नमस्कार दोस्तों, कल 30 अक्टूबर को इंडिया और साउथ अफ्रीका टीम के बीच T20 मैच खेला गया, तो चलिए जानते हैं कल इंडिया साउथ अफ्रीका का मैच कौन जीता (kal India South Africa ka match kaun jita) –
कल इंडिया साउथ अफ्रीका का मैच कौन जीता | kal India South Africa ka match kaun jita
कल इंडिया साउथ अफ्रीका का मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम ने 5 विकेट से जीत लिया हैं.
विजेता | साउथ अफ्रीका, 5 विकेट से |
भारत का स्कोर | 133/9 |
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर | 137/5 |
कल इंडिया साउथ अफ्रीका के मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट पर 133 रन बना लिए.
जवाब में साउथ अफ़्रीका टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बना लिए.
अब T20 वर्ल्डकप 2022 के ग्रुप 2 के पॉइंट टेबल में साउथ अफ्रीका 5 अंकों के साथ पहले और भारत 4 अंकों के साथ दुसरे स्थान पर हैं.
मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- लुंगी नगिडी
कल के मैच में मैन ऑफ द मैच लुंगी नगिडी को मिला, लुंगी नगिडी ने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 4 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच मिला.
कल का मैच दक्षिण अफ्रीका टीम ने 5 विकेट से जीता हैं, T20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप-1 के पॉइंट टेबल में दक्षिण अफ्रीका पहले और भारत दुसरे स्थान आर पहुँच चुकी हैं. कल भारत दक्षिण अफ्रीका का मैच कौन जीता?
इसे भी पढ़े –
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
इस बारे में आपके क्या राय हैं, आप हमें कमेंट करके जरूर बताइये और ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ी जानकारियों के लिए बाए तरफ के बेल आइकॉन को दबाकर crick hindi को subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों.
पुराने मैच –
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 3 विकेट के नुकसान पर 237 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ़्रीकी टीम 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन ही बना पाई.
वहीँ अब भारतीय टीम इस T20 श्रृंखला को 2-0 से जीत लिया हैं.
आज मैच में मैन ऑफ़ द मैच –
- KL राहुल
आज के मैच में मैन ऑफ द मैच KLराहुल को मिला, KLराहुल ने 28 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के लगाकर 57 रन बनाए.
मैंन ऑफ़ द सीरिज –
- अक्षर पटेल
इस सीरिज में बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को मैंन ऑफ़ द सीरिज का ख़िताब मिला, अक्षर पटेल ने पूरी श्रृंखला में 8 विकेट लिए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल T20 मैच –
कुल T20 मैच | 26 |
भारत की जीत | 15 |
ऑस्ट्रेलिया की जीत | 10 |
बेनतीजा | 1 |
भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच T20 में 26 मैच हुए हैं, जिसमें भारत को 15 मैच में और ऑस्ट्रेलिया को 10 मैचों में जीत मिली हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मैच –
तारीख | मैच | समय |
20 सितंबर | भारत vs ऑस्ट्रेलिया | शाम 7 बजे |
23 सितंबर | भारत vs ऑस्ट्रेलिया | रात 9:30 बजे |
25 सितंबर | भारत vs ऑस्ट्रेलिया | शाम 7:30 बजे |
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 श्रृंखला में कुल 3 T20 मैच होंगे.
जिसमें पहला मैच 20 सितंबर को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा.
दूसरा मैच 23 सितंबर को और तीसरा मैच 25 सितंबर को होगा.