IPL team ke malik list 2023 | आईपीएल टीम के मालिक लिस्ट 2023 | IPL team malik

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का एक बार फिर से स्वागत हैं crick hindi में, दोस्तों आज हम बात करेंगे आईपीएल के सभी टीम के मालिकों (IPL team ke malik list) के बारें में –

IPL Team ke malik list 2022 | आईपीएल टीमों के मालिकों की सूची 2022 | आईपीएल टीम मालिक

वैसे तो आईपीएल में अभी तक कई टीमों ने हिस्सा लिया हैं, लेकिन IPL 2022 में कुल 10 टीमें भाग लेंगी, यहाँ हम उन 10 टीमों के मालिकों और शेयरहोल्डर के बारें में बात करेंगे।

IPL टीम टीम मालिक
लखनऊ सुपर जायंट संजीव गोयनका
गुजरात टाइटंस CVC कैपिटल पार्टनर्स
चेन्नई सुपरकिंग्स इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड
मुंबई इंडियंस नीता- मुकेश अम्बानी
कोलकाता नाईट राइडर्स रेड चिली इंटरटेनमेंट और मेहता ग्रुप
दिल्ली कैपिटल्स GMR ग्रुप और JSW ग्रुप
किंग्स एलेवन पंजाब प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, करण पॉल और मोहित बर्मन
राजस्थान रॉयल्स मनोज बदले और लाचन मुर्दोच
सनराईजर्स हैदराबाद कलानिधि मारन और सन टीवी नेटवर्क

1. लखनऊ टीम का मालिक कौन है

अभी 25 अक्टूबर 2021 को BCCI ने लखनऊ सुपर जायंट टीम का ऐलान किया हैं, लखनऊ टीम का मालिक संजीव गोयनका हैं, जो RPSG वेंचर लिमिटेड कंपनी के मालिक हैं. 

लखनऊ टीम का मालिक कौन है
लखनऊ टीम का मालिक कौन है | IPL team ke malik list
  • लखनऊ टीम – संजीव गोयनका

संजीव गोयनका ने लखनऊ टीम के लिए 7090 करोड़ की बोली लगाई और लखनऊ टीम को अपने नाम कर लिया. 

उत्तरप्रदेश जैसे बड़े राज्य के लिए एक आईपीएल टीम की आवश्यकता थी, जिसे संजीव गोयनका ने पूरा कर दिया. 

संजीव गोयनका कलकत्ता के प्रमुख बिजनेसमैन हैं, जो RPSG ग्रुप के मालिक हैं, फोब्स पत्रिका के अनुसार संजीव गोयनका की कुल संपत्ति 2.8 बिलियन डॉलर हैं, मतलब भारतीय मुद्रा में 20600 करोड़ रुपए, फार्च्यून वेबसाइट के अनुसार वे भारत के 80वे सबसे अमिर आदमी हैं. 

2. गुजरात टाइटंस (अहमदाबाद) टीम का मालिक कौन है

अहमदाबाद टीम का मालिक कौन है
अहमदाबाद टीम का मालिक कौन है | IPL team ke malik list

गुजरात टीम का भी ऐलान 25 अक्टूबर 2021 को BCCI द्वारा किया गया, गुजरात टीम का मालिक CVC कैपिटल पार्टनर्स कंपनी हैं. 

  • अहमदाबाद टीम – CVC कैपिटल पार्टनर्स
  • विजेता – IPL 2022

CVC कैपिटल ने अहमदाबाद टीम के लिए 5625 करोड़ की बोली लगाई और अहमदाबाद टीम को अपने नाम कर लिया. 

गुजरात टीम आईपीएल 2022 की सबसे सफल टीम साबित हुई हैं और गुजरात टीम ने आईपीएल 2022 का ख़िताब जीतकर आईपीएल विजेता टीमों की सूची में शामिल हो गई हैं. 

CVC कैपिटल पार्टनर्स एक ब्रिटिश कंपनी हैं, जो पुरे विश्व में अलग-अलग कंपनियों में निवेश करती हैं, इस कंपनी को डोनाल्ड मैकेंजी, रोली वेन रेपर्ड और स्टीव कोल्टस ने साल 1981 में मिलकर बनाया था. 

CVC कैपिटल पार्टनर्स विश्व की सबसे बड़ी निवेश कंपनियों में से एक हैं, कंपनी ने अभी तक पुरे विश्व में अलग-अलग कंपनियों में कुल 12.21 लाख करोड़ रुपए(165 बिलियन डॉलर) का निवेश किया हैं. 

3. चेन्नई सुपर किंग का मालिक कौन है | CSK ka malik kaun hai

चेन्नई सुपरकिंग्स का मालिकाना हक ” इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड ( India cements Ltd) ” के पास हैं, जो चेन्नई की कंपनी हैं, टीम को एक कंपनी का रूप देने के लिए उसे “चेन्नई सुपरकिंग्स क्रिकेट लिमिटेड” में बदल दिया गया हैं। 

  • चेन्नई टीम का मालिक – चेन्नई सुपरकिंग्स क्रिकेट लिमिटेड, इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड
Chennai Super Kings का मालिक - Chennai Super Kings Cricket Ltd, IPL team ke malik list 2020
Chennai Super Kings का मालिक – Chennai Super Kings Cricket Ltd

साल 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की शुरुवात हुई और इस टीम की कमान विश्व के बेहतरीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दी गई.

CSK टीम ने IPL 2010, 2011 और IPL 2018 मिलकार कुल 3 बार IPL कप जीते हैं। 

4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिक कौन है | RCB ka malik kaun hai

RCB का मालिक - United Spirits Limited, IPL team ke malik list 2020
RCB का मालिक – United Spirits Limited

आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुवात साल 2008 में यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड (United Spirits Limited) द्वारा किया गया था, जो कि बैंगलोर,कर्नाटक राज्य की एक क्रिकेट टीम हैं। 

  • RCB का मालिक – यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड

साल 2008 में विजय माल्या ने 111.6 मिलियन डॉलर यानी 838 करोड़ रुपए में RCB की फ्रेंचायजी को खरीद लिया था, ये साल 2008 में दूसरी बड़ी बोली थी.

उस साल पहली बड़ी बोली मुंबई इंडियंस का था, जिसे मुकेश अंबानी ने 111.9 मिलियन डॉलर में खरीदा था।

फिलहाल अभी वर्तमान में यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड ही RCB की मालिक हैं, RCB में शुरू से ही विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स जैसे बड़े स्टार खिलाड़ी हैं.

लेकिन RCB अभी तक एक भी IPL का खिताब नहीं जीत पायी हैं।

5. मुंबई टीम का मालिक कौन है

Mumbai indians का मालिक - मुकेश अंबानी ( Reliance Industries Ltd ), IPL team ke malik list 2020
Mumbai indians का मालिक – मुकेश अंबानी ( Reliance Industries Ltd )

IPL के इतिहास के अब तक की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को साल 2008 में बनाया गया था, वहीं इस टीम का अधिकार मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस इंडस्ट्रीस लिमिटेड (Reliance Industries Ltd) के पास हैं। 

  • मुंबई टीम का मालिक – मुकेश अंबानी, नीता अंबानी

साल 2008 में मुकेश अंबानी ने 111.9 मिलियन डॉलर में मतलब अभी के हिसाब से 840 करोड़ रुपए में मुंबई इंडियंस के अधिकार को 10 साल के लिए खरीद लिया.

अभी वर्तमान में भी इस टीम के अधिकार रिलाइंस इंडस्ट्रीस के पास हैं।

मुंबई इंडियंस IPL की सबसे सफल टीम हैं, टीम ने कुल 4 बार IPL जीती हैं, मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015 2017 और साल 2019 में IPL का खिताब अपने नाम किया हैं। 

टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं और टीम में रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पाण्ड्या, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और क्विंटन डी कॉक जैसे बड़े स्टार मौजूद हैं।

6. KKR का मालिक कौन हैं 

KKR का मालिक - शाहरुख खान ( रेड चिली इंटरटेनमेंट ), मेहता ग्रुप
KKR का मालिक – शाहरुख खान ( रेड चिली इंटरटेनमेंट ), मेहता ग्रुप

IPL के बेहतरीन टीम में से एक कोलकाता नाइट राईडर्स को साल 2008 में शाहरुख खान की कंपनी ” रेड चिली इंटरटेनमेंट ” और अभिनेत्री जूही चावला और उसके पति जय मेहता की कंपनी ” मेहता ग्रुप ” ने बनाया था.

इस कंपनी के 55 % शेयर रेड चिली कंपनी के पास और 45% शेयर मेहता ग्रुप के पास हैं। 

  • KKR का मालिक – शाहरुख खान ( रेड चिली इंटरटेनमेंट ), मेहता ग्रुप

KKR कोलकाता शहर का प्रतिनिधित्व करती हैं, साथ ही इस टीम का होम ग्राउंड ” ईडन गार्डन ” हैं, KKR ने अभी तक कुल 2 बार IPL का खिताब अपने नाम किया हैं, टीम ने साल 2012 और साल 2014 में IPL जीता था।

वर्तमान में KKR टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक हैं और टीम में आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शुभमन गिल, पैट कमिन्स, ईयान मॉर्गन और कुलदीप यादव जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। 

7. दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन हैं 

Delhi Capitals का मालिक - GMR group और JSW group
Delhi Capitals का मालिक – GMR group और JSW group

दिल्ली कैपिटल्स टीम को साल 2008 में GMR ग्रुप (GMR group) और JSW ग्रुप (JSW group) द्वारा बनाया गया था, उस समय दिल्ली कैपिटल्स का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था, दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली शहर का प्रतिनिधित्व करती हैं। 

  • दिल्ली कैपिटल्सGMR ग्रुप और JSW ग्रुप

IPL के अब तक दे सफर में दिल्ली कैपिटल्स टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हैं, दिल्ली टीम ने एक भी बार IPL का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई हैं.

दिल्ली टीम सिर्फ 2 बार सेमीफ़ाइनल में जगह बना पाई हैं, साल 2008 और साल 2009 में।

दिल्ली टीम में अभी शिखर धवन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और कगीसों रबाड़ा जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं।

8. Kings XI Punjab का मालिक कौन हैं 

Kings XI Punjab का मालिक - प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, करण पॉल और मोहित बर्मन
Kings XI Punjab का मालिक – प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, करण पॉल और मोहित बर्मन

किंग्स एलेवन पंजाब टीम को भी साल 2008 में बनाया गया था, इस टीम की मालिक प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, करण पॉल और मोहित बर्मन हैं, किंग्स एलेवन टीम पंजाब शहर का प्रतिनिधित्व करती हैं। 

  • किंग्स एलेवन पंजाब का मालिक – प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, करण पॉल और मोहित बर्मन

किंग्स एलेवन पंजाब टीम का सफर भी IPL में निराशाजनक रहा हैं, टीम सिर्फ साल 2014 में फ़ाइनल में पहुँच पाई थी.

किंग्स एलेवन पंजाब में के एल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉट्रेल और मोहम्मद शमी जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं।

9. राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन हैं 

Rajasthan Royals का मालिक - मनोज बदले और Lachlan Murdoch
Rajasthan Royals का मालिक – मनोज बदले और Lachlan Murdoch

राजस्थान रॉयल्स टीम को भी साल 2008 में बनाया गया था, राजस्थान टीम के मालिक मनोज बदले और लाचन मुर्दोच (Lachlan Murdoch) हैं, यह टीम राजस्थान का प्रतिनिधित्व करती हैं। 

  • राजस्थान रॉयल्स का मालिक – मनोज बदले और लाचन मुर्दोच

IPL 2008 में राजस्थान रॉयल्स टीम बहुत ही कम कीमत की टीम थी, उसके बाद भी आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये, IPL 2008 का खिताब अपने नाम कर लिया था।

इस टीम में स्टीव स्मिथ कप्तान हैं, वहीं संजु सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, रॉबिन उठप्पा, जयदेव उनादकट और डेविड मिलर जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, वहीं राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल को भी खरीदा हैं।

10. सनराईजर्स हैदराबाद का मालिक कौन हैं 

Sunrisers hyderabad का मालिक - Kalanithi Maran और Sun TV network
Sunrisers hyderabad का मालिक – Kalanithi Maran और Sun TV network

सनराईजर्स हैदराबाद को साल 2012 में बनाया गया था, अभी इस टीम के मालिक कलानिधि मारन की कंपनी सन टीवी नेटवर्क (Sun TV network) हैं, यह टीम हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करती हैं। 

  • हैदराबाद टीम का मालिक – कलानिधि मारन और सन टीवी नेटवर्क

सनराईजर्स हैदराबाद की टीम बहुत ही कम समय में एक बेहतरीन टीम उभर कर सामने आई हैं, IPL 2016 का खिताब सनराईजर्स हैदराबाद ने ही जीता हैं, वहीं टीम ने IPL 2018 के फ़ाइनल में जगह बनाई थी।

सनराईजर्स हैदराबाद में डेविड वार्नर, केन विलियमसन, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, प्रियम गर्ग और विजय शंकर जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। 

सारांश – IPL Team ke malik list 2022 | आईपीएल टीमों के मालिकों की सूची 2022

आईपीएल टीम  मालिक 
लखनऊ RPSG वेंचर लिमिटेड
अहमदाबाद CVC कैपिटल पार्टनर्स
चेन्नई सुपर किंग्स इंडिया सीमेंट लिमिटेड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड
मुंबई इंडियंस मुकेश अंबानी और नीता अंबानी
कोलकाता नाइट राईडर्स रेड चिली इंटरटेनमेंट, जूही चावला
दिल्ली कैपिटल्स GMR ग्रुप और JSW ग्रुप
किंग्स एलेवन पंजाब प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, करण पॉल और मोहित बर्मन
राजस्थान रॉयल्स मनोज बदले और लाचन मुर्दोच
सनराईजर्स हैदराबाद कलानिधि मारन, सन टीवी नेटवर्क

तो दोस्तों ये थे IPL के सभी टीमों के मालिकों की सूची (IPL team ke malik list), दोस्तों अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, धन्यवाद दोस्तों।

इसे भी पढ़े –

IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

IPL में सबसे ज्यादा रनों के अंतर से जीतने वाली टीम