आईपीएल की सभी टीमों के कप्तान 2023 | IPL team ke captain kaun kaun hai 2023

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 में कुल 10 टीमें खेल रहीं हैं, इस बार बहुत सारी टीमों के कप्तान बदले गए हैं, तो चलिए जानते हैं आईपीएल की सभी टीमों के कप्तान कौन कौन है (IPL team ke captain kaun kaun hai) – 

आईपीएल की सभी टीमों के कप्तान | IPL team ke captain kaun kaun hai

कप्तान टीम
गुजरात  हार्दिक पांड्या 
लखनऊ  KL राहुल 
चेन्नई  MS धोनी
मुंबई  रोहित शर्मा 
बैंगलोर  फाफ डू प्लेसिस 
हैदराबाद  एडेन मार्क्रम
पंजाब  शिखर धवन 
कोलकाता  श्रेयस अय्यर 
राजस्थान  संजू सैमसन 
दिल्ली  डेविड वार्नर

1. लखनऊ का कप्तान कौन है | Lucknow team ke captain kaun hai

Lucknow team ke captain kaun hai
Lucknow team ke captain kaun hai

लखनऊ टीम का कप्तान KL राहुल हैं, लखनऊ टीम का पूरा नाम लखनऊ सुपर जायंट्स हैं, लखनऊ टीम को साल 2022 में आईपीएल में जगह मिली हैं. 

  • कप्तान – KL राहुल
  • कीमत – 17 करोड़

KL राहुल लखनऊ टीम के लिए बिल्कुल सही कप्तान, बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं, KL राहुल बहुत सारे अंतर्राष्ट्रीय मैचों भारतीय टीम की तरफ से खेल चुके हैं, KL राहुल के पास अनुभव की कोई कमीं नहीं हैं. 

KL राहुल आईपीएल में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं, KL राहुल आईपीएल में 101 मैचों में 92 पारियों में बल्लेबाजी करके 3538 रन बना चुके हैं, जिसमें 3 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं. 

KL राहुल के इस बेहतरीन रिकॉर्ड के कारण लखनऊ टीम ने उसे 17 करोड़ रुपए में रिटेन किया हैं और इस तरह से वे आईपीएल 2022 के सबसे महंगे कप्तान हैं. 

KL राहुल आईपीएल में साल 2013 से खेल रहें हैं, उन्होंने पहला आईपीएल मैच 11 अप्रैल 2013 को खेला था, जिसमें वे बैंगलोर टीम की तरफ से खेले थे. 

2. गुजरात का कप्तान कौन है | Gujarat team ka kaptan kaun hai

Gujarat team ka kaptan kaun hai

गुजरात टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या हैं, हार्दिक पांड्या एक बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टीम के लिए कई मैच खेल चुके हैं, हार्दिक पांड्या T20 संस्करण में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. 

  • कप्तान – हार्दिक पांड्या
  • कीमत – 15 करोड़

गुजरात टीम का पूरा नाम गुजरात टाइटंस हैं, गुजरात टीम आईपीएल की दूसरी नई टीम हैं, गुजरात टीम ने हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ में रिटेन किया हैं, इस तरह से वे आईपीएल 2022 के तीसरे सबसे महंगे कप्तान हैं. 

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में अब तक कुल 98 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 91 पारियों में बल्लेबाजी करके कुल 1771 रन बनाए हैं, वहीँ 65 पारियों में गेंदबाजी की हैं, जिसमें उन्होंने 46 विकेट लिए हैं. 

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में खेलने की शुरुवात साल 2015 में की थी, जिसमें उन्होंने अपना पहला मैच 19 अप्रैल 2015 को मुंबई टीम की ओर से खेला था, उसके बाद वे लंबे समय तक मुंबई टीम के लिए खेलते रहें. 

3. हैदराबाद का कप्तान कौन है | Hyderabad team ka captain kaun hai

Hyderabad team ka captain kaun hai

आईपीएल के इस 16वे सीजन में हैदराबाद टीम का कप्तान एडन मार्करम को बनाया गया है, एडन मार्करम दक्षिण अफ्रीका के एक दिग्गज बल्लेबाज हैं.

  • कप्तान – एडन मार्करम
  • कीमत – 2.60 करोड़

एडन मार्करम ने अपने आईपीएल कैरियर की शुरुवात साल 2021 में पंजाब किंग्स की टीम से खेलते हुए की हैं, उन्होंने पंजाब किंग्स की टीम से खेलते हुए कुल 6 मैच खेले थे.

वही एडन मार्करम को साल 2022 के आईपीएल के लिए सनराईजर्स हैदराबाद की टीम ने 2.6 करोड़ रुपये की बोली लगाते हुए ख़रीदा था, एडन मार्करम ने साल 2022 में हैदराबाद के लिए लीग चरण के सभी 14 मैच खेले थे. 

एडन मार्करम ने हाल ही में खेले गए दक्षिण अफ़्रीकी T20 लीग में अपने टीम इस्टर्न केप की कप्तानी करते हुए ख़िताब जीता हैं.

एडन मार्करम ने अबतक आईपीएल में कुल 20 मैच खेले हैं जिनमे उन्होंने 134.10 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 527 रन बनाये हैं इस दौरान मार्करम का बल्लेबाजी औसत 40.54 रहा हैं.

एडन मार्करम ने आईपीएल में अबतक 3 अर्धशतक बनाये हैं. 

हैदराबाद टीम कप्तान लिस्ट – 

कप्तान आईपीएल  मैच
एडन मार्करम
2023  —
केन विलियमसन 2018-2022 40
डेविड वार्नर  2015-2021 67
मनीष पांडे  2021 1
भुवनेश्वर कुमार  2019 6
डैरेन सैमी  2014 4
शिखर धवन  2013-2014 16
कैमरन वाइट  2013 8
कुमार संगकारा  2013 9

हैदराबाद टीम के अभी तक कुल 8 कप्तान रह चुके हैं, जिसमें से प्रमुख कप्तान केन विलियमसन, डेविड वार्नर और शिखर धवन हैं, जिन्होंने ज्यादा से ज्यादा मैच मैचों में कप्तानी की हैं. 

4. कोलकाता का कप्तान कौन है | KKR ka captain kaun hai 

KKR ka captain kaun hai

कोलकाता टीम का कप्तान श्रेयस अय्यर हैं, श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं, श्रेयस अय्यर को कोलकाता टीम ने नीलामी में 12.25 करोड़ रुपए में ख़रीदा हैं. 

  • कप्तान – श्रेयस अय्यर
  • कीमत – 12.25 करोड़

श्रेयस अय्यर दिल्ली टीम के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं, श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में अभी तक कुल 49 मैचो में कप्तानी की हैं, जिसमे से उन्हें 24 मैचो में जीत और 23 मैचों में हार मिली हैं, वहीँ 2 मैच टाई हुवा था. 

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में 95 पारियों में बल्लेबाजी करके 2623 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं. 

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में खेलने की शुरुवात साल 2015 से किया था, जिसमें उन्होंने 9 अप्रैल 2015 को दिल्ली टीम की तरफ से अपना पहला मैच खेला था. 

कोलकाता टीम कप्तान लिस्ट – 

कप्तान आईपीएल  मैच
श्रेयस अय्यर 2022 8
ईयान मॉर्गन  2020-2021  24
दिनेश कार्तिक  2018-2020 37
गौतम गंभीर  2011-2017 122
जैक्स कैलिस  2011 2
सौरव गांगुली  2008-2010 27
ब्रेंडन मैकुलम  2009 13

कोलकाता टीम के प्रमुख कप्तानो में गौतम गंभीर, सौरव गांगुली, दिनेश कार्तिक और ईयान मॉर्गन शामिल हैं, गौतम गंभीर ने कोलकाता टीम के लिए 122 मैचों में कप्तानी की हैं. 

5. चेन्नई का कप्तान कौन है | CSK team ka captain kaun hai

CSK team ka captain kaun hai

चेन्नई टीम का कप्तान MS धोनी हैं, धोनी चेन्नई टीम की कप्तानी आईपीएल के पहले सीजन से ही करते आ रहे हैं, साल 2022 के आईपीएल सीजन के कुछ शुरुवाती मैचो में रविन्द्र जडेजा ने कप्तानी की थी.

  • कप्तान – MS धोनी
  • कीमत – 14 करोड़

MS धोनी आईपीएल के सबसे सफल दुसरे नंबर के कप्तान रहे हैं, धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई की टीम को 4 बार आईपीएल चैम्पियन बनाया हैं.

धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने साल 2010, 2011. 2018 और 2021 आईपीएल ख़िताब जीता हैं.

धोनी ने साल 2008 से लेकर अबतक कुल 210 मैचो में कप्तानी की हैं जिसमे से टीम ने 123 मैच जीते हैं और 86 मैच हारे हैं वही 1 मैच बेनतीजा रहा हैं, धोनी की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 58.85 का रहा हैं.

धोनी ने आईपीएल के सीजन 1 से लेकर अबतक कुल 234 मैच खेले हैं जिनमे उन्होंने 206 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 135.20 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 4978 रन बनाये हैं, धोनी ने इस दौरान 24 अर्धशतक बनाये हैं.

चेन्नई टीम कप्तान लिस्ट – 

कप्तान आईपीएल  मैच
महेंद्र सिंह धोनी  2008-2022 210
सुरेश रैना  2010-2019  6
रविन्द्र जडेजा 2022  7

चेन्नई टीम के लिए सबसे ज्यादा कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की हैं, धोनी ने 210 मैचों में कप्तानी की हैं, वहीँ सुरेश रैना ने 6 मैचो में और रविन्द्र जडेजा 7 मैचो में कप्तानी कर चुके हैं.  

6. मुंबई इंडियंस आईपीएल टीम का कप्तान कौन है | Mumbai IPL team ka kaptan kaun hai

Mumbai IPL team ka kaptan kaun hai

मुंबई इंडियंस टीम का कप्तान रोहित शर्मा हैं, रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं, क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई टीम 4 बार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी हैं. 

  • कप्तान – रोहित शर्मा
  • कीमत – 15.25 करोड़

रोहित शर्मा को पुरे क्रिकेट जगत में हिटमैन रोहित शर्मा के नाम से जाना जाता हैं, क्योंकि रोहित शर्मा लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर हैं. 

रोहित शर्मा ने आईपीएल की शुरुवात साल 2008 से की थी, जिसमें उन्होंने अपना पहला मैच 20 अप्रैल 2008 को डेक्कन चार्जर्स टीम की तरफ से खेला था. 

रोहित शर्मा ने आईपीएल में 216 पारियों में बल्लेबाजी करके कुल 5764 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं. 

मुंबई इंडियंस टीम कप्तान लिस्ट – 

कप्तान आईपीएल  मैच
हरभजन सिंह  2008-2012 30
शॉन पोलक  2008-2008 4
सचिन तेंदुलकर  2008-2011 55
ड्वेन ब्रावो  2010 1
रिकी पोंटिंग  2013 6
रोहित शर्मा  2013-2022 142
कायरान पोलार्ड  2014-2021 9

मुंबई टीम के लिए सबसे ज्यादा मैचो में कप्तानी हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ने की हैं, सबसे ज्यादा रोहित शर्मा ने 142 मैचो में कप्तानी की हैं. 

7. बेंगलुरु का कप्तान कौन है | RCB team ka captain kaun hai

RCB team ka captain kaun hai

बैंगलोर टीम का कप्तान फाफ डू प्लेसिस हैं, कप्तान विराट कोहली लंबे समय से बैंगलोर टीम के लिए कप्तानी कर रहें थे, अब नया कप्तान फाफ डू प्लेसिस हैं. 

  • कप्तान – फाफ डू प्लेसिस
  • कीमत – 7 करोड़

फाफ डू प्लेसिस क्रिकेट जगत के दिग्गज बल्लेबाज हैं, फाफ डू प्लेसिस साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान हैं और उन्हें कप्तानी का बहुत ज्यादा अनुभव हैं. 

फाफ डू प्लेसिस का साल 2012 में आईपीएल में आगाज हुवा और उन्होंने अपना पहला मैच 4 अप्रैल 2012 को चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ओर से किया था.

फाफ डू प्लेसिस ने आईपीएल में 101 पारियों में बल्लेबाजी करके 3190 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं. 

बैंगलोर टीम कप्तान लिस्ट – 

कप्तान आईपीएल  मैच
राहुल द्रविड़  2008 14
केविन पीटरसन  2009 6
अनिल कुंबले  2009-2010 35
डेनियल वेटोरी  2011-2012 28
विराट कोहली  2011-2021 140
शेन वाटसन  2017 3
फाफ डू प्लेसिस  2022 8

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के सबसे ज्यादा मैचो में कप्तानी विराट कोहली, डेनियल वेटोरी और अनिल कुंबले ने की हैं, विराट कोहली ने साल 2011 से 2021 तक कुल 140 मैचो में कप्तानी की हैं, अब साल 2022 में कप्तान फाफ डू प्लेसिस हैं. 

8. राजस्थान का कप्तान कौन है | Rajasthan ka captain kaun hai

Rajasthan ka captain kaun hai

राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन हैं, आईपीएल 2022 में राजस्थान टीम ने संजू सैमसन को 15 करोड़ में रिटेन किया हैं. 

  • कप्तान – संजू सैमसन
  • कीमत – 15 करोड़

संजू सैमसन एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं, जो अपने तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, संजू सैमसन ने आईपीएल में 124 पारियों में बल्लेबाजी करके 3269 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं. 

संजू सैमसन ने आईपीएल खेलने की शुरुवात साल 2013 से की थी, जिसमें उसने अपना पहला मैच 14 अप्रैल 2013 को राजस्थान रॉयल्स टीम की तरफ से खेला था. 

राजस्थान टीम कप्तान लिस्ट – 

कप्तान आईपीएल  मैच
शेन वार्न   2008-2011 56
शेन वाटसन  2008-2015 21
राहुल द्रविड़  2012-2013 40
स्टीव स्मिथ  2014-2020 27
अंजिक्य रहाणे  2018-2019 24
संजू सैमसन  2021-2022 21

राजस्थान टीम के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी शेन वार्न और राहुल द्रविड़ ने की हैं, वहीँ संजू सैमसन अभी तक राजस्थान टीम के लिए 21 मैचो में कप्तानी कर चुके हैं. 

9. दिल्ली का कप्तान कौन है | Delhi Capitals ka captain kaun hai

Delhi Capitals ka captain kaun hai

साल 2023 के लिए दिल्ली टीम ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी हैं, पंत के चोटिल होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान डेविड वार्नर को बनाया गया हैं.

डेविड वार्नर आस्ट्रेलिया के एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं

  • कप्तान – डेविड वार्नर
  • कीमत – 6.25 करोड़

आस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 की बोली में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था लेकिन दिल्ली की टीम ने वार्नर पर बोली के दौरान बड़ा दाव लगाते हुए 6.25 लारोड़ रुपये की बोली के साथ अपने टीम में शामिल कर लिया था.

वार्नर के पास कप्तानी का काफी अनुभव रहा हैं, वार्नर ने साल 2016 से 2021 तक सनराईजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी करते हुए 67 मैचो में कप्तानी की हैं और इस दौरान टीम ने 35 मैच जीते हैं और 30 मैच हारे हैं वही 2 मैच टाई रहे हैं.

वार्नर की ही कप्तानी में साल 2016 में हैदराबाद की टीम ने अपनी एकमात्र आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं.

वार्नर का आईपीएल में बल्लेबाजी के दौरान भी शानदार प्रदर्शन रहा हैं, वार्नर ने अबतक आईपीएल में कुल 162 मैच खेले हैं और इस दौरान 162 पारियों में 140.69 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 5881 रन बनाये हैं.

वार्नर का आईपीएल में बल्लेबाजी औसत 42.01 का हैं और उन्होंने आईपीएल में अबतक 4 शतक और 54 अर्धशतक बनाये हैं.

दिल्ली कैपिटल्स कप्तान लिस्ट – 

कप्तान आईपीएल  मैच
वीरेन्द्र सहवाग  2008-2012 52
गौतम गंभीर  2009-2018 25
दिनेश कार्तिक  2010-2014 6
जेम्स होप्स  2011 3
महेला जयवर्धने  2012-2013 18
रॉस टेलर  2012 2
डेविड वार्नर  2013 2
केविन पीटरसन  2014 11
JP डुमनी  2015-2016 16
जहीर खान  2016-2017 23
करुण नायर  2017 3
श्रेयस अय्यर  2018-2020 41
रिषभ पन्त  2021-2022 23
डेविड वार्नर 2023  —

दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए सबसे ज्यादा मैचो में कप्तानी वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर, जहीर खान, श्रेयस अय्यर और रिषभ पन्त ने की हैं, रिषभ पन्त अभी तक 23 मैचो में कप्तानी कर चुके हैं.

10. पंजाब का कप्तान कौन है | Punjab Kings ka captain kaun hai

Punjab Kings ka captain kaun hai

पंजाब की टीम ने आईपीएल के 16वे सीजन साल 2023 के लिए अपनी टीम का नया कप्तान शिखर धवन को बनाया हैं, इससे पहले पंजाब टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल थे.

  • कप्तान – शिखर धवन
  • कीमत – 8.25 करोड़

शिखर धवन का आईपीएल में शानदार रिकार्ड रहा हैं, बतौर बल्लेबाज धवन ने आईपीएल में खूब नाम कमाया हैं.

भारतीय क्रिकेट में गब्बर के नाम से पहचाने जाने वाले इस खिलाडी ने वैसे तो आईपीएल में ज्यादा कप्तानी नही की हैं लेकिन उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में वनडे और T20 की कप्तानी की हैं.

शिखर धवन ने आईपीएल में अबतक कुल 206 मैच खेले हैं जिनमे से उन्होंने 205 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 126.35 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं.

धवन के नाम आईपीएल में 35.08 की बल्लेबाजी औसत से 6244 रन बनाने का रिकार्ड हैं और वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुसरे नंबर के बल्लेबाज हैं.

धवन ने आईपीएल में 2 शतक और 47 अर्धशतक बनाये हैं.

पंजाब किंग्स कप्तान लिस्ट – 

कप्तान आईपीएल  मैच
युवराज सिंह  2008-2009 29
कुमार संगकारा  2010 13
महेला जयवर्धने  2010 1
एडम गिलक्रिस्ट  2011-2013 34
डेविड हसी  2012-2013 12
जोर्ज बैले  2014-2015 35
वीरेन्द्र सहवाग  2015 1
डेविड मिलर  2016 6
मुरली विजय  2016 8
ग्लेन मैक्सवेल  2017 14
रविचंद्रन अश्विन  2018-2019 28
KL राहुल  2020-2021 27
मयंक अग्रवाल  2021-2022 7
शिखर धवन  2022 –  1

पंजाब किंग्स टीम के अभी तक कुल 14 कप्तान हो चुके हैं, जिसमें से युवराज सिंह एडम गिलक्रिस्ट रविचंद्रन अश्विन और KL राहुल ने सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की हैं, मयंक अग्रवाल 7 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. 

सवाल-जवाब (FAQ) – 

लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान कौन है?

लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान KL राहुल हैं, KL राहुल एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं, KL राहुल पंजाब किंग्स टीम के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं.

गुजरात टाइटंस का कप्तान कौन है?

गुजरात टाइटंस का कप्तान हार्दिक पांड्या हैं, हार्दिक पांड्या एक बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी हैं, वे लंबे समय से मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेल रहें थे, अब वे पहली बार आईपीएल में गुजरात टीम के लिए कप्तानी करेंगे.

सन रायजर्स हैदराबाद का कप्तान कौन है?

सन रायजर्स हैदराबाद का कप्तान केन विलियमसन हैं, विलियमसन न्यूजीलैंड टीम के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं, अब वे हैदराबाद के लिए कप्तानी कर रहें हैं.

कोलकाता नाईट रायडर्स का कप्तान कौन है?

कोलकाता नाईट रायडर्स श्रेयस अय्यर हैं, अय्यर भारतीय टीम के बेहतरीन T20 बल्लेबाज हैं, अय्यर ने दिल्ली टीम के लिए भी कप्तानी की हैं, अब वे KKR टीम के लिए कप्तानी कर रहें हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान कौन है?

चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान सर रविन्द्र जडेजा हैं, रविन्द्र जडेजा एक बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी और एक बेहतरीन फिल्डर हैं, वे लंबे समय से चेन्नई टीम के लिए खेल रहें थे, अब वे चेन्नई टीम के कप्तान भी हैं.

मुंबई इंडियंस का कप्तान कौन है?

मुंबई इंडियंस का कप्तान रोहित शर्मा हैं, रोहित शर्मा लंबे अरसे से मुंबई टीम के लिए कप्तानी कर रहें हैं, रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई टीम ने 4 बार आईपीएल जीता हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कप्तान कौन है?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कप्तान फाफ डू प्लेसिस हैं, फाफ डू प्लेसिस एक बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान हैं, वे लंबे समय से साउथ अफ्रीकन टीम के लिए कप्तानी कर रहें हैं.

राजस्थान रॉयल्स का कप्तान कौन है?

राजस्थान रॉयल्स का कप्तान संजू सैमसन हैं, संजू सैमसन आईपीएल के सबसे प्रसिद्ध बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं, संजू सैमसन एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज हैं.

दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन है?

दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान रिषभ पन्त हैं, रिषभ पन्त दिल्ली टीम के लिए लंबे समय से खेल रहें हैं, रिषभ पन्त अपने तेज गति से बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

पंजाब किंग्स का कप्तान कौन है?

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल हैं, मयंक अग्रवाल लंबे समय से पंजाब किंग्स टीम के लिए खेल रहें हैं, मयंक अग्रवाल एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज हैं.

इसे भी पढ़े – 

आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा

IPL मैच किस रिचार्ज पर चलेगा

आज का मैच कहाँ हो रहा हैं

आज का मैच कितने बजे से हैं

आईपीएल में आज किसका मैच है

कल का आईपीएल मैच कौन जीता

आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही आईपीएल से जुड़ी जानकारियों के लिए बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।