आईपीएल ट्रॉफी की कीमत कितनी होती है | IPL trophy ki kimat kitni hoti hai

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल का 16वा सीजन काफी करीब आ गया हैं, आईपीएल से जुडी दर्शको में यह सवाल अक्सर रहती हैं कि आईपीएल की कीमत कितनी होती है(IPL trophy ki kimat kitni hoti hai) और उसे किस धातु का बनाया जाता हैं इसके अलावा क्या आईपीएल विजेता टीम को असली ट्रॉफी दी जाती हैं, तो दोस्तों इन तमाम सवालो का जवाब आज इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं –

आईपीएल ट्रॉफी की कीमत कितनी होती है(IPL trophy ki kimat kitni hoti hai)

आईपीएल ट्रॉफी की कीमत कितनी होती है

आईपीएल को बीसीसीआई होस्ट करती हैं इसलिए ट्रॉफी को बीसीसीआई ही बनवाती हैं, आईपीएल ट्रॉफी दिखने में भले ही सामान्य सा नजर आती हो लेकिन इसकी कीमत जानकर आप चकित हो सकते हैं.

  • कुल कीमत – 5 करोड़ रुपये

आईपीएल ट्रॉफी की कीमत करोडो रुपये में होती हैं, जिसका अंदाज़ा किसी को नही होगा, इसकी कीमत 5 करोड़ रुपये हैं.

आईपीएल ट्रॉफी किस चीज से बनाई जाती हैं – 

चूँकि आईपीएल की मेजबानी बीसीसीआई करती हैं इसलिए आईपीएल ट्रॉफी का निर्माण बीसीसीआई ही करवाती हैं.

आईपीएल प्रेमियों में इस बात की उत्सुकता जरुर होती हैं कि जिस ट्रॉफी को आईपीएल विजेता टीम को दिया जाता हैं वह किस धातु का बना होता हैं.

  • धातु – सोना 

तो चलिए जानते हैं कि आईपीएल ट्रॉफी को बनाने में किस धातु का उपयोग किया जाता हैं, आईपीएल ट्रॉफी को बनाने में शुद्ध सोने की धातु का उपयोग किया जाता हैं, सोना के अलावा अन्य किसी धातु का मिलावट इस पर नही किया जाता हैं.

आईपीएल ट्रॉफी में क्या लिखा होता है – 

आईपीएल ट्रॉफी में क्या लिखा होता है

आईपीएल ट्रॉफी में खुर्दरे स्वर्ण अक्षरों में संस्कृत भाषा में यात्रा प्रतिभा अवसर: प्राप्तनोहिती: लिखा होता हैं, जिसका हिंदी में मतलब होता हैं – जहाँ प्रतिभा अवसर प्राप्त करती हैं.

  • यात्रा प्रतिभा अवसर: प्राप्तनोहिती:
  • भाषा – संस्कृत

इसके साथ ही आईपीएल ट्रॉफी में उन सभी टीमो का नाम भी लिखा होता हैं जिन्होंने अबतक आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं.

आईपीएल के शुरुवात साल 2008 से हुई हैं तब से लेकर अबतक आईपीएल के 15 सीजन खेले जा चूके हैं और इस दौरान कई टीमो ने आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं उन सभी टीमो का नाम प्रत्येक साल आईपीएल फाइनल मैच होने के बाद ट्रॉफी में लिखा जाता हैं.

क्या आईपीएल जीतने वाली टीम को असली सोने की ट्रॉफी दी जाती हैं – 

आईपीएल प्रेमियों को यह जानने की उत्सुकता बहुत होती हैं कि क्या आईपीएल जीतने वाली टीम को असली ट्रॉफी दी जाती हैं टो इसका जवाब हैं – हाँ.

जी हाँ आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम को असली ट्रॉफी दी जाती हैं और यह ट्रॉफी शुद्ध सोने की बनी होती हैं इसको बनाने में सोने के अलावा अन्य किसी धातु का उपयोग नही किया जाता हैं.

आईपीएल ट्रॉफी कौन बनाता हैं –

आईपीएल जो की क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा लीग हैं की मेजबानी बीसीसीआई करती हैं, आईपीएल में कई लीग मैचो को जीतने के बाद फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को आईपीएल का कीमती ट्रॉफी दी जाती हैं.

  • ट्रॉफी कौन बनाता हैं – बीसीसीआई

लोगो में यह जानने की चाह रहती हैं कि जिस ट्रॉफी को आईपीएल विजेता टीम को दिया जाता हैं आखिर उसे कौन बनवाता हैं, आईपीएल ट्रॉफी को आईपीएल होस्ट अर्थात बीसीसीआई ही बनवाती हैं जिसे सोने की धातु से बनाया जाता हैं.

सवाल-जवाब (FAQ) –

सबसे ज्यादा ट्रॉफी वाली टीम कौन सी हैं?

आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस टीम हैं, मुंबई इंडियंस ने अबतक आईपीएल के सभी 15 सीजन में खेलते हुए सबसे अधिक कुल 5 बार ट्रॉफी जीतने में सफल रही हैं और ये सभी ट्रॉफी मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीती हैं, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल सीजन 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 को जीती हैं.

आईपीएल सैलेरी कैसे काम करती हैं?

आईपीएल में खिलाडियों को सैलेरी फ्रेंचाइजी द्वारा पूरा दिया जाता हैं खिलाडी को जिस दाम में अनुबंद किया जाता हैं उस दाम को खिलाडियों को दिया जाता हैं अगर कोई खिलाडी बीच में लीग छोड़ कर चला जाता हैं तो उसे अनुपातिक आधार पर दाम दिया जाता हैं वही अगर कोई लीग में आने से मना कर दे तो उसे कोई पैसा नही दिया जाता और अगर कोई खिलाडी मैच के दौरान चोटिल हो जाता हैं तो उसका सारा इलाज का खर्च फ्रेंचाइजी ही उठाती हैं.

इसे भी पढ़े – 

T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

T20 में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

दोस्तों जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरुर करे और क्रिकेट से जुड़े रिकॉर्ड और जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।