईपीएल के इस 9वे सीजन में इस टीम ने सुरेश रैना की कप्तानी में अपने आईपीएल का आगाज किया.

सुरेश रैना की कप्तानी वाली याग गुजरात लायंस की टीम ने अपने पहले ही सीजन में कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफ़र तय किया जहाँ फाइनल में उसका मुकाबला सनराईजर्स हैदराबाद टीम के साथ हुआ जिसमे गुजरात की टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

2 साल के लिए आईपीएल में जुड़ने वाली गुजरात की इस टीम ने आईपीएल में कुल 30 मैच खेले थे जहाँ उसे 13 मैचो में जीत मिली तो वही 17 मैचो में उसे हार का सामना करना पड़ा था.

5. राइजिंग पुणे सुपर जायंट –

साल 2017 आईपीएल में फाइनल मैच खेला

इस लिस्ट में पांचवी टीम महाराष्ट्र पुणे को रीप्रजेंट करने वाली टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट हैं, इस टीम का मालिक संजीव गोयनका थे.

  • टीम          – राइजिंग पुणे सुपरजायंट
  • कप्तान     – MS धोनी/ स्टीव स्मिथ
  • मालिक     – संजीव गोयनका
  • आईपीएल – 2016-2017

साल 2016 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का स्पॉट फिक्सिंग मामले में फसने के कारण 2 साल के लिए निलम्बित हुई चेन्नई टीम के बदले एक नई टीम राइजिंग पुणे सुपर जायंट को इन 2 सालो के लिए आईपीएल से जोड़ा गया.

राइजिंग पुणे सुपर जायंट टीम के लिए पहले सीजन में कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने किया था वही इस टीम के कोच चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कोच स्टीफन फ्लेमिंग थे.

अपने आईपीएल के इस पहले सीजन में टीम का प्रदर्शन बहुत ही ख़राब रहा और लीग स्टेज के बाद टीम का स्थान सबसे नीचे रह गया था.

राइजिंग पुणे सुपर जायंट ने साल 2017 के आईपीएल के लिए अपना कप्तान बदलते हुए टीम की कप्तानी आस्ट्रेलियाई खिलाडी स्टीव स्मिथ को डे दी थी, इस अपने दुसरे सीजन में राइजिंग पुणे सुपर जायंट की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफ़र तय किया था.

फाइनल में राइजिंग पुणे सुपर जायंट का मुकाबला आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुआ जहाँ पुणे की टीम को हार का सामना करना पड़ा और इस तरह से टीम ट्रॉफी जीतने से एक कदम दूर रह गई थी.

राइजिंग पुणे सुपर जायंट की टीम ने आईपीएल के अपने इन दो सीजन 2016-17 में कुल 30 मैच खेले थे जहाँ टीम ने 15 मैचो में जीत हासिल की थी वही 15 ही मैचो में हार का सामना करना पड़ा था, टीम का मैच में जीत का प्रतिशत 50 रहा.

सारांश – आईपीएल से बाहर होने वाली टीम (IPL se bahar hone wali team) –

  • कोच्ची तस्कर्स   – 2011
  • डेक्कन चार्जर्स   – 2008-12
  • पुणे वारियर्स      – 2011-13
  • गुजरात लायंस   – 2016-17
  • पुणे सुपर जायंट – 2016-17

सवाल-जवाब (FAQ) –

राइजिंग सुपर जायंट्स और गुजरात लायंस का क्या हुआ?

साल 2016-17 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीम को स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए जाने के कारण 2 साल के निलम्बन होने पर उसके बदले आईपीएल में शामिल हुई दो नई टीम राइजिंग सुपर जायंट्स और गुजरात लायंस की टीम को 2017 के बाद आगे और खेलने के लिए एक्सटेंशन नही मिलने के कारण ये दोनों टीम को आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

IPL से बाहर होने वाली कौन सी टीम ने IPL ट्रॉफी जीती हैं?

डेक्कन चार्जर्स आईपीएल की एकमात्र टीम हैं जो आईपीएल से बाहर होने वाली टीमो में से आईपीएल ट्रॉफी जीता हैं, साल 2009 में आईपीएल के दुसरे सीजन में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी और रोहित शर्मा की उप कप्तानी में खेलने उतारी डेक्कन चार्जर्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल ट्रॉफी जीता था, बता दे डेक्कन चार्जर्स आईपीएल के पहले सीजन की 8 टीमो में से एक टीम थी और यह टीम साल 2008 से लेकर साल 2012 तक आईपीएल का हिस्सा रही थी.

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।